Back
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश की!
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 5/7/2025
संभल । चाकू से पति के कत्ल की कोशिश में पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार ।
आधी रात में प्रेमी के साथ घर में घुसकर सो रहे पति पर चाकू से वार कर हत्या की कोशिश ।
आरोपियों से चाकू भी बरामद ,
चाकू के वार से घायल शख्स के शोर मचाने पर परिजनों के जागने पर प्रेमी के साथ भाग गई थी आरोपी महिला ।
आरोपी महिला पहले भी दूध में जहर मिलाकर पति को मारने की कर चुकी है कोशिश ।
प्रेमी ने भी शख्स की हत्या के इरादे से पूर्व में दो बार किया था हमला ।
पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद कोर्ट के आदेश पर महिला को प्रेमी के साथ जेल भेजा
बहजोई थाना इलाके के गांव का मामला ।
फीड डिटेल
fir कॉपी
आरोपी के विजुअल
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा ब्रेकिग-बस स्टैंड में दिनदहाड़े फायरिंग,बस स्टैंड के टेंडर को लेकर हुआ फायरिंग,दो बाइक से चार नकाबपोश अपराधियो ने किया हवाई फायरिंग, फायरिग करते NH-27 पर चढ़ मुजफ्फरपुर की तरफ फरार,बस स्टैंड के टेंडर में पूर्व में भी हुआ था फायरिंग और हत्या,सदर थाना क्षेत्र दिल्ली मोड स्थित बस स्टैंड का है मामला।
टेंडर को ले चल रहा था विवाद,पहले जिसे टेंडर मिला उसने पैसा जमा नही किया फिर नये टेंडर के बाद हुई फायरिग,सूचना मिलते पहुँची पुलिस,
बाइट-asi ,सदर थाना
बाइट-लालो देवी ,चसमददीद
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर की यूटूबर महिला जानवी साहू का कहना है कि मेरे 2 लाख से अधिक फॉलोवर है और मै शादीशुदा हू मेरे दो बच्चे है और मै अपने परिवार का भरणपोषण भी इसी से करती हूं जब मै 12 साल की थी तो मेरी शादी हो गई थी और राहुल अहिरवार मेरी सहेली संजना अहिरवार जो की यूटूबर है के माध्यम से शादी समारोह के दौरान दो माह पूर्व मुलाकात हुई और मृतक राहुल अहिरवार मेरी सहेली संजना अहिरवार के जीजाजी के भाई है और फिर इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई और हसी मजाक होती थी पर कभी शादी के सम्बंध में बात नही हुई घटना के दिन रात्रि 8 बजे करीब कॉल भी आया पर नोर्मल बात हुई और मै और मेरी सहेली और राहुल इंस्टाग्राम पर रील बनाने और घूमने के लिए भी साथ गए मेरी सहेली ने बताया भी था कि राहुल 6 माह के समलैंगिक अपराध में जेल भी गए थे, घटना होने के बाद इंस्टाग्राम आईडी पर डाली गई घटना की वीडियो आखिर किसने डाली और वीडियो डालने के बाद डिलीट भी कर दी गई और मैं शादी का कोई भी झांसा नहीं दिया ना ही शादी के संबंध में कोई बात राहुल अहिरवार से की जिस घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए
बाइट... जानवी साहू, यूटूबर महिला
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
खंडेला, सीकर
एंकर
सीकर के खंडेला उपखण्ड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत पुजारी का बास ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया ने जायजा लिया शिविर के दौरान करीब 200 से अधिक लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
लादीकाबास सरकारी स्कूल में शराब पीकर आया टीचर।ग्रामीणों ने किया विरोध, पैर पकड़कर मांगी माफी।
एंकर
नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम लादीकाबास की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक टीचर शराब के नशे में स्कूल आया गया। जब ग्रामीणों को मामले की भनक लगी तो ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और टीचर का विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि टीचर अशोक मीणा कई बार स्कूल में शराब के नशे में आता है। कई बार समझाइश भी की लेकिन टीचर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा। मामला शुक्रवार का है। जब सरकारी स्कूल का टीचर अशोक मीणा शराब के नशे में स्कूल में पहुँचा। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल में पहुंचे और हंगामा किया। ग्रामीण टीचर को खरी खोटी सुनाई और कहां की आप एक सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं और बच्चों को अध्ययन करवाते हैं आप खुद शराब के नशे में आते हैं तो बच्चों को क्या शिक्षा दोगे। इस पर शराब में धुत टीचर ने ग्रामीणों के पैर पड़कर उनसे माफी मांगी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। ग्रामीणों ने शराब के नशे में धूत टीचर अशोक मीणा को स्कूल से बाहर निकाल दिया। ग्रामीण सुणाराम,गिरधारी खटाणा, सुरेश खटाणा, ख्यालीराम कालश, रामस्वरूप खटाणा दौलत कालश,धनशी खटाणा ने इसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल अंजू शर्मा को दी। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई बार टीचर शराब के नशे में स्कूल आकर बच्चों को।पढ़ता है।प्रिंसिपल अंजू शर्मा ने कहा कि 1 तारीख को ही स्कूल में मेरी पोस्टिंग हुई है। उसके बाद में छुट्टी पर चल रही हूं। ग्रामीणों ने शिकायत दी थी। स्कूल आते ही इस टीचर पर कार्रवाई की जाएगी। और इस मामले को लेकर पीईओ शिकायत दे दी है।अजीतगढ़ सीबीईओ मोहनलाल ने बताया कि इस मामले को लेकर मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नही मिली। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__चितलवाना पुलिस एवं वृत कार्यालय सांचोर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नकल प्रकरण मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को दस्तयाब किया है
0
Share
Report
Delhana, Uttar Pradesh:
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एमएससी छात्रा की हत्या के तीसरे दिन विकासशील इंसान पार्टी VIP के वाराणसी जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी सहित अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के साथ हर संभव मदद करने की बात कहीं | वीआईपी जिला अध्यक्ष सुचित साहनी ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सजा तो मिलनी चाहिए। इसी दौरान मृतक अलका बिंद के पिता चंद्रशेखर बिंद ने कहा कि वह लोग चंद पैसे के लिए बिना किसी आईडी फ्रुप के अंदर क्यों जाने दिया गया|
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
रांची// मोहर्रम को लेकर रांची में किया जा रहा है फ्लैग मार्च,
रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग में शामिल हुए जवान और पदाधिकारी,
कोतवाली डीएसपी,सिटी डीएसपी सहित कई थाना प्रभारी भी मौजूद,
मोहर्रम को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी और सामाजिक तत्वों पर रखे जा रही है नजर
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर, माहौल बिगड़ता वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी की रांची पुलिस,
मोहर्रम के जुलूस को लेकर भी किया गया ट्रैफिक में बदलाव
हजारों की संख्या में विभिन्न चौक चौराहा पर तैनात किए जा जवान,
माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो होगी सख्त कारवाई...
0
Share
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
थाना सदर बाजार पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किए हुए तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस ने हरिओम शुक्ला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक आईफोन 14 प्रो मैक्स और दो रेडमी के मोबाइल फोन में बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-मौसम के बदलते ही अब मौसमी बीमारियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है लगातार हो रही बारिश से मौसम की चपेट में आने से कई लोग सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित हो रहे है बारिश के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.वी/ओ-1 दुर्ग के जिला अस्पताल में लगातार संक्रमित मरीजों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वही बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों को लेकर भी अब लोग सचेत हो रहे हैं जिला अस्पतालों में बरसात के कारण होने वाली बीमारियों के लक्षण दिखने पर मरीज अस्पतालों में पहुंचने लगे हैं जहां उनका इलाज भी किया जा रहा है संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयों के साथ साथ आवश्यक दवाइयों का स्टॉक भी भरपूर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया गया है दुर्ग जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है डेंगू पीलिया डायरिया को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है.वही बरसाती समय में कई बीमारियां भी होती हैं जिसको लेकर व्यक्ति को सचेत रहना भी आवश्यक है अस्पताल में संक्रमित मरीजों की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है ताकि सर्दी खांसी और बुखार के मरीज बेहतर इलाज किया जा सके.बाइट-1 पियाम सिंह (मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुपेला सरकारी अस्पताल दुर्ग).
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न हुए खड़े
प्लेटफार्म नंबर 4 पर स्कूटर चलाते दिखा युवक
कार सवार तेज गति से प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर कार लेकर घुसा ट्रैक पर
शनिवार के तड़के का बताया जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वीडियो वायरल
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स खंगाल रही दोनों चालकों को
0
Share
Report