Back
अमरोहा में तीन भाइयों की डूबने से मौत, शहर में शोक की लहर
VAVINEET AGARWAL
Sept 03, 2025 02:31:10
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 0903ZUP_AMR_SHAV_BARAMAD
एंकर अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा में डूबे तीनों सगे भाइयों के शव बरामद, शमशान घाट पर उमड़ा शहर… नम आंखों से दी अंतिम विदाई
अमरोहा जनपद के तिगरी गंगा धाम से सामने आई दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया। अमरोहा नगर के मोहल्ला दानिशमंदान निवासी रामपाल अपने पोते का मुंडन संस्कार कराने परिजनों संग छह दिन पहले तिगरी गंगा धाम पहुंचे थे। लेकिन खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया जब उनके तीनों बेटे गंगा स्नान के दौरान डूब गए। लगातार सात दिनों तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी रहीं। आखिरकार ओमकार (25), बंटी (23) और अनुज (18) तीनों भाइयों के शव गंगा से 7 दिन बाद बरामद कर लिए गए। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जब तीनों भाइयों के शव एक साथ श्मशान घाट के लिए ले जाए गए तो पूरे शहर की आंखें नम हो गईं। गंगा किनारे गमगीन माहौल में हजारों लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर भाइयों को भावभीनी विदाई दी।
रिपोर्ट – विनीत अग्रवाल, अमरोहा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 04, 2025 08:18:59Delhi, Delhi:
यमुना क्या जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में जमुना अब डराने लगी है
यमुना बाजार में कल जिस सड़क पर पानी नहीं था आज उसे सड़क पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है आसपास के पार्क में भी पानी भरा हुआ है
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है अगर जमुना का जलस्तर और बढ़ता है तो ऐसे कट्टो में रेत भर कर दीवार बनाई जा रही है ताकि पानी मुख्य सड़क तक ना पहुंच पाए
Wkt
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowSept 04, 2025 08:18:56Barwadih, Jharkhand:
मनातू में हुए मुठभेड़ में 2 जवानों के शहादत के जानकारी के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सीआरपीएफ सेक्टर आईजी साकेत कुमार, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे और एसपी अभियान अमित रेणु भी मेदिनीनगर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही घायल जवान रोहित कुमार से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना। शहीद के सम्मान में पुलिस लाइन ग्राउंड में सलामी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की ओर से पलामू डीसी समीरा एस. ने दोनों शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया, CRPF आईजी साकेत कुमार, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे, पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर, रेंज डीआईजी नौशाद आलम, सीआरपीएफ डीआईजी पंकज कुमार, एसपी अभियान अमित रेणु, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी राकेश सिंह, एसपी मो. याकूब, मनीभूषण प्रसाद, आलोक टूटी, अवध यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मी और गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी अभियान माइकल राज ने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी, उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरकार शहीदों के शहादत का बदला लें और मुंहतोड़ जवाब दें।
बाइट - आलोक चौरसिया, डालटनगंज विधायक
बाइट - माइकल राज, आईजी अभियान, झारखंड
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 08:17:49Jodhpur, Rajasthan:
जितेंद्र परिहार जोधपुर
JitendraJdh
9828048072
जोधपुर -जोधपुर के पास गांव मेलबा में देव झुलाने आया युवक डूबा तालाब में
झवर थाना क्षेत्र का है मामला
देवझूलनी ग्यारस के मौके पर युवक डूबा था गहरे पानी में
करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद मेलबा निवासी हनुमान राम पुत्र रावत राम के शव को निकाला बाहर
नागरिक सुरक्षा टीम ने रेस्क्यू के बाद निकाला शव बाहर
तैराक कानाराम , भजनलाल, हरिराम , विक्रम सिंह, आरिफ मो. ने निकाला शव को बाहर
मौके पर भीड़ हुई इकट्ठा
0
Report
SDShankar Dan
FollowSept 04, 2025 08:17:40Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर
हिरण शिकार विवाद में युवक की हत्या के बाद डांगरी गांव में तनाव, कल रात्रि मे दुकानो को लगाई थी आग, गांव मे कर्फ्यू जैसे हालात,वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात,
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार कर रही गश्त, पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी डांगरी गांव मे रात्रि से मौजूद,फिलहाल स्थिति नियंत्रण मे,
अभी तक नहीं हुआ मृतक खेत सिंह के शव का पोस्टमार्टम, शव बाड़मेर हॉस्पिटल की मोर्चारी मे,
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों लाडू खान,आलम खान और खेते खान को लिया हिरासत,पुलिस ने उनकी एक कार को भी किया जब्त,
जैसलमेर
जैसलमेर से करीब 70 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ उपखण्ड के डांगरी गांव में किसान की हत्या के बाद तनाव है। गांव में बाहरियों के प्रवेश पर रोक है। हर ओर कर्फ्यू जैसामाहौल बना है l
वही हालात को देखते हुए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। बॉडी अभी गांव नहीं पहुंची है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को डिटेन किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
वही घटना के बाद कल शाम को कुछ लोगों ने बाजार में टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी। इसकी आग ने पास की तीन अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। देर रात करीब 11 बजे गांव में खड़े आरोपी के डंपर को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।
सांगड़ थाना इलाके में माहौल बिगड़ता देख जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और एसपी अभिषेक शिवहरे रात्रि मे मौके पर पहुंचे थे। उधर, लोगों ने 'डांगरी चलो' का आह्वान किया है। ताकि अधिक से अधिक भीड़ जुट सके। इसको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है।
एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- हमने सबको घरों में ही रहने की अपील की है। हालात काबू में हैं। फिलहाल गांव में शांति है।
जानकारी के अनुसार 2 सितंबर की रात खेत में सो रहे डांगरी गांव के किसान खेत सिंह (50) के सिर पर धारदार हथियार से बदमाशों ने वार कर दिए थे। घायल किसान पूरी रात डांगरी गांव के खेत में पड़ा रहा था। 3 सितंबर की सुबह आसपास के किसानों ने उसे देखा तो फतेहगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले गए।यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में बाड़मेर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।
बताया जाता है कि खेतसिंह ने हिरण का पीछा कर रहे लोगों को रोककर शिकार नहीं करने की हिदायत दी थी। इस पर उन लोगों ने रंजिश रखते हुए खेत सिंह को पीट-पीटकर मार डाला।
मर्डर के बाद ग्रामीणों ने बुधवार शाम करीब 6 बजे दूसरे पक्ष के लोगों की टायर ट्यूब की दुकान में आग लगा दी थी। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। गांव में बैरिकेडिंग की गई है और ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी गई है।घटना के बाद बुधवार को पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। इसके साथ ही डांगरी के बाजार भी पूरे दिन बंद रहे। गुरुवार को कुछ लोगों ने सांगड़ थाने के आगे भी विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर मौके पर शांति व्यवस्था कायम की गई।
बाइट - कैलाश दान,पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 04, 2025 08:17:33Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा इलाके में पार्वती बांध के 4 गेटों को 3-3 फ़ीट खोलकर निकाला जा रहा पानी 6692 क्यूसेक पानी , पार्वती बांध का जल स्तर पहुंचा 223.10 मीटर पर , बांध की कुल भराव क्षमता है 223.41 मीटर , सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुशील गुर्जर सहित पुलिस जाब्ता बांध पर मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से पानी की जबरदस्त आवक हो रही हैं। बांध के जलस्तर को लगातार बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को 3- 3 फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 6692 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते बांध भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 6692 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 08:17:14Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। ब्यावर में को हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ ठाकुरजी को जलविहार कराया गया। जिसमें भक्त झूमते रहे। जलझूलनी एकादशी पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी को सजाधजा कर पालकी में बैठाकर रेवाडियां निकाली गई। शहर के महादेव जी की छत्री स्थित रघुनाथ जी का बडा मंदिर, नरसिंह मंदिर, गोपाल जी मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों से रेवाडिया रवाना हुई। ढोल नगाड़ों व गाजे बाजे की धुन के साथ आरंभ हुई रेवड़ियां शहर के मुख्य बाजारों से होकर भारत माता सर्किल पर एकत्रित हुई। जहां से जुलूस के रूप में सभी रेवाडिया रवाना होकर सुभाष उद्यान स्थित बिचडली तालाब पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने पालकी में विराजित ठाकुरजी की पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालु ठाकुर जी की पालकी के नीचे से निकले और ठाकुर जी से सुख समृद्धि की कामना की। सूर्यास्त के बाद ठाकुर जी को जलविहार कराया गया।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 04, 2025 08:16:36Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़ से बड़ी खबर
12 वर्षीय बालिका की पीटने से हुई मौत
मुंह बोली मौसी पर हत्या का आरोप
कोतवाली थाने में हत्या का मामला हुआ दर्ज
सीआई बैगाराम मीणा कर रहे जांच
सुजानगढ़ के नया बास स्थित करणी माता मंदिर के पास एक 12 वर्षीय बालिका की पीटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। मृत बच्ची लक्ष्मी की मां सुनीता पत्नी भीकमचंद सोनी ने कोतवाली थाने में अपनी सहेली चांदनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सुनीता सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी को डेढ़ माह पूर्व शिव शक्ति मंदिर के पास रहने वाली अपनी सहेली चांदनी को मेरी पुत्री को सार संभाल के लिए छोड़ा था। जिसके बाद कल बुधवार को उसने कॉल करके अपने घर पर बुलाया। जहां पर मेरी बेटी लक्ष्मी मुझे चांदनी के कमरे में बेहोश मिली। जिसे राजकीय बगड़िया उप जिला अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका लक्ष्मी की मां सुनीता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला चांदनी के खिलाफ दर्ज कर लिया। मृतका की मां सुनीता व आरोपी लक्ष्मी दोनों बिहार निवासी है। जिन्होंने सुजानगढ़ में शादी कर रखी है। मामले की जांच सीआई बेगाराम मीणा कर रहे है।
बाइट अरविंद सोनी, अध्यक्ष स्वर्णकार समाज
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 04, 2025 08:16:17Ranchi, Jharkhand:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हाल ही में लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार का सबसे बड़ा बोझ राज्यों पर डाला गया है। उपभोक्ता स्तर पर टैक्स घटने से वस्तुओं के दाम में थोड़ी राहत दिख सकती है, लेकिन इससे झारखंड जैसे संसाधन-निर्भर राज्य को मिलने वाला हिस्सा बुरी तरह प्रभावित होगा।
आम जनता को शुरू में लगेगा कि जीएसटी घटने से सामान सस्ता हो गया और राहत मिली है। लेकिन यह राहत अस्थायी है। जैसे ही झारखंड जैसे राज्यों का राजस्व घटेगा, सरकार के पास स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए पैसे की कमी हो जाएगी। इसका सीधा असर जनता की जेब और ज़िंदगी पर पड़ेगा—या तो राज्य को कर्ज़ लेना पड़ेगा या नए टैक्स और शुल्क लगेंगे। यानी शुरुआत में जो राहत दिखी, वही बाद में महँगाई, बेरोज़गारी और विकास रुकने की मार बनकर आम आदमी पर गिरेगी।
बाइट....आलोक दुबे,महासचिव कांग्रेस
0
Report
Itia Thok, Uttar Pradesh:
इटियाथोक। एग्री क्राफ्ट सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज़ ग्राम रोजगार सेवकों ने गुरुवार को इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष अजय तिवारी के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी के नाम लेखाकार पंचलाल को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और समस्याओं का समाधान न होने तक सर्वे कार्य न करने की चेतावनी दी। रोजगार सेवकों का कहना है, कि वर्तमान में उनकी ड्यूटी मनरेगा संचालन के अलावा बीएलओ के कार्य में भी लगाई गई है। किंतु शासन द्वारा हमारी ड्यूटी क्राफ्ट सर्वे में भी लगा दिया गया है।जबकि यह कार्य कृषि और राजस्व विभाग से जुड़ा है।
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 04, 2025 08:16:07Noida, Uttar Pradesh:
Life-Saving Act at Delhi Airport T1
On 1st Sept, a passenger bound for Gaya collapsed near the security check area. #CISF SI/Exe Virendra Singh administered CPR until medical help arrived. Passenger was stabilized and safely shifted to hospital.
@ CISFHQrs
@ DelhiAirport
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 04, 2025 08:15:59Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के बडगांव थाना पुलिस ने पालड़ी के समीप वामेश्वर महादेव मंदिर में लगे सरकारी पनघट में लगी मोटर और केबल चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रशासक संजय शर्मा ने रिपोर्ट दी कि मंदिर परिसर में लगे पनघट से अज्ञात चोरों ने मोटर और केबल चुरा ली हैं। इस पर पुलिस ने आसूचना और तकनीकी मदद से दो आरोपियों को पकड़ा जिनसे गहनता से पूछताछ की इस दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस आरोपियों ने से चोरी की मोटर और केबल बरामद कर ली हे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 04, 2025 08:15:42Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सूरजपोल थाना पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने बताया कि ध्रुव जैन ने रिपोर्ट दी कि 5 अगस्त को उसे पैसे की जरूरत थी। तो उसने अपने मित्र कविश सोलंकी से मदद मांगी, इस पर उसने 5 लाख रुपए दिए । वह जब रुपए से भरा बैग लेकर अपनी महिला मित्र के साथ लौट रहा था। इस दौरान फतह स्कूल के पास एक बाइक पर दो युवक आए तो उन्होंने कार रुकवाई। इस दौरान वह युवक ओर उसके साथ महिला मित्र ने मारपीट कर जबरन बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी अजहर खान को गुलाब बाग के गेट के समीप पकड़ लिया। जिससे लूट की राशि में से 3 लाख रुपए बरामद किए हे । साथ ही वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हे।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 08:06:47Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - नगाड़ा मांदर खरीदारी के लिए खूँटी में राशि देखी चमरा लिंडा ने की बड़ी घोषणाएँ।
एंकर - खूँटी में करमा महोत्सव के दौरान झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग मंत्री ने जनजातीय संस्कृति को बचाने और उल्लास मनाने के लिए मांदर और नगाड़ा वितरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रुपए सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति के नाम दिया है जिसके तहत पूरे राज्य भर के आदिवासियों के लिए नगाड़ा व मांदर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उसका हिस्सा एक करोड़ रुपए खूँटी जिला के लिए भी है। जिसके तहत खरीदारी करके वितरण किया जाएगा। इससे लोग नाच-गान करेंगे और अपनी संस्कृति को बचाने में भूमिका अदा करेंगे। इसलिए गाँव-गाँव में आदिवासियों को ढोल, नगाड़ा और मांदर देने का काम करेंगे।
बाईट - चमरा लिंडा, अजजा, अजा व पिछड़ा वर्ग मंत्री झारखण्ड सरकार।
1
Report
MTMadesh Tiwari
FollowSept 04, 2025 08:06:24Bihar:
ATTN:BIHAR DESK/04.09.2025
FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ
SLUG:0409_ZBJ_GOP_BJP_R
ANCHOR:- वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के माँ को गाली देने से नाराज भाजपा नेताओं ने आज शहर बंद कराया सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद बुलाया गया था इस दौरान शहर के अधिकांश दुकानें बंद रही वही सड़को पर गाड़ियां भी कम नजर आई
आज गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरि के नेतृत्व में गोपालगंज मे आज बिहार बंद का का आह्वान किया गया इस दौरान भाजपा नेता सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आये
भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरी ने बताया कि इंडिं गठबंधन के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री जी के माँ को गाली दिया गया यह गाली सिर्फ उनके माँ को नही बल्कि समस्त मातृत्व शक्ति इससे बिहार शर्मसार है आज हमलोग बिहार बंद कर संदेश दे रहे हैं राहुल को और बेशर्म तेजस्वी को की होश में आओ नारी शक्ति जग गई है मां सबके घर है
बाइट-मंटू गिरि, जिलाध्यक्ष, भाजपा,
3
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 04, 2025 08:06:15Ranchi, Jharkhand:
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा की सीट खाली है। जिस पर उपचुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग की तैयारियों के बीच झारखंड के राजनीतिक दल भी उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं तो वहीं जीत की दावेदारी भी जारी है
घाटशिला मैं होने वाले उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि हम हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और रही बात घाटशिला से उम्मीदवार कौन होगा तो कार्यकर्ताओं की भावनाएं होती हैं हमारे नेतृत्व को भावनाओं से अवगत करा दिया गया है समय आने पर इसका खुलासा होगा।
बाइट....सुप्रियो भट्टाचार्य,जेएमएम
मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और 365 दिन चुनावी मोड पर रहती हैं जब भी इलेक्शन कमीशन घोषणा करें हम अपनी कार्यकर्ताओं के बदौलत चुनाव लड़ेंगे। राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएंगे और घाटशिला फतह करेंगे।
बाइट....अशोक बड़ाइक,बीजेपी
घाटशिला उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहां की विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने ख्वाब देखा था नेताओं ने कुर्ता पजामा तक सिल्वा लिया था लेकिन नतीजा क्या हुआ वह सबके सामने हैं और घाटशिला में भी बीजेपी का वही हश्र होगा। रामदास सोरेन का जो लगाओ घाटशिला की जनता के साथ है वहां की जनता महागठबंधन के पक्ष में है और हमें उम्मीद है कि पूर्व से ज्यादा मत देकर वहां की जनता हमें जीतने का काम करेगी
बाइट....राकेश सिन्हा,कांग्रेस
2
Report