Back
झाड़ोल गांव में तालाब टूटने से मचा हड़कंप, प्रशासन की तत्परता से बची जानें!
ADAbhijeet Dave
Sept 07, 2025 20:00:12
Ajmer, Rajasthan
लोकेशन - अरांई अजमेर
विधानसभा- किशनगढ़
जिला संवाददाता - अभिजीत दवे
स्थानीय संवाददाता - उमेश शर्मा
मोबाइल नंबर - 9929255240
Twitter - @ Umesh70705675
अरांई, अजमेर
झाड़ोल गांव में नया सागर तालाब टूटने का मामला
एसडीएम नीतू मीणा तहसीलदार हिम्मत सिंह बीडीओ शिवदानसिंह सहायक BDO दौलत सिंह सहित पुलिस पहुंची मौके पर
कड़ी मशक्कत के बाद सरपंच राजबाला सकलेचा और ग्रामीणों की मेहनत से बांधी पाल
लगभग मध्य रात्रि को तालाब के पानी की निकासी बंद होने पर प्रशासन व ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
पुलिस कर्मी पटवारी गिरदावर ग्राम सेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKHURSHEED AALAM
FollowSept 08, 2025 03:48:18Kulgam, :
Security forces launched. massive search operation in forests of Pranhal Gudder. khull of Kulgam
Khursheed Aalam Kulgam
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 08, 2025 03:48:14Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक.. 2 साल की मासूम पर किया आवारा कुत्तों ने हमला.. गली में खेलने निकली मासूम पर आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने किया हमला. घायल बच्ची को डीकेएस अस्पताल में करवाया गया भर्ती.. सर हाथ और गाल में मासूम को आई गहरी चोट,करनी पड़ी सर्जरी.. बिरगांव गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 का मामला..
2
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowSept 08, 2025 03:48:10Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
-: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्कुगाड़ के पास तीन बाद खुला बीते शनिवार को मार्ग में हुआ था बड़ा लैंडस्लाइड कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने खोला राष्ट्रीय राजमार्ग।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास बंद।।
-:यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल्याणी ,सिलाई बैंड , जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी, के पास बंद।।
जनपद में भारी बारिश से करीब 40 से ज्यादा ग्रामीण एवं लिंक मोटर मार्ग बंद।।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 08, 2025 03:48:02Jaunpur, Uttar Pradesh:
मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में युवक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के सामने एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के चलते रेलवे फाटक पर करीब 45 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार सदरगंज निवासी रवि (35) रेलवे ट्रैक किनारे से गुजर रहा था। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसे धक्का मार दिया। हादसे में रवि बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 08, 2025 03:47:53Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन .संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 8/9/2028
टॉपलाइन .. संभल में सपा विधायक नबाब इक बाल महमूद ने अपने बाग में सिंचाई की सरकारी 3 बीघा गूल पर अवैध कब्जे के आरोप में की गई प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही पर सवाल उठाए है .
.सपा MLA इक बाल महमूद ने बयान देकर प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही को पूरी तरह गलत और प्रशासन की मनमानी बताया है ..सपा विधायक इक बाल महमूद ने बिना नोटिस दिए .गलत जानकारी के आधार पर प्रशासन पर बाग में बुलडोजर कार्यवाही का आरोप लगाया है ...सपा विधायक इक बाल महमूद ने अपने बाग में की बुलडोजर कार्यवाही के मामले की जांच कराए जाने के लिए डीएम से मुलाकात की बात कही है ।
Vo दरअसल संभल में बीते शनिवार को संभल सदर तहसील के एस डी एम विकास चंद्र ने सिंचाई और वन विभाग की टीम के साथ सपा विधायक नवाब इक बाल महमूद के बाग में पहुंचकर सिंचाई की 3 बीघा सरकारी ग़ूल पर अवैध कब्जे के आरोप में बुलडोजर कार्यवाही कर सरकारी ग़ूल को सपा विधायक के अवैध कब्जे से मुक्त कराया था ।
अब इस मामले के 2 दिन बाद सपा विधायक इक बाल महमूद ने बाग में सिंचाई की सरकारी गूल पर अवैध कब्जे के आरोप में की गई प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही पर सवाल खड़े किए है ...सपा विधायक इक बाल महमूद ने बयान देकर प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही को पूरी तरह गलत बताते हुए सिंचाई की सरकारी गूल पर अवैध कब्जे से पूरी तरह इंकार किया है ...सपा विधायक इक बाल महमूद ने कहा है , सिंचाई की सरकारी गूल से उनके बाग के साथ ही आसपास के तमाम किसान खेतों में सिंचाई करते है , गलत जानकारी के आधार पर सिंचाई की गूल को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने से अब उनके और किसानों के सामने खेतों में सिंचाई की समस्या खड़ी हो जाएगी ..
सपा विधायक इक बाल महमूद ने बाग में बिना परमिशन के पेड़ काटे जाने के आरोप के मामले में भी सफाई दी है , सफाई देते हुए कहा है , पेड़ किसी चोर ने या फिर उन्होंने जिस किसान को बाग और फसल की देखरेख की जिम्मेदारी दे रखी है उसने काटा होगा ..सपा विधायक ने पेड़ काटे जाने के आरोप से साफ इंकार किया है ।
सपा विधायक इक बाल महमूद ने तीन बीघा सरकारी गूल पर अवैध कब्जे के आरोप पर यह भी कहा ..की उनके बाग की जमीन के दस्तावेजों के अनुसार उनकी लगभग 6 बीघा जमीन कम है ..प्रशासन उसे पूरा कराए ..सपा विधायक इक बाल महमूद ने अपने बाग में की गई बुलडोजर कार्यवाही की जांच कराए जाने के लिए डीएम से मुलाकात की बात कही है ..
बाइट इक बाल महमूद , विधायक सपा
बुलडोजर कार्य वाही के फाइल विजुअल
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowSept 08, 2025 03:47:05Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा- मिसिंग न्यूज
दंतेवाड़ा ज़िले के टिकनपाल में धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों में रोष।
धर्मांतरण को लेकर टीकनपाल के पटेलपारा में एक परिवार को सामान सहित ग्रामीणों ने गाँव से बाहर निकाला।
आदिवासी रीति रिवाज नही मानकर ईसाई धर्म अपनाने से नाराज़ है ग्रामीण।
टिकनपाल गांव का मामला।
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowSept 08, 2025 03:46:57Vijayapura, Karnataka:
बीजापुर ब्रेकिंग
बीच बस्टैंड स्थित सोनार की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने दो अन्य दुकानों में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही भैरमगढ़ थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे।
पुलिस टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 08, 2025 03:46:52Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: YAMUNA RIVER WATER DECREASES/ VISUALS FROM FLOOD RELIEF CAMP/ REAX
0
Report
PSPradeep Soni
FollowSept 08, 2025 03:46:48Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा से बड़ी खबर
अज्ञात वाहन में बाइक को मारी टक्कर
दिल्ली अजमेर हाइवे पर अप्पूघर के पास हुआ हादसा
हादसे में बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत,एक घायल
दौलतपुरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर
दो शव रखवाए अस्पताल की मोर्चरी में
घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 08, 2025 03:46:44Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम सक्रिय है मानसून विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद कल शाम को जालौर जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिला जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया लगातार बारिश के बाद जवाई बांध का जलस्तर बढ़ने पर शनिवार को जो गेट खोले गए पानी छोड़े जाने से जवाई और सुकड़ी नदी उफान पर चल रही है वही लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के कई नदी वाले उफान पर आ गए हैंजालौर आहोर मार्ग पर बनी पुलिया जवाई नदी में जलस्तर बढ़ने से पुलिया डूब गई जिससे यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी नालों को पार करने से बचने की अपील की है।प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। जिला मुख्यालय पर हुई मूसलाधार बारिश के चलते निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है वह कई जगह पर पानी की वजह से सड़कों पर पानी भर गया और कहीं सड़के क्षतिग्रस्त हो गई तो कहीं भवनों की दीवारें भी गिर गई है। इधर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जगह-जगह पर जल भराव और नदी नालों के उफान पर आने की वजह से कई रास्तों का आवागमन बंद हो गया है और कहीं गांव का संपर्क टूट चुका है।
इधर रात को हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है और कई जगह पर किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है मूंग और बाजरे की फसल के लिए किसानों को अब बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध 60 फीट तक भर गया था जिसकी क्षमता 6948.00 एमसीएफटी है जिसके प्रशासन की ओर से 9 गेट खोले गए थे। जिससे जालौर जिले के जवाई और सुकड़ी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है जिससे और भी हालत बिगड़ने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से निचले इलाकों और नदी बहाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील भी की गई है।
जिले में लगातार हो रही बारिश से जलस्रोत लबालब होने लगे हैं। रविवार सुबह 8 बजे तक प्राप्त वर्षा केंद्रों की रिपोर्ट के अनुसार, कई तहसीलों में सामान्य औसत से कहीं अधिक पानी गिरा है।जालोर तहसील में आज 202 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे जून से अब तक कुल 1306 मिमी और जनवरी से अब तक 1342 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी प्रकार सांचोर में 210 मिमी, चितलवाना में 201 मिमी और आहोर में 102 मिमी बरसात हुई। भीनमाल में 50 मिमी, जसवंतपुरा में 56 मिमी, रानीवाड़ा में 95 मिमी, बागोडा में 101 मिमी, सायला में 79 मिमी और भाद्राजून में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में औसतन 114.8 मिमी वर्षा आज हुई, जिससे इस मानसून सत्र की कुल बारिश 698.7 मिमी तक पहुँच गई है, जबकि जनवरी से अब तक 738.8 मिमी पानी गिर चुका है। तेजी से बढ़ रही बारिश के चलते जवाई बांध का जलस्तर भी 59.80 फीट तक पहुँच गया है। बांध की कुल क्षमता 6948.00 एमसीटीटी है प्रशासन ने किसानों और आमजन को सावधानी बरतने की अपील की है
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 08, 2025 03:46:33Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
एंकर - झाडोल के नेशनल हाईवे 58 ई के उंडावेला में भारी लैंड स्लाइडिंग होने से झाड़ोल उदयपुर मार्ग पिछले चार घंटों से जाम है । हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। ज्यादा परेशानी आज उदयपुर में होने वाले सेकंड ग्रेड परीक्षार्थियों को हुई है,जो इस लैंडस्लाइडिंग की वजह से जाम में फंस गए है ।लैंडस्लाइडिंग अल सुबह की जगह अगर दोपहर में होती तो इस हाइवे से सैकड़ो वाहन गुजरते हैं
। इस वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता था ।इधर सूचना पर झाडोल थाना अधिकारी फैलीराम मीणा मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबा हटवाने का प्रयास किया जा रहा है। नेशनल हाईवे 58 ई के सांडोल माता सहित आधा दर्जन जगहों पर लैंड स्लाइडिंग की संभावनाओं को देखते हुए यह बैरिकेट्स लगाए गए हैं। जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। इधर लैंड स्लाइडिंग और अधूरे पड़े नेशनल हाईवे 58 ई पर पिछले समय से टोल वसूली की जा रही है अब टॉल वसूली का विरोध भी हो रहा है।
बाइट - ओम प्रकाश वाहन चालक
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowSept 08, 2025 03:46:26Baran, Rajasthan:
FOR KGR
एंकर_इंट्रो। पंजाब में आई भयंकर बाढ़ त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मेव समाज भंवरगढ़ ने आगे बढ़कर सहायता राशि भेजी। धार्मिक नगरी सीताबाड़ी स्थित कलगीधर गुरु द्वारा गुरुद्वारा कमेटी को कुल 61,100 रुपये की राशि सुपुर्द की गई। यह राशि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी।
इस मौके पर सिक्ख समाज एवं गुरुद्वारा कमेटी ने मेव समाज भंवरगढ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। इस मदद के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 08, 2025 03:46:19Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- बाइक पर शव ले जाने का वायरल वीडियो
ANCHOR-- कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बाइक पर शव ले जाते हुए दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना न केवल हृदयविदारक है, बल्कि समाज और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।
VO-- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीता गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
आरोप है कि पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया। लेकिन कोई वाहन अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने के लिए उपलब्ध नही हो सका। मजबूरी में परिजन रात करीब 7 बजे शव को बाइक पर रख शमशान घाट ले जा रहे थे। रास्ते में किसी राहगीर ने इस मार्मिक दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक बाइक पर शव को लेकर जा रहे हैं। शव को बाइक पर इस तरह रखा गया है कि देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए।
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग इसे गरीबी और मजबूरी का परिणाम बता रहे हैं, तो कुछ लोग स्वास्थ्य और परिवहन व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का पति और बेटा गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटना के समय परिजनों को शव वाहन की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और परिवहन सुविधाओं की कमी को उजागर करती है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की गई थी, और मामले की जांच जारी है। हालांकि, रात में वाहन न मिलने की बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 08, 2025 03:46:11Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --65 साल के बुजुर्ग ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 15 वर्षीय किशोर के साथ दुष्कर्म करने का आरोप एक बुजुर्ग पर लगा है। परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
वीओ --जानकारी के अनुसार, पीड़ित 15 वर्ष वर्षीय नाबालिग 6 सितंबर 2025 को सुबह समय करीब 11:10 बजे घर का सामान लेने के लिए निकला था। इसी दौरान मोहल्ले के ही बुजुर्ग व्यक्ति सुल्तान पुत्र अब्दुल समद ने नाबालिग बच्चे को बीड़ी पीने के बहाने अपने घर बुला लिया। आरोप है कि वहां पर आरोपी ने किशोर के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित का छोटा भाई अनस (11 वर्ष) और मोहल्ले का ही सादान पुत्र दिलशाद वहां से गुजरे। दोनों ने पूरी घटना देख ली और मोबाइल फोन से वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो अनस ने अपने पिता को दिखाया। इसके बाद जब पिता ने कासिम से पूछा तो उसने पूरी सच्चाई बता दी।
पीड़ित के पिता का कहना है कि जब वह आरोपी सुल्तान के घर पहुंचे तो उसने गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे परिवार दहशत में आ गया। इसके बाद परिजनों ने तत्काल थाना चांदपुर में जाकर लिखित तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। थाना चांदपुर में मुकदमा संख्या 495/2025 धारा 352/351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी सुल्तान पुत्र अब्दुल समद, निवासी मोहल्ला पतियापाडा, कस्बा व थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।
चांदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और मामले की विवेचना की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
यह मामला पोक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत दर्ज किया गया है। इस कानून के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण, उत्पीड़न या किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत को गंभीर अपराध माना जाता है। दोष सिद्ध होने पर आरोपी को कठोर सजा का प्रावधान है।पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। पिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस और न्यायालय आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। वहीं, पीड़ित बच्चा और उसका छोटा भाई मानसिक रूप से बेहद आहत हैं।
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र की यह घटना एक बार फिर समाज को झकझोर देने वाली है। नाबालिग बच्चों की सुरक्षा, जागरूकता और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है। पुलिस की तत्परता से आरोपी को पकड़ लिया गया है, लेकिन असली राहत तभी मिलेगी जब पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 08, 2025 03:46:02Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में 24 घंटे में दूरी मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंबाला के चालक अमित चौपड़ा के साथ लूट करने वाले शातिर बदमाश सतेंद्र को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से वैगनआर कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस की गोली लगने से घायल संतेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं।
दरअसल आपको बता दे कि शातिर बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर सतेंद्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंबाला के रहने वाले अमित चौकड़ा की पांच सितंबर को अंबाला से शामली के लिए कार बुक की थी। इसके बाद शामली के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उसस कार मोबाइल, सात हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। और कार चालक अमित चौपड़ा को दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे के रास्ते से रमाला थाना क्षेत्र के जिवानी कंडेरा मार्ग पर पहुंचे और रेलवे अंडरपास के पास चालक को धक्का देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ओर लूटेरे के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरा सतेन्द्र गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से वेगनआर कार ओर तमँचा मय कारतूस बरामद हुआ है |
बाइट :--- प्रवीण सिंह चौहान (एएसपी बागपत)
0
Report