Back
चौरासी विधानसभा के बीएलओ का प्रशिक्षण: क्या है नया?
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
9587696292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - सीमलवाड़ा में हुआ चौरासी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण
एंकर इंट्रो - चौरासी(डूंगरपुर) डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एसडीएम सोनू कुमार गुर्जर ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों के दायित्वों के निर्वहन के संबंध में प्रशिक्षण दिया।
बॉडी - सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के पहले चरण में 50 बीएलओ ओर पर्यवेक्षक शामिल हुए। एक दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सोनू कुमार गुर्जर ने निर्वाचन नामावलियों को सही करने के क्रम में विस्तृत जानकारी दी। बीएलओ द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी किया। एसडीएम ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपस्थित बीएलओ को निर्वाचन नामावलियों में नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं से किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए, इस बात को रेखांकित किया। एसडीएम सोनू कुमार गुर्जर ने कहा कि बीएलओ निष्पक्ष होकर कार्य करे किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आकर कार्य नहीं करें। इस दौरान नए नामों को जोड़ने, मृतकों के नाम को काटने, प्रवासी भारतीयों के नामों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फार्म-6, फार्म 7, फार्म 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जेंडर के बारे में उपस्थित बीएलओ को समझाते हुए निर्वाचन नामावलियों में प्रतिशत का ध्यान देने का निर्देश दिया। डीएलएमटी विद्युत सिंह चौहान, एएलएमटी राजेंद्र सिंह चौहान, अभिनंदन सिंह चौहान ने बीएलओ ओर सुपरवाइजरों को बीएलओ की भूमिका एवं दायित्व के बारे में जानकारी दी। सुनील पंड्या, प्रदीप पंड्या, अल्पेश कलाल ने रोल प्ले व फार्म भरने का कार्य के बारे में प्रशिक्षण दिया। विएचएल ऐप के बारे में ओर मूल्यांकन कार्य की जानकारी दी गई।
बाइट - सोनू गुर्जर एसडीएम सीमलवाड़ा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement