Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
East Singhbhum831001

साकची हावड़ा ब्रिज पर पेड़ गिरा, सड़क घंटों जाम—कार चपेट में आई

RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 20, 2025 12:35:43
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के साकची हावड़ा ब्रिज सड़क पर एक पेड़ गिर गया, जिससे मुख्य सड़क घंटो जाम ही गया, वंही आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, वंही पेड़ एक कार को भी अपने चपेट मे ले लिए जिससे कार पूरी तरह छत्तीग्रस्त हो गया है, हालांकि उस समय कार मे कोई था नहीं, अगर कोई कार मे होता तो बड़ी घटना घट सकती थी, वंही पेड़ गिरने से तीन लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज स्थानीय मेडिकल मे करवाया गया है, साकची मुख्य मार्ग होने के कारण घंटो वाहन जाम मे फंस गए और आम लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा,।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 20, 2025 14:03:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - पूर्व सीएम अशोक गहलोत का सागवाड़ा दौरा, अंतराष्ट्रीय संबंधों सहित कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना एंकर इंट्रो - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शनिवार को डूंगरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के माताजी के विनयांजलि सभा में भाग लिया। वही मीडिया से रूबरू होते हुए अंतराष्ट्रीय संबंधों सहित कई मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है। बॉडी - पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान सागवाड़ा पहुंचे। जहां कांग्रेसी कार्यकताओं ने गहलोत का स्वागत किया। इसके बाद पूर्व सीएम गहलोत अतिशय क्षेत्र योगिंद्र गिरी पहुंचे जहा उन्होंने एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के माताजी के विनयांजलि सभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामपाल जाट, पूर्व मंत्री अर्जुन बामणिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।वही इसके बाद गहलोत मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत का साथ किसी देश ने नहीं दिया। जबकि चीन खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़ा था। अमेरिका ने क्या किया सबको पता है। रशिया ने भी साथ नहीं दिया। भारत सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार के डबल इंजन का नारा फैल हो गया है। हर गांव में राज नाम की कोई चीज नहीं है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि विपक्ष की आलोचना को स्वीकार करे। प्रदेश में चोरी, लुट, डकैती जैसी घटनाएं बढ़ रही है। लेकिन सरकार का कोई अंकुश नहीं है। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी हो रही है। करप्शन की हदें पार हो गई है। ज्यूडिशियली, ईडी, सीबीआई ये सब दबाव में है। जिससे लोग घबराए हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वोट चोरी की बात सामने आ रही है। ये नौबत क्यों आई। चुनाव आयोग की ड्यूटी है कि वे निष्पक्ष चुनाव करवाए। इसे लेकर लोगों में गुस्सा है। हालात गंभीर है। बाइट - 1 अशोक गहलोत पूर्व सीएम बाइट - 2 अशोक गहलोत पूर्व सीएम बाइट - 3 अशोक गहलोत पूर्व सीएम अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 20, 2025 14:03:31
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर तथा आईटीबीपी की 29वीं एवं 38वीं वाहिनी व एसएटी टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर अदरबेड़ा और वाट्टेकल गाँव में बने नक्सली स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह स्मारक नक्सलियों ने थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में बनाया था। नक्सली इन स्मारकों के जरिए ग्रामीणों में भय का वातावरण तैयार करने और अपनी विचारधारा को फैलाने का प्रयास करते रहे हैं। एसपी रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि नक्सलवाद, उसकी विचारधारा और उसके प्रतीक किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मारक ध्वस्त होने से ग्रामीणों के मनोबल में वृद्धि हुई है और सुरक्षा बलों पर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है। सुरक्षा बलों का मानना है कि यह कदम क्षेत्र में शांति बहाली और विकास की राह को मजबूत करेगा।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 20, 2025 14:03:19
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ___ Anchor;;;आमेर कुंडा क्षेत्र के वार्ड एक और दो के निवासियों के लिए हेरिटेज निगम ने लगाया विशेष शहरी सेवा शिविर। कैंप का निरीक्षण स्वयं निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने किया और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए। कैंप में लगभग 1,561 लोगों ने अपनी समस्याएं दर्ज करवाई, जिनमें से 1,337 लोगों को मौके पर राहत मिल गई। भारी बारिश के कारण जलभराव और सीवरेज की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों को तुरंत राहत देने के लिए निगम ने सुपर सकर मशीन और अन्य संसाधनों से कार्य शुरू किया। डॉ. पटेल ने मौके पर ही जेडीए और निगम की इंजीनियरिंग टीम को बुलाकर समस्या समाधान के निर्देश दिए, और तीन घंटे के भीतर कई बड़े जलभराव वाले क्षेत्रों की सफाई कर दी गई। इसके अलावा पांच पट्टे संबंधी आवेदन निस्तारित किए गए और दो लाख रुपए का यूडी टेक्स जमा कराया गया। कैंप में खटीको के मोहल्ले और छतरी के सामने सीवर के मलबे को हटाकर पानी निकाला गया। अमृत योजना के तहत आने वाली भविष्य की समस्याओं को भी जल्द हल करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कैंप में 40 जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाणपत्र बनाए गए, सीएम स्वनिधि योजना के तहत 4 लोगों को बैंक से ऋण सुविधा प्रदान की गई, और वृद्धावस्था पेंशन योजना में एक आवेदन का निस्तारण किया गया। जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने बताया कि यह शहरी सेवा शिविर आमेर फायर स्टेशन के पास लगाया गया और इसका उद्देश्य ही था कि आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान हो। डॉ. पटेल ने कहा हमारा लक्ष्य है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और हर शिविर में लोग राहत महसूस करें।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 20, 2025 14:03:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर के बकस्वाहा मे झोलाछाप डाँक्टर के गलत इलाज एक बुजुर्ग की जान चली गई,घटना चाचीसेमरा निवासी 55 बषीँय जगत सिंह लोधी को बुखार की शिकायत लेकर बकस्वाहा में खुद को एमबीबीएस बताने वाले निज़ाम खान के पास इलाज कराने पहुंचे। इलाज के बाद घर लौटते समय उनकी मौत हो गई। परिजनों ने का आरोप है गलत इलाज की वजह से उनकी झोलाछाप डाँक्टर की वजह से मौत हो गई,चौंकाने वाली बात यह है कि निज़ाम खान और उसकी पत्नी निकहत परवीन सिद्दीकी के खिलाफ करीब तीन माह पहले ही फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बावजूद उनका क्लिनिक खुलेआम संचालित हो रहा था और इलाज का सिलसिला जारी था।पूर्व में हुई जांच में पाया गया था कि दंपति बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीयन के क्लिनिक चला रहे थे। क्लिनिक के बोर्ड पर खुद को एमबीबीएस शिशु रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ लिखते थे। शिकायतकर्ता रावसाहब परमार ने गलत इलाज ओर फजीँ डाँक्टर की शिकायत की थी, उस मामले में तहसीलदार नै ने एफआईआर दर्ज कराई थी।मरीज की मौत पर पुलिस को शिकायत मृतक के परिजनो ने थाने मे की है । बाईट- बहादुर लोधी-परिजन बाइट - जितेंद्र वर्मा -टीआई
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Sept 20, 2025 14:02:42
Seoni, Madhya Pradesh:सहकारी कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल 03 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी सिवनी में 13वें दिन भी जारी है हड़ताल किसानों और आम जनता को हो रही परेशानी मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर MP में 55,000 से ज़्यादा सहकारी कर्मचारी अपनी 03 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।सहकारी कर्मचारियों की 03 सूत्रीय मांगों में जिला बैंकों में कैडर भर्ती,अतिरिक्त भत्ता,अनुदान का हिस्सा संबंधी मांगें शामिल है। इस हड़ताल के चलते सिवनी जिला मुख्यालय में आज 13 वें दिन भी हड़ताल जारी है ।इस हड़ताल के चलते ज़िले में 57 सहकारी समितियां और 200 से ज़्यादा पीडीएस (PDS) केंद्र बंद हो गए हैं। इससे किसानों को खाद, बीज और ऋण मिलने में दिक्कत हो रही है, वहीं आम जनता को राशन भी नहीं मिल पा रहा है।किसानों और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हडताल कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। बाइट- 1 बंशीलाल ठाकुर (जिला अध्यक्ष) मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई सिवनी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 20, 2025 14:02:31
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। धनबाद मंडल के पारसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर एवं खड़गपुर रेल मंडलों में आंदोलन के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।19 सितंबर को पोरबंदर से रवाना हुई पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12949) ईब-झारसुगुड़ा रोड-कटक-भद्रक-खड़गपुर होते हुए शालीमार जाएगी। सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (12809) भी इसी मार्ग से चलेगी। एलटीटी-शालीमार (18029) और उदयपुर सिटी-शालीमार (20971) ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। वहीं, गोरखपुर-डोमिंगढ़ स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें रद्द की गई है। रद्द होने वाली ट्रेनें - 24 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 26 सितंबर 2025 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 25 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। - 27 सितंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 20, 2025 14:01:54
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- बारावफात के मुसलमानों पर FIR को लेकरमौलाना मुशताक़ शहर काजी ने अगर कोई नफरत फैला है तो उस पर कार्रवाई करें एंकर-बारावफात पर जुलूस के मार्ग पर आई लव मोहम्मद का साइन का बोर्ड लगाने और हिंदुओं के धार्मिक पोस्ट पढ़ने के आरोप में रावतपुर थाने की पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के 25 लोगों के खिलाफ में फिर दर्ज की जिसके बाद अब घमासान चढ़ गया है कानपुर से लेकर पूरे देश में जगह-जगह विरोध चल सोशल मीडिया पर लोग विरोध कर रहे हैं। दर्द हुए मुकदमे को लेकर आज मौलाना मुशताक़ साहब, शहर काजी जिन लोगों में मुकदमा दर्ज है उनके साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुँचे और Love Muhammad के ऊपर जो FIR दर्ज हुआ है या उससे मुतालिख जो मामलात थे उसी मामलात को लेकर हम लोग आए थे कि ये I Love Muhammad लिखना या I Love Muhammad बोलना या I Love Muhammad का बैनर लगाना ये कोई नई परंपरा भी नहीं है और लायके एतराज़ कोई सूरत इसमें नहीं निकलती है। आपत्तिजनक भी नहीं है और हम लोग मुल्क में खासकर अपने शहर में अम्लों अमाल भाई चारगी सारी चीज़ें कायम रखने की जद्दोजहद करते हैं। बारावफात के पहले एक दिन बवाल हुआ तो बवाल की कोई वजह नहीं थी लेकिन अगर दिल के अंदर कोई हसद नफरत ही पैदा करे तो उसका कोई इलाज है उसका यही है कि हम प्रशासन को इख़्तिलाह करें और उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। बाइट-मौलाना मुशताक़ शहर काजी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top