Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
विधानसभा में 3-4 सितंबर का कामकाज तय, BAC की बैठक फिर होगी!
VSVishnu Sharma
Sept 01, 2025 12:49:34
Jaipur, Rajasthan
विधानसभा का 3 और 4 सितम्बर तक का कामकाज तय, तीन को फिर होगी BAC की बैठक नोट - विधानसभा के फाइल शॉट लगा लें जयपुर vishnu राज्य विधानसभा में सदन का 3 और 4 सितम्बर का कामकाज तय हो गया है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में सदन के दो दिन के काम काज पर चर्चा हुई। अब 3 सितम्बर को एक बार फिर कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक होगी। विधानसभा में सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में खासतौर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी, कांग्रेस सचेतक तथा अन्य मंत्री मौजूद रहे। बैठक में सदन के आगे के कामकाज को लेकर चर्चा हुई। दो सितम्बर को तेजा दशमी के अवकाश के कारण सदन नहीं चलेगा। इसके बाद दो दिन के कामकाज पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल विपक्षी नेताओं ने भी सहमति जताई। अब बुधवार तीन सितम्बर को सदन में कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी। साथ ही 3 सितम्बर को एक बार फिर कार्य सलाहकार समिति की बैठक प्रस्तावित की गई है। उसमें सदन में आगे कामकाज पर चर्चा कर तय किया जाएगा। सदन को शांतिपूर्ण चलाने पर चर्चा .... कांग्रेसी सदस्यों ने आज सदन में हंगामा मचाया। इस मामले पर भी बीएसी की बैठक में चर्चा हुई। BAC की बैठक के दौरान ही विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष देवनानी से पूर्व सदन में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से की गई टिप्पणी को कार्यवाही विवरण से निकालने की मांग की। हालांक अध्यक्ष देवनानी ने इस मसले पर सोच समझकर ही निर्णय लेने की बात कही।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
Sept 04, 2025 08:06:47
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - नगाड़ा मांदर खरीदारी के लिए खूँटी में राशि देखी चमरा लिंडा ने की बड़ी घोषणाएँ। एंकर - खूँटी में करमा महोत्सव के दौरान झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग मंत्री ने जनजातीय संस्कृति को बचाने और उल्लास मनाने के लिए मांदर और नगाड़ा वितरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 15 करोड़ रुपए सरकार द्वारा आदिवासी संस्कृति के नाम दिया है जिसके तहत पूरे राज्य भर के आदिवासियों के लिए नगाड़ा व मांदर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उसका हिस्सा एक करोड़ रुपए खूँटी जिला के लिए भी है। जिसके तहत खरीदारी करके वितरण किया जाएगा। इससे लोग नाच-गान करेंगे और अपनी संस्कृति को बचाने में भूमिका अदा करेंगे। इसलिए गाँव-गाँव में आदिवासियों को ढोल, नगाड़ा और मांदर देने का काम करेंगे। बाईट ‌- चमरा लिंडा, अजजा, अजा व पिछड़ा वर्ग मंत्री झारखण्ड सरकार।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Sept 04, 2025 08:06:24
Bihar:
ATTN:BIHAR DESK/04.09.2025 FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG:0409_ZBJ_GOP_BJP_R ANCHOR:- वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के माँ को गाली देने से नाराज भाजपा नेताओं ने आज शहर बंद कराया सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बंद बुलाया गया था इस दौरान शहर के अधिकांश दुकानें बंद रही वही सड़को पर गाड़ियां भी कम नजर आई आज गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरि के नेतृत्व में गोपालगंज मे आज बिहार बंद का का आह्वान किया गया इस दौरान भाजपा नेता सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आये भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरी ने बताया कि इंडिं गठबंधन के नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री जी के माँ को गाली दिया गया यह गाली सिर्फ उनके माँ को नही बल्कि समस्त मातृत्व शक्ति इससे बिहार शर्मसार है आज हमलोग बिहार बंद कर संदेश दे रहे हैं राहुल को और बेशर्म तेजस्वी को की होश में आओ नारी शक्ति जग गई है मां सबके घर है बाइट-मंटू गिरि, जिलाध्यक्ष, भाजपा,
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 04, 2025 08:06:15
Ranchi, Jharkhand:
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा की सीट खाली है। जिस पर उपचुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग की तैयारियों के बीच झारखंड के राजनीतिक दल भी उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं तो वहीं जीत की दावेदारी भी जारी है घाटशिला मैं होने वाले उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि हम हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और रही बात घाटशिला से उम्मीदवार कौन होगा तो कार्यकर्ताओं की भावनाएं होती हैं हमारे नेतृत्व को भावनाओं से अवगत करा दिया गया है समय आने पर इसका खुलासा होगा। बाइट....सुप्रियो भट्टाचार्य,जेएमएम मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और 365 दिन चुनावी मोड पर रहती हैं जब भी इलेक्शन कमीशन घोषणा करें हम अपनी कार्यकर्ताओं के बदौलत चुनाव लड़ेंगे। राज्य सरकार के जन विरोधी नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएंगे और घाटशिला फतह करेंगे। बाइट....अशोक बड़ाइक,बीजेपी घाटशिला उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहां की विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने ख्वाब देखा था नेताओं ने कुर्ता पजामा तक सिल्वा लिया था लेकिन नतीजा क्या हुआ वह सबके सामने हैं और घाटशिला में भी बीजेपी का वही हश्र होगा। रामदास सोरेन का जो लगाओ घाटशिला की जनता के साथ है वहां की जनता महागठबंधन के पक्ष में है और हमें उम्मीद है कि पूर्व से ज्यादा मत देकर वहां की जनता हमें जीतने का काम करेगी बाइट....राकेश सिन्हा,कांग्रेस
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 04, 2025 08:06:07
Ranchi, Jharkhand:
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय महामंत्री एवम सांसद राधामोहन अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर जी कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू समेत कई प्रदेश पदाधिकारी इस बैठक में हुए उपस्थित
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 04, 2025 08:04:24
Bhilwara, Rajasthan:
Name- CHANDRA PRAKASH JOSHI Mobile No- 9413824365 District -Bhilwara Local Location- GULABPURA Breaking *Twitter ID* @BGNEWS5 गुलाबपुरा, वार्ड 28 पार्षद पद उपचुनाव में भाजपा की सज्जन देवी सुराणा 24 मतों से जीत हुई, भाजपा प्रत्याशी को 123 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सीमा मेडतवाल को 99 वोट प्राप्त हुए, निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन पत्र सोपा नगर पालिका में हुई मतगणना, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, करतार सिंह, प्रदीप रांका सहित भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 04, 2025 08:04:14
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में यूडीए आयुक्त राहुल जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में खेलगांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। तो वहीं खेलगांव में विभिन्न खेल गतिविधियों के आय व्यय पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 04, 2025 08:04:07
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर बस ने रिटायर पोस्टमास्टर को कुचला, -बस के नीचे दबकर छटपटाता रहा बुजुर्ग छटपटाते हुए 5 मिनट बाद तोड़ा दम लोग तमाशा देखते रहे एंकर-कानपुर में तेज रफ्तार बस ने रिटायर पोस्टमास्टर को रौंद दिया। वो बस के टायर के नीचे दबकर छटपटाते रहे। 5 मिनट में ही उनकी मौत हो गई। ये नजारा देख वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। लेकिन, मदद करने की जगह हादसे का वीडियो बनाते रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिटायर पोस्टमास्टर को बाहर निकाला। रिटायर पोस्टमास्टर को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। V/O-वीडियो में दिख रहा है कि रिटायर पोस्टमास्टर पहिए के नीचे दबे हैं। बाहर निकालने के लिए हाथ-पैर मार रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 04, 2025 08:03:58
Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र(-मीरजापुर) मीरजापुर -कोबरा सांप के काटने से 11 वर्षीय बालिका की मौत घर के भीतर छिपे कोबरा सांप ने बालिका को काटा बालिका के पैर से दबने से दुबारा सांप ने काटा परेशान परिजन ने सपेरा सर्प मित्र को बुलाया सर्प मित्र ने किया कोबरा का रेस्क्यू जिले के अति पिछड़े क्षेत्र ड्रमंड क्षेत्र के बंजारी कला का मामला ।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 04, 2025 08:03:40
Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_LKO_AKHILESH_X Akhilesh Yadav @yadavakhilesh भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है। भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’। बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 04, 2025 08:03:36
Delhi, Delhi:
ITO यमुना की तरह से आ रहे पानी को रोकने की कोशिश की जा रही है, कर्मचारी मिट्टी से भरे सैंडबैग दीवार के पास लगा रहे है ताकि पानी को रोका जा सके।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 04, 2025 08:03:29
Delhi, Delhi:
कर्मचारी सैंडबैग लगा पानी को रोकने की कोशिश में जुट है। लेकिन तेजी से पानी निकल रहा है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 04, 2025 08:03:25
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर जोधपुर जेडीए के बाहर प्रदर्शन पाल गांव से आए ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन इलाके में मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन जेडीए के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 04, 2025 08:03:19
Delhi, Delhi:
अलीपुर में सड़क धंसने की वजह जीटी करनाल रोड पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम सड़क पर काफी देर से फंसे हुए लोग फ्लाईओवर पर सड़क धंसने की वजह से बंद किया गया पुल गड्ढे को भरने का काम कर रहा है प्रशासन ptc aur shorts
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 04, 2025 08:03:11
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 नाथो तालाब मोहल्ले के विचित्र हालात 13 दिनों से लोगों के घरों में भरा है पानी रात को पाइप लाइन डालने आए ठेकेदार ने किया काम करने से इंकार मोहल्ले के लोग कर रहे ठेकेदार की मिन्नतें ठेकेदार ने कहा किसी ने अभद्र शब्द कहे इसलिए नहीं करूंगा काम मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस के जवान अधिकारियों की मिन्नतें भी नहीं आ रही काम लोग अड़े है मौके पर काम शुरू करवाने की मांग पर चूरू। जिले सुजानगढ़ के नाथो तालाब मोहल्ले के अजीब हालात हैं। 13 दिन से अतिवृष्टि से जूझ रहे लोगों के लिये यहां पर जल निकासी के लिए नई पाइप लाइन डाली जानी है और ठेकेदार इस बात पर अड़ा है कि मैं किसी भी सूरत में काम नहीं करूंगा। ठेकेदार का कहना है कि मुझे किसी ने गाली निकाली। जबकि पूरे मोहल्ले के लोग माफी मांग रहे हैं और अधिकारी मिन्नत कर रहे हैं। लेकिन ठेकेदार ने काम करने से मना कर दिया। ऐसे में लोग मशीनों के सामने बैठ गए हैं और ठेकेदार को निकलने नहीं दे रहे। मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे हैं और समझाइश के प्रयास जारी है। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। नई लाइन नहीं डाले जाने से लोगों में आक्रोश है। 13,दिन से नरकीय जीवन जी रहे लोग अब ठेकेदार के आगे भी गिड़गिड़ाते नजर आ रहे है, प्रशासन व जनप्रतिनिधि या पूर्णतया विफल होते नजर आए है। लोगो प्रशासन व नेताओं के खिलाफ भारी आक्रोश भी है। बाइट : अनवर घोषी, स्थानीय निवासी पिंक कलर की चैक शर्ट वाला बाइट : शाहिद खान, स्थानीय निवासी दाढ़ी और चश्मे वाला
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 04, 2025 08:03:04
Hisar, Haryana:
एंकर - हिसार के साथ लगते गावों में मानसून की बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। हिसार के साथ लगते गांव जुगलान में सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। आज किसानों ने हिसार के जिला उपायुक्त अनीश यादव से मुलाकात कर पोर्टल खुलवाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि मोटी फसलें बाजरा, तिलहन, कपास की फसलें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा हमारे गांव का नाम शतिपूर्ति पोर्टल पर नहीं है। हमने खुलवाने की मांग डीसी से की है। किसानों का कहना था कि इस बार बंपर फसल की उम्मीद थी, लेकिन मानसून की ज्यादा बारिश ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया और अगर बारिश का सिलसिला न रुका, तो मुश्किलें और बढ़ेंगी। बाइट - सुरेश किसान बाइट - अनिल किसान
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top