Back
लातेहार में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी, CCTV में कैद हुआ सब!
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 17, 2025 09:34:18
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिला मुख्यालय के पानी टंकी के पास अवस्थित रूपम ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में 15 जुलाई की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो ने शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली है । प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी मे यह घटना कैद हो गयी है इस संबंध मे प्रतिष्ठान के संचालक नरेश सोनी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है । उन्होने बताया कि रात के तरीबन 12.10 बजे तीन चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुसे लॉकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला । चोर काउंटर से चांदी के आभूषण व 50 हजार रूपये नगद ले कर फरार हो गये ।सीसीटीवी मे चोरों को दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ते और अंदर प्रवेश करते देखा जा सकता है । चोरी की इस घटना से स्वर्णकारों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है स्वर्णकारों का कहना है कि आये दिन स्वर्णकारों के दुकान व प्रतिष्ठान में चोरी हो रही है । पिछले नौ अप्रैल को शहर के बाजारटांड़ पुल के पास दिन दहाड़े चोरों ने मां शक्ति ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान के कांउटर मे रखे आभूषणों से भरा बैग ले कर फरार हो गये थे । यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुइ थी ।।इसके बाद स्वर्णकार संघ ने घटना के विरोध में संघ के अध्यक्ष नारायण सोनी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक व तत्कालीन सदर थाना प्रभारी से मुलाकता कर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी व आभूषणों की बरामदगी की मांग की थी। स्वर्णकार आशीष सोनी ने कहा कि स्वर्ण आभूषण के दुकानों में आये दिन चोरी हो रही है । उन्होने स्वर्णकारों को सुरक्षा देने एवं रात में गश्त लगाने की मांग की है । इसके बाद स्वर्णकार संघ ने घटना के विरोध में संघ के अध्यक्ष नारायण सोनी के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक व तत्कालीन सदर थाना प्रभारी से मुलाकता कर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी व आभूषणों की बरामदगी की मांग की थी। स्वर्णकार आशीष सोनी ने कहा कि स्वर्ण आभूषण के दुकानों में आये दिन चोरी हो रही है. उन्होने स्वर्णकारों को सुरक्षा देने एवं रात में गश्त लगाने की मांग की है।
संजीव कुमार गिरि लातेहार
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement