Back

भीमपुरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा क्षेत्र
Belthara, Uttar Pradesh:
बेल्थरा रोड बलिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भीमपुरा, बेल्थरा रोड क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा, जब भीमपुरा मंडल के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व भीमपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश राजभर ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, श्री नारायण राजभर, चुनमुन सिंह, रीना राव, रंभा तिवारी, पप्पू सिंह, लालिमा मिश्रा समेत अनेकों गणमान्य लोग और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।
तिरंगा यात्रा स्थानीय बाजार से होते हुए प्रमुख मार्गों से गुज़री। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत
14
Report
भीमपुरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा क्षेत्र
Belthara Road, Uttar Pradesh:
बेल्थरा रोड बलिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भीमपुरा, बेल्थरा रोड क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा, जब भीमपुरा मंडल के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व भीमपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश राजभर ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, श्री नारायण राजभर, चुनमुन सिंह, रीना राव, रंभा तिवारी, पप्पू सिंह, लालिमा मिश्रा समेत अनेकों गणमान्य लोग और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।
तिरंगा यात्रा स्थानीय बाजार से होते हुए प्रमुख मार्गों से गुज़री। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
14
Report
सीयर चौकी पर पीस मीटिंग एवं भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
Belthara Road, Uttar Pradesh:
बेल्थरा रोड बलिया। सीयर चौकी क्षेत्र में आज शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी जन्माष्टमी पर्व एवं महाबिरी झंडा को लेकर आपसी सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनज़र महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में महाबिरी झंडा के आयोजक मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे और सभी ने अपनी-अपनी राय रखी।
यह बैठक बेल्थरा रोड के एसडीएम देवेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें एसडीएम बेल्थरा रोड, क्षेत्राधिकारी रसड़ा, उभांव थाना प्रभारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आगामी आयोजनों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का आह्वान किया।
बैठक के उपरांत आज पुलिस चौकी से लेकर रेलवे चौराहा होते हुए चौधरी चरन सिंह तिराहे तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
14
Report
*बलिया की बेटियों ने कबड्डी में किया कमाल: नवजीवन इंग्लिश स्कूल को दिलाया सिल्वर मेडल, लौटने पर हुआ भव्य स्वागत!*
Belthara, Uttar Pradesh:
बलिया की धरती एक बार फिर बेटियों के अदम्य हौसले की गवाह बनी है। बिल्थरारोड मुख्य मार्ग स्थित नवजीवन इंग्लिश स्कूल की बालिका कबड्डी टीम ने वाराणसी में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में उपविजेता बनकर सिल्वर मेडल हासिल किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 जुलाई से 1 अगस्त तक हरि बंधु इंटरनेशनल स्कूल, वाराणसी में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 16 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। नवजीवन की बेटियों ने एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया।
15
Report
Advertisement
पत्रकार उत्पीड़नों के विरुद्ध भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति ने एसडीएम के जरिए मुख्य मंत्री को भेजा ज्ञापन
Tirnai Khijirpur, Uttar Pradesh:
बेल्थरा रोड (बलिया)। प्रदेश भर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों को पुलिस, प्रशासन और माफिया तत्वों द्वारा उत्पीड़ित किया जाने के विरुद्ध संगठन की तहसील इकाई द्वारा मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव को दिया गया, जिसमें इस प्रवृत्ति की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकारों का उत्पीड़न तत्काल रोकने, पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस करने और पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई थी।
ज्ञापन देने वालों में शब्बीर अहमद, घनश्याम शर्मा, ए समद, मोईन अंजुम
13
Report