Back
शाजापुर में डिप्टी कलेक्टर के बंगले में चोरी: शातिर चोर गिरफ्तार!
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर कोतवाली थाना पुलिस ने 10 महीने पहले शाजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर के राज नगर स्थित सरकारी आवास पर हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह वारदात वर्ष 6 सितंबर 2024 में हुई थी, जब अज्ञात चोर बंगले की दीवार फांदकर अंदर घुसा था, लेकिन उसे कुछ भी कीमती सामान नहीं मिल पाया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान में मदद मिली।
एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में लंबे समय से अनुसंधान जारी था। अब पुलिस ने आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल सोनी (उम्र 48 वर्ष), निवासी पोलायकलां थाना अवंतिपुर बड़ोदिया, हाल निवासी कृष्ण परिसर थाना नानाखेड़ा ,जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक शातिर चोर है और इससे पूर्व भी उज्जैन,आष्टा, देवास और शाजापुर में चोरी की कई वारदातों में संलिप्त रह चुका है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला और पुलिस टीम ने आरोपी को डिप्टी कलेक्टर के बंगले पर लाकर चोरी के घटनाक्रम का रिक्रिएशन कराया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने दिन के समय दो पड़ोसियों के घरों की दीवार कुदकर डिप्टी कलेक्टर के घर में प्रवेश किया था। उसने बताया कि ताले तोड़ने की मशक्कत की, लेकिन उसे कोई कीमती वस्तु नहीं मिली, जिससे वह निराश होकर खाली हाथ लौट गया। उसने कहा कि ताले टूटने की मेहनत भी नहीं मिली। पुलिस अब आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
बाईट- टी एस बघेल एडिशनल एसपी शाजापुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement