Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barmer344001

बाड़मेर में दंपती और बच्चों की सामूहिक सुसाइड से गांव में मातम

Durag singh Rajpurohit
Jul 02, 2025 09:06:10
Barmer, Rajasthan
शिव थाना क्षेत्र में दंपती समेत 2 बच्चों का सामूहिक सुसाइड:घर में चहल-पहल नहीं दिखी तो पड़ोसियों को शक हुआ, पानी के टैंक में मिले चारो शव एक ही घर के चार लोगों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया पारिवारिक कलह ने ली चार लोगों की जान, जमीन विवाद बताया जा रहा है मौत का कारण। घटनास्थल से मिला सुसाइड नोट। बाड़मेर में पति-पत्नी ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। आस-पड़ोस के लोगों को घर में बच्चों की चहल-पहल दिखाई नहीं दी तो अनहोनी की आशंका में लोगों ने देखा तो चारों के शव पानी के टैंक (टांके) में मिले। घटना बाड़मेर के शिव थाना इलाके की है डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया- उण्डू गांव में रात करीब 8 बजे की घटना है। पड़ोसियों ने रात आठ बजे चार लोगों के टैंक में गिरने की सूचना शिव थाना पुलिस को दी थी। पुलिस पहुंची तो शिवलाल (35) पुत्र नगाराम निवासी उण्डू, पत्नी कविता (32), 8 और 9 साल के बेटे रामदेव और बजरंग का शव घर के बाहर खेत में बने टैंक में मिला है। मृतक शिवलाल ने एक दिन पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें परिवार से जमीनी विवाद का जिक्र किया गया है। व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगाया जिसको लेकर अब पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बाड़मेर एडिशनल एसपी जसराम बॉस, रामसर शिव मानाराम गर्ग शिव थाना अधिकारी सत्य नारायण भिंयाड़ चौकी प्रभारी जलाराम चौधरी अपने स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और असफल टीम को बुलाकर साक्षय जुटाये। जानकारी में सामने आया हैं की मृतक शिवलाल दो भाई हैं एक भाई मांगीलाल बाड़मेर शहर में रहता है। शिवलाल उनकी पत्नी कविता और दोनों बच्चों के शव एक ही पानी के टैंक में मिले हैं। *घर से 20 मीटर की दूरी है पानी का टैंक* चार लोगों के टैंक में गिरने की सूचना मिलते ही रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग टीम के साथ मौके पर पहुंचे टैंक घर से 20 मीटर दूर खेत में बना है। खेत और घर एक ही जगह बने हुए हैं मंगलवार को दोपहर से ही भाई और भाभी का फोन बंद आने पर शिवलाल के भाई मांगीलाल ने शाम को 6.30 बजे अपने मजदूर को घर पर जाकर देखने को कहा मजदूर घर पहुंचा तो उसे कोई नहीं दिखा, जिस पर वह लौट गया। मांगीलाल द्वारा जोर देने पर उसने वापस आकर परिवारजनों की तलाश की तो टैंक में महिला का शव देखकर वह घबरा गया। वहां से भागकर पड़ोसियों के पास आया पड़ोसियों ने रात करीब 8 बजे इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद पानी खाली कर के शवों को टांके से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियाड़ लाया गया हैं। विवाहिता का पीहर सेवनियाला बायतु है। मंगलवार को नगाराम बस्ती में ज्योतिष कार्य के लिए घर से बाहर गए हुए थे उनकी पत्नी छोटे बेटे के पास बाड़मेर गई हुई थी, पीछे बेटा शिवलाल उनकी पत्नी कविता बच्चे रामदेव व बजरंग घर पर अकेले ही थे बाइट :मृतक के रिश्तेदार और पड़ोसी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement