Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मुरादाबाद में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन से होगी निगरानी!

ASAkash Sharma
Jul 14, 2025 11:35:11
Fazalpur, Uttar Pradesh
Story Details...... सावन मे कावड़ियों की सुरक्षा कों लेकर मुरादाबाद पुलिस के साथ नगर निगम ने भी एक अनोखी पहल शुरू की है, कावड़ रूट पर ऑपरेशन जटायु के तहत 2 जाटायूँ वैन तैयार की गयीं है जिससे 6 ड्रोन शहर की सड़को पर अलग अलग जगह उड़कर सड़को पर ट्रैफिक से लेकर कावड़ियों और उनकी सुरक्षा पर निगरानी कर रहा है ताकि अगर कोई हादसा या विवाद होता है तो उसको तुरंत संज्ञान लेकर सम्बंधित विभाग और पुलिस कों सूचित किया जायेगा, ऑपरेशन जाटायूँ के तहत जाटायूँ वैन से जिन ड्रोन कों कावड़ रूट पर तैनात किया गया है उनकी फीड ऑपरेशन जाटायूँ की गाड़ी मे बड़ी LED स्क्रीन पर दिखाई दे रही है और पूरी तरह से उनको मुख्य मार्गो पर निगरानी की जा रही है, इसके अलावा मुरादाबाद पुलिस और स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की तरफ़ से भी जगह जगह कावड़ रुटो पर सीसीटीवी कैमरे भी लगायर गए है साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल कैमरे चालू है जिससे पुरे शहर सहित पडोसी जनपद की सीमाओं से शुरू होकर पुरे शहर पर सीधी नजर बरकरार रखी जा रही है। Zee मीडिया ने ऑपरेशन जाटायूँ की वैन के साथ ड्रोन का डेमो लिया और ड्रोन से किस तरह निगरानी की जा रही है उसका जायजा लिया, तो वहीँ जाटायूँ वैन पर तैनात टेक्निशियन ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए किस तरह कण्ट्रोल किया जा रहा उसकी बारीकीयां बताई। Vo :- पुरे मामले मे मुरादाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है की नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सेवाओं कों महानगर के लोगो कों सुचारु रूप से पहुंचाने के लिए एक प्रोजेक्ट ऑपरेशन जाटायूँ 3 महीने पहले शुरू किया गया जिसमे हमने अपने पास ख़राब पड़ी 2 गाड़ियों कों मॉडिफाई कराकर उसमे पैनल लगाकर उसको ड्रोन वाहन उसको बनाया साथ ही अपने कुछ साहयको कों ट्रेनिंग दिलाई और सर्टिफिकेट कराये, प्रोजेक्ट जाटायूँ हमारी 4s की संकल्पना पर आधारित है सेनिटेशन, सिक्योरिटी, सेफ्टी कर लिए हमने संचालन किया है ताकि नागरिक सुरक्षा जैसे महिला सुरक्षा, सेनिटेशन, नाला सफाई एवं अतिक्रमण आदी कों ड्रोन से कवर कर सके, कावड़ यात्रा के शुभारंभ से एक दिन पहले हमने इसका ट्रायल शुरू कर दिया ताकि अगर कोई कमी या सुझाव हो तो उसको शामिल कर सके। हमारी योजना 1 गाड़ी और मॉडिफाय कर सके जिसके बाद 2 गाड़ियों मे 6 ड्रोन के साथ प्रोजेक्ट जाटायूँ के संचालन की व्यवस्था बना रहे है, इसके तहत सीमावर्ती चौकियो मे भी पेनल लगाएं जायेंगे और ये ऑपरेशन जाटायूँ की गाड़िया उससे संचालित रहेंगी, इसका पूरा डेटा ICCC मे एकत्र किया जायेगा ताकि कोई लूटपाट या अनहोनी होती हैं तो उसकी व्यापक स्तर पर समीक्षा की जा सके। वहीँ उनका कहना है की इन ड्रोन की रेंज 15 किलोमीटर मीटर है जो की 6 ड्रोन से पुरे शहर कों कवर कर निगरानी लगातार बढ़ाई जायेगी और कावड़ यात्रा कों सुगम और व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराई जायेगी। Byte :- दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त, मुरादाबाद नगर निगम। WALK THRU FROM JATAYU VAN AND TT WITH TECHNICIAN.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top