Back
हजारीबाग में रंगदारी की मांग से व्यापारी दहशत में!
Hazaribagh, Jharkhand
हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व गोली चलने के बाद एक अपराधी उत्तम कुमार ने सामने आकर इसकी जिम्मेदारी ली थी उसने वीडियो में साफ तौर पर कहा था कि जो भी रंगदारी नहीं देगा उसका बुरा हाल किया जाएगा । जिससे हजारीबाग के व्यवसाई दहशत में है, हजारीबाग के कई व्यवसाईयों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं । व्हाट्सएप के माध्यम से व्यवसाई को कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही है जिसमें 10 लाख रुपए तक की रंगदारी की मांग की जा रही है । नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी जा रही है इसको लेकर हजारीबाग के व्यवसाईयों ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है । बता दे की श्री ज्वेलर्स में गोली चलने के बाद दीपूगढ़ा स्थित अलंकार ज्वैलर्स के संचालक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का कॉल आता है जिसके बाद पुलिस के द्वारा वहां सुरक्षा के इंतेजामात किए जाते हैं उसके तुरंत बाद श्री ज्वेलर्स के बगल में स्थित युवराज ज्वेलरी के मालिक से भी व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी की मांग की जाती है । तीसरे दिन हजारीबाग के मुख्य जूता व्यवसाइ बिहार सू के मालिक से भी व्हाट्सएप कॉल कर रंगदारी की मांग की जा रही है । धीरे-धीरे हजारीबाग के कई व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग की जा रही है इससे सभी व्यवसाई दहशत में है । इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे और खुलासा हो जाएगा, सुरक्षा के लिए हजारीबाग पुलिस पुख्ता इंतेजामात कर रही है ।
बाइट
व्यवसाई
अंजनी अंजन
पुलिस अधीक्षक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement