Back
बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्मी से बचने का समय: मौसम विभाग की चेतावनी!
SBShowket Beigh
FollowJun 30, 2025 18:02:05
Srinagar,
Children & aged should stay indoor till heatwave will minimize: MeT
Rains expected in coming days.
Srinagar, The weather across Jammu and Kashmir is set to remain dry & heatwave will continue but intermittent rains will also be expected over the coming days, with both rainfall and heatwave conditions likely to affect different parts of the region, according to the Meteorological Department.
Officials have forecast intermittent rainfall in several areas of the Kashmir Valley, particularly during the evening and early morning hours, accompanied by cloudy skies and occasional thunderstorms. These weather patterns may bring temporary relief from the rising temperatures but could also disrupt normal life in low-lying areas prone to waterlogging.
In contrast, parts of the Jammu region are expected to witness heatwave-like conditions, with maximum temperatures likely to hover above normal levels. The Met department has advised residents to stay hydrated, avoid prolonged exposure to direct sunlight, and take necessary precautions, especially during peak afternoon hours.
Authorities have urged travelers and commuters to stay updated with the latest weather advisories and plan their journeys accordingly, as sudden changes in weather may impact road and air travel.
The Meteorological Department will continue to monitor the evolving weather situation and issue timely updates
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर पुलिस ने 7 जुलाई 2025 को गुरुकुल में हुई कक्षा 6 के छात्रा की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छात्र की हत्या के आरोप में गुरुकुल में ही पढ़ने वाले दूसरे छात्र को गिरफ्तार किया है। दोनों में बिस्तर पर लेटने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद 13 साल के छात्र की हत्या की गई थी फिलहाल पुलिस ने साथी छात्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 18 साल के छात्र को जेल भेज दिया है। दरअसल थाना तिलहर क्षेत्र के रुद्रपुर गुरुकुल महाविद्यालय में 7 जुलाई 2025 को कक्षा 6 में पढ़ने वाले 13 साल के अनुराग की खून से लथपथ लाश मिली थी। शुरुआती दौर में पुलिस और गुरुकुल प्रशासन इसे दुर्घटना बता रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के सर की हड्डी टूटी पाई गई थी और शरीर पर कई चोटों के निशान मिले थे।
0
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
थाना चौक कोतवाली पुलिस ने नाम छुपा कर हिंदू लड़की से बात करने और झूठ बोलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त नावेद गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त थाना सदर बाजार क्षेत्र के तारीन बहादुरगंज का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 साल पहले युवक ने अपना नाम छुपाकर शिव वर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर एक लड़की को मैसेज करता था। उसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
3
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रमजान नगर में एक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया। बता जा रहा है कि शनिवार की रात किराना व्यापारी सर्वेश की गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 13, 2025 14:06:24Ranchi, Jharkhand:
कांग्रेस प्रदेश अधयक्ष केशव महतो कमलेश , विधायक सुरेश बैठा, विधायक रामचन्द्र सिंह, विधायक सोना राम सिनकु, सतीश पौल मुजनी, केदार पासवान, गोपाल तिवारी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोट से दिल्ली के रवाना हुए । दिल्ली में होने वाली कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक में सभी मंत्री , विधायक,प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश प्रभारी और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । बैठक में संगठन की मजबूती और सरकार के कार्यों पर भी चर्चा होगी । बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे ।
13
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 14:06:14Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच रहे कांवड़िए,
शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए,
सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर रवाना हो रहे कांवड़िए।
एंकर --
सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए रवाना हो रहे हैं। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर बड़ी संख्या में जल लेने के लिए कांवड़िए पहुंचे हैं। गंगा स्नान कर जल लेकर काशी विश्वनाथ समेत तमाम दूसरे शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए रवाना हो रहे हैं। पूरा घाट कावड़ियों के हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायमान है। पहले सोमवार को लेकर कावंड़ियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। घाट पर कावड़ियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है, जल में डीप वाटर बैरिकेटिंग का घेरा बनाया गया है, जल पुलिस की तैनाती की गई है।
वॉक थ्रू... दशाश्वमेध घाट से
9
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 13, 2025 14:06:00Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : महिला को सम्मोहित कर ठग ली अंगूठी और चैन, पहले भी हुई क्षेत्र में ऐसी वारदाते
एंकर : ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार रोड पर एक महिला को सम्मोहित कर दो ठग अंगूठी और चैन लेकर फरार हो गए। बदले में महिला के हाथ में नकली नोटों की गड्डी थमा गए। सम्मोहन टूटा तो महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ और वह पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची। पुलिस को महिला ने लिखित तहरीर देकर ठगों को गिरफ्तार कर अंगूठी और चैन वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी.ओ : पीड़ित चंद्रेश्वर नगर निवासी प्रभा देवी ने बताया कि वह रविवार की सुबह सत्संग सुनने के लिए हरिद्वार रोड गई। वापसी में वह ऑटो से घाट चौक के पास उतर गई। इस दौरान पीछे से दो युवक उनके पास आए और बातों में उलझा कर हाथ में पहनी अंगूठी और गले में पहनी सोने की चैन उतर वाली। इसके बदले हाथ में नोटों से भरी गड्डी रुमाल में बांधकर थमा दी और यह कहकर चले गए की 10 मिनट में आते हैं। जब युवक 10 मिनट बाद वापस नहीं आए तो उन्होंने रुमाल खोलकर देखा। रुमाल में नोटों की जगह कागज की गड्डी बंधी हुई दिखाई दी। केवल ऊपर एक 500 रुपए का नोट रखा हुआ था। खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि महिला ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट : प्रभा देवी ( पीड़ित महिला )
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 13, 2025 14:05:27Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
तेज रफ्तार का दिखा कहर दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत ,बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
सूचना के बाद पहुंची पुलिस का आमानवीय चेहरा आया सामने
पीड़ित घायल व्यक्ति तड़पता रहा पुलिस बनी रही मूक दर्शक
पीड़ित रोड पर ही तड़पता रहा ,पुलिस एंबुलेंस का करती रही इंतजार
पुलिस के अमानवीय कृत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है
अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के भीखनपुर का है पूरा मामला
0
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 13, 2025 14:05:22Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- संतकबीरनगर जिले में नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव 18 घंटे बाद रेस्क्यू कर नदी से निकाला गया। वह शनिवार की शाम बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के पास आमी नदी में डूब गई थी। बताया जाता है कि महिला मलंग बाबा के मजार पर झाड़-फूंक कराने के लिए आई थी। इसी बीच नदी में हाथ-पैर धोने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय गोताखोरों ने नदी में काफी देर तक महिला की तलाश की लेकिन महिला का पता नहीं चल सका। पुलिस व प्रशासन की देखरेख में आज एसडीआरएफ की टीम ने महिला की खोजबीन शुरू की और शव को बरामद कर नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है ।
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar .up
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 13, 2025 14:04:56Madhubani, Bihar:
1307 ZBJ MDB DEATH R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में महिला की संदिग्ध मौत,घर मे फंदे से झूलता शव हुआ बरामद।घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है। मृतिका की पहचान केरवा गांव के नीतीश यादव की पत्नी इंद्र देवी (25) के तौर पर हुई है। मृतका का मायका बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के समदा गांव है। सूचना मिलते ही पहुँचे मृतका के पिता रामचंद्र यादव ने पुत्री की हत्या का आरोप उसके पति और सास पर लगाया है। साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को लटका देने का आरोप लगाया है। साहरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के परिजन ने बताया पति दहेज चार लाख रुपये डिमांड कर रहा था और लड़की को हमेशा प्रताड़ित कडता था।पति शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था,सास भी उसके साथ मारपीट करती थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार पहुँच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है।प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो जाएगा।
बाइट परिजन
बाइट अमित कुमार डीएसपी बेनीपट्टी
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 13, 2025 14:04:46Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
ASI संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी रंजीत यादव के घर पुलिस ने की कुर्की जप्ती।
यूपी पुलिस के तर्ज पर मुंगेर पुलिस ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में फरार वारंटी के घर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती की है। वहीं रविवार को दोपहर बड़ी संख्या में मुफस्सिल थाने की पुलिस नंदलालपुर गांव पहुंचे और फरार वारंटी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की है।
आपको बता दें कि पिछले 14 मार्च की देर शाम नंदलालपुरा गांव में दो पड़ोसी के बीच हुए विवाद हुए विवाद को सुलझाने के लिए गए एएसआई संतोष कुमार एक पक्ष के द्वारा उसके सर पर सरिया से प्रहार कर दिया जंहा इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में शामिल पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही एक अभियुक्त रंजीत यादव फरार चल रहे हैं।न्यायालय के निर्देश पर फरार अभियुक्तों के घर मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 13, 2025 14:04:33Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर :- ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर,
पढोरी गाँव के पास चन्द्रावल नदी पर बने रपटे के ऊपर बह रहा है पानी,
जिंदगी की परवाह के बिना जान जोखिम में डालकर निकलते रहे राहगीर,
जल स्तर बढ़ जाने के बाद भी आवागमन में नही लगाई गई रोक,
जल स्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा,
जिले की दोनों प्रमुख नदियों यमुना और बेतवा के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी जारी,
लोगों के जान जोखिम में डालकर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रावल नदी पर बने रपटे का मामला ।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 13, 2025 14:04:26Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग....
कुछ देर हुई झमाझम बारिश ने दी लोगो कों भीषण गर्मी से राहत,
तेज हवाओ के साथ जमकर बरसा सावन,
सुबह से हो रही थी मुरादाबाद मे तेज धूप के साथ भीषण गर्मी,
तेज बारिश के चलते लोग जहाँ थे वहीँ रुक कर बारिश से बचने कों हुए खड़े,
कई दिनों से थी लोगो कों मौसम से आस,
लोग बोले तेज हवाओ के साथ हुई इस बारिश ने दी उमस और गर्मी से राहत।
Byte :- सुशील सिंह।
Byte :- अब्दुल वाजिद।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 13, 2025 14:03:57Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 13-07 2025
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
स्थान: गोरखपुर
स्लग: छात्रा की जीभ में फंस गया बोतल का ढक्कन, चिल्लाई तो मचा हड़कंप
एंकर: गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा क्लास में बोतल से पानी पी रही थी। तभी पानी पीते हुए अचानक बोतल का ढक्कन उसकी जीभ में फंस गईं। जिसके बाद दर्द के मारे बच्ची जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी जिसके बाद तो स्कूल में हड़कम्प मच गया। स्कूल प्रबंधन ने ढक्कन को बच्ची के जीभ से अलग करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नही मिली बल्कि ढक्कन और फंसता उलझता गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में डाक्टर के पास ले जाया गया जहां आपरेशन थियेटर में करीब 35 मिनट तक धीरे धीरे ड्रिल करके कटर से काटकर डॉक्टर ने ढक्कन को निकाला तो बच्ची ने राहत की सांस ली।
Bio- गोरखनाथ क्षेत्र के रामजानकी नगर निवासी विनीत सिंह इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। उनकी 8 साल की बेटी अदित्री सिंह गोरखनाथ स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा है। रोज की तरह शनिवार को भी वह स्कूल गईं थी। वह अपने क्लास रूम में ही बोतल से पानी पी रही थी तभी बोतल का ढक्कन अचानक उसकी जीभ में फंस गईं। बोतल का ढक्कन जब छात्रा की जीभ में फंस गई तो वह रोने चिल्लाने लगी। जिसके कारण स्कूल परिसर में हड़कम्प मच गया क्लास टीचर ने टक्कन निकालने की बहुत कोशिश की मगर वह नही निकाल पायी
वहीं बच्ची का दर्द बढ़ता गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गईं। प्रबंधन ने उसे एक निजी अस्पताल भेजा, वहां से वापस कर दिया गया। दूसरे अस्पताल गए, वहां से भी वापस कर दिया गया। उसके बाद कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डा. पीएन जायसवाल के यहां जाने पर राहत मिली।
बाईट- डा. पीएन जायसवाल ने बताया कि बच्ची बोतल के ढक्कन में जीभ डालकर पानी पी रही थी। जिससे उसकी जीभ फंस गईं। ढक्कन को ड्रिल व कटर की मदद से काटकर निकालना पड़ा। जिसके बाद कराह रही मासूम को दर्द से आराम मिला। डॉक्टर के इस कार्य की चहुओर सराहना हो रही है। छात्रा के साथ ही उसके माता-पिता ने डॉक्टर पीएन जायसवाल के प्रति आभार जताया है।
बाईट: अदित्री सिंह, छात्रा।
बाईट- डॉक्टर-पीएन जायसवाल।
बाईट- बिनीत सिंह,छात्रा के पिता।
बाईट- प्रियंका सिंह, छात्रा की माता।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 14:03:49Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बस में दो युवतियों के बीच घमासान
दोनों के बीच जमकर हुई मारपीट,गाली गलौज
महिला यात्री के शिकायत करने पर ड्राइवर से हुआ था विवाद
ड्राइवर के बुलाने पर पहुंच थी दूसरी युवती
सफर कर रही युवती ने बस में पानी आने की शिकायत की थी
पनकी थाना क्षेत में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस
1
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 13, 2025 14:03:43Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 13-07-2025
SLUG - ACTION_OF_DM
A.INTRO - जहानाबाद में श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चल रही हाई लेवल मीटिंग के दौरान मोबाइल चलाना एक महिला ANM को भारी पड़ गया। बैठक की गंभीरता को नजरअंदाज कर मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने महिला ANM को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गयी। वही इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। दरअसल मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में चल रही श्रावणी मेले को लेकर समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में डीएम और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं, दवा आपूर्ति, कर्मियों की तैनाती और कंट्रोल रूम की तैयारियों जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जा रही थी। इसी दौरान बैठक में उपस्थित एक महिला स्वास्थ्यकर्मी लगातार मोबाइल पर व्यस्त नजर आई, जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग आचार संहिता और बैठक की गरिमा के खिलाफ है। इस तरह की गतिविधियों से न केवल बैठक का माहौल प्रभावित होता है, बल्कि गोपनीयता भी खतरे में पड़ सकती है। बैठक के दौरान मोबाइल का अनुचित इस्तेमाल गंभीर लापरवाही है। इधर इस संबंध में डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि इसकी जांच के बाद विभागीय कार्रवाई तय की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल टीम के कुछ सदस्य पिछले दो दिनों से अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहरहाल इस पूरी कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि सरकारी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।
Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
2
Share
Report