Back
देवरी में मगरमच्छ की मौजूदगी से मचा हड़कंप, जानें क्या हुआ!
MDMahendra Dubey
FollowJul 10, 2025 01:32:03
Sagar, Madhya Pradesh
नगर पालिका दफ्तर के परिसर में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, इलाके में मचा हड़कंप लाइव रेस्कयू आपरेशन...
एंकर/ सागर जिले के देवरी में बीती रात एक मगरमच्छ की मौजूदगी ने हड़कम्प फेला दिया और पूरी रात लोग दहशत में रहे लेकिन सुबह होने से पहले मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है। दरसल देवरी नगर पालिका के दफ्तर परिसर में देर रात एक शख्स ने कुछ हलचल देखी और जब नजदीक जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि यहाँ एक विशाल काय मगरमच्छ था। शख्स ने आसपास के लोगो को बताया तो दहशत के साये में लोगो का हुजूम लग गया। रात में ही वन विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मगरमछ का करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रेस्कयू किया ये रेस्कयू आपरेशन कैमरे में कैद हो गया। रेस्कयू आपरेशन के दौरान कई बार मगरमच्छ हमलावर भी हुआ लेकिन स्पेशलिस्ट की टीम ने जाल डालकर उसे पकड़ ही लिया। वन अमला मगरमच्छ को अपने साथ ले गया जिसे नदी में सुरक्षित छोड़ा जाएगा।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 10, 2025 08:31:20Sagar, Madhya Pradesh:
और यहां ग्रामीण महिलाओं ने हाथों में लिए डंडे लाठी, शराब के अवैध अड्डे को किया तहस नहस..
एंकर/ एमपी में महिला सशक्तिकरण को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है समाज और सरकार महिलाओं के शक्ति सम्पन्न होने के लिए कोशिशें कर रही है और अब सूबे में इसका उदाहरण देखने को मिलने लगा है। आखिर कैसे देखिए सागर इस रिपोर्ट में..
वीओ- किसी के हाँथ हांथ में डंडे किसी के हाँथ में लाठी आंखों में गुस्सा और जुबान पर नारे, अमूमन किसी राजनैतिक आंदोलन में ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं लेकिन ये जगह ठेठ देहाती इलाका है, पूरा ग्रामीण परिवेश है जहां महिलाये घूंघट में रहती है, पढ़ाई लिखाई का स्तर भी ठीक नही है और देहात में रहने वाली महिलाएं भोली भाली मानी जाती है लेकिन ऐसा क्या हुआ जो महिलाओं ने मोर्चा खोला पूरे गावँ में जमकर नारे बाजी की डंडे ठोककर विरोध किया और पॉलिटिकल पार्टी की कार्यकर्ताओ की तरह पुतला फूंका, ये सब एक गावँ में हो रहा है और इनके आक्रोश की वजह है अवैध शराब का अड्डा, जी हां आपने सही सुना , ये शराब का अड्डा इन महिलाओं और गाँव वालों की मुसीबत बन गया है, निचले स्तर के अफसरों से लेकर बड़े अधिकारियो तक इस अड्डे की शिकायत हुई लेकिन रिजल्ट जीरो तो फिर महिलाओं को सड़क पर आना ही पड़ा। ये माजरा सूबे के सागर जिले के सानोधा थाने के गिरवर गावँ का है। गिरवर गावँ में लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री हो रही है, शराब माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है लुक छिपकर नही बल्कि बाकायदा टीन शेड की दुकान बनाकर शराबियो को बैठा कर अहाते की तरह सुविधाएं देकर शराब पिलाता है। कई बार स्थानीय लोग इसका विरोध कर चुके लेकिन न तो पुलिस ने सुनी और न ही आबकारी विभाग ने तो फिर महिलाओं को मोर्चा खड़ा करना पड़ा। गावँ भर की महिलाओं ने ग्रामीण मर्यादाओं को दरकिनार कर अपनी ताकत का एहसास कराया और जमकर बबाल काटा। जो डंडे हाँथ में लिए थे उनसे तीन शेड में तोड़फोड़ की, अंदर रखी शराब को उठाया तीन शराब बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ा, पुलिस को सूचना दी और फिर तीन आरोपियों के साथ अवेध शराब को सौंपा। महिलाओं की माने तो गावँ में अवैध शराब मिलने से उनके घर के पुरुष रोज शराब पीकर उत्पात मचाते है घर के बर्तन तक बेंच दे रहे है, शराब की वजह से घर की बहुएं अपने मायके चली गई है और वापस आने तैयार नही है।
बाईट- प्रदर्शनकारी महिलाएं..
वीओ- ऐसा नही है कि इन हालातों से पुलिस और प्रशासन बेखबर है बल्कि यहाँ के वाशिंदों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है लेकिन माफिया के आगे सब बौने साबित हुए। गिरवर गावँ में हंगामे और महिलाओं के बुलावे पर पहुंचे थाना प्रभारी के मुताबिक तीन रोज पहले भी शिकायत मिलने पर वो इस गांव में आये थे और अवैध शराब बेचने वालों को ताकीद किया था लेकिन वो नही माने। आज महिलाओ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे यहां शराब न बिक पाए इसके लिए निगरानी रखी जाएगी।
बाईट- भरत सिंह ( थाना प्रभारी सानोधा सागर)
वीओ- बहरहाल पूरा बुन्देलखण्ड अंचल अवेध शराब की बिक्री और नशे के दूसरे सामानों की बेधड़क बिक्री के किये बदनाम हो चुका है, सब कुछ बेखोफ चल रहा है, घर बर्बाद हो रहे है लेकिन चिंता किसी को नही, पर अब जो तश्वीरें सामने आई है उससे लग रहा है कि हालातो में बदलाव होगा , नारी शक्ति अब जाग गई है और शायद उनका हांथो में डंडा लेना अवैध कारोबार पर नकेल कस सकता है।
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 10, 2025 08:31:11Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के बिजय नगर मे ब्रह्माकुमारी बिजयनगर सेवा केंद्र के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 12 व 13 जुलाई को रजत जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्रसिंह कानावत विशिष्ट अतिथि के पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा व
मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मकुमारीज संस्था के मुख्यालय से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी व अहमदनगर महाराष्ट्र से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजेश्वरी दीदी आदि होगे साथ ही 13 जुलाई को बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी माताओं का सम्मान और साथ ही बी के मनीषा दीदी का समर्पण समारोह किया जाएगा उपरोक्त जानकारी ब्रह्मा कुमारी पुष्पा दीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 10, 2025 08:31:02Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली के दयाला मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो मे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य एवं श्रद्धामय माहौल में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
मंदिर में महाराज पुरुषोत्तम शरण दास जी ने प्रवचन देते हुए गुरु की महिमा का बखान किया और सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि “गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरते हैं।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 08:30:53Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक 22 वर्षीय युवक अमित सैनी ने पुलिस और कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल छह लोगों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे हैं. जिन पर उसे झूठे आरोप में फंसाकर थाने में बंद करने.
रातभर मारपीट करने और अपमानित करने का आरोप लगाया गया है.
घटना के बाद मृतक ने अपने पिता से कहा – “इन लोगों ने मुझे बहुत पीटा और जलील किया, मैंने जहर खा लिया, मुझे बचा लो।” .
परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अमित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक के पिता लक्ष्मण सैनी के अनुसार 7 जुलाई को अलवर के सदर पुलिसकर्मी गुरमीत, मंजीत और फुलसीद के साथ-साथ अन्य तीन लोग – दिनेश राव, अनीश खान और नितिन – ने चोरी के झूठे आरोप में उसके बेटे को पकड़ा और थाने ले जाकर 151 की कार्रवाई में बंद कर दिया. वहां उसके साथ रातभर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. परिजनों ने वकील की मदद से उसे थाने से छुड़वाया. लेकिन उसका मोबाइल, पर्स और मोटरसाइकिल पुलिस और अन्य लोगों के पास ही रह गए. जिन्हें वापस न मिलने और थाने में हुए अपमान के कारण वह मानसिक रूप से टूट गया.
अमित पहले एक निजी अस्पताल में काम करता था. लेकिन कुछ समय से बेरोजगार था. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. कोई संतान नहीं है. पिता मज़दूरी कर परिवार चलाते हैं.
परिजनों ने बताया कि अमित के पास से मिला सुसाइड नोट दो पेज का है. जिसमें सभी आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज हैं. नोट के आखिरी पन्ने पर उसने लिखा — “अब मुझे इंसाफ दिलाना भगवान भोले के हाथ में है।”.
वहीं शिवाजी पार्क हेडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक को 151 के तहत हिरासत में लिया गया था और अब परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाईट __ लक्ष्मण सैनी ,मृतक के पिता
बाईट __ लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबल शिवाजी पार्क थाना
0
Share
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 10, 2025 08:30:44Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एक रिश्ते ने जब दरिंदगी की हदें पार कर दीं, तब भरोसे की नींव ही हिल गई। यह कहानी है उस मासूम युवती की, जिसने जीजा जैसे रिश्ते को अपना सहारा समझा — लेकिन वही शख्स उसके विश्वास को कुचलने वाला साबित हुआ।
कटनी से रीवा जा रही एक स्लीपर बस में,मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत, एक युवती के साथ जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। सफर के दौरान युवती के दूर के रिश्तेदार — जो उसे जीजा लगता था — ने पहले उसे डरा-धमकाया और फिर चलती बस में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता हैदराबाद जाने के लिए आरोपी के साथ निकली थी। लेकिन रास्ते में, कटनी पहुँचने पर उसे परिवार की चिंता सताने लगी। उसने वापस रीवा लौटने का फैसला किया। इसी वापसी के दौरान, जब वे NH-30 पर चलती स्लीपर बस में थे, तब आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।
डरी-सहमी युवती किसी तरह रीवा स्थित अपनी बहन के घर पहुँची। वहाँ जाकर उसने हिम्मत जुटाई और अपनी आपबीती बताई। सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए। तुरंत मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना, रीवा में दर्ज कराई गई।
जांच में सामने आया कि आरोपी अजीत तिवारी, जो मझौली, जिला सीधी का निवासी है, युवती को हैदराबाद ले जा रहा था। पर जब युवती ने घर लौटने की इच्छा जताई, तो अजीत ने अपने असली चेहरे को सामने लाया और रास्ते में ही उसका जीवन अंधकार में धकेल दिया।
अब यह मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मैहर, सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ़्तार किया जाएगा।
बाईट - सुधीर अग्रवाल एसपी
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 10, 2025 08:30:35Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर जिले के डबरा इलाके में दो महिलाएं जो की दोरानी जेठानी है अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई दरअसल डबरा के वार्ड क्रमांक 4 स्थित खेरी मोहल्ले से दो भाइयों की पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं। दोनों महिलाएं 28 जून से लापता हैं। महिलाएं घर की नकदी और गहने भी साथ ले गईं।
मजदूरी करने वाले संतोष कुशवाहा और उनके भाई भूपेंद्र कुशवाहा की पत्नियां छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा नाम के दो युवकों के साथ भाग गईं। संतोष की पत्नी पार्वती 11 वर्ष के बेटे को छोड़कर गई है। वहीं छोटी बहू अपने छोटे बच्चे को साथ ले गई है।
संतोष के अनुसार, छोटू कुशवाहा अक्सर उनके घर आया करता था। इसी दौरान दोनों महिलाओं के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए। घटना से पहले उनके बेटे ने दोनों महिलाओं को इन युवकों से बात करते देखा था। लेकिन महिलाओं ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी, जिससे डरकर उसने यह बात छिपा ली।
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस महिलाओं के गायब होने के कारणों की जांच कर रही है। जल्द ही दोनों महिलाओं को ढूंढकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट यशवंत गोयल थाना प्रभारी डबरा
बाइट पीड़ित पति
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 10, 2025 08:30:29Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
Pwd की सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बिगड़ रही बीच सड़क पर बड़ी गाड़िया,,
शिवरीनारायण-गीधौरी शबरी पुल पर ट्रैफिक का भारी दबाव,,
वाहनों की लगी लंबी कतार, शिवरीनारायण पुलिस ट्रैफिक सुधारने में लगी,,
शिवरीनारायण से केरा मार्ग पर लगी सैकड़ों वाहनों की कतार,,
0
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 10, 2025 08:30:23Jhajjar, Haryana:
झज्जर में 4.5 तीव्रता का भूकंप, ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल
सीसीटीवी कैमरे में हुई भूकंप की गड़गड़ाहट कैद
दुकानदार भी दुकानों से निकल बाहर
भूकंप का मुख्य केंद्र झज्जर
झज्जर, हरियाणा:
वीरवार सुबह झज्जर जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और दुकानों से घबराकर बाहर निकल आए। ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा तेज भूकंप पहले कभी महसूस नहीं किया। हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल व्याप्त है।
भूकंप की गड़गड़ाहट सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुई है, जिससे इस प्राकृतिक घटना की तीव्रता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दुकानदारों ने बताया कि झटके महसूस होते ही वह तुरंत दुकानें छोड़कर बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र झज्जर को माना जा रहा है और भूकंप के झटके आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बाइट ग्रामीण
बाइट दुकानदार
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 10, 2025 08:30:12Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज से सामने आई ये तस्वीरें सिस्टम और समाज दोनों के लिए आईना हैं। जब एक छात्रा अपने टीसी के लिए कॉलेज पहुंची, तो उसके साथ ऐसा बर्ताव किया गया जिसे देख-सुनकर हर संवेदनशील व्यक्ति हैरान रह जाएगा। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन के एक पुरुष कर्मचारी ने छात्रा से दुर्व्यवहार किया और महिला स्टाफ ने थप्पड़ तक मार दिया। यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि क्या हमारे शिक्षण संस्थानों में बेटियां वाकई सुरक्षित हैं??? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा केवल टीसी लेने कॉलेज पहुंची थी, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने पहले उसके सवालों का जवाब देने से इनकार किया, फिर उसे अपमानित किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज स्टाफ ने उसे धक्का दिया, एक पुरुष कर्मचारी जबरन छूता हुआ नजर आता है और फिर एक महिला कर्मचारी उसे थप्पड़ जड़ देती है। छात्रा बार-बार अपने अधिकार की बात करती रही लेकिन उसे चुप कराने की कोशिशें होती रहीं। छात्रा का भी कॉलेज में उसे डराने और चुप कराने के लिए उसकी वीडियो बनाई गई और उसे यह महसूस कराया गया कि वह गलत है। इस घटना के सामने आने के बाद अब समाज में एक बार फिर ये बहस तेज हो गई है कि क्या ऐसे शैक्षणिक संस्थान बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं या दबाव, डर और अपमान सिखा रहे हैं? कॉलेज प्रशासन की चुप्पी और इस पूरे मामले पर अब तक की चुप्प साधी प्रतिक्रिया कई सवाल छोड़ जाती है....
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड में दिव्यागजनो को साइकल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद अरुण गोविल ने कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के बिहार मे कल हंगामे व आरोपों के मामले में कहा कि विपक्ष का काम ही ये होता है कि हर बात को मुद्दा बनाना। वो बात ठीक जो तो मुद्दा बना दिया जाये उसका,खराब हो तो मुद्दा अपने आप ही बन जाता है, पर खराब होती नहीं है। वो हर चीज को घुमा फिराकर एक पॉलटिकल मुद्दा बना देते है। उनके बारे मे कुछ कहना,मैं तो कहता नहीं हूं उनके बारे मे,, वो जो कुछ कर रहे है बस करते ही रहते है पता नहीं क्या करते रहते है। वही कावड़ यात्रा पर नेमप्लेट विवाद को बोले बीजेपी सांसद अरुण गोविल नेमप्लेट मे मुझे तो नहीं लगता कोई प्रॉब्लम है किसी आदमी को,,अपना नाम बताने मे क्या प्रॉब्लम होनी चाहिए।
11
Share
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 10, 2025 08:07:31Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से सटी वन पंचायतों में लंबे समय से अवैध तरीके से लीसा दोहन का खेल जोरों से चल रहा है। जहां हरे भरे पेड वन माफियाओं के लालच का शिकार हो रहे है। मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर खत्याड़ी, बड़सीमी, चौसली, देवली के वन पंचायतों में ठेकेदार बेशकीमती चीड़ के पेड़ों से नियम विरुद्ध लीसा निकाल रहे है। लीसा निकालने के लिए सैकड़ों पेड़ों पर चारों ओर से घाव किये गए है। अन्य नियमो व शर्तो की भी खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है लेकिन वन महकमे के कर्मचारी व अधिकारि इस पूरे मामले से अनजान बने हुवे है। जिस तरह सैकड़ो पेड़ो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर पर्यावरण प्रेमियों ने गहरी चिंता जताई है। वही मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग के अधिकारि दोषियों पर कार्रवाई की बात कर रहे है।
बाइट- दीपक सिंह, डीएफओ वन प्रभाग अल्मोड़ा
बाइट- पीसी तिवारी, राज्य आंदोलनकारी व पर्यावरण कार्यकर्ता।
11
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 10, 2025 08:07:18Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- हरियाणा के दो दोस्तों ने इसलिए कावड़ उठाई है कि भगवान शिव उनके दोस्तों का स्वास्थ्य ठीक कर दे।कावड़ उठाने वाले अशोक और दीपक के दो दोस्त बीमार हैं जिनकी किडनी खराब है और वह डायलिसिस पर है।दोनों दोस्तो की किडनी ठीक हो जाए और उनको आराम मिल जाए ।इसी कामना को लेकर हरियाणा के दो दोस्तों ने कावड़ उठाई हैं।भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद वो दोस्तो के स्वास्थ्य की काम करेंगे ।
दंडवत कावड़ जैसी कठोर तपस्या ----
जहां आज के समय में एक तरफ आय दिन छोटे छोटे विवाद को लेकर पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करने वाली घटनाएं सामने आ रही हे।वही आज भी दो दोस्तों ने दोस्ती की मिशाल पेशी की है और अपने बीमार दोस्तों के स्वास्थ्य ठीक होने की कामना को लेकर कावड़ उठाई हैं।उनका मानना है कि कावड़ ले जाने के बाद भगवान भोलेनाथ उनको स्वास्थ्य ठीक कर देंगे ।इसी आस्था के साथ दोनों दोस्तो ने 210 किलोमीटर की दंडवत तपस्या कर रहे हैं।जो हरिद्वार से जल उठाकर आज बागपत के दोघट पहुंचे । जहां उनकी दंडवत तपस्या चर्चा का विषय बन गई।
दोस्ती की मिशाल ----
कावड़ के दौरान एक दोस्ती की मिसाल देखने को मिली है। एक दोस्त अपने दोस्त का जीवन बचने के लिए दंडवत कावड़ लाया है। हरियाणा सोनीपत के नाहरी गांव निवासी अशोक दहिया व दीपक ने बताया कि उनके दो दोस्तों की किडनी खराब हो गई है। जो पिछले एक साल से बीमार चल रहे है,जबकि एक दोस्त की तो डायलिसिस होने लगी है। जिन्हें स्वस्थ के लिए हरिद्वार से गंगाजल के साथ दंडवत करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। 210 किलोमीटर का सफर तय करना है। बताया कि अशोक दहिया कबड्डी व बॉडी बिल्डिंग का नेशनल खिलाड़ी है। अब तक गौ मुख समेत 28 कावड़ ला चुका है। भोले बाबा इस बार भी कामना पूर्ण कर देगें हमें विश्वास है। विकास,अमन,दीपक शर्मा,विशाल,बंटी, हर्ष आदि ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सहयोग कर रहे है।
बाईट :--- अशोक दहिया ( काँवड़िया )
7
Share
Report
SNShashi Nair
FollowJul 10, 2025 08:07:12Hisar, Haryana:
anchor-
प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हिसार जिले में किसानों का कहना है कि उन्हें डीएपी खाद के लिए अभी भी इंतजार करना पड़ता है। किसानों ने बताया कि छोटे किसानों को ज्यादा मुश्किल आ रही है। हिसार की नई अनाज मंडी में खाद बिक्री केंद्र के सामने खाद के इंतजार में बैठे किसानों ने बताया कि वे दो दिनों से लगातार यहां आ रहे हैं। दूसरी तरफ, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हिसार का कहना है कि किसानों को डीएपी खाद की पर्याप्त एवं समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसका असर कहीं नजर नहीं आया।
बाइट -
मांगेराम
किसान
गाव मिग्निखेड़ा
बाइट -
किसान
प्रताप गाव रायपुर
बाइट -
चुन्नीराम
किसान
गाव जुगलान
बाइट -
जगदीश किसान
शिकारपुर गाव
3
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 10, 2025 08:06:44Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मे पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी श्रावणी मेला डीएम और एसपी ने की सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में न्यास बोर्ड के सदस्य और अधिकारीयों के साथ ब्रीफिंग व दिए कई अहम् निर्देश। दरअसल 11 जुलाई से बाबा भोलेनाथ की नगरी सिंहेश्वर धाम मे आगामी श्रावणी मेला को लेकर सभी तैयारी हो चुकी है पूर्ण। वहीं डीएम तरणजोत सिंह और एसपी डॉक्टर संदीप सिंह ने श्रावणी मेला को लेकर स्थानीय न्यास बोर्ड के सदस्य व अधिकारीयों के साथ बैठक कर की ब्रीफिंग। बता दें कि इस दौरान डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में डाक बम और श्रद्धालुओं के लिए भव्य पांडाल बनाया गया है। जहाँ श्रावणी मेला मे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी रहेगा। वहीं विधि व्यवस्था के मद्देनज़र भारी संख्या मे मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि दूर दराज से आने वाले डाक बम और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो सके। उन्होने इस दौरान एसडीएम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा ट्रेफिक डीएसपी को कई अहम् दिशा-निर्देश भी दिए हैं । साथ हीं उन्होंने बताया कि सिंहेश्वर धाम मे 133 जगह पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं तथा 7 जगहों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है। पार्किंग की व्यवस्था दुर्गा चौक,पुलिस लाइन, रामजानकी ठाकुरवाड़ी,नारियल विकास बोर्ड,मेला परिसर क्षेत्र,मवेशी हॉट स्थित बाबा पार्किंग में रहेगा। वहीं श्रावणी मेला में रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रविवार की रात्रि से सोमवार के शाम 7 बजे तक भारी वाहनों एवं फोर व्हीलर गाड़ियों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए समन्वय स्थापित कर शर्मा चौक तक बाईक को आने दिया जा सकता है। लेकिन इस रास्ते से जाने की अनुमति नहीं होगी। दुर्गा चौक से लेकर मंदिर के सीमा क्षेत्र तक सड़क पर बिल्कुल कोई गाड़ी नहीं चलेगी। इसकी जवाबदेही वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की होगी। इतना हीं नहीं मंदिर परिसर में तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी इस बात का खास ख्याल रखेंगे की शिवगंगा पोखर पर किसी के द्वारा फूलों की दुकान नहीं लगाई जाय। और ना ही मंदिर परिसर में कोई चाय,पान और गुटखा का दुकान रहेगा। फूल की दुकान जहा लग रही है वहीं लगाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व के वर्षों में ड्यूटी पर नहीं रहने वाले मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल पर कार्रवाई हो चुकी है। इसीलिए इस बार ऐसी कोई गलती ना करें जिससे वह कार्रवाई के जद में आ जाय। वहीं इस मौके पर डीसीसी सह न्यास बोर्ड के सचिव अनिल बासाख,सीएस मिथलेश कुमार ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह प्रबंधक संतोष कुमार आदि भारी संख्या मे अधिकारी मौजूद थे।
बाइट : तरणजोत सिंह, डीएम मधेपुरा।
2
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 10, 2025 08:06:22Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
गुरु पूर्णिमा पर बाबा बिशन नाथ प्राचीन मंदिर में भव्य आयोजन
सादुलपुर _ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ढिंढाल गांव स्थित बाबा बिशन नाथ प्राचीन मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा दसहरा नाथ एवं महंत संपत नाथ का मंदिर प्रांगण में शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राजगढ़ के पंडित योगेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में देवस्थान विभाग की ओर से साधुओं को सम्मानित किया गया। शास्त्री ने विभाग की ओर से प्रशंसा पत्र पढ़कर सुनाया और बताया कि सादुलपुर क्षेत्र के दो प्रमुख मंदिरों में साधु-संतों का सम्मान किया गया है, साथ ही थान मठई के संत निर्मल नाथ को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस धार्मिक समारोह में अनेक गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रही सुमित्रा पुनिया, राजकुमार मील, कैप्टन शीशराम एवं मनीराम सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों को दक्षिणा अर्पित की। कार्यक्रम के समापन पर महंत संपत नाथ ने सरकार, देवस्थान विभाग एवं सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
4
Share
Report