Back
राजसमंद में तलवार लेकर चोरों ने मचाया उत्पात, CCTV फुटेज आया सामने!
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr
राजसमंद के भीम से बड़ी खबर,
हाथ में तलवार लेकर अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात,
चोरों ने एक ही रात में चार से पांच जगह की चोरी,सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
चार सूने मकान और एक पिकअप को बनाया निशाना,
सूने मकान से नगदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार,
पिकअप का लॉक तोड़कर पेचकस अंदर छोड़ गए चोर,
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं चार नकाब पोश चोर, हाथ में है तलवार,
सूचना पर भीम पुलिस पहुंची मौके पर,घटनास्थल का किया मौका मुआयना ,
आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातें लोगों में डर का माहौल ,
भीम थाना इलाके के बरार गांव की घटना,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बरार गांव में अज्ञात चार से पांच नकाबपोश चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। चोर न सिर्फ तलवारें लहराते नजर आए, बल्कि एक ही रात में चार सूने मकानों और एक पिकअप को निशाना बना डाला। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश चोर साफ नजर आ रहे हैं, जिनके हाथ में तलवार हैं। चोरों ने मकानों से नगदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए, जबकि एक पिकअप का लॉक तोड़कर उसे भी नुकसान पहुंचाया गया। खास बात यह रही कि चोर पेचकस तक मौके पर छोड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही भीम पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement