Back
सुखबीर बादल ने लोंगोवाल परिवार को दिया दुख में सहारा!
RNRam Narian Kansal
Sept 01, 2025 13:45:56
Sunam Udham Singh Wala, Punjab
सुनाम
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आज लोंगोवाल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता गोबिंद सिंह लोंगोवाल की बेटी गुरमन कौर के निधन पर परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
वीओ
सुखबीर बादल ने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि अकाली दल पूरा लोंगोवाल परिवार के साथ खड़ा है।
गुरमन कौर के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
सुनाम और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग भी लोंगोवाल निवास पर परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे।
आपको बता दें कि गोबिंद सिंह लोंगोवाल पंजाब की राजनीति में एक अहम नाम रहे हैं, और उनकी बेटी के असमय निधन से परिवार समेत पूरे क्षेत्र में गहरा दुख है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVishnupriya Arora
FollowSept 04, 2025 09:03:000
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowSept 04, 2025 09:02:44Kulgam, :
کولگام ۔۔۔
اینکر۔۔۔ ایم ایل اے اننت ناگ ویسٹ عبدل مجید لارمی نے۔ سیلاب سے متاثرہ علاقہ شمسی پورہ کا دورا کیا جہاں مختلف عوامی وفود نے رکن اسمبلی سے۔ مطالبہ کیا ہے کہ جو دریائے ویشو ہمارے اس علاقے سے گزرتی ہے کل کے سیلاب نے تباہی مچائی ہے مقامی لوگوں نے متعلقہ ایم ایل اے عبدل مجید لارمی کو کیا کہ جو کل یہاں پر سیلاب سے حلات بنے وہ خوف ناک تھے ایم ایل اے۔ عبدل مجید لارمی نے کہا کہ میں اپنے سی ڈی ایف فنڈ میں ایک کروڑ رکھا ہے ۔۔۔
بائٹ۔۔۔ عبدل مجید لارمی ایم ایل اے۔۔۔۔اننت ناگ ویسٹ
خورشید عالم کولگام ۔۔۔۔
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 04, 2025 09:02:39Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
अचानक टूट गई सड़क
ट्रक धंसा सड़क में ,
भारतीय डाक विभाग का है ट्रक ,
केएन कॉलेज के सामने की घटना
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:02:32CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।भूटानी पीएम न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: गुरुवार को भूटान के प्रधानमंत्री दशा टोबगे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित भूटानी मंदिर पहुंचे। जहां पंच पहाड़ियों के बीचबोच स्थित भूटान के प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित भूटानी मंदिर का उद्घाटन किया।बौद्ध धर्मावलंबियों ने पारंपारिक तरीके से पूजा पथ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू के अलावे अतिथि के रूप में जेई खेनपों बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री मंत्री सुनील सिंह जिलाधिकारी एसपी मौजूद रहे। इस मौके पर भूटान से आए बौद्ध धर्मावलंबियों ने कहा की यह यात्रा भारत-भूटान के सांस्.तिक आदान-प्रदान को सशक्त करेगी और नालंदा ज्ञान व मित्रता का सेतु बना रहेगा।भूटान से आए हुए अतिथियों ने कहा कि राजकीय क्रिया आज का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के पहले से ही इस भूटानी मंदिर का निर्माण किया गया जिसका आज उद्घाटन हुआ है। आज हम लोग के लिए भी ऐतिहासिक पल है। राजगीर कैसी जगह है जिसका नाम विश्व के पटल पर प्रसिद्ध है और ऐसी जगह पर सरकार की पहल और भूटान सरकार की पहल से इस मंदिर का निर्माण होना कहीं ना कहीं दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इस मौके पर भूटान के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। वहीं केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राजगीर एक ऐसी पवित्र धर्मस्थली है, जहां देश और दुनिया भर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि राजगीर और बोधगया की धरती पर जो भी आता है, वह स्वयं को पवित्र महसूस करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बुद्ध के संदेश को दुनिया तक पहुँचाने का कार्य किया है। भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध का मार्ग दिया है। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में भी यह संदेश दिया था। किरण रिजिजू ने कहा कि भारत बुद्ध और सनातन संस्कृति की भूमि है। यही धरती पूरी दुनिया को शांति और सद्भाव का संदेश देती है। राजगीर इस संदेश का प्रमुख केंद्र है।
बाइट।किरण रिजीजू केंद्रीय मंत्री
बाइट।बौद्ध धर्मावलंबी
बाइट।बौद्ध धर्मावलंबी
बाइट।सुनील कुमार शिक्षा मंत्री
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 04, 2025 09:02:22Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में भले ही यमुना नही की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हो लेकिन बुराड़ी जैसे रिहायसी इलाकों में भी बाढ़ से कम हालत नहीं है। घर डूब चुके हैं रास्ते बंद हो चुके हैं। घरों से आवाजाही लोगों की बंद हो चुकी है लोग अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हैं और जल जमाव इतना ज्यादा है कि अब लोगों को बड़े हाथ से होने का डर सता रहा है। ऐसी स्थिति में अब स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रही है।
वीओ 1
तस्वीरें देखिए कितनी तेजी से फ्लड विभाग के बड़े नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क के रास्ते रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर रहा है और दूसरी तस्वीर देखिए किस तरीके से सेकड़ो घर जल समाधि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीब 5 फुट पानी घरों के आगे भर चुका है। इन घरों से कुछ लोग तो पलायन कर चुके हैं तो वहीं कुछ लोग अभी भी अपने ही घरों में कैद हो रह गए हैं । यह नजारा है। बुराड़ी के स्वरूप विहार का जहां हालात किसी नर्क से काम नहीं।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
स्वरूप विहार इलाके में रहने वाली जनता का स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई मानसून से पहले नहीं की गई वहीं अब दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। जिसके चलते तमाम नालों की कनेक्टिविटी यमुना से बंद कर दि गयी हैं और यह बड़े नाले जिनकी साफ-सफाई समय पर नहीं हुई वह समय से पहले ओवरफ्लो होकर अब रिहायशी इलाकों को डुबोने का काम कर रहे हैं। जिसे देखकर अब बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। लोगों का अब यहां रहना दुर्भर हो चुका है.. क्योंकि पानी से निकलती दुर्गंध और गंदगी गन्दगी में पनपना वाले जहरे कीड़े मकोड़े के चलते लोगों को सता बड़े हादसे होने का डर सता रहा है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
स्वरूप बिहार कि ज्यादातर तमाम गलियों में पानी लबालब भरा है लोगों का कहना है कि इन घरों में बुजुर्ग बच्चों भी रहते हैं। बार-बार बरसात के चलते बड़े बुजुर्गों की तबीयत भी खराब है जिन्हें अपने ही घरों से डॉक्टर के पास इलाज तक ले जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा। आज तक ऐसी भयवा तस्वीर इलाके में कभी नहीं बनी जितनी अब बाढ़ के दौरान नाले ओवरफ्लो होने की वजह से सियहसी इलाकों में बन रही है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
जल जमाव को लेकर स्थानीय विधायक संजीव झा से बात की तो उन्होंने बताया कि इलाके में नाले ओवरफ्लो होने की वजह से जल जमाव है और वहीं दिल्ली सरकार के कामों की पोल भी अब इस मानसून के दौरान में खुल रही है। मुख्यमंत्री का लगातार दावा है कि उन्होंने समय रहते हैं यमुना और नालों की डिसिल्टिंग कराई, नालों को साफ कराया और जल जमाव न होगा इस तरीके का आश्वासन दिया लेकिन नाले ओवर फ्लो नालो का गंदा पानी रिहायसी इलाकों को अपनी जद में ले रहा है जिससे दिल्ली सरकार के कार्यशीली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं ।
बाईट / संजीव झा , विधायक बुराड़ी विधानसभा..
वाकथरु - नसीम अहमद
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दें यमुना किनारे इलाके में आई बाढ़ के साथ-साथ दूसरे अन्य इलाकों में हो रहे जलमग्न को लेकर भी दिल्ली सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान ले और जिन मकानों में लोग जल जमाव के चलते घरों कैद होकर रह गए हैं उनकी सहायता करें।
रिपोर्ट : - नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 04, 2025 09:01:44Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- मियां बीवी के झगड़ों में दहेज, अवैध संबंध तो सुनने में आते ही हैं, लेकिन अब एक नया कारण सामने आया है, और वो है—समोसा! जी हां, पीलीभीत में एक समोसे ने ऐसा बवाल मचाया कि पति-पत्नी का झगड़ा थाने तक पहुंच गया। चलिए, सुनते हैं पूरी कहानी।
वी/ओ: जब तक रहेगा समोसे में आलू, तेरा रहूंगा ओ मेरी शालू... अक्षय कुमार का ये गाना तो आपने सुना होगा, लेकिन पीलीभीत के शिवम की जिंदगी में समोसा बन गया विलेन। हुआ यूं कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर गांव के शिवम की शादी 22 मई को संगीता से हुई थी। संगीता को समोसे का ऐसा शौक कि 29 अगस्त की रात उन्होंने पति शिवम से समोसा लाने को कहा। लेकिन, शिवम के पैसे कहीं गिर गए और वो समोसा लाना भूल गए। बस, यहीं से शुरू हुआ असली ड्रामा!
संगीता इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने अपने मायके वालों को बुला लिया। मौसी सरला, विमला, मौसा राम अवतार, धनीराम और कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर शिवम की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं, शिवम की मां विजय कुमारी और जीजा रामकरण को भी नहीं बख्शा। बात यहीं खत्म नहीं हुई, गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन वहां भी संगीता के मायके वालों ने शिवम और उनके परिवार पर फिर से हमला कर दिया। इस हमले में रामकरण बुरी तरह घायल हो गए।
शिवम की शिकायत पर पुलिस ने संगीता की मौसी सरला, विमला, मौसा राम अवतार और धनीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, संगीता अपने मायके में हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कौन सोच सकता था कि एक छोटा सा समोसा इतना बड़ा तूफान खड़ा कर देगा!
बाइट- शिवम पीड़ित पति
बाइट- विजय कुमारी शिवम की मां
बाइट- प्रतीक दहिया सीओ पूरनपुर
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 04, 2025 09:01:33Ganderbal, :
Anantnag, Sept 4:
Amid the prolonged closure of the Srinagar-Jammu National Highway, a local NGO in Nipora, Anantnag, has launched a langar (free food service) to assist stranded truck drivers and travelers along the Khanabal–Qazigund stretch.
The highway closure has left scores of drivers and commuters stuck for days without access to basic facilities. To ease their difficulties, the NGO has set up a community kitchen offering free meals.
Locals and travelers have welcomed the initiative, describing it as a humanitarian step at a time when people are facing severe hardships. They said such efforts provide much-needed relief during extended highway disruptions.
0
Report
RSRahul shukla
FollowSept 04, 2025 09:01:28Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अमेठी जिले के कमरौली के बनभरिया गांव में बुधवार देर शाम गांव के शीतला माता मंदिर के सामने स्थित तालाब के सूखे हिस्से से बुधवार को हनुमान जी की पत्थर की प्रतिमा निकलने की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जयकारे लगाते हुए वहां पहुंच गए और दर्शन करने लगे। गांव के 20 वर्षीय सोमिल कनौजिया अपने दोस्तों के साथ गाय चरा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर तालाब में दबे एक पत्थर पर पड़ी। उत्सुकता से उसने लकड़ी से मिट्टी हटाई तो लगभग डेढ़ से दो फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई दी। प्रतिमा दिखते ही गांव में बात फैल गई और लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने नारियल और गोला फोड़कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि सीओ अतुल सिंह के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रतिमा करीब दो फीट की है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
बाइट रामेश्वरी
बाइट राज दुलारी
बाइट ज्ञानवती
बाइट श्रीपाल
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 09:01:04Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PRALHAD JOSHI (UNION MINISTER) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22/ CONGRESS LEADER & FORMER union FINANCE MINISTER P CHIDAMBARAM’S STATEMENT/ CONGRESS NATIONAL PRESIDENT MALLIKARJUN KHARGE/ CONGRESS LEADER PAWAN KHERA’S STATEMENT
DELHI: DHARMENDRA PRADHAN (UNION MINISTER OF EDUCATION) ON NIRF RANKINGS 2025/ GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22
DELHI: SUKANTA MAJUMDAR (UNION MINISTER OF STATE FOR EDUCATION & DEVELOPMENT) ON GOODS & SERVICES TAX (GST) COUNCIL CLEARS TWO-SLAB STRUCTURE, NEW RATES TO COME INTO EFFECT FROM SEPTEMBER 22/ OPPOSITION
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 04, 2025 09:01:00Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में जलझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर के 27 मंदिरों से ठाकुर जी के बेवान एक साथ निकाले गए। बड़ोदिया महादेव सन्यास आश्रम से शुरू हुई यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों ने जगह-जगह अखाड़ा प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। देवरा बावड़ी पहुंचकर ठाकुर जी को स्नान व महाआरती कर पूजा-अर्चना की गई। बेगूं पुलिस थाने से पहली बार जीप में लाया गया बेवान आकर्षण का केंद्र रहा। लालबाई फूलबाई चौक पर महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा जाप्ता मौजूद रहा।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 04, 2025 09:00:54Bhiwani, Haryana:
भिवानी कोर्ट परिसर मे चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल
घायल लवजीत रोहतक के मोखरा गांव का निवासी
युवक की हालत गंभीर
अस्पताल में भर्ती
थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची अस्पताल
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 04, 2025 09:00:46Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर।50 घंटे बाद मिला नदी में बहे शिक्षक का शव,
माही नदी के चट्टानी इलाके में फंसा मिला शव,
मुंगाना निवासी शिक्षक राजकुमार लबाना मंगलवार को बहे थे माही नदी में,
प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा की एसडीआरएफ कर रही थी तलाश,
शव को पहुंचाया जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
कस्बे में शोक की लहर,
डूंगरिया गांव में कोचिंग देकर लौट रहा था शिक्षक,
इसी दौरान नरवाली पुलिया पर हुआ था हादसा,
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़,
पारसोला थाना पुलिस भी मौके पर।
Hiteshupd
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 04, 2025 09:00:27Delhi, Delhi:
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है
यमुना के आस पास बने मंदिर में भी पानी भर गया है यमुना बाजार लोहे वाले पुल के पास बने नीली छतरी मंदिर में भी 10 फुट से ज्यादा पानी भरा हुआ है इस रोड को पहले ही यातायात के लिए बंद कर दिया था
नीली छतरी का मंदिर पांडव कालीन है ऐसे में पूरे मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है
Wkt
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 09:00:18Sikar, Rajasthan:
जिला-सीकर
विधानसभा-फतेहपुर
लोकेशन-रामगढ़ शेखावाटी
रिपोर्टर- सुशील पारीक
मो.9828374162
पति ने की पत्नी की हत्या
आपसी विवाद में की हत्या
मृतका सुमन रणवां पत्नी श्रवण
पति को पुलिस ने किया डिटेन
सुबह ग्यारह बजे की है घटना
शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया
पुलिस थाना अधिकारी पवन सिंह ने दी जानकारी।
एंकर
सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। तिहाय गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। रामगढ़ सेठान थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार ने अपनी पत्नी सुमन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मौके पर सूचना मिलते ही रामगढ़ शेखावाटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या आपसी विवाद और गृहक्लेश के चलते की गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 04, 2025 09:00:090
Report