Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

केदारनाथ हाईवे पर यातायात शीघ्र सुचारु, जवाड़ी बाईपास एप्रोच रोड सुधारीकरण अंतिम चरण में

HNHARENDRA NEGI
Dec 28, 2025 13:02:13
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सक्रिय है। आज पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जवाड़ी बाईपास पर निर्माणाधीन पुल की एप्रोच रोड के सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षति का कारण: इस मानसून सीजन के दौरान अत्यधिक वर्षा और भूधंसाव के कारण जवाड़ी बाईपास की एप्रोच रोड कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से लगभग सप्ताह भर पहले यहां पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था। निरीक्षण व स्थिति: पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मार्ग को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और कल तक (आगामी दिवस) इस मार्ग को यातायात के लिए पुनः सुचारु कर दिया जाएगा। मौजूदा वैकल्पिक मार्ग: जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और केदारघाटी की ओर जाने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग कस्बे से बेलनी पुल होते हुए भेजा जा रहा है। साथ ही, कुछ वाहनों को टिहरी-चिरबटिया-मयाली-तिलवाड़ा मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान मौजूद यातायात निरीक्षक कैलाश शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को आवागमन में हो रही असुविधा से जल्द राहत मिल सके। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Dec 28, 2025 14:35:06
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा , धौलपुर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अरावली पर्वतमाला के संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस सरमथुरा की बैठक आयोजित की गई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की जीवनदायिनी है जिसे केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों में सौंपने का प्रयास किया है सरकार की इस मंशा को हम सफल नहीं होने देंगे। एडवोकेट योगेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने सहित अन्य मुद्दों पर विरोध जाहिर किया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने अरावली की भूमिका रेगिस्तान विस्तार रोकने, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने एवं अरावली में बने धार्मिक स्थलों के बचाव सहित कई महत्वपूर्ण बातें बताई l इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 28, 2025 14:34:56
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। बनाड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जोजरी नदी फिर कुत्तों के हमले से कृष्ण मृग (काले हिरण) की मौत। आसपास के क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थितियां है। इस संबंध में राजू राम बिश्नोई, राकेश बिश्नोई, मुकबधिर, पर्यावरण प्रेमी फरसराम बिश्नोई एवं अनिल बुद्ध नगर द्वारा वन विभाग को संयुक्त रूप से लिखित शिकायत दी गई। शिकायत में बताया गया कि आज कुत्तों के हमले व तार बाड़ में फंसने के कृष्णा मृग की मृत्यु हो गई है क्षेत्र में खेतों के चारों ओर की गई अवैध तार-बाड़ (फेंसिंग) के कारण काले हिरण, चिंकारा, नीलगाय सहित अन्य संरक्षित वन्यजीवों की आवाजाही बाधित हो रही है तथा उनके घायल होने और मृत्यु की लगातार घटनाएं हो रही हैं। पिछले दो माह में लगभग 15 घटनाएं इसी क्षेत्र में हो चुकी है। शिकायत पर सूचना मिलने के बाद वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय सवाई सिंह, वनपाल विक्रम सिंह, सहायक वनपाल भवानी सिंह, वनपाल चंद्र प्रकाश एवं वनपाल आशीष नवल मौके पर पहुंचे। मौके पर की गई कार्रवाई के दौरान कुत्तों द्वारा शिकार किए गए एक काले हिरण का मेडिकल परीक्षण (पोस्टमार्टम) करवाकर अंतिम संस्कार किया गया तथा प्रकरण को अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च स्तर पर प्रेषित किया गया। पर्यावरण प्रेमी रामनिवास बुध नगर का कहना है कि कार्रवाई केवल घटना के बाद की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। यदि समय रहते अवैध तार-बाड़ हटाने, नियमित गश्त करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाते, तो कई बेजुबान वन्यजीवों की जान बचाई जा सकती थी। यह स्थिति वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है। शिकायतकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमियों की मांग है कि— जोजारी नदी क्षेत्र एवं वन्य जीव बाहुल्य क्षेत्र आसपास की सभी अवैध तार-बाड़ तुरंत हटाई जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में स्थायी निगरानी व नियमित गश्त व्यवस्था लागू की जाए। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। पर्यावरण प्रेमियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा कठोर और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो आम नागरिकों एवं पर्यावरण संगठनों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग एवं प्रशासन की होगी। वन्यजीव हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं। उनकी रक्षा के लिए अब केवल औपचारिक कार्रवाई नहीं, बल्कि सख्त और सतत कदम उठाना अनिवार्य है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 28, 2025 14:33:24
Bagaha, Bihar:बगहा से बड़ी खबर: फार्ज़ी कंपनियों के जरिये करोड़ों की ठगी के बाद 8 करोड़ रूपये की निकासी का खुलासा हुआ है. यह मामला पिछले महीने का बताया गया है, इसलिए कैमरे के सामने बोलना मुनासिब नहीं समझा गया है.τες फ़र्ज़ी कंपनियों के माध्यम से हेरा फेरी कर करोड़ों की ठगी का मामला उजागर हुआ है और साइबर थाने में कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई है. जांच के अनुसार एक नकली कंपनी बनाकर ठगी की गई, जिसके बाद पुलिस ने गाजियाबाद और पटना से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है; आरोपी हैं वसीम अकरम और शिवम चौहान, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह पूरा मामला बगहा शहर के बड़े व्यवसायी मनोज ड्रोलिया से जुड़ा हुआ बताया गया है, जो बगहा बाजार स्थित राज माता शो रूम के संचालक भी हैं. प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. साइबर क्राइम के मामलों में इन दिनों बेतहाशा वृद्धि हो रही है, लिहाजा पुलिस प्रशासन ने जिले के वासीों से सतर्क रहने और अंजान या शातिर चोरों से बैंक कागजात और फोन नंबर/OTP शेयर न करने की अपील की है. अब लेन देन कर रहे लोगों की पुलिस कंडली खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Dec 28, 2025 14:33:12
Gumla, Jharkhand:*राष्ट्रपति के 30 दिसंबर गुमला दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी–एसपी ने ज्वाइंट ब्रीफिंग में दिए सख्त निर्देश* गुमला | भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के 30 दिसंबर को प्रस्तावित गुमला आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसी क्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में रायडीह प्रखंड अंतर्गत मझगांव तथा शंख मोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल बैरियर बगीचा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की ज्वाइंट ब्रीफिंग आयोजित की गई。 ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और उच्चतम प्रोटोकॉल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, अनुशासन और आपसी समन्वय के साथ करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रोटोकॉल, सुरक्षा, समयबद्धता और समन्वय में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल, रूट लाइन, हवाई अड्डा/हेलिपैड, आवास स्थल, सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था एवं आपातकालीन प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं की अंतिम जांच सुनिश्चित करने को कहा。 वहीं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक अस्वीकार्य होगी। उन्होंने रूट लाइन क्लियरेंस, एंटी-सबोटाज जांच, सीसीटीवी निगरानी, ट्रैफिक प्रबंधन व रूट डायवर्जन, पास व्यवस्था तथा इंटेलिजेंस इनपुट को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिस बल को निर्धारित ड्रेस कोड और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा。 एसपी ने यह भी बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम, क्विक रिस्पॉन्स टीम और मेडिकल इमरजेंसी यूनिट पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेंगी तथा सभी विभागों के बीच सतत समन्वय बनाए रखा जाएगा。 ब्रीफिंग के बाद जिला के वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट एवं संपूर्ण रूट लाइन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए。 राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और अलर्ट मोड में नजर आ रहा
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 28, 2025 14:33:03
Ranchi, Jharkhand:सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, विज्ञप्ति संख्या- 219/2025 28 दिसम्बर 2025 तीन दिवसीय 5वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन का रविवार को हुआ सफल समापन, विकास एजेंडे पर झारखंड की मजबूत प्रस्तुति झारखंड के मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार ने साझा किए राज्य व देश के विकास से जुड़े तथ्य नई दिल्ली/रांची: नई दिल्ली में (26 से 28 दिसंबर) तक आयोजित तीन दिवसीय मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन का रविवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। सम्मेलन का आयोजन “विकसित भारत के लिए मानव पूंजी” की थीम पर किया गया, जिसका उद्देश्य भारत की जनसख्या को कुशल, उत्पादक और भविष्य के लिए तैयार कार्यबल के रूप में विकसित करना रहा। सम्मेलन की प्रमुख उपलब्धि ‘टीम इंडिया’ की भावना के तहत केंद्र और राज्यों के बीच खुले संवाद और संरचित सहयोग को सशक्त बनाना रहा। ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र–राज्य साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। मानव पूंजी विकास पर केंद्रित इस सम्मेलन में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, स्कूली शिक्षा, कौशल विकास, उच्च शिक्षा, खेल एवं पाठ्येतर गतिविधियों पर विचार-विमर्श हुआ। ‘विकसित भारत’ की थीम के तहत जनसांख्यिकीय लाभांश के बजाय सशक्त मानव पूँजी के रूप में विकसित करने पर ज़ोर दिया गया। चर्चाओं का फोकस कौशल, उत्पादकता, नवाचार और रोज़गार क्षमता बढ़ाने वाले तंत्रों पर रहा, ताकि समावेशी, सतत और भविष्य-उन्मुख जन-केंद्रित विकास को बढ़ावा मिल सके। सम्मेलन के दौरान शासन सुधार, प्रशासनिक दक्षता और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़े विषयों पर भी गहन मंथन किया गया। झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, योजना एवं विकास विभाग के सचिव श्री मुकेश कुमार तथा विशेष सचिव श्री राजीव रंजन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की। सम्मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया। यह सम्मेलन देश की प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सक्षम, समन्वित और परिणामोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 28, 2025 14:32:48
Noida, Uttar Pradesh:ATC Conference 2025: आतंकवाद पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का दोहराव, राज्यों को समान ATS लागू करने के निर्देश। दिल्ली, 28 दिसंबर 2025 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की 5वीं एंटी-टेरर कॉन्फ्रेंस (ATC) शनिवार को संपन्न हुई। सम्मेलन में प्रधानमंत्री Narendra Modi की आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराते हुए देश की काउंटर-टेरर क्षमता को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने किया। उन्होंने सभी राज्यों को एक समान एंटी-टेरर स्क्वॉड (ATS) संरचना को तेज़ी से लागू करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि जब तक पूरे देश में मजबूत, समान और एकरूप ऑपरेशनल क्षमता नहीं होगी, तब तक खुफिया सूचनाओं का प्रभावी उपयोग और समन्वित कार्रवाई संभव नहीं है। गृह मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमला और दिल्ली के रेड फोर्ट ब्लास्ट मामलों में एजेंसियों की कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने बताया कि आतंक की साजिश रचने वालों पर ऑपरेशन सिंदूर और हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों पर ऑपरेशन महादेव के तहत निर्णायक कार्रवाई की गई, जो पाकिस्तान में बैठे आतंक मास्टरमाइंड्स को कड़ा संदेश है। तेजी से बदलते तकनीकी और आतंकी परिदृश्य का उल्लेख करते हुए अमित शाह ने साइबर व हाइब्रिड वॉरफेयर, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी और रीयल-टाइम इंटेलिजेंस शेयरिंग पर जोर दिया। उन्होंने राज्यों से सुरक्षा बलों और पुलिस के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने को कहा। सम्मेलन के समापन सत्र में गृह सचिव Govind Mohan ने कहा कि यह सम्मेलन आतंकवाद के हर रूप—सीमा पार आतंक, नार्को-टेरर और साइबर सक्षम आतंक—के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को संस्थागत रूप देता है। उन्होंने कट्टरपंथीकरण, युवाओं की भर्ती और उनके शोषण जैसे खतरों पर विशेष सतर्कता की जरूरत बताई। इस बार शुरू किए गए ट्रैक-2 सत्र में डिजिटल डिवाइस डेटा, बिग डेटा एनालिटिक्स और खासतौर पर डिजिटल गुमनामी को बेनकाब करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, जांच के दौरान मिली सीख, आतंकी मॉड्यूल्स की समय रहते रोकथाम, एलडब्ल्यूई, पूर्वोत्तर और अन्य हाइब्रिड खतरों पर अनुभव साझा किए गए। गृह सचिव ने एनआईए की 90% से अधिक सजा दर की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र का लक्ष्य सभी पुलिस बलों में इसी स्तर की सजा दर हासिल करना है। सम्मेलन में आतंकी फंडिंग, समुद्री आतंकवाद, अवैध तस्करी, डीपफेक और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे नए खतरों पर भी विस्तार से मंथन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केंद्रीय संगठनों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंडी संजय कुमार भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 28, 2025 14:32:31
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 28, 2025 14:32:26
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। जिले की बड़नगर तहसील में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए सड़क मरम्मत कार्य की पोल खुल गई है। बड़नगर मुख्य मार्ग से ग्राम पीपलू और दोतरू को जोड़ने वाली करीब 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क के डामर को ग्रामीण अपने हाथों से उखाड़ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरम्मत के कुछ ही समय बाद सड़क की डामर परत कागज की तरह निकल रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्राम दोतरू के पूर्व सरपंच दशरथ जायसवाल ने बताया कि सड़क की हालत देखकर घटिया निर्माण स्पष्ट नजर आ रहा है,लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि इस घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सरकारी धन की बर्बादी रुक सके।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 28, 2025 14:30:33
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग- सांकेतिक धरना-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर 2025 एंकर-डूंगरी बांध को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहे जन आंदोलन के तहत आज सवाई माधोपुर जिले के रावल गांव में डूंगरी बांध विरोध संघर्ष समिति द्वारा साप्ताहिक सांकेतिक धरना दिया गया और ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों से आए वक्ताओं ने आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें 21 जनवरी 2026 को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने, 4 जनवरी को साप्ताहिक सांकेतिक धरना एवं समिति की बैठक खाट कला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया । साथ ही 26 जनवरी 2026 को प्रस्तावित बांध स्थल पर झंडारोहण कर सरकार से डूंगरी बांध को तत्काल रद्द करने की मांग करने का भी निर्णय लिया गया, साथ ही संभावित प्रभावित गांवों के साथ-साथ अन्य गांवों से भी आंदोलन को समर्थन दिलाने के लिए विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। जिनके तहत 29 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक भूरीपहाड़ी, बसो खुर्द व कला, श्यामपुरा, निवाड़ी एवं ओलवाड़ा गांवों में ग्राम स्तरीय संघर्ष समिति के ग्राम स्तरीय सभाएं एवं सांकेतिक धरने आयोजित किए जाएंगे। एक पांच सदस्यीय समिति गठित की गई, जो विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से संपर्क करेगी। सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि संभावित प्रभावित गांवों के साथ-साथ अन्य ग्राम पंचायतों से भी डूंगरी बांध के विरोध में प्रस्ताव पारित कराए जाएंगे। वहीं पंचायत राज चुनावों में डूंगरी बांध का समर्थन करने वाली पार्टियों के बहिष्कार किया जाएगा ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top