Back
हरदा में कंप्रेसर फटने से मची अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए भागे लोग!
ADArjun Devda
Aug 31, 2025 09:31:00
Harda, Madhya Pradesh
हरदा के सिराली से एक बड़ी घटना सामने आई, जहां पंचर बनाने वाली दुकान पर अचानक कंप्रेसर फट गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
धमाके के दौरान दुकान में काम कर रहे लोग बाल-बाल बचे। कंप्रेसर के फटने से दुकान का कुछ सामान क्षतिग्रस्त हो गया।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद काफी देर तक लोग दहशत में रहे।
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर उस समय ज्यादा लोग मौजूद रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 01, 2025 13:46:32Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम जिले के बांगरोद गांव में हालात गंभीर हो गए हैं। लगातार बारिश के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर गांव की गलियों और सड़कों पर नदी की तरह बह रहा है। तेज बहाव से घरों में पानी घुस गया है और लोग मजबूर होकर दूसरी मंजिल पर शरण लिए हुए हैं। बिजली कनेक्शन भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे अंधेरे में ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है।
गांव के लोगों का आरोप है कि तालाब का पानी निकालने के लिए अलग से गेट बनाया गया है, लेकिन बरसों से उसे खोला ही नहीं जाता। कभी गेट की चाबी नहीं मिलने का बहाना किया जाता है तो कभी गेट जाम होने की बात कहकर जिम्मेदारी टाल दी जाती है। नतीजा यह होता है कि हर साल तेज बारिश में गांव की सड़कों पर नदी जैसी स्थिति बन जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और जिम्मेदार विभाग अगर समय रहते गेट खोलें तो इस जलभराव की समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन लापरवाही के कारण लोगों की जान-माल पर हमेशा खतरा बना रहता है। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
Byte - दीपक पंवार = ग्रामीण
Byte - बंसीलाल ( ग्रामीण
WT_TALAB_OVERFLOW_R. MP4
रतलाम
CHNADRSHEKHAR SOLANKI
9039441511
रतलाम
Chndrashekhar solanki
9039441511
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 01, 2025 13:46:22Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - संजय जायसवाल द्वारा प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजे जाने पर प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बारी बारी हम घोटाले का किश्त जारी करने वाले है जिसका डर इतना है कि गीदड़ सब जो है पहले से फरफरा रहे है कि कहीं मेरा नाम न आ जाए जिनका किश्त जारी हो गया है वो मूर्क्षित हो कर गिर गए और डर के मारे भागे हुए हैं बोलने का दम नहीं...अब नए नए खिलाड़ी आ रहे हैं इनका भी उपाय किया जाएगा।
वहीं महागठबंधन द्वारा बिहार से पलायन पर सवाल करने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्ष की तो बात छोड़िए अब तो नरेंद्र मोदी भी पलायन की बात कर रहे हैं मोदी जी का बिहार दौरा हो रहा है और पहली बार दौरे पर ट्रेन की बात कम कर रहें हैं हिंदू मुस्लिम की बात कम कर रहे हैं सिर्फ पलायन की बात कर रहे हैं क्योंकि ये प्रशांत किशोर की ताकत नहीं है ये जनता की ताकत है प्रशांत किशोर ने जनता को जगाया है जागरूक किया है इसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से पेंशन की राशि नहीं बढ़ी थी रसोईया से लेकर महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की बात कही है। यही बात जनसुराज लोगों को समझा रही है कि सरकार के खजाने में जनता का पैसा है इस पर जनता का हक है।
बाइट - प्रशांत किशोर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 13:46:13Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में लगा लम्बा जाम
गुरूग्राम दिल्ली - जयपुर हाइवे पार लम्बा जाम
जाम में कई घंटो से फंसे है लोग, जलभराव के कारण लगा जाम
शहर के कई इलाकों में जाम कि स्थिति, पुलिस के जवान तैनात
हाइवे पर कई किलोमीटर लम्बा लगा जाम
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 01, 2025 13:46:03Uska Khurd, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- संतकबीनगर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संग्राम छिड़ गया
CLOSE PTC- पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुटी है
0
Report
RNRam Narian Kansal
FollowSept 01, 2025 13:45:56Sunam Udham Singh Wala, Punjab:
सुनाम
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आज लोंगोवाल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता गोबिंद सिंह लोंगोवाल की बेटी गुरमन कौर के निधन पर परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
वीओ
सुखबीर बादल ने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि अकाली दल पूरा लोंगोवाल परिवार के साथ खड़ा है।
गुरमन कौर के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
सुनाम और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग भी लोंगोवाल निवास पर परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।
आपको बता दें कि गोबिंद सिंह लोंगोवाल पंजाब की राजनीति में एक अहम नाम रहे हैं, और उनकी बेटी के असमय निधन से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में गहरा दुख है।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 01, 2025 13:36:49Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर के एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों द्वारा दो नवजातों के हाथों का कुतरने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पहली घटना रविवार ओर दूसरी सोमवार को हुई मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सकते में हे
बताया जा रहा है कि एमवाय अस्पताल के nicu में दो नवजातों को उपचार के लिए रखा गया था दोनों दो-तीन दिन पहले जन्म के तुरंत बाद NICU में शिफ्ट किए गए थे इसी दौरान रविवार को और सोमवार को दो बच्चों के चूहों ने हाथ कतर दिए हालांकि आईसीयू में चूहा कैसे घुसा यह पता लगाया जा रहा है बताया जा रहा है कि अस्पताल के उसे क्षेत्र में केवल एक ही हुआ है जो काफी बड़ा है उसे कई पर भगाने के प्रयास किया जा चुके हैं वही सामने आया है कि अस्पताल के खुले परिसर में बड़ी संख्या में चूहे हैं भविष्य में इस तरह की स्थिति न हो इसी को लेकर प्रबंधन पेस्ट कंट्रोल ओर अन्य कार्यवाही की बात कह रहा है
4
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 01, 2025 13:36:40Raipur, Chhattisgarh:
प्रदेश में यूरिया को लेकर हो रही सियासत के बीच सरकार की ओर से बयान जारी. मुख्यमंत्री की पहल पर भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन किया स्वीकृत. इसमें सितम्बर महीने के पहले हफ्ते में 20 हजार टन, दूसरे हफ्ते में 35 हजार टन और बाकी 5 हजार टन की आपूर्ति इस महीने के आखिर तक मिलेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि किसानों की हर जरूरत पर राज्य सरकार संवेदनशील है और यह अतिरिक्त आबंटन उनकी खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने में सहायक होगा
बता दें कि चालू खरीफ सीजन के लिए 28 अगस्त की स्थिति में सहकारी क्षेत्र में 3 लाख 91 हजार 79 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 563 मीट्रिक टन, इस तरह कुल 7 लाख 2 हजार 642 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है. 6 लाख 38 हजार 599 मीट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जा चुका है. इसमें 3 लाख 42 हजार 444 मीट्रिक टन सहकारी क्षेत्र और 2 लाख 96 हजार 155 मीट्रिक टन निजी क्षेत्र से वितरण शामिल है. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में हुए 6 लाख 17 हजार 798 मीट्रिक टन वितरण से ज्यादा है
प्रदेश में किसानों के लिए नैनो खाद की भी व्यवस्था की गई है. सहकारी क्षेत्र में 1 लाख 78 हजार 919 और निजी क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 140, इस तरह कुल 2 लाख 91 हजार 59 बॉटल नैनो यूरिया का भंडारण हुआ है. इसी प्रकार सहकारी क्षेत्र में 1 लाख 58 हजार 809 और निजी क्षेत्र में 79 हजार 810, कुल 2 लाख 38 हजार 619 बॉटल नैनो डीएपी संग्रहित किया गया है. अब तक किसानों को 2 लाख 32 हजार 652 बॉटल नैनो यूरिया और 1 लाख 85 हजार 136 बॉटल नैनो डीएपी वितरित किया जा चुका है
प्रदेश में चालू खरीफ सीजन के लिए भारत सरकार ने 14.62 लाख टन रासायनिक खाद का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसमें सहकारी और निजी क्षेत्रों में 15.64 लाख टन का भंडारण कर लिया गया है. भंडारण के आधार पर किसानों को अब तक 13.19 लाख टन खाद वितरित किया गया है. यह व्यवस्था बताती है कि समितियों और निजी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं और किसानों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को खाद की आपूर्ति उनकी समयबद्ध जरूरतों के अनुरूप प्राथमिकता से की जा रही है. अब तक निर्धारित लक्ष्य का 98 प्रतिशत यूरिया किसानों तक पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को मौसम और फसल की आवश्यकताओं के अनुरूप पर्याप्त खाद की आपूर्ति लगातार जारी रहेगी और उनकी उपज सुरक्षित रहेगी.....
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 01, 2025 13:36:35Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में किसी बात को लेकर दो पक्षों मेम जमकर मारपीट हुई है
CLOSE PTC- मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है
0
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 01, 2025 13:36:13Lalitpur, Bagmati Province:
OPEN PTC- अगली रिपोर्ट ललितपुर से है जहां आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की है
CLOSE PTC- पुलिस और आबकारी विभाग के द्वारा की गई ये कार्रवाई जिले के अलग अलग इलाकों में की गई थी
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 01, 2025 13:36:06Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने नन्ही परी को 27 दिन में दिया इंसाफ,
5 साल की मासूम से रेप के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला,
27 दिन के अंदर रेपिस्ट को जिला कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, 2 लाख रुपए का लगाया जुर्माना,
जज ने जुर्माने की आधी धनराशि 1 लाख नन्ही परी को देने का दिया आदेश,
आरोपी ने 15 जुलाई 2025 को पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने घर ले जाकर किया था रेप
बीती 4 अगस्त को शुरू हुए ट्रायल के बाद 27 दिन में रेपिस्ट को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,
मासूम बच्ची के पेट में दर्द होने पर हुआ था रेप की वारदात का खुलासा,
बच्ची के पेट में दर्द होने पर मासूम ने मां से कहा था की अंकल उसे मोबाइल दिखाने के बहाने घर ले जाकर करते हैं गंदा काम,
स्पेशल पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश मोहम्मद कमर ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सुनाई सजा,
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- लखनलाल निरंजन--जिला शासकीय अधिवक्ता
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 01, 2025 13:35:55Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में सूदखोरों से परेशान होकर एक प्रतिष्ठित परिवार ने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या करके खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने तीन सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी शैंकी आनंद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वही दो आरोपी विक्की बग्गा और देवांश खन्ना अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिनके लिए गिरफ्तारी के लिए टीम में लखनऊ और दिल्ली में छापेमारी कर रही है। वहीं मृतकों के परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला जाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल 28 अगस्त 2025 को रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी के रहने वाले सचिन ग्रोवर और उनकी पत्नी शिवांगी ग्रोवर ने पहले अपने चार साल बच्चे की जहर देकर हत्या कर दी और बाद में दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस को कई पन्नो का एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उन्होंने तीन सूदखोरों पर उनका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शैंकी आनंद विक्की बग्गा और देवांश खन्ना के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। कल पुलिस ने शैंकी आनंद को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है। विक्की बग्गा और देवांश खन्ना की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि उनके कई टीमें दिल्ली और लखनऊ में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं मृतकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ और अरोपियो के घरो पर बुलडोजर की कार्रवाई भी होनी चाहिए। बाईट - संध्या मिश्रा, मुकदमे की वादी
पीटीसी-शिव कुमार, ज़ी मीडिया
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 01, 2025 13:35:48Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-बपीलीभीत में पिछले दो दिन से हो रही बारिश व पहाड़ों पे हो रही बारिश से छोड़े जा रहे पानी से शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। ऑफीसर कॉलोनी के सभी अधिकारियों के घरों में पानी भर गया है जिला अधिकारी कार्यालय व विकास भवन के बाहर रोड पर भी पानी भर गया है। साथ ही अन्य कई कार्यालयो, पुलिस थानों व निचले मोहल्लो में पानी भर गया है। दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिश से बनबसा बैराज से शारदा नदी में दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो वही ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में 40000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसका असर अब दिखने लगा है क्योंकि पिछले 2 दिन से बारिश हो रही थी नदियां फुल चल रही थी इसलिए बारिश का पानी शहर से नहीं निकल पाया जिससे कई मोहल्लों व सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासों पर पानी भर गया है। नगर पालिका की टीम पंप लगाकर पानी को निकाल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने बताया कि लोग पैनिक ना करें पानी निकाला जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आवास पर जो पानी भरा है सभी ने अपना सामान उंचे पर शिफ्ट कर दिया है कई नाले जो बंद पड़े थे उन्हें खोला जा रहा है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह व राज्य मंत्री संजय गंगवार ने भी शहर में घूम कर जायजा लिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Wt
बाइट- विजयवर्धन तोमर सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 01, 2025 13:35:33Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-बपीलीभीत में पिछले दो दिन से हो रही बारिश व पहाड़ों पे हो रही बारिश से छोड़े जा रहे पानी से शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। ऑफीसर कॉलोनी के सभी अधिकारियों के घरों में पानी भर गया है जिला अधिकारी कार्यालय व विकास भवन के बाहर रोड पर भी पानी भर गया है। साथ ही अन्य कई कार्यालयो, पुलिस थानों व निचले मोहल्लो में पानी भर गया है। दरअसल पहाड़ों पर हो रही बारिश से बनबसा बैराज से शारदा नदी में दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है तो वही ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में 40000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसका असर अब दिखने लगा है क्योंकि पिछले 2 दिन से बारिश हो रही थी नदियां फुल चल रही थी इसलिए बारिश का पानी शहर से नहीं निकल पाया जिससे कई मोहल्लों व सरकारी कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासों पर पानी भर गया है। नगर पालिका की टीम पंप लगाकर पानी को निकाल रही है। सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर ने बताया कि लोग पैनिक ना करें पानी निकाला जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आवास पर जो पानी भरा है सभी ने अपना सामान उंचे पर शिफ्ट कर दिया है कई नाले जो बंद पड़े थे उन्हें खोला जा रहा है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह व राज्य मंत्री संजय गंगवार ने भी शहर में घूम कर जायजा लिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Wt
बाइट- विजयवर्धन तोमर सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 01, 2025 13:35:13Ghaziabad, Uttar Pradesh:
note feed नेशनल सर्वर पर इंजेस्ट है।
अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर जहां कूटनीतिक स्तर पर विरोध तेज हो गया है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां चीन और रूस के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर अमेरिकी नीतियों का कूटनीतिक जवाब देती हुई नजर आई,वहीं अब आम जनता भी सड़क पर उतर आई है। गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में रविवार देर शाम जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने “ट्रंप मुर्दाबाद” के नारे लगाए और अमेरिकी उत्पादों की होली जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है जब विदेशी पर निर्भरता छोड़कर स्वदेशी अपनाना चाहिए। सोसाइटी के निवासियों ने अमेरिकी वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नीति का खुलकर समर्थन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार से सीधे तौर पर अमेरिका की व्यापारिक नीतियों को झटका लगेगा और यह दबाव ट्रंप को अपने टैरिफ संबंधी निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करेगा।
सोसाइटी की समिति के सदस्यों ने ट्रंप का पुतला भी फूंका और संदेश दिया कि यदि अमेरिका ने अपने रुख में बदलाव नहीं किया, तो विरोध और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा। उनका कहना था कि गाजियाबाद से उठी यह आवाज अब देशव्यापी आंदोलन का रूप लेगी और भारत अपने दम पर आत्मनिर्भरता की ओर और मजबूती से कदम बढ़ाएगा।
Wkt तस्वीर दिखाते हुए और सोसाइटी के लोगों से बातचीत करते हुए
शॉट्स ट्रंप के पुतला दहन
शॉट्स नारेबाजी करते लोगों की
शॉट्स अमेरिकी कंपनी की कोल्ड ड्रिंक और चिप्स आदि को नष्ट करते हुए
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 01, 2025 13:35:09Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
नोएडा में किया गया वैश्य महा सम्मेलन का भव्य आयोजन।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन।
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल समेत, वैश्य समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद।
लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को किया संबोधित।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से तकरीबन 5000 लोग कार्यक्रम में हुए शामिल।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा - देश की जीडीपी ग्रोथ में वैश्य समाज की सबसे अधिक है हिस्सेदारी।
वैश्य समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान।
नोएडा के सेक्टर -74 में किया गया वैश्य महा सम्मेलन का भव्य आयोजन।
*बाइट -- नितिन अग्रवाल (आबकारी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)*
विनय अग्रवाल
अध्यक्ष
अंतरराष्ट्रीय वैश्य संघठन
एडवोकेट राजुल अग्रवाल
संघठन मंत्री
0
Report