Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

बहादुरगढ़-दिल्ली यूईआर-2 हादसे में तीन घायल, पीछे से टक्कर

STSumit Tharan
Sept 14, 2025 10:49:31
Jhajjar, Haryana
बहादुरगढ़ को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क यूईआर-2 पर हुआ हादसा। तेज रफ्तार मारुति इक्को गाड़ी ने ट्रक में मारी पीछे से टक्कर। तीन लोग गंभीर रूप से घायल। घायलों का इलाज के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लाया गया। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल, हाथ की हड्डी टूटी। मामले की जांच में जुटी पुलिस। एंकर:- बहादुरगढ़ शहर को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली नवनिर्मित सड़क यूईआर- 2 पर हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मारुति इक्को गाड़ी ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते तीन लोग घायल हो गए। घायलों में ट्रक चालक भी शामिल है। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।  हादसे में घायल मयंक ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ मारुति इक्को गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। अचानक सड़क पर एक तीव्र मोड़ आ गया। जिसकी वजह से उनकी गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और समय पर ब्रेक भी नहीं लगे। उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गयी। इसी के चलते कार में सवार उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं ट्रक चालक को भी गंभीर चोटे आई है। उसके हाथ की हड्डी टूट गई है।  घायलों को पहले बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया था। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में आगे क्या कुछ निकाल कर सामने आता है। बाइट:- मयंक घायल। झज्जर सुमित कुमार
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Sept 14, 2025 12:34:33
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 6 सट्टेबाज गिरफ्तार। एंकर - विदिशा जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस ने जुआ एवं सट्टा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ₹13,500 नगद, 17 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत ₹1 लाख), 4 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹2.50 लाख) तथा सट्टा पर्ची और अन्य सामग्री सहित कुल ₹3,63,500 का मशरूका जप्त किया। इस मामले में अपराध क्रमांक 721/2025 दर्ज कर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(A) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। बाइट : आर.के. मिश्रा, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, विदिशा।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 14, 2025 12:34:17
Panipat, Haryana:3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA भाजपा का संगठन ही ताकत: पानीपत में हुई अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक पानीपत में भाजपा एससी मोर्चा का मंथन, लाल सिंह आर्य बोले – विपक्ष कर रहा गलत बयानबाज़ी 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी: कृष्ण लाल पवार ने गिनाईं भाजपा की उपलब्धियाँ पानीपत में रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलित कर की। अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि ​भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठकें कई श्रेणियों में होती रहती हैं। सात मोर्चों में एक अनुसूचित जाति मोर्चा है, उसकी भी आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है। आगामी जो कार्यक्रम पार्टी के होते हैं, चाहे 'सेवा पखवाड़ा' हो, चाहे फिर 'वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम' में हो, चाहे वो गरीब कल्याण की कोई विषय हो, उन सब को लेकर कहीं न कहीं मंथन होता है। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा गया कि हरियाणा के अंदर कुछ परिवर्तन भी इस बार नजर आ रहे हैं ​तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उस श्रेणी में मैं नहीं हूँ। मैं केवल पार्टी के कार्यक्रम में आया हूँ। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बैठक में सुबह तीन और बाद में तीन सत्र आयोजित किए गए, जिनमें पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया कि उन्हें जमीनी स्तर पर जनता से कैसे जुड़ना है और पार्टी की नीतियों को किस तरह लोगों तक पहुँचाना है। कृष्ण लाल पवार ने कहा कि भाजपा एक संगठनात्मक पार्टी है जिसके पूरे देश में 18 करोड़ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि मंडल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लगातार बैठकें होती रहती हैं और यही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने विशेष रूप से 33% आरक्षण वाला बिल पास होने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। पंवार ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता ही जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे। कॄष्ण लाल पवार ने भारत व पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहे विपक्ष का को जवाब देते हुए कहा कि हिंदुस्तान आज ताकतवर देश है। इसलिए तो किसी भी देश को आप ले लें, आज हिंदुस्तान किसी देश से कम नहीं है। लेकिन जो विपक्ष के लोग इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, कोई देश के ऊपर कोई मानिट कोई हल्की से हल्की बात करता है, जो पाकिस्तान है ईंट का जवाब पत्थर से नरेंद्र मोदी देते हैं। मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि कांग्रेस का था। लेकिन कांग्रेस 1947 से लेकर आज तक इसे न तो लोकसभा और न ही विधानसभा में पास करा पाई। वहीं, नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने 33% आरक्षण वाला बिल दोनों सदनों में बहुमत से पास कराया। बाइट लाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा बाइट कृष्ण लाल पवार कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 14, 2025 12:34:07
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने पहले ज़हर खाया फिर आग लगाकर आत्महत्या कर ली संभवतः मामले में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने ये कदम उठाया हैं...हालांकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की हैं... मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में एक युवती द्वारा अपने घर में पहले ज़हर खाया गया उसके बाद गैस सिलेंडर की नली खोलकर ख़ुद को आग के हवाले कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गई...पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ साथ मामले में हुई घटना की जांच शुरू कर दी हैं... बतादें पूरा मामला इंदौर के मल्हार गंज थाना क्षेत्र का है यहाँ की रहने वाली कृति ने पहले ज़हर खाया और उसके बाद किचन में पहुँची और गैस सिलेंडर की नली खोली और वहाँ आग लगा दी जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई परिजन मौक़े पर पहुँचे और उसको तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज के दौरान मौत हो गई इस पूरे मामले में DCP ने बताया कि युवती द्वारा आत्महत्या की गई है 6 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा गया है जिसमें माता पिता से माफ़ी माँगने का ज़िक्र है इसके साथ ही संभवतः प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ सकता है अभी किसी के बयान नहीं हुए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है... बाइट - कृष्ण लाल चंदानी डीसीपी जॉन 1
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 14, 2025 12:33:56
Barh, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने आज कई जगहों पर निरीक्षण किया। मुख्य रूप से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार,ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह और डीआरएम दानापुर विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से कई स्टेशनों के निरीक्षण में शामिल हुए। दानापुर रेलमंडल के राजेंद्रपुल स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए यह निरीक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री पूर्णिया से कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं जिसे लेकर उसके पूर्व यह दौरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर ठीक करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया दौरे पर आने वाले हैं, जहां से वे न सिर्फ पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे बल्कि कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। बाइट - सतीश कुमार, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 14, 2025 12:33:02
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर को केंद्र की बड़ी सौगात मिलने जा रही है भागलपुर में बिहार का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने जा रहा है। जो 2400 मेगावाट का होगा। अडानी कंपनी के जिम्मे इस पावर प्लांट का निर्माण और संचालन होगा। तकरीबन 30 हजार करोड़ की लागत से पावर प्लांट तैयार होगा।। पीरपैंती में इस पावर प्लांट का निर्माण होना है। कल पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। पीरपैंती में कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता व मंत्री ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे पीरपैंती में पावर प्लांट स्थल पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। कल का दिन पीरपैंती के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण और सुखद रहने वाला है। क्योंकि इस प्लांट से न सिर्फ बिजली का उत्पादन होगा बल्कि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी और पीरपैंती भी विकसित होगा। आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। ऑनलाइन मोड में होने वाले कार्यक्रम को लेकर टीम को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बता दें कि केंद्र सरकार के बजट में यह प्रस्ताव पास हुआ था कि पीरपैंती में 800 मेगावाट के तीन प्लांट यानी की 2400 मेगावाट के पावर प्लांट का निर्माण होगा। पीरपैंती को इसलिए चुना गया था क्योंकि यहां पर पास में गंगा नदी है पावर प्लांट के लिए पानी की कमी नहीं होगी इसके साथ ही कुछ ही दूरी पर राजमहल कोल परियोजना है इसके लिए कोयले की भी कमी नहीं होगी। भूमि अधिग्रहण 97% तक हो चुकी है। रैयतों को मुआवजा मिल चुका है जो रैयत बच गए हैं उन्हें लगातार मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है। Byte - डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 14, 2025 12:32:43
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से जहाँ अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी 102 एम्बुलेंस कर्मियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मी सदर अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस खड़ी कर धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल हड़ताल पर जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर गए एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है कि श्रम अधिनियम के तहत हमलोगों को भुगतान किया जाय, हमलोगों से 12 घँटे का ड्यूटी लिया जाता है जबकि भुगतान 8 घँटे का दिया जाता है, हमलोगों को ग्रुप इंसयूरेन्स का लाभ नही दिया जाता है, इन सभी मांगों को लेकर हमलोग अनिश्चत कालीन हड़ताल पर हैं और जबतक हमलोगों की मांग पूरी नही की जाएगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा. बाइट..1 - प्रमोद कुमार, एम्बुलेंस कर्मी. बाइट..2 - दिलीप कुमार, एम्बुलेंस कर्मी.
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 14, 2025 12:32:30
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के बरबावाद गांव में बीती रात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने रामप्रसाद पंडित नामक व्यक्ति के घर धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया है. इस घटना के बाद रामप्रसाद पंडित के परिवार के सदस्यों में ख़ौफ़ का माहौल है. वंही घटना की जानकारी मिलने के बाद हीरोडीह थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाबत पीड़ित परिवार के सदस्यों नें बताया की बीती रात को अचानक करीब एक दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर घर पहुंचे और अचानक ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने एक कमरे को खुलवाने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खोला गया तो जबरन धक्का देकर अंदर घुस गए और जमकर गाली-गलौज करने लगे. सभी बदमाश रामप्रसाद पंडित की तलाश में पहुंचे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. हालांकि, परिजनों ने सूझबूझ से रामप्रसाद को छुपा दिया, जिसके बाद शोर-शराबा बढ़ते ही हमलावर मौके से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद हिरोडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इस बीच भुक्तभोगी रामप्रसाद पंडित ने अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि बदमाश आखिर क्यों रामप्रसाद पंडित की तलाश में थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 14, 2025 12:32:12
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सीपत इलाके में धर्मांतरण विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। जहां पहले पादरी समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी अब बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समाज के लोग थाने पहुंच गए हैं। उन्होंने हिंदू संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। सीपत थाना परिसर आज दिनभर तनाव का गवाह बना रहा। धर्मांतरण मामले में पुलिस द्वारा पादरी और छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के गांव से क्रिश्चियन समाज के लोग थाने पहुंच गए। उनका आरोप है कि घटना के दौरान हिंदू संगठनों ने मारपीट की, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की।क्रिश्चियन समाज का कहना है कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे और हिंदू संगठन के लोगों पर भी एफआईआर दर्ज हो। थाने के बाहर गहमागहमी बनी रही और हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और मुलाइजे के बाद दूसरे पक्ष के ऊपर कार्यवाही और एफआईआर दर्ज करने की बात का आश्वासन दे रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 14, 2025 12:32:02
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1409ZRJ_PRTP_RSS_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अरनोद में भव्य पथ संचलन, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा एंकर/इंट्रो : स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अरनोद नगर में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। नगर के शिव पैलेस से प्रारंभ हुआ यह संचलन रतलाम रोड, रैदास मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, गौरेश्वर रोड, सदर बाजार, तेली चौक, महल चौक, दर्जी चौक, गौतमेश्वर रोड और बस स्टैंड से होता हुआ नई आबादी स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान सबसे आगे वाहिनी प्रमुख नेतृत्व कर रहे थे, उनके पीछे संघ की पारंपरिक पोशाक में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए अनुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे। बीच में भगवा ध्वज थामे ध्वज वाहिनी चल रही थी, वहीं घोष वादन दल के गगनभेदी स्वर वातावरण को देशभक्ति से गुंजायमान कर रहे थे। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। पूरा नगर भारत माता की जयघोष और संगठन के स्वर से सराबोर हो गया।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 14, 2025 12:31:49
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 14, 2025 12:31:35
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM VISITS DATE:-14.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। कल यानी 15 सितंबर लखीसराय जिले के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है।पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जिले को दो बड़ी सौगात देगे।इनमें पहला अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, और दूसरा केद्रीय विधालय के नए भवन का उद्वघाटन।इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।तैयारियों का जायजा लेने एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय स्टेशन और केंद्रीय विधालय पहुंचे।और तैयारियों का जायजा लिया।इस मौके पर उन्होंने कहाकि कल का दिन जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा,कई वर्षों से लंबित मांग केद्रीय विधालय का नवनिर्मित भवन.का उद्वघाटन और लखीसराय स्टेशन को आधुनिक तरीकें से विकसित किया गया है,आधुनिक तरीकें से जनसुविधाओं से लैस भवन भी बनाया गया है।जो जनता को समर्पित किया जाएगा। बाइट - विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 14, 2025 12:31:23
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग........ एशिया कप मे आज होने वाले भारत पाकिस्तान मैच से पहले देश मे आक्रोश, मुरादाबाद मे राष्ट्रीय योगी सेना भारत पाकिस्तान के मैच कों रद्द कराने के लिए किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रीय योगी सेना ने भारतीय टीम के चित्र हाथों मे लेकर लगाए BCCI मुर्दाबाद के नारे, बोले जिस पाकिस्तान ने पहलगांव मे हमारे 26 लोगो कों मारा उसके साथ मैच नहीं होना चाहिए, प्रदर्शनकारीयो ने लोगो से की स्टेडियम, टीवी और अन्य प्लेटफार्म पर मैच कों ना देखने एवं बॉयकट करने की मांग, भारत सरकार से भी प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए बोले तुरंत BCCI कों आदेश देकर मैच कों करें रद्द। Byte :- प्रभुजोत सिंह बग्गा, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय योगी सेना। Byte :- इंद्रजीत सिंह संरक्षक, योगी सेना।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 14, 2025 12:31:10
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1409ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : गवरी नृत्य, भील जनजाति की आस्था और समाजिक चेतना का अद्भुत पर्व एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड के बम्बोरी गांव के देवनारायण मंदिर प्रांगण में आज गवरी नृत्य का रंगारंग आयोजन हुआ। मंगलवाड़ नरसाखेड़ी से आए 27 कलाकारों ने जब मंच संभाला तो हास्य-व्यंग्य से लेकर पौराणिक कथाओं तक सबका मन मोह लिया। कॉमेडी कलाकार नन्दलाल, सोनू चितौड़, उदयलाल सालेड़ा और नारायण धोलादाता ने दर्शकों को ठहाकों से लोटपोट कर दिया, वहीं राजा-रानी, मीणा-बजारा लड़ाई, हटीया दानव, कालू किर, काना गुजरी और खेतु जैसे खेलों ने दर्शकों को परंपरा से जोड़े रखा। पारंपरिक वेशभूषा में गांव-गांव पहुंचती हैं, तो पूरा इलाका गवरी के उत्सव में डूब जाता है। यह नृत्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भील जनजाति की आस्था, संस्कृति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का सशक्त प्रतीक है। गवरी नृत्य की जड़ें भगवान शिव और माता पार्वती की कथाओं से जुड़ी हैं। इसे आराध्य देव को प्रसन्न करने, वर्षा व समृद्धि की कामना और समाज के मंगल हेतु किया जाता है। रक्षाबंधन से लगभग सवा महीने तक चलने वाले इस पर्व में कलाकार कठोर नियमों का पालन करते हैं। जूते न पहनना, एक समय भोजन करना, हरी सब्जी न खाना और भूमि पर ही सोना उनकी साधना का हिस्सा होता है। अंतिम दिन विशेष मंचन गवरी की अग्नि परीक्षा कहलाता है, जो कलाकारों की श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण है। यह आयोजन समाज को केवल धार्मिक भावनाओं से ही नहीं जोड़ता, बल्कि महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन और नैतिक मूल्यों के संदेश भी प्रभावशाली ढंग से देता है। गवरी नृत्य मेवाड़ की आत्मा और भील जनजाति की सांस्कृतिक पहचान है। आधुनिकता की दौड़ में जहां लोककलाएं विलुप्त हो रही हैं, वहीं गवरी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का सशक्त प्रयास है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 14, 2025 12:30:58
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के गौर ग्रीन विस्ता, V3S और पत्रकार विहार कॉलोनियों के लोगों का गुस्सा रविवार को सड़क पर फूट पड़ा। भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष ग्रीन बेल्ट ज़ोन के पास अवैध कब्ज़ों और शराब के ठेके के खिलाफ दयानंद चौक पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से ग्रीन बेल्ट पर कब्जे हो रहे हैं और उसके ठीक पास शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है। नतीजा—न तो ग्रीन बेल्ट की सफाई होती है, न मरम्मत। वहीं ठेके के पास शराबखोरी, गंदगी और असामाजिक तत्वों की भीड़ से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। विरोध कर रहे लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन घंटों ठप रहा। प्रदर्शनकारियों ने शराब की दुकान तक जाकर रास्ता भी बंद कर दिया और ठेका हटाने की मांग की। इस दौरान सोसाइटी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों को समझाने की कोशिशें शुरू हुईं। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक उच्च अधिकारी आकर ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं देंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। स्थानीय लोग साफ कह रहे हैं—“या तो ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाओ और शराब का ठेका बंद करो, वरना सड़क पर ही हमारा धरना जारी रहेगा।” वॉक्पॉप प्रदर्शनकारी सोसाइटी के लोगों की शॉट्स
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top