Back
गला घोंटू गैंग के दो सदस्यों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार!
NSNeeraj Sharma
Aug 27, 2025 09:48:15
Delhi, Delhi
*लोकेशन: केशव पुरम*
*मुठभेड़ के बाद “गला घोंटू गैंग” के दो सदस्य गिरफ्तार*
एंकर:__
नॉर्थ वेस्ट जिले की पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद कुख्यात गला घोंटू गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार और शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
नॉर्थ वेस्ट जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू और रवि उर्फ गोटिया दोनों निवासी लॉरेंस रोड, के रूप में हुई है। राजू थाना केशवपुरम का “BC” है जबकि रवि एक्सटर्नी घोषित अपराधी है। दोनों कई मामलों में वांछित थे. दरअसल 24 - 25 अगस्त की रात शिकायतकर्ता से मोबाइल फोन, ₹15,000 नकद, पर्स और एक सोने की अंगूठी लूटने के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।इसी मामले में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सी-5 ब्लॉक, केशवपुरम इलाके में पुलिस टीम ने घेराबंदी की, इस दौरान राजू ने पुलिस पर गोली चलाई लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया.पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक खाली कारतूस, एक जिंदा कारतूस, शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन और ₹5,350 नकद बरामद कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुटी है
बाइट: भीष्म सिंह
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAbhishek Mathur
FollowAug 27, 2025 12:17:37Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ट्रक के टोल बूथ में टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है. इस हादसे में टोलकर्मी की बाल-बाल जान बची है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहा था. जैसे ही वह हापुड़ में एनएच-9 हाईवे पर पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर टोल बूथ में जा घुसा. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आते हुए टोल बूथ में घुस रहा है. जबकि बूथ के अंदर बैठा कर्मी विनीश अचानक यह घटना होने से पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गया. विनीश के मामूली तौर पर चोटें तो आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई. घटना के बाद टोल कर्मी ने ट्रक चालक के खिलाफ पिलखुवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि इस हादसे में टोल बूथ में रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 27, 2025 12:17:28Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस और DST की कार्रवाई
जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान
कालाडेरा इलाके में कार्रवाई को दिया अंजाम
आरोपी से करीब 305 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
आरोपी संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ASP रजनीश पुनिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
एंकर -जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में कालाडेरा इलाके में ऑपरेशन नॉकआउट के तहत कालाडेरा पुलिस और DST ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है....पुलिस ने एक आरोपी से 305 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है...कालाडेरा थानाधिकारी बाबुलाल मीणा ने बताया कि आरोपी संजय सांसी को गिरफ्तार किया गया है.. SP राशि डोगरा में कहा जयपुर ग्रामीण में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.... आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 27, 2025 12:17:18Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में गंगा लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। काशी के अस्सी घाट समेत सभी 84 घाट गंगा में पूरी तरह डूब चुके हैं।
CLOSE PTC- बनारस के दर्जनों इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में शरण ले.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 27, 2025 12:17:14Sikar, Rajasthan:
सीकर गणेश चतुर्थी का पर्व जिले भर में मनाया जा रहा है धूमधाम से
सीकर के फतेहपुरी गेट स्थित गणेश मंदिर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व जा रहा है मनाया
भगवान गणेश के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लगी है लंबी लाइन
भगवान गणेश का मंदिर फूलों से सजाया गया है
पुलिस प्रशासन ने भी कर रखी है व्यवस्था
एंकर
सीकर में रिद्धि सिद्धि के दाता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव इस बार और भी धूमधाम से मनाया जा रहा है फतेहपुरी गेट स्थित ऐतिहासिक विजय गणेश मंदिर में रविवार 24 अगस्त से चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हुआ जिसका समापन आज भव्य शोभायात्रा और महा आरती के साथ होगा पूरे चार दिन के कार्यक्रम में रविवार सुबह 11:15 बजे 151 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक किया गया और शाम 5:15 बजे पोशाक आरती हुई जिसके बाद सोमवार को 1008 लड्डू और मोदक भगवान गणेश को अर्पित किए गए इसके बाद मंगलवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और शाम को मेहंदी लगाकर भगवान गणेश के सिंजरे मनाए गए वही आज मुख्य आयोजन के तहत दोपहर 12:05 पर महा आरती हुई और शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा जिसके बाद रात्रि 12:15 बजे भजनों की अमृत गंगा बहेगी जिसमें शेखावाटी के संत और भजन गायक शामिल होंगे सिद्दीपेट गणेश मंदिर 334 साल पहले राव राजा देवी सिंह ने युद्ध में विजय पानी के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को कासली से लाकर सीकर में स्थापित किया था मान्यता है कि दक्षिण मुखी यह मूर्ति संकट हरने और शत्रुओं पर विजय दिलाने का काम करती है हर बुधवार हजारों वक्त यहां भोग लगाते हैं शादी विवाह और अन्य शुभ कार्यों का पहला निमंत्रण भी गणेश जी को ही दिया जाता है
बाइट पवन पुजारी गणेश मंदिर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 27, 2025 12:17:05Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
9829106296
खंडेला, सीकर
गणेश चतुर्थी पर विशेष आयोजन
पलसाना रोड़ स्थित गणेशधाम पर लगा मेला
भगवान को लगाया 56 भोग का प्रसाद
गणेशजी का जड़ी बूटियों से किया अभिषेक
मेले में उमड़ी महिला-पुरुषों व बच्चों की भीड़
एंकर
गणेश चतुर्थी का पर्व आज जिलेभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। खंडेला के गणेशधाम स्थित गणेश मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। इससे पूर्व गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गजानंद का विशेष जड़ी बूटियों से अभिषेक कर 56 भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कतार में लगे नजर आए। जैसे ही गणपति के दर्शनों की झलक दिखाई दी श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से झूम उठे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 27, 2025 12:16:49Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर के गणपति मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। कुछ ऐसा ही नजारा बोहरा गणेश मंदिर में भी देखने को मिला। जहां बड़ी संख्या में भक्त बोहरा गणेश जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी को विशेष सोने की आंगी का श्रंगार धराया गया है। मंदिर में अलग-अलग प्रहर में पूजा की जा रही है। बोहरा गणेश जी मंदिर से की तस्वीर आप तक पहुंचा रहे हैं हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत
\BWT\B
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 27, 2025 12:16:42Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल में हुए हंगामा के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में शत्रु अपनाते हुए चुनाव आयोग को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ियों व शिकायतों पर की गई पूरी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दो दिन के अंदर शपथ पत्र के साथ पेश करने को कहा है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह व नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना की रिपोर्ट पर आयोग ने क्या निर्णय लिया। जिस पर चुनाव आयोग की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने उस दौरान हुई कार्रवाही और आयोग ने क्या निर्णय लिया, इस पर विस्तृत जवाब पेश करने को कहा वहीं, सरकार की तरफ से कहा गया कि जिसने याचिका दायर की है वह खुद इस पद पर चुनाव नहीं लड़ रहा है वह सदस्य है लिहाजा याचिका को निरस्त किया जाए।
मामले के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने 20 अगस्त को हाईकोर्ट में पुनर्मतदान की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. अपना याचिका ने उन्होंने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पर की वोटिंग में एक बैलेट में टेंपरिंग और ओवरराइटिंग का आरोप लगाया था जिसे अमान्य घोषित कर दिया गया वहीं बिना प्रक्रिया को अपनाए आयोग ने चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया।अब मामले में एक सितंबर को सुनवाई होगी।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 27, 2025 12:16:38Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनमोहन चौबे वार्ड स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों ने चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। जिसमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर उनसे पूछताछ कर रही है।
Vo 01 - एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि हमलावरों की पहचान रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कर ली गई है, जल्द ही सभी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय आदित्य मिश्रा सुबह तड़के लगभग 3 बजे करीब विशेष बंशकार से गंजा पीने के लिए रुपए मांग रहा था जिसको लेकर उनका मृतक आदित्य से विवाद हो गया और विशेष ने अपने भाई विवेक और दोस्त नितिन वहां बुलवाया और जब मृतक इन तीन से जबरन विवाद करने लगा तो तीनों ने घर से चाकू का आदित्य मिश्रा पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया थे जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रंगनाथ नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और घायल आदित्य को तुरंत ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़ लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द भी सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 27, 2025 12:16:32Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर पुलिस ने ना सिर्फ 2 जुआरियों को पकड़ा बल्कि बीच बाजार उनका जुलूस भी निकाला
CLOSE PTC= जुआरियों का जुलूस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है..
NEED INPUT- थाने के आगे से PTC
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 27, 2025 12:16:26Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर बड़ी खबर
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की खुफिया सूचना पर संयुक्त सर्च अभियान।
ग्राम 1 केवाईडी क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर की कार्रवाई।
तस्कर सुखवंत सिंह के घर से 05 पैकेट हेरोइन बरामद,
करोड़ों की कीमत की हेरोइन बरामद,
बीएसएफ महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग और डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन में ऑपरेशन।
उपमहानिरीक्षक राजकुमार यादव और कमांडेंट प्रभाकर सिंह की अहम भूमिका।
उप कमांडेंट महेश चंद जाट को मिली सूचना के आधार पर हुआ अभियान।
पाकिस्तान से तस्करी की कोशिश नाकाम, तस्करों पर बड़ी कार्रवाई।
निरीक्षक कमलेश कुमार का भी रहा विशेष योगदान।
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बॉर्डर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सतर्क।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 27, 2025 12:16:22Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का 30 वां दीक्षांत समारोह बुधवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पीसी एवं एस आई डीआरडीओ की महानिदेशक डॉ चंद्रिका कौशिक इस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमएससी कृषि की छात्रा ऋषिका द्विवेदी को प्रदान किया। इस मौके पर 34 कुलाधिपति पदक और 45 विन्यासीकृत पदक प्रदान किये गए। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में पहुंची राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में कई भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
वी/ओ.1- दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि हमें तैयारी करना पड़ेगी और लाइब्रेरी जाना पड़ेगा जिन लोगों ने महत्वपूर्ण काम निभाया है उसके बारे में जानना पड़ेगा यदि हम भारत को आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारे यहां जो प्रॉब्लम है वह दो प्रॉब्लम है जो कुलाधिपति का जो काम है वह अच्छी-अच्छी बातों बताने का नहीं है कमियां क्या है वह बताना है। उन्होंने कहा अगर कक्षा में छात्र की 75 प्रतिशत उपस्थित नहीं है तो आप सेमेस्टर में नहीं बैठ पाओगे, क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाओ नहीं तो हाजरी भरो। जब आपकी परीक्षा की शुरुआत होती है तब आपकी उपस्थिति होना चाहिए। मैंने मंत्रियों को कहा कि इसके नियम बनाइये, एक पेपर में आप फेल होंगे तो सेकंड सेमेस्टर में आपका एडमिशन होगा और जिसमें फेल हुए हो उसकी परीक्षा दे सकते हैं।
बाइट- आनंदी बेन पटेल ....... राज्यपाल प्रदेश प्रदेश
0
Report
Belthara, Uttar Pradesh:
बेल्थरा रोड बलिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भीमपुरा, बेल्थरा रोड क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा, जब भीमपुरा मंडल के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व भीमपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश राजभर ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, श्री नारायण राजभर, चुनमुन सिंह, रीना राव, रंभा तिवारी, पप्पू सिंह, लालिमा मिश्रा समेत अनेकों गणमान्य लोग और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।
तिरंगा यात्रा स्थानीय बाजार से होते हुए प्रमुख मार्गों से गुज़री। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 27, 2025 12:15:51Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा और यमुना का जलस्तर,
तटवर्ती इलाकों के साथ नाविकों की बढ़ी मुश्किलें,
संगम क्षेत्र में एहतियातन नावों के संचालन पर रोक लगाई गई।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। दोनों नदियों का रौद्र रूप तटवर्ती इलाकों के लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आया है। वहीं संगम क्षेत्र में रहने वाले नाविक भी गंगा और यमुना में आई बाढ़ के चलते परेशान है, नाविकों के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही साल में चार बार मां गंगा ने लेटे हुए हनुमान जी को अभिषेक कराया हो, ऐसे में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने संगम क्षेत्र में चप्पू वाली नावों के संचालक पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। जल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। चप्पू वाली नाव किसी भी तरीके से संगम क्षेत्र नहीं जाएगी। सिर्फ रामघाट के पास ही स्नानार्थियों को नाव से जाने की इजाजत है। वही बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्नानार्थी भी नौकायन से परहेज कर रहे हैं, जिसके चलते हजारों नाविकों के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो गया है।
नाविक श्याम जी निषाद और प्रियांशु निषाद ने बताया कि बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा दिक्कतें नाविकों को हो रही हैं। नाविकों ने बताया कि चौथी बार बाढ़ आने से पूरे महीने का बजट उनका खराब हो गया है, बाढ़ के चलते स्नानार्थी सड़क पर ही गंगा के जल में स्नान कर वापस चले जा रहें हैं। नावों का उपयोग करने से लोग एहतियातन परहेज कर रहे हैं। नाविक मां गंगा और यमुना से प्रार्थना कर रहे हैं कि अब वह वापस हो जाएं ताकि नावों का आसानी से संचालन कर अपनी रोज मर्रा की जरूरतों को पूरी कर सकें।
वॉक थ्रू... खड़ी नावों के विजुअल्स दिखाते हुए
बाइट -- श्याम जी निषाद, नाविक
बाइट -- प्रियांशु निषाद, नाविक
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 27, 2025 12:15:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर
वॉक थ्रू भी है मंदिर के अंदर से
स्लग-त्रिनेत्र गणेश मेला परवान पर-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 27 अगस्त 2025
एंकर-गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेश गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला आज गणेश चतुर्थी पर पूरे परवान पर रहा , बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में हाजरी लगाई और अपनी व अपने परिवार की कुशलक्षेम की कामना की , हालहीं में जिले में हुई भारी बारिश के चलते पैदा हुवे बाढ़ के हालातों के बीच भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुँचे । गणेश मेले में पहुंचे श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पुलिस एंव प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही । लेकिन मेले में बारिश ने बार बार खलल डाला ,बारिश के बावजूद श्रद्धालुओ का उत्साह कम नही हुवा और श्रद्धालु बारिश में भीगते नाचते गाते ओर गणपति बाबा मोरिया के जयकारे लगाते हुवे त्रिनेत्र गणेश के दरबार मे पहुँचे । पेस है जी मीडिया की एक रिपोर्ट
वीओ-1-रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर जमकर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा और गणेश मेला पूरे परवान पर रहा और लाखों की तादात में श्रद्धालुओ ने त्रिनेत्र गणेश के दरबार में अपनी हाजरी लगाई ,वही अभी भी बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है ,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुवे इस बार करीब 5 से 6 लाख लोगों के मेले में आने की उम्मीद बनी हुई है ,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुवे जिला एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ,सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ,दर्जनों पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्थाओँ पर नजरें बनाये हुवे है ,मेला परिसर को 10 भागों में विभाजित किया गया है ,मन्दिर ट्रस्ट द्वारा भी व्यपक इंतजाम किए गए है श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ होने के बावजूद प्रशासन एंव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मन्दिर परिसर में की गई बेहतर व्यवस्था के चलते मन्दिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ एकत्रित नही हुई । जिसके चलते श्रद्धालुओ को आसानी से त्रिनेत्र गणेश के दर्शन हो रहे है ।
बाईट-1-हिमांशु गौतम ,प्रधान सेवक ,त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( गोल्डन कलर के कुर्ते में )
वीओ-2-गणेश जन्मोत्सव को लेकर त्रिनेत्र गणेश का आज विशेष श्रृंगार किया गया ,सुबह मंगला आरती हुई ,फिर 9 बजे महा आरती की गई ,और 12 बजे गणेश जन्मोत्सव मनाया गया । त्रिनेत्र गणेश को लेकर मान्यता है कि पूरे विश्व मे रणथंभौर में ही गणेश जी की ऐसी प्रतिमा विराजमान है जिसके तीन नेत्र है ,इसी की वजह से इसे त्रिनेत्र गणेश कहा जाता है ,वही यहाँ त्रिनेत्र गणेश अपनी दिनों पत्नियां रिद्धि व सिद्धि के विराजमान है ,आप पास के क्षेत्र के लोगो मे त्रिनेत्र गणेश के प्रति विशेष आस्था है ,कोई भी मांगलिक कार्य से पूर्व यहाँ के लोग भगवान त्रिनेत्र गणेश को पूजते है । आस पास के लोगो के साथ ही दूर दरजा से भी यहाँ वर्षभर श्रद्धालुओ का आने का सिलसिला जारी रहता है ,तीन दिवसीय लक्खी मेले में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंचे है ,वही अभी भी लगातार श्रद्धालुओ के आने का सिलसिला जारी है ।
बाईट-2-श्रद्धालु
बाईट-3-श्रद्धालु
बाईट-4-श्रद्धालु
बाईट-5-श्रद्धालु
बाईट-6-श्रद्धालु
वीओ-3-रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सामाजिक संघठनो , जनप्रतिनिधियों , एनजीओ, व्यापार मंडल ,भामाशाहों द्वारा रणथंभौर सर्किल से लेकर मन्दिर तक जगह जगह निशुल्क भंडारे संचालित किए गए है ,जहाँ श्रद्धालुओ को निशुल्क भोजन ,चाय ,नाश्ता , आदि की व्यवस्था की गई है ,त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर श्रद्धालुओं में गजब की आस्था देखने को मिल रही है ,और लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश के दरबार में पहुंचे रहे है । त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला पूरे परवान पर है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में दोपहर बाद अचानक ऐसा जन सैलाब उमडा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आया। चारों ओर जहां तक नजर जाती है वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । रणथंभोर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही है। रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं के रेलमपेल से अटा हुआ है। मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं है । तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शनों कर सके । मंदिर में लाखों की तादाद में उमडे श्रद्धालु भगवान गणपति की एक झलक देखने को आतुर दिखाई दिए।
रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही है। रणथंबोर के किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं । महिला व पुरुष कतार अलग रखी गई है। पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है । रोडवेज की 55 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। जगह-जगह बेरी कटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं।
बाईट-7-कानाराम ,जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर ( स्लेटी रंग की शर्ट और फ्रेंज दाढ़ी में )
बाईट-8-अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ( खाकी वर्दी में )
वीओ-4-त्रिनेत्र गणेश मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमिटर की दुरी पर अरावली र्पवत मालाओं से घिरे रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है । रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश की महिमा को कौन नहीं जानता। इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। मंदिर रणथंभौर दुर्ग में स्थित है।रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश को लेकर लोगों में कई प्रकार किदवन्तीयां प्रचलित है । कई लोगों का मानना है की भगवान गणेश की इस प्रतिमा कि उत्पत्ती अपने आप हुई थी । जमीन में से अपने आप इस प्रतिमा के निकलने से भी लोगों में इसके प्रति अथाह आस्था है तो कई लोगों का मानना है की भगवान शिव ने जब बाल्य अवस्था में गणेश जी का शिश काटा था तो वो शिश यहा आकर गिरा था । तब से ही यहा भगवान गणेश के शिश की पुजा कि जाती है । साथ ही कुछ लोगों का कहना है की यह मंदिर पांडवों के समय से भी पहले का है । लोगों का कहना है की जब भगवान कृष्ण का विवाह हुआ था उस समय भगवान गणेश अपना विवाह नही होने को लेकर नाराज हो गये थे और अपनी मुसा सैना के द्वारा भगवान कृष्ण की बारात के रास्ते में बाधाऐं उत्पन्न कर दि थी । तो कृष्ण भगवाने ने रणथम्भौर की ही रिद्धी सिद्धी के साथ भगवान गणेश का विवाह सम्पन्न करवाया था और यही कारण है इस मंदिर में भगवाने गणेश रिद्धी सिद्धी के साथ विराजमान है । इस के अलावा अगर मंदिर महन्त की मॉने तों उनके अनुसार जब रणथम्भौर दुर्ग पर राजा हमीर का शासन था तक दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्धिन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण कर दिया था तो उस समय राजा हमीर कई महिनों तक किले में ही रहा था और राजा के भण्डार खाली हो गये थे तो भगवाने गणेश ने राजा को स्वप्न में दर्शन दिये थे और सुबह के समय राजा के सारे भण्डार भरे हुवे मिले थे उसी दौरान यहॉ रणथम्भौर की जमीन से अपने आप गणेश की प्रतिमा अवतरित हुई थी और तब से ही इसकी पुजा की जाती है । बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण दसवीं सदी में रणथंभौर के राजा हम्मीर ने करवाया था। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी अपने पूर्ण परिवार पत्नी रिद्धि और सिद्धि दो पुत्र शुभ व लाभ के साथ विराजमान है। कहा जाता है कि 1299 में राजा हम्मीर और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध चला। युद्ध शुरू हुआ तो हमने प्रजा और सेना की जरूरत को देखते हुए ढेर सारा खाद्यान्न और जरूरत की वस्तुओं को सुरक्षित रखवा लिया था । पर युद्ध लंबे अरसे तक चलने की वजह से हर चीज की तंगी होने लगी। तब राजा हमीर के सपने में भगवान गणेश ने आकर आश्वासन दिया कि उनकी विपत्ति जल्द ही दूर हो जाएगी। तब हमीर द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया।
बाईट-9- संजय दाधीच- महंत रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( भगवा रंग के कुर्ते में )
वीओ-5-तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंबोर में उमड़े जन समुदाय से लंबा जाम लगातार लग रहा। व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस प्रशासन को भी कठिन मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 27, 2025 12:15:22Ajmer, Rajasthan:
*जयपुर में बड़े पैमाने पर 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी*
*30 अगस्त को बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा, 5 सितम्बर को निकलेगा जुलूस*
जयपुर। हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की जीवनी से लोगों को अवगत कराने के मकसद से शहर में 1500वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है।
*बड़ी चौपड़ पर मुशायरा*
वाहिद मेमोरियल वेल्फेयर एंड रिलीफ सोसायटी की ओर से 30 अगस्त, शनिवार रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर ऑल इंडिया नातियां मुशायरा होगा। इसका शुभारंभ मुफ्ती-ए-शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व सुन्नी दावते इस्लामी के संरक्षक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के सानिध्य में किया जाएगा। इस मौके पर शहर के औलमा, जिम्मेदार हजरात और वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे। वहीं देशभर से आए शायर वासिफ फारुकी, रामप्रकाश बेखुद, उस्मान मिनाई, फैज़ खुमार, अनवर अमान, सलीम दरियापुरी आदि अपनी नात पाक पेश करेंगे।
*4 सितम्बर को आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस*
कार्यक्रम संयोजक मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के मुताबिक 4 सितम्बर को ईशा की नमाज़ के बाद से फज्र तक लोहारों का खुर्रा घाटगेट पर आलमी मिलाद कॉन्फ्रेंस होगी।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सैय्यद इमरान अली क़ादरी (गुजरात), सैय्यद नूर मियां अशरफी (जोधपुर) और कमाल अहमद अलिमी (यूपी) सहित कई इस्लामी स्कॉलर शिरकत करेंगे।
*5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस*
5 सितम्बर, शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद जुलूसे ईद मिलादुन्नबी निकाला जाएगा। यह जुलूस मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रज़वी की सरपरस्ती में घाटगेट से रवाना होगा और चार दरवाज़ा मौलाना जियाउद्दीन सर्किल पर पहुंचकर जमा होगा। इसके बाद जुलूस करबला जाएगा, जहां यह जलसे में तब्दील होकर सलातो सलाम और दुआ के साथ सम्पन्न होगा।
0
Report