Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

नरवाना में स्वच्छ भारत का नारा हुआ बेकार, गंदगी का साम्राज्य!

PPINEWZ
Jun 25, 2025 13:06:07
Jind, Haryana
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर की ग्राउंड रिपोर्ट एंकर। सरकार द्वारा स्वछ भारत का नारा दिया जाता है लेकिन यह नारा जींद जिले के नरवाना में दम तोड़ता नज़र आ रहा हैं । नरवाना के नगर परिषद में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है वही आवारा पशुओ के मुंह मारने से सौंदर्य कर्ण पर ग्रहण लग गया है । वीओ। नरवाना के पाश एरिया हुडा ग्राउंड में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण शहर वासियों के गुस्सा फूट गया व नगर परिषद के खिलाफ नारे बाजी करते हुए चेतावनी दी कि यह डंपिंग स्टेशन यहाँ से नही हटाया गया तो मजबूरी वश वे सड़को पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे वीओ। नरवाना के हुड्डा ग्राउंड में गंदगी के ढेर के कारण ग़रीब लोगो के लिए चलाया जा रहा रोटी बैंक भी बन्द हो गया । हुड्डा ग्राउंड में पुलिस चौकी , व आधा दर्जन बैंक होने के कारण लोगो को बीमारी फैलना का भय बना हुआ है वीओ। पूर्व प्रधान कैलाश सिंगला ने कहा कि सरकार नारा देती है स्वच्छ भारत का लेकिन बन गया डंपिग स्टेशन । उन्होंने कहा कई बार अधिकारियों को गुहार लगा चुके है लेकिन सुध लेने वाला कोई नही है । मजबूरी वश हमे आंदोलन करना पड़ेगा । सिंगला ने बताया कि यहाँ पर रोटी बैंक बन्द हो गया, शाम के समय हज़ारो लोग यहाँ सब्जी लेने आते है तो बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । चेतावनी देते हुए कहा कि यह कूड़े के ढेर नही उठाए गए तो सड़को पर उतरेंगे । वीओ। दुकानदारों ने कहा कि करोड़ो रुपए खर्च करके दुकानें ली है लेकिन गंदगी के ढेर होने के कारण ग्राहक भी नही आते । बैंकों का लेनदेन होने के कारण यहां निकलना पड़ता है । वाक थ्रू रिपोर्टर गुलशन चावला जींद बाईट। दुकानदार बाईट सफाई इंस्पेक्टर सुदीप शॉट्स गन्दगी के ढेर, आवारा पशुओं, नारे बाजी,नगर परिषद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 18, 2025 08:15:31
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धरासू के पास पहाड़ी लैंडस्लाइड भरभरा कर गिरा पहाड़ी से मलवा पत्थर NH बंद रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बंद है वही अभी अभी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने पर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया पहाड़ी से भरभरा कर पेड़ मालवा और पत्थर सड़क पर गिर गए हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से पहाड़ी से मालवा, पत्थर और पेड़ सड़क पर आ गए जिला अधिकारी ने कहा है कि मौसम विभाग का अलर्ट है इसलिए गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ जगहों पर बाधित है जहां पर मशीनें लगातार कार्य कर रही है वही लोगों की अति आवश्यक कार्य होने पर टीम में उनको नेशनल हाईवे पार करवा रही है। बाइट-प्रशांत कुमार आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 18, 2025 08:15:14
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर गौ तस्करी के मामले में जिले की चांदो थाना पुलिस ने की कार्यवाही दो अलग अलग मामलों में चार आरोपियों को भेजा गया जेल मामले में अन्य फरार आरोपियों की पताज़ाजी में जुटी है पुलिस गाय की बछड़े का पैर टूट जाने के बाद आरोपिया ने रास्ते मे बांधकर हो गए थे फरार ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपी जंगल के रास्ते झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे मवेशियों को झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से चांदो थाना  पुलिस ने की कार्यवाही
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 18, 2025 08:05:38
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, न्यून प्रगति में तेजी लाने के निर्देश एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आज जिला परिषद के ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं व कार्यो की प्रगति की समीक्षा की वही उन्होंने न्यून कार्य प्रगति वाले विभागों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बॉडी- बैठक में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, एवीएनएल, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, राजीविका, श्रम विभाग, नगर परिषद, रसद सहित समस्त विभाग की विभाग की गतिविधियों, क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा जिन विभागों में कार्य प्रगति न्यून है उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं त्यागने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभागों के द्वारा जर्जर भवनों की की गई सर्वे की रिपोर्ट भिजवाने, जिला चिकित्सालय में फीडर चालू करवाने, टूटी हुई सड़क की मरम्मत करवाने, नगर परिषद को जर्जर भवनों की तामील करवाने, पीएम स्वनिधी योजना में प्रगति लाने आदि के निर्देश दिए।उन्होंने बैठक में एग्रीकल्चर कनेक्शन, मौसमी बीमारियों के लिए दवाई की उपलब्धता, जांच मशीनें, आयुष्मान कार्ड वितरण, जल संसाधन विभाग से जिले में विभिन्न बांधों की भराव क्षमता स्थिति, शिक्षा विभाग में जर्जर भवन की सर्वे रिपोर्ट, एवीएनएल को अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने तथा कोताही बरतने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
2
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 18, 2025 08:05:26
Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा गांव ख़बर दौसा के सिकराय क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत तो एक घायल हो गया मानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा हादसा सिकंदरा पुलिया पर हुआ जहां पुलिया से नीचे गिरने से युवक घायल हो गया जिसका जयपुर में उपचार जारी है दोनों ही मामलों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ।
3
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 18, 2025 08:05:19
Patna, Bihar:
वोटर अधिकार यात्रा के बहाने विपक्षी महागठबंधन राहुल गांधी की अगुआई में विधानसभा चुनाव की तैयारी में गंभीरता से जुट गया है। चुनाव से पहले यात्राएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन यह किसी दल की ओर से आयोजित होती थीं। राज्य में 1988-89 के बाद यह पहली यात्रा है जिसमें एक गठबंधन के सभी दल एकसाथ सड़क पर उतर गए हैं 1988-89 में वीपी सिंह ने जनमोर्चा के बैनर से राज्य के कई हिस्से की यात्रा की थी, जिसमें कई दल शामिल थे और फिर बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ कांग्रेस की सरकार हटाकर लालू यादव मुख्यमंत्री बने विपक्ष के एकजुट को लेकर एनडीए निशाना साध रहा है JDU के एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा की 1989 -90 में विपक्ष एग्जिट हुआ और उस कांग्रेस को हटाकर लाल यादव मुख्यमंत्री बने सत्ता में कांग्रेस के खिलाफ आय और आज कांग्रेस को साथ लेकर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जो सपने में भी संभव नहीं है कांग्रेस और RJD में नूरा कुश्ती चल रहा है जब राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहे थे तो राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता हूट आउट कर रहे थे लाल यादव का कोई भी सपना पूरा नहीं होने जा रहा है कांग्रेस और जेडीयू में खुद तालमेल नहीं है बाइट--- भीष्म साहनी जेडयू एमएलसी वही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव ने कहा की लालू यादव की पार्टी किसी के साथ नहीं हो सकती क्योंकि लालू यादव अपने मौके के तलाश में रहते हैं जो काम आज वह कर रहे हैं वही काम जब वह मुख्यमंत्री पहली बार बने थे भाजपा के समर्थन से वैसा ही अभी कर रहे हैं लालू यादव को अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनना है वह किसी के साथ कहीं भी जा सकते हैं उनका राज्य से कोई मतलब नहीं देश से कोई मतलब नहीं है और बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है उनको अपने बेटा से मतलब है लालू यादव किसी के साथ रहने वाले नहीं है यह सब को ब्लैकमेल करते हैं और हुड आउट करते हैं जैसा कि कल हुआ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कांग्रेस लालू यादव सब की हैसियत नापते हैं सबको बेआबरू करते हैं लालू यादव सासाराम तेजस्वी यादव का ब्रांडिंग करने के लिए गए थे वह तेजस्वी का ब्रांडिंग कर रहे हैं कांग्रेस अपना ब्रांडिंग करेगी कांग्रेस और लालू यादव में कभी भी एकता नहीं हो सकता है दोनों में दूरियां काफी हैं राहुल गांधी के कारण ही लालू यादव चुनाव लड़ने लायक नहीं है बाइट----- नवल यादव यादव MLC ,BJP अब बीजेपी और जदयू के द्वारा उठाए गए सवाल और दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने कहा विपक्ष का एक जुट होना देश के लिए बिहार के लिए अनिवार्य था समीर सिंह ने कहा कि सच्चाई यही है हम लोग जितने चट्टानी एकता के साथ नजर आ रहे हैं जब संयुक्त रूप से कार्यक्रम होता है तो कांग्रेस आरजेडी वीआईपी और लेफ्ट के झंडे लगाए जाते हैं और उसके नेता मंच पर आते हैं हमारे जयकारे से अगर नूरा कुश्ती समझ में आ रहा है विरोधी पक्ष को तो यह हास्यास्पद है बाइट---- समीर सिंह एमएलसी कांग्रेस RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा जिस तरह से कल वाटर अधिकार यात्रा में लोगों का समर्थन मिला उसके बाद भाजपा और जेडीयू के खेमे में बेचैनी हो गई है बेचैनी में इस तरह का प्रलाप कर रहे हैं बिहार में अघोषित आपातकाल की स्थिति आज है और लालू यादव ने जो शंखनाद किया है लालू जी जेपी के अनुयाई रहे हैं आम आम के आवाज को उन्होंने आगे बढ़ने का काम किया लालू यादव के पहुंचने के बाद किस तरह से रिस्पांस दिया है उससे भाजपा जदयू को लग रहा है बिहार में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा जेपी की तरह उन्होंने शंखनाद किया जिस तरह से उन्होंने लोगों को आह्वान किया भाजपा और जेडीयू डर गया है बाइट---- एजाज अहमद आरजेडी प्रवक्ता एक तरफ जादू और बीजेपी बड़े आरोप राजद और कांग्रेस पर लगा रही हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपना गुणगान कर रही है और RJD अपना गुणगान कर रही है कांग्रेस राहुल गांधी को क्रेडिट दे रही है तो आरजेडी लालू यादव को
4
comment0
Report
MMManoj Mallia
Aug 18, 2025 08:05:15
Bhubaneswar, Odisha:
Swasthya mantri Mukesh Mahaling nka byte kahile katha dei katha rakhile Mohan Sarkar. Unnata Swasthya seba painKoraput o Malkangiri ku pathaile 12 jania doctor team
3
comment0
Report
AKAMAR KANE
Aug 18, 2025 08:05:10
Nagpur, Maharashtra:
Ngp AI Arrest live u ने फीड पाठवले (पोलीस अधीक्षक 121 आहे.. आणि काही व्हिडिओ) ---------------------------------- अपघातात मयत महिलेचा फोटो आणि अपघातानंतर सोशल मीडियावर व्हायरल झालेला तो व्हिडिओ वापरता येईल.. 2c ला जोडला आहे.. ब्लर करावा) --------------- नागपूर नागपूर ग्रामीण पोलिसांनी AI माध्यमातून हिट अँड रनचा अवघड तपास झटपट करत गुन्हेगाराला अटक केलीय.. AI च्या माध्यमातून हिट अँड रन गुन्हाची गतिमान पद्धतीने ही उकलं करण्यात आल्याची राज्यातील पहिली घटना आहे..अपघात करणाऱ्या ट्रक चालकाचा शोध कृत्रिम बुद्धिमत्तेच्या (AI) माध्यमातून तब्ब्ल 700 किमीवरून करण्यात आललाय.गेल्या आठवड्यात 10 ऑगस्टला नागपूर जबलपूर महामार्गावर अपघातानंतरचा एक व्हिडिओ व्हायरल झाला होता.नागपूर–जबलपूर हायवेवर एक व्यक्ती आपल्या मृत पत्नीचा मृतदेह दुचाकीवर घेऊन जात असल्याचा हा व्हिडिओ होता. एका ट्रकने कट मारल्यामुळे हा अपघात झाला होता, ज्यात बाईकवर स्वार ग्यारसी यादव नामक महिलेचा घटनास्थळी मृत्यू झाला होता. मात्र, तिच्या पतीला अमित यादव याला रस्त्यात कोणत्याही वाहनचालकाकडून मदत न मिळाल्याने त्याला दुचाकीवरच पत्नीचा मृतदेह घेऊन जावे लागले होते. त्याला अपघात करणाऱ्या ट्रकचा नंबर माहीत नव्हता. फक्त त्या ट्रक वर लाल रंगाच्या पट्ट्या चितारलेल्या होत्या, असे त्याला आठवत होते.मात्र, ए आय च्या माध्यमातून काही मिनिटांतच पोलिसांनी त्या ट्रकची ओळख पटवली आणि सुमारे सातशे किलोमीटर दूर ग्वालियर–कानपूर हायवेवर या ट्रक चालकाला नागपूर ग्रामीण पोलिसांनी गजआड केले.. सत्यपाल राजेंद्र असे ट्रकचालकाचे नाव असून तो फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेशचा रहिवासी आहे. या प्रकरणात नागपूर ग्रामीण पोलीस अधीक्षक हर्ष पोद्दार यांनी AI ऑपरेटेड सॉफ्टवेअरच्या मदतीने तपास केला. अपघात करणाऱ्या ट्रकचा सरासरी वेग (average speed) कॅल्क्युलेट करण्यात आला. त्यानंतर रस्त्यावरच्या सर्व सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यांचे फुटेज तपासण्यात आले. अपघात करणारा ट्रक लाल रंगाचा असल्याचे स्पष्ट झाले. त्याच मार्गावरील हायवे सीसीटीव्ही फुटेज AI च्या माध्यमातून स्कॅन करण्यात आले. या प्रक्रियेत एकूण नऊ ट्रक आढळले. त्यानंतर या नऊ ट्रकचा वेग आणि लोकेशन तपासल्यानंतर आरोपी सत्यपाल राजेंद्र याचा शोध लागला. नागपूर ग्रामीण पोलिसांनी त्याला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश येथे अटक केली. या तपासात कृत्रिम बुद्धिमत्तेच्या वापराविषयी नागपूर ग्रामीण पोलिसांचे अधिक्षक हर्ष पोद्दार यांनी सांगितले आहे. महाराष्ट्र सरकारने पोलिस तपासात आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स मधील सर्व ताज्या तंत्रज्ञानाचा सुयोग्य वापर व्हावा, या उद्देशाने एक सरकारी कंपनी मार्वलची स्थापना केली. आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स वरील अभ्यासक्रम पूर्ण केलेले आय पी एस अधिकारी हर्ष पोद्दार यांची सी ओ पदावर नेमणूक करण्यात आली आहे. महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे हे ब्रेन चाइल्ड असून या मार्वल कंपनीद्वारे जगातील सर्वोत्तम ए आय तंत्रज्ञानाचा वापर करून महिनोमहीने चालणारा तपास काही मिनिटांत पूर्ण केला जात आहे. आधुनिक पोलिसिंग मध्ये ए आय चा यशस्वी वापर करणारी, ही देशातील पहिलीच अशी व्यवस्था आहे. प्रकरणातील अनेक तासांची सीसीटीव्ही फुटेज AI मदतीने अवघ्या काही तासात एनलाईज करण्यात आले आणि धडक मारणाऱ्या ट्रक ड्रायव्हरला शोध घेण्यात आला.... या संपूर्ण प्रकरणाबाबत AI च्या माध्यमातून कसा तपास करण्यात आला याबाबत जाणून घेतलेल्या नागपूर पोलीस अधीक्षक हर्ष पोद्दार यांच्याकडून ----- बाईट-- हर्ष पोद्दार, पोलीस अधीक्षक नागपूर
4
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 18, 2025 08:03:51
Gariyaband, Chhattisgarh:
PRADARSHAN गरियाबंद ब्रेकिंग...कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में फिर से श्रमिकों का प्रदर्शन...ई पी एफ राशि की मांग को लेकर श्रमिक कर रहे है प्रदर्शन...माह भर पहले भी काम बंद कर किया था प्रदर्शन,आश्वासन के बावजूद जमा नहीं हुआ राशि...श्रमिक ठेकेदार पर लगा रहे है मनमानी का आरोप...13 माह का ई पी एफ राशि नही मिलने पर श्रमिको में आक्रोश...प्रदर्शन से धान उठाव ठप, सड़को की दोनों ओर लगी ट्रकों की लम्बी लाइन..मौके पर पहुँचे तहसीलदार और पुलिस बल...फिंगेश्वर के कुंडेल धान संग्रहण केंद्र का मामला।
1
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 18, 2025 08:03:36
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ जिले का पिड़ावा शहर इन दिनों नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई पाटीदार के नेतृत्व में विकास के नए पथ पर अग्रसर है। शहर की सड़को पर साफ सफाई के लिए दिन तो दिन, रात में भी स्वच्छता कर्मी सफाई करते हुए नजर आते हैं। इसी का परिणाम है कि पिड़ावा नगरपालिका ने वर्ष 2024-25 के स्वच्छता सर्वेक्षण में 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में राजस्थान में पहली रेंक हासिल की। पिड़ावा नगरपालिका अब एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए ओडीएफ प्लस भी घोषित हो चुकी है। शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण, बड़े-बड़े नालों का निर्माण,छोटी बड़ी गलियों में सड़कों का जाल बिछाना, पेयजल के लिए कई जगह ट्यूबवेल लगवाना, जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनवाना खुद पिड़ावा शहर की विकास की गाथा सुना रहा है। विकास के इस पथ पर अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा द्वारा किए गए प्रशासनिक कार्य भी एक सराहनीय कदम है। जिसके बूते नगरपालिका पिड़ावा विकास के पथ पर अग्रसर है। नगरपालिका पिड़ावा द्वारा शहर के चारों ओर सैकड़ो प्रजाति के हजारो पौधे लगाकर पूरे शहर को ग्रीन कॉरिडोर बना दिया गया है। महिलाओं व युवाओं के लिए अलग-अलग पार्कों का निर्माण करवाया है। वर्तमान में भी करीब एक दर्जन से ज्यादा विकास कार्य प्रगति पर है। पिड़ावा शहर के इतिहास में नगरपालिका के वर्तमान कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने इससे पहले कभी भी नहीं हुए हैं।
3
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 08:03:29
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के कुण्डला गांव के सरकारी स्कूल के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा बाइक को रूकवाकर उस पर सवार दो भाईयों का स्कार्पियो गाड़ी में अपहरण कर ले गए तथा मारपीट कर एक आईफोन व 13 हजार रूपये की नकदी छीन ली. ये मामला क्राप्टो करेंसी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बताया जा रहा है अज्ञात लोगों ने इनका अपहरण पैसे नहीं देने के कारण किया. लेकिन बाद में पता चला कि जिनका अपहरण करना था वो कोई और थे. गलत फहमी में इनका अपहरण किया गया. पीड़ितों ने इस संबंध में टहला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. टहला थाना पुलिस ने बताया कि इलाके तालाब गांव निवासी अनिल प्रजापत पुत्र भोलाराम प्रजापत ने टहला थाने में मामला दर्ज कराया. कि वह व उसका बड़ा भाई राजेन्द्र प्रजापत करीब पांच वर्षों से रेलवे स्टेशन बसवा जिला दौसा में बालाजी मोबाईल रिपेयरिंग सेन्टर के नाम से दुकान करते हैं. उसने माह मार्च-अप्रेल 2025 में क्रिप्टो करेन्सी मैक्सी की आईडी बनाकर उसमें उसने पैसे लगाएं थे. बसवा क्षेत्र में काफी युवाओं द्वारा मैक्सी की आईडी बनाकर पैसे लगाते हैं. 16 अगस्त 2025 को प्रतिदिन की भांति वह व उसका बड़ा भाई राजेन्द्र प्रजापत अपने गांव तालाब से रवाना होकर दुकान बसवा रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपनी बालाजी रिपेयरिंग सेन्टर की दुकान पर गए थे. वह व उसका भाई राजेन्द्र दिनभर दुकान पर कार्य कर शाम को करीब 6.30 बजे अपनी मोटरसाईकिल से वापस अपने गांव तालाब आ रहे थे. शाम को करीब पौने सात बजे कुण्डला गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तो हमारे पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी बिना नम्बरी सफेद आई और उनकी बाइक को रूकवा लिया. स्कार्पियो गाड़ी से पांच-छह लोग उतरे और हम दोनों भाईयों को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में पटककर अपहरण कर राजगढ़ की तरफ ले गए तथा उनके साथ में मारपीट की गई. उक्त लोगों ने हमसे 20 हजार रूपये मैक्सी के डॉलर की मांग की. इस पर हम दोनों भाईयों ने साफ इनकार कर दिया. कि हम मैक्सी में किसी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं करते हैं. तब उन्होंने हमारे साथ पुनः मारपीट की तथा हम दोनों भाईयों के ऊपर दो-दो बदमाश बैठ गए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. उसका मोबाईल आईफोन 14 प्रो जिसमें दो सिम लगी थी. उसको छीन लिया एवं उसके भाई राजेन्द्र की जेब में रखी 13 हजार रूपये की नकदी छीन ली. अनजान जंगल में ले जाकर हम दोनों भाईयों के साथ खूब मारपीट की गई. उक्त लोगों में से किसी व्यक्ति ने फोन करके पूछा कि हमने इन दोनों लड़कों को उठा लिया हैं. तब उनमें से किसी ने कहा कि गर्दन पर किसी प्रकार का टैटू गुदा हुआ हैं. उसको उठाना था. लेकिन हम दोनों भाईयों की गर्दन पर किसी प्रकार का टैटू नहीं था. बदमाशों ने हमारे साथ पुनः मारपीट कर रात करीब 1 बजे जयपुर-भरतपुर रोड़ पर बालाजी मोड़ के पास छोड़कर चले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
3
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 18, 2025 08:03:22
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह अस्पताल की धनवंतरी ओपीडी आज मरीजों से फुल नजर आई... इतनी ज्यादा संख्या में मरीज पहुंचे कि पांव रखने को भी जगह नहीं रही.... क्योंकि 3 दिन की सरकारी छुट्टी के बाद आज हॉस्पिटल की ओपीडी शुरू हुई... तो मरीज भी रोज के मुकाबले ज्यादा पहुंचे... कुछ डॉ उपस्थित नहीं होने से कतारें भी बढ़ी जो ओपीडी के बाहर तक पहुंच गई... समय ज्यादा लगने से वृद्ध महिलाओं को जमीन पर ही बैठने पड़ा... कुछ मरीजों को व्हीलचेयर नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा 1808ZRJ_JPR_OFFICE_LIVE_R इसमें से बाइट उठाएं
1
comment0
Report
NSNaresh Sethi
Aug 18, 2025 08:03:17
Faridkot, Punjab:
ਐਂਕਰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵਿੱਡੀ ਗਈ ਮੁਹਿੰਮ ਯੁੱਧ ਨਸ਼ਿਆਂ ਵਿਰੁੱਧ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਲਗਾਤਾਰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਸ਼ਿਕੰਜਾ ਕੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ। ਇਸੇ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਆਪ੍ਰੇਸਨ ਕਾਸੋ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੱਜ ਫਰੀਦਕੋਟ ਵਿੱਚ ਨਸ਼ਿਆਂ ਲਈ ਹੋਰ ਸਪੋਟ ਮੰਨੇ ਜਾ ਰਹੇ ਕੁਝ ਇਲਾਕਿਆਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਤਲਾਸ਼ੀ ਅਭਿਆਨ ਚਲਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਦੀ ਇਹ ਅਗਵਾਈ ਖੁਦ ਡੀਆਈਜੀ ਅਸ਼ਵਨੀ ਕਪੂਰ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਵੱਡੇ ਪੁਲਿਸ ਬਲ ਦੇ ਨਾਲ ਅੱਜ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਤੇ ਰੇਡ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਸੁਬਹਾ ਤੋਂ ਹੀ ਚੱਲੇ ਅਪਰੇਸ਼ਨ ਕਾਸੋ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸਰਚ ਅਭਿਆਨ ਦੇ ਵਿੱਚ ਅੱਠ ਦੇ ਕਰੀਬ ਮਾਮਲੇ ਦਰਜ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਅਤੇ ਕੁਝ ਰਿਕਵਰੀਆਂ ਅਤੇ ਕੁਝ ਬੰਦਿਆਂ ਨੂੰ ਰਾਊਂਡ ਅਪ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਿਸ ਦਾ ਵੇਰਵਾ ਉਹ ਆਪਰੇਸ਼ਨ ਖਤਮ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਦੱਸਣਗੇ । ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਲਗਾਤਾਰ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਤੇ ਖਿਲਾਫ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਕੁਝ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿੱਚ ਜਿੱਥੇ ਹਜੇ ਵੀ ਨਸ਼ਾ ਵਿਕ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਟਾਰਗੇਟ ਕਰਕੇ ਜਲਦ ਹੀ ਨਸ਼ਾ ਮੁਕਤ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ਾਂ ਜਾਰੀ ਹਨ । ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੁਰਾਣੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰ ਜਿਹੜੇ ਕਿ ਜਮਾਨਤ ਤੇ ਆ ਕੇ ਫਿਰ ਇਸੇ ਕੰਮ ਨਾਲ ਜੁੜ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਆਰਜੀ ਲਗਾ ਕੇ ਉਹਨਾਂ ਦੀਆਂ ਜਮਾਨਤਾਂ ਰੱਦ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਨਾਲ ਹੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰੀ ਦੇ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਕਾਲੀ ਕਮਾਈ ਦੇ ਨਾਲ ਬਣਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਜਾਇਦਾਦਾਂ ਦਾ ਮੁਲਾਂਕਨ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਸੀਜ ਕਰਨ ਲਈ ਕਾਰਵਾਈਆਂ ਤੇਜ਼ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ। ਬਾਈਟ- ਅਸ਼ਵਨੀ ਕਪੂਰ DIG
3
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 18, 2025 08:02:12
Badgam, :
Jammu–Srinagar NHW Closed Amid Heavy Rains; Advisory Issued to Commuters Srinagar, Aug 18: The Jammu–Srinagar National Highway (NHW) has been closed for traffic due to heavy rains lashing its entire stretch, making travel unsafe. Authorities have urged commuters to avoid undertaking journeys until weather conditions improve and the road is cleared. The Traffic Police have advised the public to follow their official Twitter handle and Facebook page for regular updates. For real-time information, commuters may also contact Traffic Control Units at Jammu (0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732, 103), Srinagar (0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103), and Ramban (9419993745, 1800-180-7043). Meanwhile, the higher reaches of Kashmir Valley — including Zojila Pass, Razdan Top, Sadhna Top, and Sinthan Top — may witness the season’s first light snowfall by this evening, with a 50–60% probability. The Meteorological Department has forecast widespread rainfall across Jammu and Kashmir in the next 24 hours, with localized heavy downpours and high-intensity showers likely in some districts. Areas around Bandipora, Ganderbal, and Srinagar may experience particularly intense rainfall by tomorrow morning. Advisories: High risk of flash floods and cloudbursts. Shooting stones and landslides likely along mountain passes and the Jammu–Srinagar NHW. Rising water levels in streams and rivers expected. Here’s the latest update on water levels in Kashmir: Current Situation: Water Levels in Kashmir River Water Levels & Alerts The Irrigation & Flood Control Department (IFC), Kashmir runs a Flood Early Warning System providing real-time gauge readings for the Jhelum River and its tributaries via X (formerly Twitter), although no recent updates have been posted publicly in the last few months . Jhelum River Levels Data from a few months ago shows a temporary increase in the Jhelum’s levels due to rainfall, followed by a decline. Currently, there’s no active flood condition reported in the valley . Notably, an earlier heatwave had caused a substantial drop in water levels across rivers, lakes, and reservoirs—leading to irrigation challenges for crops and orchards in several districts . Further, Weather & Heavy Rainfall May Trigger Flash Floods in Jhelum Basin As per the forecast issued by IMD, weather conditions are expected to remain erratic until 19 Aug 2025. Isolated heavy rainfall is likely in the Jhelum basin, which may lead to flash floods. The general public is advised to exercise caution and avoid venturing near water bodies Lidder Nallah (South Kashmir) Recent community updates suggest that after a brief surge, the water level in Lidder Nallah has now dipped below the flood alarm mark, though authorities still advise caution . Chenab River (Reasi / Ramban region) As of late June 2025, rising water levels in the Chenab River prompted the opening of spillway gates at Salal Dam, with advisories issued to downstream communities and suspension of river rafting operations . No further updates for July or August are available, but linked visuals indicate significant flows in the Ramban stretch .
4
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 18, 2025 08:01:57
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:1808ZT_WSM_ANSING_GOVT_HOSPITAL रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम अँकर: वाशिमसह अनसिंग परिसरात काल पासून सुरू असलेल्या मुसळधार पावसाने वाशिमच्या अनसिंग येथील ग्रामीण रुग्णालयात पाणीच पाणी झाल्याने रुग्णालय परिसराला गुडघे एवढे पाणी साचले होते.उपचारार्थ दाखल असलेल्या आणि तपासणीसाठी आलेल्या रुग्णांचे तसेच कर्मचाऱ्यांचे हाल होतंय.रूग्णालयात पाणी साचल्याने आरोग्य कर्मचाऱ्यांवर रुग्णालयांच्या होरंड्यात आज रुग्णावर उपचार करण्याची वेळ आली.गावातून सांडपाण्यासाठी काढण्यात आलेली नाली योग्य पध्दतीने बांधण्यात आली नसल्याने गावातून वाहून येणारे पाणी हे दवाखान्यात शिरत असल्यामुळे दवाखान्याचा परिसर जलमय होऊन रुग्णालयात वारंवार पाणी शिरत आहे. रुग्णालयाची इमारत सुद्धा जुनी झाल्याने छत गळतं आहे.याचा रुग्णांनासह कर्मचाऱ्यांना मोठा त्रास होत असल्याने याबाबत प्रशासनाने लक्ष देऊन कायम स्वरूपी उपयोजना करण्याची मागणी केली जात आहे.
4
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 18, 2025 08:00:44
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............. Bandipora 1808ZS_BPR_HEAVYRAIN_R Rainfall Brings Relief to Bandipora After Long Dry Spell Anchor:-After weeks of dry weather, Bandipora district in North Kashmir has finally received rainfall, bringing much-needed relief to residents. The showers are expected to significantly benefit the agriculture and horticulture sectors, which had been reeling under prolonged dry conditions. Farmers in the region expressed hope that the fresh spell of rain would help safeguard crops and improve production. Meanwhile, the metrology department has forecast heavy rainfall across parts of Kashmir over the next 36 hours, with the possibility of cloudbursts in some areas. Authorities have urged people living in vulnerable locations to remain alert.
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top