Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा में 60 कोबरा सांपों का खौफनाक रहस्य, जानें क्या हुआ!

IAImran Ajij
Jul 25, 2025 07:36:39
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VISUAL VIDEO OF COBRA RESCUE 2507ZBJ_BAGA_COBRA_R ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ सावन में शिवभक्त कावड़ यात्रा समेत पूजा अर्चना में जुटे हैं वहीं चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में एक साथ कई नागराज़ निकलने से लोगों में डर का माहौल बन गया। मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है जो सोशल साइट्स पर ख़ूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल बगहा के लक्ष्मीपुर गांव में एक घर से तीन दिनों के भीतर 60 से अधिक जहरीले कोबरा सांप निकलने की घटना ने इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया । हालांकि कई नाग पकड़े गए जिनका सफ़ल रेस्क्यू कर एक जार में बंद करने के बाद उसे VTR जंगल में छोड़ दिया गया । बताया जा रहा है की गांव में एक अंतिम छोर पर स्थित घर की यह घटना है, जहां विनोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। खेत से सटा यह मकान अब इलाके में 'सांपों के घर' के नाम से चर्चा में आ गया । विनोद यादव का कहना है कि बीते कुछ दिनों से घर में रात के समय सरसराहट की आवाजें सुनाई देती थीं। शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य समझकर नजर अंदाज कर दिया, लेकिन जब एक के बाद एक कोबरा सांप दिखाई देने लगे तो घर में अफरा-तफरी मच गई । क्योंकि घर के नीचे कोबरा सांपों का बिल/छिद्र मिला। लिहाजा घबराए विनोद ने यह बात आसपास के ग्रामीणों को बताई। फिर गांव के कुछ युवकों ने साहस दिखाकर घर में ख़ोज बीन शुरू की। जब फर्श के नीचे खुदाई की गई तो वहां एक बड़ा सांपों का बिल मिला, जिसमें जहरीले कोबरा सांपों का झुंड रह रहा था। तीन दिनों तक चले स्थानीय अभियान में लगभग 60 से अधिक कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिन्हें बाद में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद विनोद यादव का परिवार अब अपने ही घर में जाने से डर रहा है। वे फिलहाल पास के रिश्तेदार के घर में रह रहे हैं। गांव में भी डर का माहौल है। स्थानीय लोग अपने बच्चों को उस रास्ते से गुजरने नहीं दे रहे हैं और खुद भी सतर्कता बरत रहे हैं। बता दें की सावन के पावन महीने में नाग राज़ का एक साथ इतनी संख्या में पाया जाना चर्चा का विषय बन गया है वहीं नागपंचमी का त्यौहार भी करीब है लिहाजा कुछ लोग इसे भोलेनाथ की कृपा मान रहें पूजा अर्चना कर रहें हैं ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Jul 26, 2025 05:03:32
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया हरियाणा सरकार ने सीईटी की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के लिये बसों के इंतजाम किए हुए हैं बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट के जरिए अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया है । डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि 29 परीक्षा केदो में पांच डीएसपी की ड्यूटी लगाई हुई है परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संम्पन करवाई जा रही है ।वहीं उन्होंने बताया कि यातायात के लिए डीएसपी सुरेश सैनी को लगाया गया है सभी अभ्यर्थियों के लिए बसों में आने जाने की प्राप्त सुविधा है। डीएसपी ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है। बाइट सतीश वत्स डीएसपी
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 26, 2025 05:03:17
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा जारी.... सीईटी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केंद्रों पर पहुंचे डीसी व एसपी...... रेवाड़ी में व्यवस्थाओं का डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच लिया जायजा...... सुरक्षा की दृष्टि से किए गए हैं कड़े इंतजाम...
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:02:03
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के किए दर्शन, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की चौखट पर शीश झुकाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री हीरा लाल नागर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 26, 2025 05:01:43
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर की भुसावर पंचायत समिति के गांव कारवान स्थित डंपिंग यार्ड में नगरपालिका भुसावर द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत किए जाने वाले सघन पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहां अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद मीणा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और हरियाली तीज पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी के नेतृत्व में लगाए जाने वाले 5 हजार पौधों के लिए गड्ढे खुदवाने का कार्य किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:01:37
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) नर्सिंग अधिकारी फल्डोलिया ने जन्मदिन व स्व. पत्नी की स्मृति में किया पौधारोपण, अस्पताल को भेंट किए पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के उपजिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी जवाहर सिंह फल्डोलिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एवं स्वर्गीय धर्मपत्नी मोहनी देवी की पुण्य स्मृति में एक प्रेरणादायी सेवा कार्य किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया तथा उपजिला अस्पताल को पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स भेंट किए।
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 05:01:29
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छलीया बड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार कक्ष के चोर दरवाजे तोड़कर मिड डे मिल और राशन का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब विद्यालय में टीचर और छात्र-छात्रा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार कक्ष के दरवाजे टूटे हुए हैं और उनमें रखा हुआ गेहूं 215 किलो 800 ग्राम ,चावल 151 किलो 100 ग्राम, गैस सिलेंडर 2, गैस चूल्हा 2 और अन्य राशन सामग्री की चोरी हो गया, छलीया बड़ी A प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिपेश कुमार जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट दानपुर थाना में दी गई। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वीओ - चोरी बाइट - शिक्षक
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 26, 2025 05:01:20
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेरी गेट स्थित रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व नृसिंह गली स्थित नृसिंह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों पर बजती भक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर भाग लिया। इस दौरान महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान पुरूष श्रद्धालु धर्म की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में संत केवलराम महाराज सहित अन्य संत भी शामिल रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:01:14
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर नगरपालिका की साधारण सभा का आयोजन, एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर विकास से जुड़े आठ महत्वपूर्ण एजेण्डों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 05:01:06
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 कारगिल दिवस विशेष भोपालगढ़ से किशोर जाखड़ शहीद कालूराम जाखड़ की कलम से आखरी संदेश, घर लौटने का वादा, जो कभी पूरा ना हो सका। बात 4 जुलाई 1999 की है जब कारगिल की ऊंची चोटियों पर गोलियों की आवाज गूंज रही थी, देश की रक्षा में सीना तानकर खड़े हमारे जवानों में एक नाम था भोपालगढ़ के कालूराम जाखड़ खेड़ी चारणा गांव के सपूत का। उसी दिन उन्होंने घर वालों को चिट्ठी लिखी उसमें उम्मीद थी हिम्मत थी और परिवार के लिए ढेर सारा प्यार, मगर यह चिट्ठी घर पहुंचने से पहले तिरंगे में लिपटी कालूराम जाखड़ की पार्थिव देह पहुंच गई, परिवार के पास वह चिट्टी आज भी सुरक्षित है, पुराने कागज पर लिखे हुए शब्द आज भी ताजा हैं। जैसे कालूराम अभी भी कह रहे हो कि देश के लिए कुछ भी कुर्बान किया जा सकता है। यह सिर्फ एक पत्र नहीं बल्कि उस जज्बे की गवाही है जिसने कारगिल युद्ध में भारत को विजय दिलाई है। --- उसी दिन लिखी उसी दिन बलिदान-- चिट्टी की तारीख 4 जुलाई 1999 है और यही वह दिन था जब कालूराम ने कारगिल के पास पिम्पल पॉइंट पर पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ।घर लौटने का सपना अधूरा रह गया लेकिन देश के लिए उनके बलिदान अमर हो गया।--- पत्र में पुत्र को खोजती माँ की आंखे--- कारगिल से कालूराम की ओर से भेजा गया अंतिम पत्र अब भी उनके परिवार के पास याद के तौर पर रखा हुआ है। कारगिल दिवस पर कालूराम की मां अपने पुत्र की अंतिम पत्र को विस्मय भरी नजरों से देखते हुए मां की आंखे अब भी पत्र में पुत्र को खोज रही है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:00:57
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भारणी आवास पर की जनसुनवाई, एंकरः नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान भारणी आवास पर आमजन की जनसुनवाई की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने मंत्री को क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए मौके पर ही मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 26, 2025 05:00:47
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--महनपुर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के महनपुर में त्यागी आश्रम में जाहरवीर गोगाजी महाराज का विशाल भंडारा महंत किरोड़ी दास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर गोगाजी से सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं। भंडारे में सभी ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। भक्ति भाव से भरे वातावरण में जयराम ठेकला एंड पार्टी ने नेहड़े के माध्यम से गोगाजी महाराज की महिमा का गुणगान प्रस्तुत किया।
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 26, 2025 05:00:35
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय ब्यावर में नव प्रवेशी छात्राओं के लिए दीक्षारंम्भ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को कार्यक्रम के ब्रह्मा आचार्य आर्य समाज के आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक एवं भजनोपदेशक योगाचार्य सुरेन्द्र आर्य ने यज्ञ द्वारा दीक्षाव्रत प्रदान करवाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव बृजेश मालू ने यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक का आर्य समाज का दुपट्टा एवं भजनोपदेशक योगाचार्य सुरेन्द्र आर्य का स्वागत प्राचार्या डा. शालु शर्मा द्वारा किया गया। 
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 26, 2025 05:00:24
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--उपली कोठी (कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के उपली कोठी में युवा संगठन द्वारा भव्य शिव भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य शिव भक्तों को सेवा भाव से प्रसाद वितरण करना और धार्मिक एकता को बढ़ावा देना था। भंडारे की शुरुआत शिव आरती और भजन कीर्तन से हुई जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 05:00:05
Srinagar, :
Health department orders inquiry against GMC Srinagar incident; Baseer ul Haqto head inquiry report to be submitted in 15 days.
0
Report
AMAjay Mehta
Jul 26, 2025 04:49:49
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। सीईटी की परीक्षाओं का आज पहला दिन, पहले सत्र की परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में फतेहाबाद पहुंचे कैंडिडेट 2 दिन के 4 सत्रों की परीक्षाओं में करीब 40 हज़ार विद्यार्थियों के पहुंचने का अनुमान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों में करवाया जा रहा है प्रवेश 31 परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात 3 स्तरीय जान के बाद परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी कर पा रहे प्रवेश महिला परीक्षार्थी को मंगलसूत्र को छोड़ किसी भी प्रकार की ज्यूलरी अंदर ले जाने पर पाबंदी
4
Report
Advertisement
Back to top