Back
ब्यावर में वृक्षारोपण कार्यक्रम: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया पौधारोपण!
DCDilip Chouhan
FollowJul 14, 2025 07:01:02
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। ब्यावर के सात पुलिया स्थित मोहम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुस्लिम नौजवान समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में 51 फल एवं छायादार पौधे लगाकर उपस्थित सभी ने उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MVManish Vani
FollowJul 14, 2025 11:37:29Alirajpur, Madhya Pradesh:
अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सन सनी, पुलिस जांच में जुटी
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के ग्राम कदवालीया थाना चांदपुर मे तालाब मे एक अज्ञात महिला कि शव मिला है मृतक महिला की उम्र करीब 30 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है , मृतक महिला की लाश 10 से 12 दिन पुरानी है,शव पानी में रहने से गल गई है जिसकी शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है । महिला ने सफेद लेगी, नीले रंग का कुर्ता व दाहिने हाथ में कांच कि चूड़ी पहनी है। पुलिस ने शव को रेसक्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 14, 2025 11:37:22Vidisha, Madhya Pradesh:
- सुभाष नगर में रहने वाले 27 वर्षीय युवक की ट्रेन कटिंग से हुई मौत
- स्पीशीज ड्राइवरी का काम करने वाले बृजेश कुशवाहा कश्यप उदय नगर कॉलोनी के रेलवे ट्रैक पर मिला
एंकर : सुभाष नगर गली नंबर 6 में रहने वाले 27 वर्षीय बृजेश कुशवाहा का सब आज सुबह 10:00 बजे उदय नगर कॉलोनी के पास रेलवे पटरी पर मिला, शव की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां शव का पीएम करा कर उन्हें सौंप दिया गया
0
Share
Report
MJManoj Jain
FollowJul 14, 2025 11:36:38Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम नैनावद में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करने आएं श्रद्धालुओं से भरी
ट्रैक्टर ट्राली को लखुंदर की पुलिया पर पीछे से कंटेनर वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार जारी है। सभी श्रद्धालु गुर्जर समाज के ग्राम बंजारी तहसील तराना जिला उज्जैन के निवासी हैं और ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नैनावद दर्शन के लिए आएं थे। श्रद्धालुओं में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मृतक दोनों सगे भाई-बहन हैं
मृतकों के नाम
अनिता पिता सकाराम गुर्जर उम्र 8 वर्ष
भविष्य पिता सकाराम उम्र 10 वर्ष
घायलों के नाम
माधुसिंह पिता भैरूसिंह
आशा पति राजेश
मोहनबाई पति ईश्वर
सपना बाई पति जीवन सिंह
संगीता बाई पति अर्जुन
नीरज पिता ईश्वर सिंह
विद्या पिता रविन्द्र
अनिता पति भगवान सिंह
सीता बाई पति शिवलाल सभी निवासी ग्राम बंजारी
बाईट- एस आई तराना थाना
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 14, 2025 11:36:29Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
Updated script
रेत में दबी ज़िंदगी की आखिरी सांस, पुष्कर में कुई धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एंकर -- पुष्कर कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। विद्युत विभाग कार्यालय के सामने स्थित गुर्जरों की ढाणी में सिवरेज अपशिष्ट के निस्तारण के लिए खोदी जा रही कुई अचानक धंस गई, जिससे 65 वर्षीय मजदूर शंकर कुमावत करीब 20 फुट रेत में दब गया। घटना के बाद तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में उसे बाहर तो निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वियो - जानकारी के अनुसार शंकर कुमावत को देवी गुर्जर के मकान में कुई खोदने के लिए बुलाया गया था। काम के दौरान अचानक कुई की धस गई और शंकर रेत में समा गया। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत प्रशासन को सूचना दी। पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़ पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू करवाया।
रेस्क्यू के लिए तीन जेसीबी मशीनें बुलाई गईं। SDRF, सिविल डिफेंस, नगर परिषद पुष्कर और प्रशासन की टीम ने मिलकर लगातार प्रयास किया। आखिरकार करीब 3 घंटे बाद मजदूर को बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉ. आदित्य गौड़ ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुष्कर उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के जोखिमभरे कार्य करते समय पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम किए जाने चाहिएं। साथ ही नगर परिषद पुष्कर और ग्राम पंचायत गनाहेड़ा को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं। गौरतलब है कि मजदूर शंकर रावत पुष्कर की सर्वेश्वर कॉलोनी में पिछले दो दशकों से रह रहा था। गर्मियों में वह सोडा-शिकंजी का ठेला भी लगाता था और साथ ही लंबे समय से कुई खोदने का कार्य करता रहा है। उसकी आकस्मिक मृत्यु ने न केवल उसके परिवार को बल्कि पूरे मोहल्ले और समुदाय को स्तब्ध कर दिया है।
बाइट -- गौरव कुमार मित्तल,sdm
बाइट -- कृष्ण गोपाल जाट, सिविल डिफेंस, इंचार्ज
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 14, 2025 11:36:21Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के घलकिया गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, विवाद के बाद पत्नी ने घर में आत्महत्या कर ली, पत्नी ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आज शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस में महिला के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ - परिजन और पुलिस
बाइट - बुद्धाराम विश्नोई - सीआई सदर थाना
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 14, 2025 11:36:09Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम टिटपुरी में राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र के अंदर करीब 15 वर्ष पहले विद्यालय चलता था. तब राज सरकार योजना अंतर्गत भूजल रिचार्ज बढ़ाने के उद्देश्य से बारिश के पानी को भूमि के अंदर डालने हेतु टैंक बनाया गया था. करीब 10 वर्ष पूर्व स्कूल नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद अटल सेवा केंद्र का संचालन इस परिसर में चल रहा है. सुबह शाम सैकड़ो बच्चे वहां खेलने के लिए आते हैं. टैंक में गिरने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा. जिसको ग्रामीणों ने बंद करने की मांग की है. हालांकि अटल सेवा केंद्र पर प्रशासन का शिविर लगा था. ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी शिविर में पहुंचे. लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारियों ने नहीं दिया ध्यान.
वाइट:- अर्जुन कुमार, ग्राम टिटपुरी निवासी
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 14, 2025 11:35:54Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर–राजधानी रायपुर में एक बार फिर साइबर ठगों ने बड़ा फ्रॉड किया है। सैफायर ग्रीन कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय सोनिया हंसपाल, जो निक्को कंपनी की रिटायर्ड जनरल मैनेजर हैं, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर चर्चित ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने उन्हें वाट्सएप पर मैसेज भेजा और कहा कि वह ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हो गई हैं और उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जुड़ गया है। खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर ठगों ने सोनिया को डराया और जांच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट में रखा।21 मई से 10 जुलाई तक, यानी लगभग 50 दिन तक सोनिया ठगों के संपर्क में रहीं और इस दौरान डर के चलते उन्होंने 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस पूरी ठगी के बाद सोनिया सदमे में चली गईं और जब होश संभला तो विधानसभा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर में कुछ महीनों की शांति के बाद साइबर ठगी के इस बड़े मामले ने फिर से डिजिटल फ्रॉड को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
बाइट- कीर्तन राठौर, एएसपी, ग्रामीण
1
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 14, 2025 11:35:42Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1407ZRJ_PRTP_MAANG_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अम्बेडकर चौराहे की अनदेखी को लेकर बहुजन समाज और भीम आर्मी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए जताई कड़ी आपत्ति
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के प्रमुख अम्बेडकर चौराहे की अनदेखी को लेकर बहुजन समाज और भीम आर्मी ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी आपत्ति जताई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि प्रतापगढ़ के अन्य चौराहों पर साफ-सफाई, छतरी और साइन बोर्ड जैसी समुचित व्यवस्थाएं हैं, लेकिन अम्बेडकर चौराहे पर ना तो मूर्ति के ऊपर छतरी है, ना ही आसपास सफाई और RCC का प्रबंध किया गया है। भीम आर्मी प्रतापगढ़ के जिला संयोजक दिलीप रैदास ने ज्ञापन में बताया कि चौराहे के चारों ओर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे मूर्ति के आसपास गंदगी और पानी जमा रहता है। साथ ही बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाने से बाबा साहब की प्रतिमा दूर से दिखाई नहीं देती, जिससे अम्बेडकर अनुयायियों की भावनाएं आहत होती हैं। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि मूर्ति पर छतरी लगाई जाए ताकि पक्षियों द्वारा उसे नुकसान न पहुंचे, चौराहे के चारों ओर RCC किया जाए, साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था हो और अतिक्रमण हटाकर प्रतिमा को दूर से साफ दिखाने के लिए बैनरों को उचित स्थान पर लगाया जाए। भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा बहुजन समाज आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।
बाइट : दिलीप रैदास, जिला संयोजक
4
Share
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 14, 2025 11:35:26Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कोलार डेम के आउटर एरिया में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूबे
भोपाल से पिकनिक मनाने आए चार दोस्तों में से दो युवक पानी में डूबे
डूबने वाले छात्र का नाम प्रिंस राजपूत उम्र 22 साल
उज्ज्वल त्रिपाठी उम्र 20 साल
दोनों भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे
प्रिंस राजपूत एमपी नगर में रहते थे और रातीबड़ स्थित आईईएस कॉलेज में बी.फार्मा कर रहे थे
उज्ज्वल अशोका गार्डन निवासी बालाजी कॉलेज के छात्र थे
घटना रविवार की है डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया है
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 14, 2025 11:35:11Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details......
सावन मे कावड़ियों की सुरक्षा कों लेकर मुरादाबाद पुलिस के साथ नगर निगम ने भी एक अनोखी पहल शुरू की है, कावड़ रूट पर ऑपरेशन जटायु के तहत 2 जाटायूँ वैन तैयार की गयीं है जिससे 6 ड्रोन शहर की सड़को पर अलग अलग जगह उड़कर सड़को पर ट्रैफिक से लेकर कावड़ियों और उनकी सुरक्षा पर निगरानी कर रहा है ताकि अगर कोई हादसा या विवाद होता है तो उसको तुरंत संज्ञान लेकर सम्बंधित विभाग और पुलिस कों सूचित किया जायेगा,
ऑपरेशन जाटायूँ के तहत जाटायूँ वैन से जिन ड्रोन कों कावड़ रूट पर तैनात किया गया है उनकी फीड ऑपरेशन जाटायूँ की गाड़ी मे बड़ी LED स्क्रीन पर दिखाई दे रही है और पूरी तरह से उनको मुख्य मार्गो पर निगरानी की जा रही है, इसके अलावा मुरादाबाद पुलिस और स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की तरफ़ से भी जगह जगह कावड़ रुटो पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायर गए है साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल कैमरे चालू है जिससे पुरे शहर सहित पडोसी जनपद की सीमाओं से शुरू होकर पुरे शहर पर सीधी नजर बरकरार रखी जा रही है।
Zee मीडिया ने ऑपरेशन जाटायूँ की वैन के साथ ड्रोन का डेमो लिया और ड्रोन से किस तरह निगरानी की जा रही है उसका जायजा लिया, तो वहीँ जाटायूँ वैन पर तैनात टेक्निशियन ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए किस तरह कण्ट्रोल किया जा रहा उसकी बारीकीयां बताई।
Vo :- पुरे मामले मे मुरादाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है की नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सेवाओं कों महानगर के लोगो कों सुचारु रूप से पहुंचाने के लिए एक प्रोजेक्ट ऑपरेशन जाटायूँ 3 महीने पहले शुरू किया गया जिसमे हमने अपने पास ख़राब पड़ी 2 गाड़ियों कों मॉडिफाई कराकर उसमे पैनल लगाकर उसको ड्रोन वाहन उसको बनाया साथ ही अपने कुछ साहयको कों ट्रेनिंग दिलाई और सर्टिफिकेट कराये,
प्रोजेक्ट जाटायूँ हमारी 4s की संकल्पना पर आधारित है सेनिटेशन, सिक्योरिटी, सेफ्टी कर लिए हमने संचालन किया है ताकि नागरिक सुरक्षा जैसे महिला सुरक्षा, सेनिटेशन, नाला सफाई एवं अतिक्रमण आदी कों ड्रोन से कवर कर सके,
कावड़ यात्रा के शुभारंभ से एक दिन पहले हमने इसका ट्रायल शुरू कर दिया ताकि अगर कोई कमी या सुझाव हो तो उसको शामिल कर सके। हमारी योजना 1 गाड़ी और मॉडिफाय कर सके जिसके बाद 2 गाड़ियों मे 6 ड्रोन के साथ प्रोजेक्ट जाटायूँ के संचालन की व्यवस्था बना रहे है, इसके तहत सीमावर्ती चौकियो मे भी पेनल लगाएं जायेंगे और ये ऑपरेशन जाटायूँ की गाड़िया उससे संचालित रहेंगी, इसका पूरा डेटा ICCC मे एकत्र किया जायेगा ताकि कोई लूटपाट या अनहोनी होती हैं तो उसकी व्यापक स्तर पर समीक्षा की जा सके।
वहीँ उनका कहना है की इन ड्रोन की रेंज 15 किलोमीटर मीटर है जो की 6 ड्रोन से पुरे शहर कों कवर कर निगरानी लगातार बढ़ाई जायेगी और कावड़ यात्रा कों सुगम और व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराई जायेगी।
Byte :- दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त, मुरादाबाद नगर निगम।
WALK THRU FROM JATAYU VAN AND TT WITH TECHNICIAN.
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 14, 2025 11:34:14Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर,
टक्कर लगने से महिला की हुई दर्दनाक मौत,
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
थाना मलावन क्षेत्र के नगला अगर की घटना।
बाइट - ब्रह्मानंद (परिजन)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 14, 2025 11:34:04Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सरकार के नियमों को दरकिनार कर मान्यता नियमों को ना पूरा करने वाले 20 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा की गई जांच में यह निकल कर आया कि सरकार द्वारा मान्यता को लेकर के जो नियम कानून है उसे पूरा नहीं कर रहे हैं और नियमों को दरकिनारे करके इन लोगों द्वारा मदरसा संचालन की मान्यता ले ली गई है। मानक को ना पूरा करने वाले अब इन 20 मदरसों को बंद करने की भी तैयारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। इन 20 मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का बगल के परिषदीय और मान्यता प्राप्त में नामांकन कराया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब ना हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इन सभी मदरसों को कई बार पत्र जारी करके मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सभी लोग मानक नहीं पूरा कर रहे तो अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मान्यता रद्द होने के बाद अगर फिर से बिना मान्यता के यह मदरसे संचालित होंगे तो उनके खिलाफ विधि कार्रवाई भी जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग गोंडा द्वारा की जाएगी।
वीओ- वही गोंडा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि गोंडा जिले में लगभग 20 मदरसों के संबंध में तथ्य प्रकाश में आने पर उनकी जांच की गई। जांच के उपरांत पाया गया कि उक्त मदरसे मान्यता के आवश्यक शर्तों को पूर्ण नहीं कर रहे हैं तथा कतिपय मदरसों द्वारा मदरसा 2016 नियमावली के तहत शर्तों को भी पूरा नहीं कर रहे हैं। इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए एक प्रस्ताव बना करके रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजा गया है। मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अधिकारिता रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड को है इसीलिए वहां पर प्रस्ताव भेजा गया है। मान्यता रद्द होने के बाद अगर फिर भी यह लोग मदरसे का संचालन करेंगे तो इन लोगों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।
बाइट- रमेश चंद्र- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोंडा।
Visual
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 14, 2025 11:33:29Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - हिसार में 10 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के मामले में स्कूल संचालकों ने जताया रोष, फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चलाने की मांग, शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाने की मांग
वॉयस - हिसार में जुलाई को निजी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या को लेकर स्कूल संचालको में रोष देखा जा रहा है। फतेहाबाद के रतिया में आज फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल संघ ने बैठक कर एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग के साथ साथ आरोपियों के खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्दमा चलाने की मांग की गई। शिक्षकों ने इस पूरे शिक्षण समाज पर हमला बताया। संघ ने चेतावनी भी दी कि अगर इस मामले शीघ्र ही कोई ठोस कार्रवाई नही की गई तो स्कूलों को बंद करने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
बाइट शैलेंद्र गोस्वामी, प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रतिया
2
Share
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 14, 2025 11:33:10Srinagar, :
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि देने नक्शबंद साहिब गए* पुलिस ने रोकने की कोशिश को लकिन फिर भी वह रोके नहीं और मजार पर हाज़री दी l
फारूक वानी श्रीनगर
*प्रतिबंधों और नजरबंदी के एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. फारूक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने शहीदों के कब्रिस्तान में फ़ातेहा पढ़ी*
नौहट्टा में राजनीतिक सभाओं पर लगे प्रतिबंधों के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 13 जुलाई के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीनगर स्थित नक्शबंद साहिब दरगाह का दौरा किया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शहीदों के कब्रिस्तान में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरे में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, विधायक तनवीर सादिक, अहसान परदेसी और अन्य सहित पार्टी नेतृत्व ने भाग लिया।
यह दौरा श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा ख्वाजा बाजार के पास शहीद दिवस के उपलक्ष्य में किसी भी सामूहिक कार्यक्रम सहित सभाओं की अनुमति देने से इनकार करने के एक दिन बाद हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहले एक स्मारक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था, जो नहीं मिली।
हालाँकि अतीत में इस दिन को आधिकारिक तौर पर मनाया जाता था, लेकिन अब यह राजपत्रित अवकाश नहीं है और नेशनल कॉन्फ्रेंस स्वतंत्र रूप से इस दिन को मनाती है।
ओमर अब्दुल्लाह ने बाद में ट्वीट भी किया और कहा;---
मुझे इसी तरह शारीरिक रूप से हाथापाई का सामना करना पड़ा, लेकिन मैं ज़्यादा मज़बूत स्वभाव का हूँ और मुझे रोका नहीं जा सकता था। मैं कोई भी गैरकानूनी या अवैध काम नहीं कर रहा था। दरअसल, इन "कानून के रखवालों" को यह बताना होगा कि वे किस कानून के तहत हमें फ़ातिहा पढ़ने से रोक रहे थे।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 14, 2025 11:32:48Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
शाहपुरा का पिवणिया तालाब छलका, चली चादर देखने उमड़ा जनसैलाब
शाहपुरा क्षेत्रवासियों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया जब पिवणिया तालाब लबालब भरकर छलक उठा और उस पर चादर चलने लगी। लगातार बारिश के बाद तालाब के भराव ने वर्षा ऋतु की सफलता का प्रमाण दे दिया।तालाब की चादर चलने की सूचना मिलते ही शाहपुरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग भारी संख्या में पहुंचने लगे। हर उम्र के लोग इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने पहुंचे, जिससे तालाब के किनारे मेला सा माहौल बन गया।
स्थानीय निवासी इसे वर्षा देवता का आशीर्वाद मानते हैं और इसे अच्छे कृषि संकेत के रूप में देख रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर मुस्कान थी। चादर चलने का यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। प्रतिनिधियों द्वारा चादर चलने पर पुष्प द्वारा स्वागत किया गया।
बाइट 01 पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ (सफेद बाल वाइट शर्ट में)
02 भाजपा पार्षद स्वराज सिंह शेखावत (ग्रीन टीशर्ट में)
0
Share
Report