Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193503
गुरेज़ घाटी में तिरंगा रैली ने देशभक्ति की आग लगाई!
SHShahzad Hussain Bhat
Jul 26, 2025 11:31:40
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 2607ZS_BPR_VIJAYDIVES_R Celebration Of Kargal Vijay Divas Tiranga Rally Sets Gurez Valley Aflame With Patriotic Glory On 26 JULY 2025 Anchor:-Indian Army unleashed a breathtaking Tiranga Rally on 26 July 2025 in the mesmerizing Dawar town, This radiant spectacle was masterfully crafted to honour the fearless bravery, unconquerable spirit, and immortal sacrifices of the 1999 Kargil War heroes, whose valour echoes through the annals of history. The rally was designed to spark a blazing inferno of patriotism, unity, and national pride that would engulf the border village communities, sending shivers of awe down every spine. It sought to awaken the younger generation with the eternal virtues of courage, discipline and an unyielding love for the motherland, while forging an unshakable, sacred bond between Indian Army, civil administration and the local populace. This dazzling celebration was a clarion call for collective nation-building, uniting hearts in a thunderous ode to India’s indomitable spirit. The Tiranga Rally erupted like a supernova of unity and patriotism, leaving an everlasting, pulse-racing mark on the souls of the pristine Gurez Valley. The awe-inspiring presence of battle-scarred ex-servicemen, Army personnel, civil administration officials, and exuberant students from schools and colleges wove a spellbinding tapestry of reverence for India’s bravehearts. The event ignited a profound gratitude for the sacrifices of the nation’s warriors, whose blood and valour safeguard the tricolor’s glory. The rally commanded a turnout of approximately 700 participants, a radiant legion of souls symphony of solidarity and national devotion. 80 fearless Army personnel, including valiant officers, JCOs, and other ranks, leading with a pride that could pierce the heavens. 500 vibrant students from schools and colleges, their youthful passion setting the valley ablaze with unbridled energy. 120 locals, including civil administration officials, standing as pillars of unity for the Nation’s glory.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KYKanabar Yogeshkumar Vanmslidas
Jul 26, 2025 23:17:46
Rajula, Gujarat:
રાજુલા શહેર માં કારગિલ દિવસ ની વર્ષ ગાંઠ નિમિત્તે મશાલ રેલી યોજાઇ રાજુલા શહેરમાં કારગિલ વિજય દિવસની 26 મી વર્ષગાંઠ નિમિત્તે રાજુલા શહેરમાં મશાલ રેલી નો જિલ્લાનું આ કાર્યક્રમ રાજુલા શહેરમાં યોજાયો રાજુલા શહેરમાં શહીદ ચોકથી આ મશાલ રેલીનું આયોજન કરવામાં આવેલું જે શહીદ ચોક થી શરૂ થયેલ અને જે શહિદ ચોક હોસ્પિટલ ચોક પોલીસ સ્ટેશન તેમજ આ આ રેલી હવેલી ચોકમાં પૂર્ણ કરવામાં આવેલી
1
Report
PSPramod Sharma
Jul 26, 2025 19:00:09
Delhi, Delhi:
2 CPI MAOIST OPERATIVES CHARGESHEETED BY NIA IN 2023 CHHATTISGARH ASSEMBLY POLL IED BLAST CASE New Delhi, 26th July 2025 The National Investigation Agency (NIA) has chargesheeted two more accused in the November 2023 Chhattisgarh assembly poll blast case. Dhanesh Ram Dhruw and Ramswrup Markam have been charged under various sections of IPC and UA(P) Act in the supplementary chargesheet filed by NIA, taking the total number of accused chargesheeted in the case to 12. Ten accused persons were chargesheeted earlier in December 2024 in the case RC-05/2024/NIA/RPR. During the assembly elections in Chhattisgarh in November 2023, an Improvised Explosive Device (IED) explosion, unleashed in response to a poll boycott call by proscribed CPI (Maoist) terror outfit in village Badegobra of district Gariyaband of the state, had killed an ITBP head constable .The blast took place when a polling team accompanied by security personnel was returning from village Badegobra after completion of the voting process. Dhanesh Ram Dhruv was a Headmaster in a Government Primary School and Ramswrup Markam was Sarpanch of Chhotegobra Panchayat in the naxal infested Gariyaband District. Both were involved in providing logistics and financial support to members of CPI (Maoist) for carrying out the attack, as per NIA investigations. Accused Dhanesh Ram Dhruv had actively assisted CPI (Maoist) cadres in making posters and banners for boycotting the assembly elections, among other things. Ramswarup had arranged incriminating materials, such as wires, switches, and firecrackers, for naxals before execution of the IED blast. NIA, which took over the probe in February 2024, found the attack to have been planned by CPI (Maoist) Central Committee members Ganesh Uikey and Manoj, and Special Zonal Committee Member Satyam Gawade. It was carried out by cadres of the outfit’s Gobra Dalam with the support of over ground workers (OGWs) from Badegobra-Chhotegobra village. Investigations in the case are continuing.
14
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 26, 2025 18:45:28
Barabanki, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बाराबंकी यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण के सीएम योगी के फैसले को भूपेंद्र चौधरी ने बताया ऐतिहासिक, अग्निवीरों को लेकर विपक्ष के नेगेटिव एजेंडे को सीएम योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, सपा के पीडीए को भूपेंद्र चौधरी ने बताया परिवार डेवलेपमेंट ऑथोरिटी, बोले- सपा का चरित्र जगजाहिर, सपा के भ्रम फैलाने के एजेंडे को समझ चुका है पूरा प्रदेश, सपा की राजनीति की यूपी में नहीं कोई संभावना, मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है सपा, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण की नहीं कोई जगह, कारगिल विजय दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबंकी पहुंचे थे भूपेंद्र चौधरी।
14
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 26, 2025 18:45:17
Delhi, Delhi:
एशिया कप अपडेट: बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम एशिया कप में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी, न कि पाकिस्तान सरजमीं पर!! BCCI को यह फैसला ICC के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए लेना पड़ा है हालांकि अंतिम निर्णय बीसीसीआई ने सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही लिया है. BCCI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक द्विपक्षीय सीरीज के लिए स्थिति अलग हो सकती है, लेकिन मल्टीनेशन टूर्नामेंट में टीम का न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना ही पड़ता है!
14
Report
VTVinit Tyagi
Jul 26, 2025 18:30:26
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की के मगलौर इलाके से एक हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। ये जो ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है, ये कोई फिल्मी सीन नहीं… ये हकीकत है जोकि मगलौर के टीकोला गांव के पास खुलेआम तमंचे से 5 राउंड हवाई फायरिंग की गई। हवाई फायरिंग का वायरल वीडियो 16 जुलाई का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में जो कुछ दिखा है वो चौंकाने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने फायरिंग की, उसका नाम एक प्रधान से जोड़ा जा रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है।
14
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 26, 2025 18:15:27
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल ड्रग्स गैंग के मुख्य सरगना यासीन की घर लेकर पहुंची पुलिस यासिन मछली को लेकर पहुंची पुलिस यासीन मछली के घर की पुलिस ने की जांच कल निकला था यासिन मछली के चाचा शाहवर का जुलूस यासीन मछली का जुलूस निकाल कर घर लेकर पहुंची पुलिस बुधवारा इलाके की गलियों से निकाला गया जुलूस
14
Report
PSPradeep Sharma
Jul 26, 2025 18:15:08
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर-बीजेपी युबा मोर्चा जिला अध्यक्ष की दिल्ली में गंदी हरकत, सराब के नशे में बस के ऊपर बाथरूम करने के साथ हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,कांग्रेस ने सराब के साथ सत्ता का नशा बताते हुए ली चुटकी। एंकर- बीती 10 सितंबर गुरु पूर्णिमा के दिन मेहगांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को मारे गए थप्पड़ की गूंज अभी शांत भी नहीं हुई थी की एक और भाजपा के जिला पदाधिकारी का शराब के नशे में धुत्त गंदी हरकत का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को कांग्रेस ने असोभनिय और निंदनीय बताने के साथ सत्ता का घमंड होने की बात कहते हुए चुटकी ली है,जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल ISBT पर बीते रात्रि भिण्ड आते समय सराब के नशे में धुत्त होकर निजी बस में पहुंचे और एक घंटे तक बस को रोक कर हंगामा करते रहे, हंगामे के दौरान बीजेपी पदाधिकारी द्वारा बस कर्मचारियों और सबारियो के साथ अभद्रता की साथ ही बस पर नशे की हालत में बाथरूम भी करते दिखे,बताया जा रहा है कि निजी बस का बीजेपी पदाधिकारी ने टिकिट ऑनलाइन बुक कराया था लिहाजा मामले की जानकारी मिलते ही बस मालिक के निर्देश पर सराबी नेता को बस में जबरन बिठा कर भिण्ड ला कर छोड़ा गया बस में बैठी सबारियो ने बीजेपी पदाधिकारी का वीडीओ बना कर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया,जिस पर कांग्रेस ने अब सत्ता का नाश बताते हुये चुटकी ली है। बाइट-1-विवेक पचौरी, कांग्रेस जिला महामंत्री,भिण्ड।
14
Report
MSManish Sharma
Jul 26, 2025 18:00:16
Aligarh, Uttar Pradesh:
*दर्दनाक सड़क हादसा: आम से भरा ट्रक मां-बेटी को रौंदते हुए पलटा, मौके पर हुई मौत* *अलीगढ़, 26 जुलाई:* जनपद अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरेश्वर हाईवे पर स्थित ताजपुर-रसूलपुर पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आम से लदा एक तेज़ रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मां-बेटी को रौंदते हुए पलट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी। वो अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे चल रही महिला व उसकी मासूम बेटी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे दबकर दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने ट्रक से भागने की कोशिश कर रहे चालक और परिचालक को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से किसी तरह दोनों को बचाया और कस्टडी में लेकर पहले मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज (JNMC) रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक मालिक की पहचान व कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। *बाइट:- डॉ फारूक अंसारी (EMO जिला मलखान सिंह अलीगढ़)* *बाइट:- मृतक के परिजन*
14
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 26, 2025 18:00:08
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को सरकार की विफलता बताया है। निजी कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पहुंची पल्ल्वी पटेल ने इस दौरान नौकरशाही और मंत्री परिषद के बीच तालमेल न होने का भी आरोप लगाया है। आज समाजवादी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस मना रही है। उन्होंने आरक्षण दिवस को शुभ अवसर बताते हुए कहा कि आज उनकी पार्टी यह प्रण लेती है कि स्कूलों के बंद करने की आड़ में न तो रोज़गार और न ही शिक्षा को लुटने दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभा शुक्ला के धरने पर बैठने और ऊर्जा मंत्री का अपने अधिकारियों पर फायर होने के परिप्रेक्ष्य में कहा कि भाजपा सरकार में अफसर शाही और मंत्री परिषद के बीच सामंजस्य नहीं है। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव को किसी भी पार्टी के लिए अहम बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी मज़बूती से लड़ेगी। बाइट.. पल्लवी पटेल... अपना दल, कमेरावादी
14
Report
Jul 26, 2025 17:52:50
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़ गंगधार पुलिस ने नरेश मीणा को किया एसडीएम कोर्ट में पेश जहां से शांति भंग की धाराओं में किया पाबंद, मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोद गांव में स्कूल बिल्डिंग गिरने पर झालावाड़ पहुंचे थे मीणा, मामले को लेकर विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल कर रहे थे प्रदर्शन इस दौरान पुलिस से हुई थी झड़प पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लेकर गंगधार थाने लाया गया था जहां से शांति भंग की धाराओं में एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको शांति भंग की धाराओं में किया पाबंद
14
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:48:22
DMC, Chandigarh:
  चंडीगढ़, 26 जुलाई: हरियाणा में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ 28 जुलाई, सोमवार को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रंग-बिरंगे झूले, लोकगीत और पारंपरिक पकवान इस पर्व की रौनक बढ़ाएंगे। महिलाएं विशेष रूप से इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं।   राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी । इसी दिन हर जिले में तीज महोत्सव के आयोजन होंगे, जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री स्थानीय स्तर पर मौजूद रहेंगे।   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  राव नरबीर सिंह रेवाड़ी में,  शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।   इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में  तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगी।   हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।   राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि तीज महोत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों और पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आयोजन में आमजन विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो।   तीज महोत्सव हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती प्रदान करता है।  
14
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:48:17
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में परीक्षा संचालन बना सुशासन और संवेदनशीलता का प्रतीक चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए की गई अभूतपूर्व व्यवस्थाएं प्रदेश में सुशासन और प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल बन गई हैं। 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही इस परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर के 22 जिला मुख्यालयों सहित चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें लगभग 7 लाख अभ्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा के आयोजन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें कीं और ज़मीनी स्तर पर ठोस निर्णय लिए। परिणामस्वरूप पहले दिन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसकी सराहना न केवल परीक्षार्थियों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी की। अभिभावकों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए इन प्रबंधों ने यह सिद्ध कर दिया कि हरियाणा सरकार युवा अभ्यार्थियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर है। यह आयोजन न केवल परीक्षा संचालन का एक सफल उदाहरण है, बल्कि एक प्रशासनिक मॉडल भी प्रस्तुत करता है। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था इस बार पहली बार महिला अभ्यर्थियों को उनके एक अभिभावक के साथ हरियाणा परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी सुविधा हुई। साथ ही, दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए। प्रशासनिक प्रयासों की सराहनीय झलक •        पंचकूला: यहां 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को 3-4 मिनट के अंतराल में बसों द्वारा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। •        नारनौल: जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल की सहायता से दिव्यांग अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। यह व्यवस्था अत्यंत प्रशंसनीय रही। •        जींद: अपने वाहनों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने 21 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की। सभी बस स्टैंड्स पर 24 घंटे संचालित हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए। •        कैथल: सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर छबील लगाकर कढ़ी, चावल और पानी की सेवा दी, जिससे उमस भरी गर्मी में परीक्षार्थियों को राहत मिली। •        कुरुक्षेत्र: डायल 112 सेवा की सक्रियता से एक अभ्यार्थी को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया। वह अभ्यार्थी ट्रेन से सोनीपत से परीक्षा देने आ रही थी, जो बीच में करनाल के तरावड़ी स्टेशन पर रुक गई। इस पर करनाल व कुरुक्षेत्र पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया।
14
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 26, 2025 17:47:53
Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी ख़बर दोपहर से हुई भीषण गर्मी और उमस के बाद फिर हुई ईंद्रदेव की मेहरबानी देर शाम से आसमान में छाई काली घटाएँ के साथ बरसे इंद्रदेव आकाशीय बिजली के तेज गर्जन और तेज हवाओं के साथ हुआ बरसात का दौर शुरू पानी की निकासी नहीं होने के चलते काली पलटन हाऊसिंग बोर्ड, पुरानी टोंक की सड़कें बनी दरिया
14
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:45:38
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़, 26 जुलाई -हरियाणा सरकार द्वारा योग्य युवाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रणाली से रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का 26 जुलाई को सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेशभर के 22 जिलों व चंडीगढ़ में परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए।   सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है।  पहले दिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।   प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा केंद्रों, बस स्टैंड्स व अन्य आवश्यक स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हुई और वे सरकार की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए।   हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।   सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योग्य युवाओं को बिना सिफारिश, बिना खर्च और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियों का अवसर देने के अपने संकल्प को साकार कर रही है। सीईटी परीक्षा उसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।   प्रवक्ता ने बताया कि  27 जुलाई को भी CET परीक्षा के अगले चरण का आयोजन होगा, जिसमें शेष अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल दो दिनों में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है।
14
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 17:45:34
DMC, Chandigarh:
विपक्ष को मिला परिणामों से जवाब,  राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की प्रभावशाली नीतियों के चलते एक बार फिर विकास की राह पर निर्णायक कदम बढ़े हैं। एक तरह से विपक्ष के आबकारी नीति को लेकर सरकार पर उठाये जा रहे सवालो का खुद ब खुद जवाब मिल गया है।  सरकार की सख्त, पारदर्शी और तेज़ फैसलों वाली कार्यशैली ने एक बार फिर अपना असर दिखा दिया है। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2388 खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करते हुए इस वर्ष 13.25% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो साफ तौर पर दर्शाता है कि सरकार की नीति जनहित और राज्यहित में सफल रही है। आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। प्रत्येक क्षेत्र में दो दुकानों की अनुमति के साथ कुल 2388 लाइसेंस दिए गए हैं। विपक्ष के सवालों के बीच रिकॉर्ड कमाई: जहां एक ओर विपक्ष लगातार आबकारी नीति को लेकर राजनीतिक हमला बोल रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने नीलामी से 14,342 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित कर विपक्ष को तथ्यों से जवाब दे दिया है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7025 करोड़ था, यानि एक ही वर्ष में दोगुनी कमाई। विशेष बात यह रही कि इस बार की नीलामी पिछले वर्षों की तुलना में काफी पहले और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। पिछली बार अगस्त में पूरी हुई नीलामी अब जुलाई में ही पूरी कर सरकार ने प्रक्रिया में सुधार और कुशल प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन किया है। गुरुग्राम बना सबसे बड़ा राजस्व जनरेटर: गुरुग्राम ने 3875 करोड़ रुपये के साथ राज्य में सबसे अधिक राजस्व दिया,  जो कि कुल राजस्व का 27% है। इसके बाद फरीदाबाद (1696 करोड़), सोनीपत (1066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़), हिसार (615 करोड़) जैसे जिलों में भी उल्लेखनीय आय दर्ज की गई। ग्रामीण जिलों ने भी दिखाया दम: न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण जिलों में भी सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%) और पानीपत (18%) जैसे जिलों में इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज़बरदस्त उछाल आया, यह दर्शाता है कि सरकार की नीति ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रही है। अपराध नियंत्रण और सुशासन का असर: आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने समय रहते आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिससे इस बार की नीलामी में कोई बाधा नहीं आई और संभावित निवेशकों का विश्वास बढ़ा। यमुनानगर जैसे जिले, जहां पहले कम भागीदारी होती थी, वहां भी इस बार 439.88 करोड़ रुपये का राजस्व आया, जबकि पिछले वर्ष यह 237.81 करोड़ था। राजनीति से ऊपर उठकर विकास की गूंज: सरकार की यह सफलता विपक्ष को करारा जवाब है, जो बार-बार नीतियों की निंदा कर सरकार की छवि पर सवाल उठा रहा था। लेकिन अब, नतीजे खुद गवाही दे रहे हैं, कि हरियाणा की नायब सरकार केवल घोषणाओं में नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने में यकीन रखती है।
14
Report
Advertisement
Back to top