Back
सहारनपुर में मूसलाधार बारिश से नदियों में उफान, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं!
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 03:31:20
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date.....15.7.2025
Name .... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... पहाड़ों में बारिश और सहारनपुर के घाड क्षेत्र में मुसीबत। पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते सहारनपुर के घाड क्षेत्र की बरसाती नदिया ऊफान पर आ जाता है। जिससे ग्रामीण जीवन मुश्किल हो जाता है पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते
सहारनपुर के तहसील बेहट के जेतपुर सहित कई बरसाती नदियों मे अचानक सैलाब आ गया है l वाहन चालक जान जोखिम मे डालकर वाहन पार करते नजर आ रहे हैं l वहीं ग्रामीण व राहगीर नदी के किनारे पर फंस गए हैं l बतादे की मूसलाधार बारिश से घाड़ की नदियां उफान पर आ गयी है l
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 10:31:07Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर हाईकोर्ट में शिवनाथ नदी प्रदूषण मामले की सुनवाई हुई, जहां शासन ने बताया कि डिस्टलरी के पानी के सैंपल में पर्याप्त ऑक्सीजन स्तर पाया गया। कोर्ट ने मॉनिटरिंग के लिए अगली सुनवाई अगस्त में निर्धारित की। शराब डिस्टलरी के पानी से नदी के प्रदूषित होने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। शासन की ओर से बताया गया कि विगत 5 माह से लिए जा रहे पानी के सैंपल में पर्याप्त ऑक्सीजन मिली है। डीबी ने इस मामले मॉनिटरिंग के लिए रखकर अगस्त में अगली सुनवाई निर्धारित की है।
डिस्टलरी से निकल रहे केमिकल से शिवनाथ नदी के प्रदूषित होने, मछलियाँ और मवेशी मरने की जानकारी सामने आई थी। हाईकोर्ट ने पर्यावरण संरक्षण मंडल को गत 3 फरवरी 2025 को आवश्यक निर्देश देकर कार्रवाई के लिए कहा था। इसके अनुपालन में क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने एक शपथपत्र प्रस्तुत कर बताया कि इस उद्योग का निरीक्षण भी क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों द्वारा क्रमशः 7 मार्च और 24 मार्च 2025 को किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि उद्योग ने ड्रायर और आरओ युक्त बहु-प्रभाव वाष्पीकरण प्रणाली स्थापित की है। उद्योग अपने अपशिष्ट जल का उपचार करता है और उसका पुन: उपयोग शीतलन, धूल नियंत्रण और पौधरोपण में करता है। निरीक्षण के दौरान, उद्योग शून्य उत्सर्जन की स्थिति पाया गया। विभाग के सबंधित अधिकारी निरंतर निगरानी रख रहे हैं।कोर्ट को बताया गया कि लगातार पानी का सैंपल लिया जा रहा है। इस दौरान ऑक्सीजन का लेवल 5 से उपर है। मछली पालन के लिए लेवल 4 होना जरूरी है। इस तरह यहाँ आक्सीजन की सही मात्रा है जो आवश्यक मानदंडों को पूरा करती है।
0
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 15, 2025 10:30:56Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में केन नदी में भीषण बाढ़, बाढ़ के चलते पैलानी तहसील क्षेत्र के 5 रपटे डूब गए हैं। तीन दर्जन गांवों और मजरों का संपर्क मार्ग टूट गया है हजारों लोग प्रभावित हैं, सैकड़ो बीघे फसल जल मग्न हो गई है, जान जोखिम में डालकर लोग रपटों को पार कर रहे हैं।आप इन तस्वीरो में देख सकते हैं किस तरह से स्कूली बच्चे रपटों को पार कर रहे हैं।लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं आपको बता दें कि बांदा के पैलानी तहसील के पलरा-नरी मार्ग का रपटा जलमग्न है। वहीं गौरी - आवारा रपटे के ऊपर से पानी चल रहा है। सिंधनकला रपटा, पडोहरा गांव का रपटा साथ ही दोहल रपटा बरेहटा गांव जलमग्न है। वह जिलाधिकारी ने बताया कि अब सभी जगह हम लोगों ने नाव वगैरह लगवा दी हैं। अभी कहीं पर भी कोई ऐसी स्थिति नहीं है जिससे बहुत परेशान होने की जरूरत हो फिर भी जहां अधिकतर बाढ़ आती है उन क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी आज आए थे उन्होंने भी स्थिति का जहाज लिया हम लोगों ने पूरी विस्तार से जानकारी उनको दी।
byte -रामआसरे यादव (राहगीर)
byte - जे रीभा (जिलाधिकारी बांदा)
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 15, 2025 10:30:45Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि सहकारी समिति के बाहर किसानो की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही है। इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है या तो खाद की कालाबाजारी करके उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है। या फिर प्राइवेट दुकानदार खाद के साथ-साथ दूसरे प्रोडक्ट भी किसानों को जबरन खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूरी करने में जुटा हुआ है। दरअसल इन दोनों खरीफ फसलो को लेकर जिसमे खासतौर पर धान की फसल में खाद की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में खाद की कालाबाजारी भी बढ़ जाती है। सोसाइटी से खाद खरीदने वालों की लाइन सुबह 4:00 बजे से लग जाती है। और देर शाम तक लगी रहती है। किसानों का कहना है कि दिनभर लाइन में लगे रहने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। खाद माफिया खाद की कालाबाजारी करके उन्हें महंगे दामों पर बेच रहे है। प्राइवेट दुकानदार भी मनमाने दामों पर खाद के साथ-साथ दूसरे प्रोडक्ट भी किसानों को जबरन बेंच रहे हैं। जबकि खाद का वास्तविक दाम 267 रुपये है और ब्लैक में खाद को 5 सौ रुपये में बेचा जा रहा है। किसानों को खाद के नाम पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है।
बाईट -मंजीत सिंह धालीवाल, किसान, पीली पगड़ी
बाईट-भगवान शरण, किसान किसान
बाईट - गज्जन सिंह, किसान
बाईट- प्रदीप कुमार, किसान
वीओ- हालांकि कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह के लिखित शिकायत मिलने पर दुकानदार और समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - विवेक शर्मा, जिला कृषि अधिकारी।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 15, 2025 10:30:38Jaunpur, Uttar Pradesh:
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्रा को रौंदा, मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर थाना चंदवक क्षेत्र के जमुनीबारी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा चंदवक स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा थी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर जुटकर भाग रहे ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।
सूचना मिलने पर चंदवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान जमुनीबारी गांव निवासी छात्रा के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 15, 2025 10:30:26Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के गणेशपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों का अध्यापन बाधित हो रहा है। स्कूल में अंग्रेजी, गणित तथा सामाजिक विज्ञान के सीनीयर टीचर नहीं होने के कारण शिक्षा सत्र के प्रारंभ में ही बच्चों का अध्यापन बाधित हो रहा है। स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को गणेशपुरा क्षेत्र के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन देकर बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र ही सीनीयर टीचर्स की नियुक्ति करवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में अभी केवल आठ शिक्षक ही है। स्कूल में वर्तमान में अंग्रेजी, गणित तथा सामाजिक विज्ञान विषय का एक भी के सीनीयर टीचर नहीं होने के कारण बच्चों का अध्ययन कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही सीनीयर अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नारायणसिंह रावत, कन्हैया लाल, गोविन्द, नरेन्द्र कतिरिया, दयालसिंह, विवेक पलासिया, प्रदीप, हंसराज तथा कुशालसिंह आदि ग्रामीण आदि शामिल रहे।
BITE_नारायण सिंह रावत , ग्रामवासी
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 10:30:17Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र खूँटी ।
स्लग - भारी बारीश से कच्चे मकान ढहने से कई परिवार परेशान।
एंकर - खूँटी में हो रही भारी बारिश से कई कच्चे मकान ढहने लगे हैं। जिसमें बीती शाम रधु लोहरा का मकान ढह गया उसके पहले बिगल लोहरा का मकान भी पूरी तरह ढह गया। इस प्रकार कई गरीबों के मकान ढहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं अनेक लोगों को सरकारी पक्का मकान नहीं मिलने की वजह से टूटे फ़ूटे मकान में रहने को विवश परिवार का घर इस बारिश में बह जाने से गरीब लोगों को आवासीय सुविधा से वंचित होना पड़ गया। वहीं वे परिवार बेघर हो गये है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि कल हुई भारी बारिश के कारण घर ढह गया जिसके कारण बाल बाल बच गये। घर में भाई बहन और बुढ़ी दादी है माँ पिताजी का देहांत हो चुका है। जिसमें एक बहन की शादी भी हो चुकी है। गरीबी परिवार से जूझ रहे मजदूर किया करके जीवन यापन करने वाले इस परिवार को अब घर घर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण धुमेश लोहरा ने बताया कि गांव में कई लोगों का प्रधानमंत्री आवास अथवा अबुआ आवास नहीं मिल पाया है। रहने का ठिकाना प्रकृति ने छीन लिया है। वही लगातार हो रही इस बार की बारिश के कारण कई गरीब लोगों का आवास टूट गए हैं। इसे तत्काल मुआवजे की आवश्यकता है।
इस दौर नगर पंचायत के सुपरवाइजर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जानकारी दिया कि इन सभी को मुआवजा के लिए आगे सक्षम पदाधिकारी के पास पत्रांकित किया जाएगा। इन गरीबों को आवास होना और मुआवजा मिलना अति आवश्यक है।
थध
1-2-1 - पीड़ित परिवार के साथ ब्रजेश कुमार जी-मिडिया खूँटी।
बाईट - ग्रामीण पिपराटोली, खूँटी।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉयज़ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल कर दी। कलेक्ट्रेट गंज फाटक के पास स्थित ब्लिंकिट के ऑफिस के बाहर डिलीवरी कर्मियों ने प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। डिलीवरी ब्वॉय राजू, सैफ इलाही और अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पहले कंपनी में 12 घंटे की शिफ्ट होती थी, जिससे उन्हें सप्ताह के अंत में, यानी शनिवार और रविवार को अच्छा पे आउट मिल जाता था। लेकिन अब कंपनी ने शर्तों में बदलाव करते हुए डिलीवरी का समय बढ़ाकर 24 घंटे कर दिया है। इससे काम का बोझ बढ़ गया है, लेकिन मेहनताने में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
6
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 15, 2025 10:24:21Chhind Da, Chhattisgarh:
कोरिया जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमापारा स्थित हरिजन मोहल्ले में दर्दनाक हादसा हो गया,आग की चपेट में आने से 26 वर्षीय राजू कुर्रे और उसका 5 वर्षीय पुत्र समर कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई,दोनों अपने ही घर के कमरे में मौजूद थे, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,आग इतनी भीषण थी कि दोनों की लाशें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं,घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है,फिलहाल आग लगने के कारण स्पष नहीं हो सका हैं.
4
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 15, 2025 10:17:03Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग…
नोएडा में GRINDER GAY DATING APP के जरिए लोगों को फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा
पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के लिए बुलाकर लूटपाट करने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार
बीते 9 जुलाई को एक युवक से सेक्टर 34 में डेटिंग के लिए बुलाकर लूट की घटना को दिया गया था अंजाम
पीड़ित सामाजिक बाधाओं के कारण नहीं करते थे लूट की शिकायत
पुलिस ने चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों के द्वारा कई घटनाओं को दिया गया है अंजाम
कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चार म
13
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 15, 2025 10:11:18Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग….
नोएडा पुलिस ने विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बनाने वाले फर्जी काल सेंटर का किया पर्दाफाश
पुलिस ने दो महिला सहित 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कब्जे से 16 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप 5 की बोर्ड 5 माउस व अन्य कीमती सामान बरामद
पकड़े गए आरोपी टेलीग्राम व स्काई एप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदने व लोन दिलाने का करते थे काम
फिर आरोपी लाखो रुपया विदेशी नागरिकों का हड़प लेते थे सेकड़ो लोगो को बनाया ठगी का शिकार
पकड़े गए आरोपियों में बिहार मणिपुर और नागालैंड व गुजरात
6
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 10:09:23Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
नशे के विरुद्ध थोई पुलिस का एक्शन
नशे के कैप्सूल के साथ दबोचे दो आरोपी
आरोपी विमल व राजेश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 42 नशीले कैप्सूल किए जप्त
आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी की जप्त
आरोपी राजेश के विरुद्ध अलग अलग थानों में दर्ज हैं अनेक मुकदमे
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर शुरू की जांच
सीकर जिले की थोई थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान चला कर नशे के कैप्सूल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| थानाधिकारी महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने ग्राम सकराय में कार्रवाई कर 42 नशीले कैप्सूल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक भी जप्त की है| पुलिस ने नशे की खेप के साथ आरोपी राजेश व विमल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जांच जाज़ोद थानाधिकारी गिरधारी लाल को सौंपी गई है| आरोपी राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अलग अलग थानों में चार केस दर्ज हैं|
4
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 15, 2025 10:09:15Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: दरियापुर के बिसाही में शिक्षक संतोष राय के हत्या का शूटर राजू नट और साजिशकर्ता सुनील राय गिरफ्तार,
2 दिन पहले दिनदहाड़े दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव के निकट बिसाही मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य संतोष राय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ,एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि पूर्व के जमीन विवाद में शिक्षक संतोष राय की हत्या हुई है जिसका मुख्य शूटर राजू नट एक कट्ठा और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, वह इस मामले के सूत्रधार अंजलि पंचायत के मुखिया सीमा देवी का पति सुनील राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अपने ऊपर लगे बुनियाद बताया है वहीं एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में घायल कांग्रेस राय के बयान पर 10 लोगों को नाम से किया गया है जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। सुनील राय पूर्व में दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद और सजायप्ता है, जबकि शूटर राजू नट पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है
BYTE: सुनील राय आरोपी
संजय कुमार एसपी ग्रामीण
ptc राकेश कुमार सिंह
4
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 10:09:07Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़ : कोर्ट मुंशी की कार्यप्रणाली को लेकर मांडलगढ़ कोर्ट के वकीलों में रोष
न्यायालय में चालान पत्रावलियों के पेश करने में कॉन्स्टेबल पर लगे चौथ वसूली के आरोप, कई वकीलों, मुवक्किलों ओर आरोपियों से चौथ वसूली करने के आरोप, बीगोद पुलिस थाने का है कॉन्स्टेबल कोर्ट मुंशी है शंकरलाल, मांडलगढ़ बार एसोसिएशन ने DSP बाबूलाल विश्नोई से की शिकायत, कोर्ट मुंशी कार्य से हटाने की बार एसोसिएशन मांडलगढ़ ने की मांग, कार्यवाही नहीं होने पर वकीलों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 15, 2025 10:08:56Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के मसूदा रोड गड्डी थोरियान हाउसिंग बोर्ड के एक सूने मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने मकान के कमरों के ताले तौडक़र सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी ले उडे। चोरी की वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह आसपास के पडौसियों को हुई। पडौसियों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। मकान मालिक की सूचना पर उसका रिश्तेदार मौके पर पहुंचा तथा सिटी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर मकान से 2-3 तौला वजनी सोने तथा एक किलो वजनी चांदी के आभूषणों के साथ करीब 70-80 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार गड्डी थोरियान हाउसिंग बोर्ड निवासी संतोष देवी पत्नी स्वर्गीय हरीश की तबीयत खराब होने के कारण वह उपचार हेतु जोधपुर गई हुई थी। पीछे से मकान सूना था। चोरों ने मौका देखकर सोमवार रात को मकान के मुखय गेट का ताला तौडक़र भीतर प्रवेश किया। इस दौरान चोरों ने बाहर से अपने साथ लाए बडे से पत्थर से कमरों के ताले तौड़ तथा आलमारियों को खंगालते हुए सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी पर हाथ साफ कर गए। मंगलवार दोपहर में ब्यावर पहुंची संतोष देवी ने सिटी थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 15, 2025 10:08:45Ganderbal, :
To ensure the safety of pilgrims during the *Shri Amarnath Ji Yatra, Ganderbal Police* conducted a *Mock Drill* today along the Yatra route.
The drill tested the readiness and coordination of security forces in handling emergency situations such as threats, evacuations, and crowd control. Senior police officers supervised the exercise and reviewed standard operating procedures.
Special attention was given to high-footfall areas to assess the quick response capabilities of the teams. The exercise was conducted smoothly without causing any disruption to Yatris or locals.
*Ganderbal Police* thanked the public for their cooperation and reaffirmed its commitment to ensuring a safe and peaceful *Amarnath Ji Yatra-2025.*
0
Share
Report