Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
TRAI की चेतावनी: साइबर धोखाधड़ी से बचें, जानें कैसे!
APAmbarish Pandey
Aug 06, 2025 14:00:47
Delhi, Delhi
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has issued an advisory cautioning the public about a rise in cyber frauds and financial scams involving misuse of TRAI’s name. These include impersonation of TRAI officials through calls, messages, forged documents, and fraudulent letterheads to threaten or mislead individuals and coerce them into sharing personal information or transferring money. Any such outreach allegedly in the name of TRAI is unauthorised and not associated with TRAI. Emerging Scams Misusing TRAI’s Name A prominent example is the so-called ‘digital arrest’ scam, where callers impersonate TRAI or law enforcement officials and falsely accuse individuals of telecom or financial violations or criminal actions. Victims are manipulated through fake legal documents, forged identities, and threats of arrest or account freezing, and are coerced to transfer money under the pretext of bail, fines, or verification. TRAI reiterates that it does not initiate communication with customers regarding mobile number disconnection through messages or otherwise. TRAI has also not authorized any third-party agency to contact customers for such purposes. No regulatory body conducts investigations or collects payments through phone calls, messaging apps, or video platforms. Other frauds misusing TRAI’s identity include: SIM Deactivation Threats: Calls or messages falsely claiming that a mobile number will be disconnected due to KYC issues unless immediate action is taken. Mobile Tower Installation Offers: Fraudulent proposals offering high rental income in exchange for upfront registration fees, often supported by forged TRAI approvals. Forged Letters or Emails: Circulation of fake documents or emails using TRAI’s logo to legitimise demands for money, investment offers, or compliance actions. TRAI Clarification TRAI is an independent statutory authority established under the Telecom Regulatory Authority of India Act, 1997. It regulates telecom and broadcasting services, recommends policy measures to the Government, and monitors service quality. TRAI does not: Conduct investigations against individual consumers Request Aadhaar, bank account, OTP, or other personal details Issue arrest threats or warnings via digital platforms Public Advisory Citizens are advised to: Disconnect immediately if they receive threatening or suspicious calls Avoid sharing personal, banking, or identification details on calls or video chats Never transfer money in response to unsolicited demands Verify independently through official websites or government helplines Report frauds to the National Cybercrime Helpline (1930) or www.cybercrime.gov.in Flag suspicious numbers via the Chakshu facility on Sanchar Saathi or the TRAI DND app TRAI urges all citizens—especially senior citizens and digitally less-experienced users - to stay vigilant and share this information widely. Early awareness and timely reporting are critical in preventing such frauds.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 07, 2025 11:38:57
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।कोतवाली देहात क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित एक स्कूल के बाहर से स्कूली बच्चों के लें जाने वाले ई रिक्शा चालकों के साथ यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने वार्ता की और उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।इस दौरान उन्होंने ई रिक्शा चालकों से कहा कि ई रिक्शा पर कम संख्या में ही स्कूली बच्चों को लेकर जाए अधिक स्कूली बच्चों को भरकर ई रिक्शा ना चलाएं और ई-रिक्शे को सड़क के किनारे ही खड़ा करें और तेज स्पीड में ई रिक्शा न चलाए चार से अधिक सवारी ई रिक्शा पर न बैठाए।
2
Report
DSdevendra sharma2
Aug 07, 2025 11:34:46
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद दो संदिग्ध महिलाओं ने बैंक में की वारदात, बुजुर्ग का बैग काटकर करीब 50 हजार रुपए किए पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दो संदिग्ध महिलाएं, पीड़ित बुजुर्ग बैंक में आया था रुपए जमा कराने, सूचना पर राजनगर थानाधिकारी सवाई सिंह जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर, पुलिस ने केनरा बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, अब पुलिस इन संदिग्ध महिलाओं की कर रही तलाश, जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 07, 2025 11:34:14
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । ग्रेटर नोएडा -- ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने बोला हल्ला, बाहर से आने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बोल हल्ला, सिरसा टोल प्लाजा के पास किया जोरदार प्रदर्शन, ट्रक इकट्ठा करके किया, परिवहन विभाग पर लगाया कार्रवाई ने करने का आरोप, परिवहन विभाग पर लगाया बाहरी ओवरलोड वाहनों को शह देने का आरोप, बाहरी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की करी मांग, बिना नंबर प्लेट के चल रहे भारी वाहनों पर कार्रवाई की करी मांग, मांग पुरी न होने तक धरना रहेगा जारी, कासना थाना क्षेत्र के सिरसा टोल प्लाजा के पास ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन। बाईट -- सोनू नागर (अध्यक्ष सड़क ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन)
0
Report
NSNARENDER SHARMA
Aug 07, 2025 11:34:07
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - हर साल की तरह रक्षाबंधन के त्योहार पर हरियाणा सरकार की बहनों को बड़ी सौगात - 8 से 9 अगस्त तक बहने 15 साल के बच्चे के साथ मुफ्त कर सकेंगी सफर। एंकर - हर साल की तरह इस बार भी रक्षा बंधन के त्यौहार पर बहनों को लगातार दो दिन हरियाणा रोडवेज की तरफ से मुफ्त बस सेवा की सुविधा मिलने जा रही है जिसको लेकर सरकार ने तमाम जिला स्तर पर रोडवेज को पत्र जारी करके आदेश दिए हैं। जिसके तहत 8 तारीख की दोपहर 12:00 बजे से लेकर 9 तारीख के रात 12:00 बजे तक महिलाओं व 15 साल तक के बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी साधारण बसें फ्री रहेगी। आपको बता दें कि रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर हरियाणा सरकार का फैसला है कि 8 तारीख की दोपहर 12:00 बजे से लेकर 9 तारीख के रात 12:00 बजे तक महिलाओं व 15 साल तक के बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी साधारण बसें फ्री रहेगी यह बसे हरियाणा की सीमा के अंदर के साथ साथ दिल्ली और चंडीगढ़ में भी निशुल्क रहेगी। इसके अलावा यदि कोई महिला हरियाणा की सीमा के बाहर जाती है तो उसे हरियाणा बॉर्डर से लेकर जहां तक भी जाना है वहां तक का किराया देना पड़ेगा। बल्लभगढ़ डिपो के ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवनीत बजाज ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर आदेश कल ही आ गए थे और इसको लेकर हरियाणा के सभी डिपो की तैयारी पूर्ण रूप से है इस चीज का इन दो दिनों में खास ख्याल रखा जाएगा कि किसी भी महिला को उनके गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरीके की परेशानी का सामना ना करना पड़े। बाइट:– नवनीत बजाज टी.आई. बल्लभगढ़ बस डिपो।
0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 07, 2025 11:33:49
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रैस वार्ता  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि दिल्ली में मीटिंग हुई। पहले भी कई मीटिंग हो चुकी है। मीटिंग करने का क्या मतलब है। जब सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में फैसला सुना दिया था। जब मनोहर लाल मुख्यमंत्री थे। तब यह तय हुआ था कि सभी दल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से समय लेंगे। लेकिन मनोहर लाल जी ने प्रधानमंत्री का समय नहीं लिया। आज तक यह समय नहीं मिला। हमने कहा कि कोर्ट की अवमानना का केस डालो। लेकिन मनोहर लाल ने यह केस नहीं डाला।  मुख्यमंत्री नायब सैनी कहते हैं अच्छे माहौल में मीटिंग हुई। और पंजाब के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम एक बूंद पानी नहीं देंगे। हरियाणा सरकार को इस बारे में कोई बात नहीं करनी चाहिए।  पंजाब चिनाब नदी का पानी लेना चाहता है तो इसके लिए तो कई साल लग जाएंगे। कई डैम बनाने पड़ेंगे।  —----------------- किसान कर्जे में है । हरियाणा में प्रति किसान औसतन 1.82 लाख है। जबकि देश में औसतन दर 74 हजार है। हरियाणा में बिजली, खाद और बीज की कीमत बढ़ गईं है और उसे एमएसपी नहीं मिल रही।‌ प्रधानमंत्री बीमा योजना को लेकर कहा कि  केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में फसल मुआवजे में भारी कमी आई है। जबकि बीमा कंपनी को कई सौ करोड़ का मुनाफा हुआ।  सरकार ने कलेक्टर रेट बढ़ा दिए।  Huda  का नाम बदलकर,HSVP कर दिया। क्योंकि यह मेरे नाम से मिलता था।   यह एक नॉन प्रॉफिट विभाग है। लेकिन हरियाणा सरकार यहां जमीनों की नीलामी करवा रही है। अब कलेक्टर रेट बढ़ा दिए। गरीब आदमी कहां से प्लॉट लेगा।  —------------- प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं। जो भर्तियां होती हैं उसमें ज्यादातर बाहरी लोग होते हैं ‌।  स्कूलों में 700 करोड़ खर्च कर के बच्चों को टैब दिए। न स्कूलों में इंटरनेट न टैब में सिम हैं। एचकेआरएन के कर्मियों के लिए कहा कि इनकी देश में कहीं भी बदली हो सकती है। सरकार 20 हजार रुपए सैलरी दो रही है और बाद देश में बदली की कर रही है। सरकार अब राशन कार्ड भी काट रही है। —----------------- नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि चुन लेंगे। कानून व्यवस्था खराब है। हर जिले में हत्याएं हो रही हैं। महिला अपराध बढ़ रहा है। दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है।  आयुष्मान योजना पर कहा कि 650 करोड़ सरकार की तरफ पड़ा है।‌आईएमए का कहना है कि सरकार न पूरा पैसा देती है न समय पर देती है। इसका क्या मतलब है। गरीबों को जो इलाज मिलना चाहिए था वो  नहीं मिल रहा । —----------- हमारी मांग है पोस्टल से वोट हों।  विधानसभा चुनाव में पोस्टल वोट की गिनती में 90 में से 76 सीट पर आगे थी। ईवीएम में हम 37 पर आ गए। 
0
Report
SKSunny Kumar
Aug 07, 2025 11:33:41
Patna, Bihar:
Patna STET परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्र आज पटना की सड़कों पर उतरे जहां प्रशासन ने उन छात्रों पर लाठी चलाई... छात्रों के ऊपर हुए लाठी चार्ज पर विपक्षी दल ने सरकार को घेरा है... कांग्रेस ने कहा कि STET की परीक्षा करा लेनी चाहिए ताकि आने वाले समय में उन बच्चों को भी लाभ मिले लेकिन सरकार की मनसा ये नहीं है सरकार की मंशा है सिर्फ और सिर्फ घोषणा करने का और सिर्फ शिक्षक भर्ती में ही क्यों मैंने सरकार में अनुरोध किया कि बिहार सरकार का जितना भी भाग है जहां भी बहाली हो रही है उसमें नियम लागू होनी चाहिए ताकि बिहार के बच्चों को प्राथमिकता दी जाए... Byte : राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता.... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा की लाठी चार्ज घोर निंदनीय है अभ्यर्थी लोकतांत्रिक तरीके से मांग कर रहे थे.. सरकार के इशारे पर छात्रों को बेरहमी से पीटा गया है.. उसकी जितनी निंदा की जाए कम है... राष्ट्रीय जनता दल उन छात्रों के साथ खड़ी है इसका हिसाब आगामी में विधानसभा चुनाव में वोट के चोट से छात्र लेंगे.. Byte : अरुण यादव राजद प्रवक्ता... जदयू ने कहा कि हम तमाम छात्रों से आग्रह करेंगे कि धैर्य बनाए रखें नीतीश कुमार जी में विश्वास रखें...नीतीश कुमार के रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.. छात्र वैसे लोगों से सावधान रहे जो आपको आगे करके अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाना चाहते हैं.. अगर आप पर केस हो जाएगा तो यह लोग देखने भी नहीं आएंगे.. ऐसे में नीतीश कुमार जी पर विश्वास रखें.... byte : मनीष यादव JDU प्रवक्ता... भाजपा ने कहा की प्रतिबंधित क्षेत्र में छात्र लगातर जा रहे थे STET कराने की मांग को लेकर छात्रों को सरकार से मिलनी चाहिए थी... जो चीज बातचीत से हल हो सकती है उसके लिए प्रदर्शन और धरना का सहारा सही नहीं है.. कानून तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करती है.. छात्रों को अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत करनी चाहिए... Byte : प्रभाकर मिश्रा... भाजपा प्रवक्ता...
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 07, 2025 11:33:33
Kulgam, :
( TVU 9 ) अखल मुठभेड़ का सातवाँ दिन: एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि। गोलीबारी में 3 और सैनिक घायल, गायलों की संख्या 9 हुई दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में आतंकवाद-रोधी अभियान गुरुवार को सातवें दिन में प्रवेश कर गया। सुरक्षा बलों ने घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढेर करने के लिए अपने प्रयास तेज़ कर दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रात भर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके परिणामस्वरूप तीन और सैन्यकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार देर रात गोलीबारी फिर से शुरू हुई और बुधवार सुबह तक जारी रही क्योंकि सुरक्षा बलों ने जंगली इलाके में अपनी घेराबंदी कम कर दी थी। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, "बुधवार सुबह से थोड़ी शांति के बाद कल देर रात दोनों तरफ से गोलीबारी फिर से शुरू हो गई और एक आतंकवादी छिपा हुआ था। गोलीबारी के दौरान तीन जवान घायल हो गए।" उन्होंने आगे बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात करके तलाशी अभियान जारी है। यह संयुक्त अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाया जा रहा है। आतंकवादी का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह बीहड़ जंगल में घिरा हुआ है। उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके का दौरा किया। उन्होंने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद-रोधी ग्रिड की समीक्षा बैठक की। उत्तरी सेना कमांडर को क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति, परिचालन तत्परता और चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय सेना के चिनार कोर ने कहा, "सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद-रोधी ग्रिड की समीक्षा की, जहाँ उन्हें सुरक्षा स्थिति, परिचालन तत्परता और चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को सक्षम बनाने के लिए सभी रैंकों की दृढ़ता और लचीलेपन की सराहना की।" सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भेजे थे। सुरक्षा बल ड्रोन और थर्मल इमेजिंग उपकरणों सहित उच्च तकनीक वाले निगरानी उपकरणों के साथ-साथ विशिष्ट पैरा स्पेशल फोर्सेज का उपयोग कर रहे थे। क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिलने के बाद पिछले सप्ताह शुक्रवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। हालाँकि, इलाके और घनी वनस्पति ने सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौतियाँ पेश कीं। पहले दिन की शुरुआती गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव गोला-बारूद के साथ बरामद किया गया। दूसरे दिन सूत्रों ने बताया कि दो और आतंकवादी मारे गए, लेकिन कोई शव बरामद नहीं हुआ और न ही कोई आधिकारिक पुष्टि हुई। पिछले 7 दिनों में आज मारे गए 3 लोगों सहित 9 सुरक्षा बल के जवान घायल हुए हैं और बताया जा रहा है कि वे सेना के अस्पताल में स्थिर हैं। यह इस साल घाटी में सबसे लंबे समय तक चलने वाले आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक है, जो दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी को रेखांकित करता है और आतंकवाद-रोधी प्रयासों को तेज कर दिया गया है। WT KHALID HUSSAIN FROM SECURITY BUNKER KHALID HUSSAIN ZEE MEDIA KASHMIR
0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 07, 2025 11:33:10
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- नेपाल व तराई के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब अयोध्या में दिखने लगा है सरयू नदी ने अपना रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है।यही नही सरयू नदी खतरे के निशान से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। दो दिन पूर्व गिरजा बैराज व अन्य बैराजो से सरयू नदी में 4 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है इसके बाद अयोध्या में सरयू उफान पर आ गई है। तटीय गांव में बाढ़ का संकट बढ़ गया है। अयोध्या जनपद के तीन तहसीलों रुदौली सोहावल व सफर तहसील के 18 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं जहां पर बाढ़ चौकिया बनाई गई है सभी बाढ़ चौकियो को अलर्ट किया गया है। जनपद के सभी उच्च अधिकारी लगातार संभावित बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग की माने तो अभी सरयू का जलस्तर और भी बढ़ेगा। वर्षा काल और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद सरयू का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है सरयू का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करके खतरे के निशान को भी पार कर गया है।इसके साथ ही 10 अगस्त तक किसी भी तरह के नौकायन पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरयु के गहरे पानी में लोगों को स्नान करने से रोका जा रहा है। एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को अस्थाई ब्रिज के अंदर स्नान करने के लिए निवेदन कर रहे हैं। लगातार पुलिस का गस्त बढ़ा दिया गया है और स्नान घाटों पर सुरक्षित स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित भी किया जा रहा है। वाकथ्रु - प्रवेश पांडेय संवाददाता Byte - निखिल टीकाराम फुंडे, डीएम अयोध्या
0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 07, 2025 11:32:56
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-5 हजार की रिश्वत लेते चकबंदी सीओ का पेशकार गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पेशकार को दबोचा, किसी काम को करने के एवज में की जा रही थी 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग, शिकायत पर एंटी करप्शन की बांदा यूनिट टीम ने पेशकार को किया ट्रैप, आरोपी पेशकार को पकड़कर सुमेरपुर थाना ले गई एंटी करप्शन टीम, एंटी करप्शन की टीम कार्रवाई में जुटी, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऑफिस के बाहर से टीम ने आरोपी को पकड़ा,
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 07, 2025 11:32:46
Jodhpur, Rajasthan:
जेएनवीयू पेंशनर्स कुल गुरु और कुल सचिव के कक्ष में धरने पर बैठे जोधपुर जेएनवीयू पेंशनर्स का आंदोलन कुलगुरु और कुल सचिव के कक्ष में पहुंचे पेंशनर्स धरना देकर की पेंशन की मांग पेंशनर्स से वार्ता करने पहुंची प्रोफेसर संगीता लुकड़ पेंशनर्स के व्यवहार से नाराज हुई प्रोफेसर संगीता लुकड़ वार्ता कक्षा से बाहर निकली संगीता लुकड़ अपनी पेंशन की मांग को लेकर जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशनर्स लगातार अपना आंदोलन कर रहे हैं इस आंदोलन के अब 85 दिन हो चुके हैं आज पेंशनर्स ने अपने आंदोलन के दौरान कुल गुरु और कुल सचिव के कक्ष में बैठकर धरना दिया वार्ता करने के लिए जब प्रोफेसर संगीता लुंकड़ उनके पास पहुंची वार्ता के दौरान पेंशनर्स के व्यवहार से प्रोफेसर संगीता लुकड़ नाराज हो गई और वार्ता कक्ष से बाहर निकल गई दरअसल विश्वविद्यालय के पेंशनर्स का धरने के दौरान आज तमाम पेंशनर्स कुलगुरु और कुल सचिव के चेंबर में बैठकर धरना दे रहे थे उनसे वार्ता के लिए प्रोफेसर संगीता लुंकड़ को भेजा गया संगीता लुंकड़ ने जब उनसे बात कर रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर पेंशनर्स के व्यवहार से प्रोफेसर संगीता लुंकड़ नाराज हो गई हालांकि उन्होंने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को कहा कि यह व्यवहार शोभनीय नहीं है हालांकि कर्मचारियों ने भी प्रोफेसर संगीता लुंकड़ से बात की और उन्हें अपनी समस्या बताई लंबे समय से जारी है पेंशनर्स का आंदोलन संभाग के सबसे बड़े जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में लगभग 1500 के करीब पेंशनर्स है यह पेंशनर्स पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिलने से नाराज है और पिछले 85 दिनों से जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय पर धरना दे रहे हैं पेंशनर्स ने कभी सड़क पर भीख मांगी तो कभी नेताओं को ज्ञापन सोपा पेंशनर्स ने कभी भैंस के आगे बीन बजाई तो कभी मुंडन भी करवाया लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली पेंशनर्स का यहां तक कहना है की पेंशन की मांग को लेकर उनके इस आंदोलन के दौरान कई कर्मचारी दुनिया छोड़कर जा भी चुके हैं और अब उनके सामने परिवार चलाने के भी पैसे नहीं है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है बाईट गंगाराम जाखड़ पूर्व कर्मचारी जेएनवीयू
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 07, 2025 11:32:33
Jodhpur, Rajasthan:
पीपाड़सिटी (जोधपुर) हेडिंग..... “दुर्घटनाओं से दहला इलाका — वार्ड वासियों का फूटा गुस्सा” पिछले 1 महीने में 10 - 12 बार हो गई सड़क दुर्घटनाएं, इन दुर्घटनाओ में तीन व्यक्तियों की जान चली गई व पांच व्यक्ति गंभीर घायल हुए पीपाड़ सिटी में पिछले एक महीने में सड़क हादसों की बाढ़ सी आ गई है। वार्ड नंबर 33 से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर 10 से 12 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत और पांच गंभीर घायल हुए हैं। दुर्घटनाओं से आहत होकर स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी नेमाराम को ज्ञापन सौंपा है। उपखंड अधिकारी को सौंप ज्ञापन में वार्ड वासियों में बताया कि उक्त सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार अवगत करवाया गया। मगर उन्होंने इस और आज दिन तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। आए दिन इस स्टेट हाईवे पर वाहनों की गति बहुत अधिक होने के कारण यह क्षेत्र दुर्घटना स्पोर्ट केंद्र बन गया। पिछले एक माह में 10- 12 दुर्घटनाएं हो गई है। जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई और पांच लोग गंभीर घायल है। उक्त सड़क मार्ग तीन वार्डो से जुड़ा हुआ है साथ ही आधा दर्जन विद्यालय भी यहा बने हुए हैं और हर दिन छात्र-छात्राओं की आवा-जही रहती है। जिससे हर समय सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। "वार्ड वासियों की मांग है कि जल्द ही स्टेट हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, साइन बोर्ड्स लगाए जाएं और डिवाइडर में लगी लाइट्स को चालू किया जाए। अगर इन मांगों पर गौर नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन और जाम की चेतावनी भी दी गई है।"
0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 07, 2025 11:32:24
Ganderbal, :
*Ganderbal Police* today conducted coordinated and legally monitored searches at multiple *Bookshops* across the district to prevent the circulation of *Banned Literature* associated with proscribed organisations. Special focus was laid on sensitive areas falling under the jurisdictions of PS Ganderbal, Safapora, Lar, Gund, Kangan, PP Nagbal and Shadipora. The operation was carried out professionally and systematically to ensure strict adherence to legal provisions. During the searches, all bookshop owners were sternly warned against stocking or distributing prohibited content. They were also sensitized about the legal consequences of violating these directives and instructed to strictly follow the guidelines. *Ganderbal Police* remains committed to upholding peace and public order. Citizens are urged to stay away from such proscribed material and report any suspicious activity, including the circulation of banned literature, to the nearest police station.
0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 07, 2025 11:32:19
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा केकड़ी स्थानीय रिपोर्टर - बालमुकुंद वैष्णव 8114402606 जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621 एंकर -अजमेर जिले के केकड़ी मे श्रद्धा, भक्ति और चमत्कारों का संगम — भैरवधाम मेहरू खुर्द जहां हर वर्ष लगता है आस्था का मेला, और भक्तों की उमड़ती है बेतहाशा भीड़। ऐसा ही नज़ारा रहा इस वर्ष भी, जब आयोजित हुआ श्री लाल धागे सरकार एवं श्री दादा गुरुदेव का वार्षिक महोत्सव।" वाइस : सुबह 7 बजे अभिषेक, पूजन और महाआरती के साथ महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। पूरे क्षेत्र में गूंज उठे ''''जय भैरवनाथ'''' और ''''दादा गुरुदेव की जय'''' के उद्घोष हजारों श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर दर्शन लाभ लिया इस दौरान भव्य सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से पधारे संत-महात्माओं ने जीवन के आध्यात्मिक मार्ग पर प्रकाश डाला। भजनों की स्वर लहरियों पर महिलाएं और पुरुष भावविभोर होकर झूम उठे। संतों के प्रवचनों से वातावरण ओर भी पवित्र हो गया "प्रवचनों के बाद हुई भव्य भोजन प्रसादी की व्यवस्था। हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। सेवा समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने तन-मन से इस आयोजन को सफल बनाया।" विश्वास है कि यहां की भभूत के स्पर्श से बिगड़े काम संवरते हैं, और मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण। निसंतान दंपत्तियों के लिए तो यह धाम आशा की अंतिम किरण है भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु हर वर्ष इस दिव्य धाम में दर्शन को आते हैं। यह महोत्सव न केवल भक्ति का पर्व है, बल्कि चमत्कारों का प्रत्यक्ष अनुभव भी। "श्री भैरवनाथ एवं दादा गुरुदेव की असीम कृपा का प्रत्यक्ष अनुभव कराने वाला यह महोत्सव, श्रद्धा और आस्था के दीपों से रोशन होकर, हर ह्रदय को भक्ति से भर गया। भैरवधाम – जहाँ भक्ति है, शक्ति है, और चमत्कार भी। बाइट - महाराज चंद्रप्रकाश मीणा
0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 07, 2025 11:32:05
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर मे आज रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले दक्षिण सीट की विधायक अनीता भदेल ने पारंपरिक तरीके से रक्षा सूत्र बांधते हुए समाज में भाईचारे और सशक्त समाज की भावना को प्रोत्साहित किया। विधायक भदेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को राखी बांधी और उनके सुखद, सुरक्षित और सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने सेटेलाइट अस्पताल और रामगंज थाना पहुंचकर वहां कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी। विधायक भदेल ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, यह पर्व समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें समाज में व्याप्त बुराइयों और कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प भी लेना चाहिए। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने विधायक के इस पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साह से परिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बाइट - अनीता भदेल, विधायक
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 07, 2025 11:31:47
Gaya, Bihar:
पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर किया गया सामुहिक बैठक, यात्रियों के सहूलियत को लेकर लोगों ने सहकारिता मंत्री व जिला प्रशासन को दिया सुझाव। पितृ पक्ष मेला 2025 की तैयारियों को लेकर गयाजी स्थित रेड क्रॉस सोसायटी सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने की। बैठक में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को गया का गयाजी नामकरण करने हेतु बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि गयाजी वासियों की मांग विष्णुपद कॉरिडोर की थी। काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के तर्ज पर गया जी बोध गया कॉरिडोर का ऐलान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है साथ ही गयाजी रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए शहृदय आभार व्यक्त करता हूं। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए “अतिथि देवो भवः” का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष मेला में देश-विदेश से श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं, जिनकी सेवा करना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि "हम सभी को मिलकर गयाजी को अपनी सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप प्रस्तुत करना है। मंत्री ने नगर उपायुक्त एवं सिटी मैनेजर को निर्देशित किया कि वार्ड संख्या 38, 39, तथा 40 से 46 तक के सभी अंडरग्राउंड नालों की समुचित सफाई सुनिश्चित कराई जाए। मंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष स्वयं उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पिंडदानियों से संवाद कर मेला व्यवस्था पर फीडबैक प्राप्त किया था, जिसे इस वर्ष की तैयारियों में उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बेसहारा पशुओं को सुव्यवस्थित स्थान पर रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पितृ पक्ष मेला हम सबों का मेला है, इसकी सफलता हमारी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले मेला के दौरान विद्यालयों को आवासन हेतु बंद करना पड़ता था, हमने पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर संक्रामक अस्पताल के पास करोड़ों की लागत से यात्रियों के लिए भव्य विश्राम भवन का निर्माण पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में न केवल पिंडदानियों को सुविधा होगी, बल्कि गयाजी के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित नहीं होगी। वहीं मौके पर अध्यक्ष विष्णु पद मंदिर श्री शंभू विट्ठल जी, प्रेम सागर,सदस्य महेश लाल गुप्ता, उषा डालमिया, मणिलाल बारीक, शिवलाल भैया, मुन्नालाल पाठक, बब्बन जी, जितेंद्र जी, राहुल कुमार, प्रेम कुमार तैया, रामकुमार बारीक, शशि कुमार शिशु, विनय जैन, बबन लाल बारीक सहित अन्य मौजूद रहे। बाइट:- डॉ प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री बिहार सरकार सह नगर विधायक गया टाउन
0
Report
Advertisement
Back to top