Back
डूंगरपुर में 15 महीने से फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- मारपीट का फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 15 माह से फरार चल रहा था एक हजार रुपए का ईनाम बदमाश
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने शराब के लिए पैसों नहीं देने पर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है | बदमाश पर एक हजार रूपये का ईनाम था ओर वह पिछले 15 माह से फरार चल रहा था | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि लोडवाडा निवासी प्रभुलाल ननोमा ने 24 मार्च 2024 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी | रिपोर्ट में बताया था कि 23 मार्च की रात्रि में 7 लोगो ने उनकी दुकान पर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने झगड़ा किया। इसके बाद रात में आरोपी प्रभुलाल के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस हमले में प्रभुलाल की मां सहित कई लोग घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने पहले ही बद्री डामोर, कमलेश, राहुल रोत, प्रवीण डामोर, संदीप खराड़ी और टीकूं खराड़ी को गिरफ्तार कर लिया था। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था। मुख्य आरोपी रमेश डामोर फरार हो गया था।
पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी के लिए 1000 रुपए का इनाम घोषित किया था। वह थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। पुलिस की विशेष टीम ने निगरानी के बाद उसे वजेला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement