Back
Om Prakash Singh
Ballia221718

एक पेड़ माता के नाम" अभियान में औषधीय पौधों का रोपण, युवाओं को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

OPOm Prakash SinghJul 12, 2025 05:16:07
Tirnai Khijirpur, Uttar Pradesh:
सीयर (बलिया)। दयाल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे "एक पेड़ माता के नाम" अभियान के अंतर्गत आज सीयर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। अभियान का नेतृत्व समाजसेवी राजेश सिंह दयाल ने किया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं से अपील की कि वे हर साल कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें। कार्यक्रम के अंतर्गत मिडिल स्कूल सीयर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें नीम, तुलसी, अशोक, अर्जुन, गिलोय जैसे कई औषधीय पौधों को लगाया गया। इन स्थलों पर उपस्थित जनता, चिकित्सकों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।
14
Report