Back
चोवार गांव में पानी के लिए त्राहिमाम, हर घर नल योजना ठप!
Gaya, Bihar
पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है चोवार गांव के लोग,हर घर नल योजना तीन साल से बन्द,ग्रामीण तीन सौ मीटर दूर जाकर पानी लाने को मजबूर,अधिकारी से शिकायत के बावजूद नहीं ठीक हुई पानी की समस्या
गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के चोवार गांव में पेयजल संकट उभर आया है। लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा हैं। हर घर नल जल योजना का कोई लाभ गांव के लोगो को नहीं मिला है। चोवार गांव के वार्ड नंबर 02 एवं 03 में पेयजल की भीषण समस्या है। वार्ड की महिलाएं मजबूरन शिव मंदिर में लगा चापाकल पर नहाने के लिए पानी लाने जाती है। पिने के लिए दो से तीन सौ मीटर दूर जाना पड़ता हैं। पेयजल समस्या को लेकर वार्ड सदस्य सज्जन सिंह ने बीडीओ से किया। लेकिन सकारात्मक जवाब मिलने एवं समस्या का हल नहीं निकाले जाने के कारण ग्रामीणों में असंतोष व्यपात है। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने डीएम के जनता दरबार में एक दर्जन ग्रामीण जाकर शिकायत पत्र देने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जनता दरबार मे पत्र देने की तैयारी कर ली गई है। इसके बावजूद पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की जाएगी। ग्रामीण रौशन पांडेय ने कहा कि मैं पिछले तीन महीने से गया जिलाधिकारी एवं पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह एवं विभाग के पास पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाया हूं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। नल जल योजना से ग्रामीणों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ है। शिकायत करने के बाद विभाग द्वारा महज खानापूर्ति की जाती है। समस्या बरकरार बनी रह जाती है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सुबह के समय मंदिर के चापाकल पर पानी लेने वालो की लंबी लाइनें लगी रहती है। बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि चोवार में पानी की समस्या की जानकारी मिली है। जल्द ही ठीक कराया जाएगा। पीएचईडी विभाग को सूचना दे दी गई है।
बाइट:- स्थानीय महिला
बाइट:- स्थानीय युवक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement