Back
दिल्ली में सीएम पर हमले का रहस्य: क्या है असली सच?
DKDAVESH KUMAR
Aug 20, 2025 08:32:25
Delhi, Delhi
*सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष TT*
*सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला*
अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमले हुए जब हमला हुआ तो दिल्ली पुलिस के अफसर तुरंत खबर देते थे जो हमलावर था वह अरविंद केजरीवाल की सरकार से नाराज था।
बीजेपी हमलावर को और हमले को जस्टिफाई करती थी कहती थी यह नाराज था इसलिए हमला हुआ, यह भी कहा जाता था कि आम आदमी पार्टी ने खुद हमला करवाया, हमारा स्तर बीजेपी की तरह नहीं है हम घटिया राजनीति नहीं करते।
किसी भी तरीके की हिंसा गलत है, दिल्ली पुलिस अब तक यह खबर क्यों नहीं दे पाई हमलावर ने यह कहा क्या हमलावर ने अब तक कुछ कहा नहीं?
हमलावर की मां ने बताया कि उनका बेटा पशु प्रेमी और डॉग लवर है जब से डॉग के खिलाफ आदेश आया दिल्ली में दिल्ली सरकार ने कुत्तों को पकड़ने की मुहिम शुरू की वह नाराज था इसलिए दिल्ली आया, लेकिन हिंसा करने का कोई हक नहीं है।
*केंद्र सरकार बिल लेकर आ रही है, CM हो या मंत्री, 30 दिन की गिरफ्तारी पर जाएगी कुर्सी*
यह षड्यंत्र काफी वर्षों से चल रहा है अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे देते तो षड्यंत्र पूरा हो जाता, अरविंद केजरीवाल यह समझते थे इसलिए इस्तीफा नहीं दिया। केंद्र सरकार विपक्षी राज्य के मुख्यमंत्री पर झूठे मुकदमे करवाएगी ईडी द्वारा गिरफ्तार करवाएगी फिर उनकी सरकार गिराने का काम करेगी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkash Sharma
FollowAug 20, 2025 13:19:05Moradabad, Uttar Pradesh:
EXCLUSIVE.
Story Details.....
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की मांग पर शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी करने पर भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सरकार की ऐतिहासिक पहल बताई,
हमारी विरासत से जुड़ा विषय भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली,
ये हमारी आस्था और विरासत से जुड़ा विषय है,
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे निर्णय लिया है,
इस कदम के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी का बहुत बहुत अभिनन्दन एवं बधाई।
रामगोपाल यादव के बीजेपी पर हमला कर 18 साल से ऊपर के युवकों से वोट बनवाने की अपील और वरना बीजेपी के सत्ता मे आने पर बांग्लादेशी बता देगी के बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार,
सपा और इंडि गठबंधन का एजेंडा हमेशा नेगेटिव रहा,
मतदाता सुचियों कों लेकर ये लोग भ्रमण फैलाने का काम कर रहे है,
ये बांग्लादेशी, रोहिंग्या और घुसपेठियो के पक्ष मे है,
देश का आम मतदाता और हम सब चाहते है मतदाता सूची फेयर हो जिसमे देश के सभी नागरिकों कों मतदान का अधिकार हो।
वोटर लिस्ट कों लेकर अखिलेश यादव के बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर दिए बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने किया बड़ा पलटवार,
जो भी विषय इन लोगो ने उठाये थे जो संकाय थी मीडिया के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग ने उन पर विस्तार से चर्चा की है,
भारत निर्वाचन आयोग की ये संवेधानिक व्यवस्था है,
नियम के अनुसार आयोग ने कहा है जो आपत्ति है एफिडेविट सहित लिख कर दीजिये हम कार्यवाही करेंगे,
इन्होने लिखकर नहीं दिया,
केवल समाज मे देश मे सनसनी पैदा करने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी ये लोग करते है,
लोकतंत्र मे संवेधानिक संस्थाओ कों कमजोर करना एवं जनादेश का अपमान करना समाजवादी पार्टी का चरित्र रहा है।
बरेली मे लगे सर तन से जुदा के नारो पर भाजपा अध्यक्ष ने कड़ी कार्यवाही की कही बात,
हमारी सरकार इन तरह के तत्वों कों नियंत्रित करने कों जो भी संवेधानिक व्यवस्था है उसके अनुसार कार्यवाही करेंगी,
किसी कों भी क़ानून अपने हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है,
क़ानून अपना काम करेगा और इस प्रकार के तत्वों से सख़्ती से निपटा जायेगा,
जो भी देश और प्रदेश का माहौल ख़राब करेंगे हमारी सरकार कड़ाई से उनसे निपटेगी।
बाइट :- भूपेंद्र चौधरी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा।
1
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 20, 2025 13:18:51Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में दरगाह आला हजरत के उर्स पर बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली ,लोग ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी जान पर जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ रहे थे एक तरफ जहां एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज है लेकिन जायरीन प्लेटफार्म से उतरकर ट्रेनों पर पटरिया पर चलते हुए दिखाई दिए जिसमें जरा सी चूक उनका काफी भारी पड़ सकती थी और जब ट्रेन आई तो वहां पर चढ़ने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली यहां तक की जरीन ट्रेन के विंडो से घुसते हुए दिखाई दिए, चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग हो, हर कोई ट्रेन में चढ़ने के आतुर दिखाई दे रहा था, इतना ही नहीं ट्रेन में चढ़ते वक़्त एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन की विंडो में फस गए, काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को ट्रेन में धकेला जा सका
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 20, 2025 13:18:41Banda, Uttar Pradesh:
Report - अतुल मिश्रा
Center - banda
Info - बांदा के तिंदवारी कस्बे के संतोषी नगर मोहल्ले का रहने वाला एक रामकृष्ण नाम का सर्राफा व्यापारी बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां पर इसने 31 जुलाई को अपनी ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने की एसपी से मांग की और प्रार्थना पत्र दिया। इसने बताया कि मेरी पत्नी उस दिन दुकान में बैठी थी तभी 2 लोग बाइक से आए और सोने चांदी के जेवरात देखने लगे। इसी बीच उन्होंने कोई नशीला पदार्थ मेरी पत्नी को सूंघा दिया। जिससे उसका दिमाग अनसेंस हो गया। और इसी बीच सोने चांदी का एक डिब्बा लेकर उक्त दोनों युवक मौके से फरार हो गए। वहीं थोड़ी देर बाद मेरी पत्नी को महसूस हुआ कि उक्त लोगों ने सोने चांदी का डिब्बा चोरी कर लिया। और यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है वही इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई और पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ा नहीं जा सका है। इसलिए मैं चाहता हूं कि मामले का खुलासा किया जाए। इसने बताया कि लगभग 8 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
बाइट - रामकृष्ण(सराफा व्यवसाई)
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 20, 2025 13:18:24Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
मलेशिया के टेरेंगानु राज्य में जुमे की नमाज न पढ़ने वाले मुस्लिम पुरुषों को दो साल तक की जेल हो सकती है। राज्य सरकार ने शरिया कानून को सख्ती से लागू करने की चेतावनी दी है।इस पर भारत के मुसलमान इस कानून को शरीयत के हिसाब से सही ठहरा रहे हैं। तो कुछ लोग अपने देश के कानून के हिसाब से चलने की बात कह रहे हैं।
बाईट :- हाजी बिलाल कुरैशी
बाईट :- ज़फर कुरैशी
बाईट :- जैनुल आब्दीन इमाम
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 20, 2025 13:18:20Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
लगातार हो रहा है हादसे के बाद लोग नहीं ले रहे हैं सीख,,
ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन फंसा कर ऊपर में बैठे लोग,,
कलेक्टरेट रोड में यातायात नियम का खुलेआम उल्लंघन,,
लापरवाही से कई बार हो चुकी बड़ी दुर्घटना,,
चलानी कार्यवाही के नाम खाना पूर्ति,,
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 20, 2025 13:18:09Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ରାୟଗଡ଼ା ଜିଲ୍ଲା ଶିକରପାଇ ଗ୍ରାମ ରେ ଜଳ ସମସ୍ୟା କୁ ନେଇ ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକଙ୍କ କାଶୀପୁର ଓ ସେରିଗୁମା ଉଭୟ ରାସ୍ତା ଅବରୋଧ |
ବାଇଟ - ସ୍ଥାନୀୟ ବାସିନ୍ଦା (୨)
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 20, 2025 13:17:41Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में दरगाह आला हजरत के उर्स पर बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली ,लोग ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी जान पर जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ रहे थे एक तरफ जहां एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ओवरब्रिज है लेकिन जायरीन प्लेटफार्म से उतरकर ट्रेनों पर पटरिया पर चलते हुए दिखाई दिए जिसमें जरा सी चूक उनका काफी भारी पड़ सकती थी और जब ट्रेन आई तो वहां पर चढ़ने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली यहां तक की जरीन ट्रेन के विंडो से घुसते हुए दिखाई दिए, चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग हो, हर कोई ट्रेन में चढ़ने के आतुर दिखाई दे रहा था, इतना ही नहीं ट्रेन में चढ़ते वक़्त एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन की विंडो में फस गए, काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को ट्रेन में धकेला जा सका
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 20, 2025 13:17:20Korba, Chhattisgarh:
एंकर - पहले अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत और अब शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद पकड़े गए आरोपियों को निर्दोष बताकर उन्हें छुड़ाने की मांग ऐसा होते कभी देखा है लेकिन ऐसा हुआ है कोरबा जिले में जब गाँव की महिलाओं द्वारा गाँव में बेच रहे अवैध कच्ची महुआ विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाई की मांग कलेक्टर से की गयी और जब शिकायत पर कार्यवाई हुई तो अब आबकारी विभाग द्वारा पकडे गए आरोपियों को निर्दोष बताकर उसी गाँव की महिलाएं उन्हें छोड़ देने की अपील कर रही हैँ.
दरअसल अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाई की मांग को लेकर कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली की महिलाएं सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंची थी. महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ग्राम सेंद्रीपाली में अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रेताओं के घर में दबिश दी, उनके घरों और बाडियों सहित गाँव के पास जंगल को खंगाला. इस कार्यवाई के दौरान आबकारी विभाग ने दो लोगों को अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में पकड़ा और उनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही है. कार्यवाई के बाद गाँव वाले बड़ी संख्या में दोबारा कलेक्टरेट पहुंचे लेकिन कलेक्टर को धन्यवाद कहने नहीं बल्कि पकडे गए लोगों को निर्दोष बताते उनको छुड़वाने की अपील करने पहुंचे हैँ. अपील स्वरूप गांव वालों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
गाँव वालों का कहना है कि आबकारी विभाग ने अपना काम इमानदारी से नहीं किया। आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने जिनके घर में या बाड़ियों में शराब मिला उन्हें तो छोड़ दिया लेकिन इन दो निर्दोषों को पकड़ कर कार्रवाई कर दी.
वाकथ्रू
बाइट -ग्रामीण
बाइट - रोहित कुमार, डिप्टी कलेक्टर
0
Report
MPManish Purohit
FollowAug 20, 2025 13:17:09Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में किराए की कार के ड्राइवर की हत्या कर कार लुट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ,
हथौड़ी से की थी नृशंस हत्या
अपर सत्र न्यायाधीश (श्रीमान मुनेन्द्र सिंह वर्मा) की कोर्ट सीतामऊ द्वारा आरोपीगण राहुलसिंह राजपूत, निवासी बैलारा, पंकज टेलर निवासी बैलारा एवं विशाल सूर्यवंशी निवासी लोध को धारा 302 भा.द.वि. में आजीवन कारावास व जुर्माने से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ बलराम सोलंकी ने बताया कि दिनांक 11.01.2021 को सूचनाकर्ता धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा थाना वाय.डी. नगर जाकर सूचना दी कि उसके भाई जितेन्द्र शर्मा के पास 10/01/2021शाम सात बजे आरोपी राहुल का फोन आया तथा उसने इंदौर जाने के लिए गाड़ी किराये से मांगी थी और बोला था कि वह दो लोग हानड़ी से बैठगें तथा दो लोग मंदसौर से बैठेंगे और गाडी ग्राम हानड़ी मंगवायी थी तब उसके भाई जितेन्द्र शर्मा के द्वारा स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एम.पी.14 बी.सी.3128 को ड्रायवर अनिल के साथ भेज दी थी। रात के करीब 09.30 बजे जब जितेन्द्र शर्मा ने राहुल को किराये के लिए फोन लगाया तो राहुल ने कहा कि पैसा उसके खाते में डाल देगा उसके बाद उसने जब जितेन्द्र शर्मा ने अपना खाता चैक किया तो खाते में पैसे नहीं आये तब उसने राहुल एवं ड्रायवर अनिल को दोबारा फोन लगाया तो दोनों के मोबाईल नंबर बंद मिले तब उसे अनिल की चिंता हुई तो जितेन्द्र शर्मा ने अपने दोस्त कमलेश मोदी को पूरी बात बतायी और गाड़ी व अनिल की रात भर खोज की। अगले दिन सुबह 06.30 बजे उन्हें अनिल की लाश महू नीमच बायपास हाइवे पर ग्राम हैदरवास के जंगल में बालाजी फैक्ट्री के पास झाड़ियों में मिली। अनिल के सिर में चोट होकर खून निकल रहा था और पूरा शरीर रक्त रंजित था।
तलाशी के दौरान आरोपी थाना पगारिया राजस्थान की सीमा में आवर आहू नदी की पुलिया पर पहुंचे जहां पर पुलिस ने उक्त कार को रोका उसमें बैठे लडकों के नाम थाना सीतामउ के उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्री के द्वारा पूछने पर राहुल पिता वीरेन्द्र, पंकज पिता प्रहलाद, विशाल पिता भंवरलाल एवं भैरूलाल पिता राजेन्द्र होना बताया। उक्त लोगों को पुलिस थाना सीतामउ द्वारा अभिरक्षा में लेकर सभी आरोपीगण से पूछताछ की बाद थाना वायडी नगर से मर्ग सूचना सहित दस्तावेज थाना सीतामउ में भेजे गये। थाना सीतामउ के द्वारा उक्त सूचना पर से मर्ग कायम किया और मर्ग जांच के उपरांत उक्त चारों आरोपीगण के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अंतर्गत धारा 302, 397, 201, 34 भादवि के तहत कायम की। आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से पूछताछ की गयी जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अनिल की हत्या हथौड़ी से लूट करने के आशय से किया जाना और शव को झाड़ियों में छिपाना व्यक्त करते हुए मौके से भाग जाना बताया।
अपर सत्र न्यायाधीश ( मुनेन्द्र सिंह वर्मा), सीतामऊ द्वारा अभियोजन की ओर से प्रस्तुत तथ्यों एवं तर्कों के आधार पर आरोपीगण राहुलसिंह पिता वीरेन्द्रसिंह राजपूत निवासी बैलारा, पंकज पिता प्रहलाद टेलर निवासी बैलारा एवं विशाल पिता भुवानीलाल सूर्यवंशी निवासी लोध को धारा 302 भा.द.वि. में आजीवन कारावास व जुर्माने से दण्डित किया।
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 20, 2025 13:15:50Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
शहडोल-व्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसपुर में आज बड़ा हादसा हो गया।
ग्राम के रामलखन कोल की 13 बकरियां अचानक आकाशीय बिजली(गाज) गिरने से मौत के शिकार हो गईं।
आकस्मिक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
सूचना पर राजस्व और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा।
लगातार हो रही तेज बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने से हुई 13 बकरियों की मौत,
0
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 20, 2025 13:15:41Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राज्य चुनाव आयुक्त से RLD प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने की मुलाकात
राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने आज राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता से मुलाकात की।
इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी।
मुलाकात के दौरान प्रदेश पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
राज्य चुनाव आयुक्त का इस मांग पर मिला सकारात्मक जवाब
नेहा जोशी
स्लग -- 2008ZRJ_JPR_AWANA_R
जयपुर
एंकर --
RLD प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने की राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात,,इस दौरान अवाना ने आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में पार्टी को चुनाव सिंबल "हैंड पंप" आवंटित किए जाने की मांग रखी अवाना ने कहा -- RLD पार्टी अपने आप को जमीनी स्तर से तैयार करने में जुटी हुई है आगामी दिनों में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयंत चौधरी का भी राजस्थान में लगातार दौरे रहेंगे ,,,
बाइट -- जोगिंदर अवाना (RLD प्रदेश अध्यक्ष)
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 20, 2025 13:15:31Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज यूडीए ने कलडवास क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 50 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा। कलडवास में कई वर्षों से कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर निर्माण कर रखे थे। यूडीए ने उन्हें पूर्व में नोटिस देकर जगह खाली करने के लिए कहा था। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। आखिरकार आज यूडीए की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, क्योंकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रभावित परिवारों ने विरोध भी किया। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। किसी प्रकार की बड़ी अनहोनी नहीं हुई। टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से जमीन पर हुए कच्चे-पक्के ढांचों को ढहा दिया। अतिक्रमण हटने के बाद प्रभावित परिवारों को बेघर न होने पाए, इसके लिए यूडीए ने उन्हें बिलिया स्थित क्वार्टरों में शिफ्ट करवाया।
बाईट - रंजीत सिंह,तहसीलदार
0
Report
Delhi, Delhi:
केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए गए, जिन पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष को इस हंगामे के चलते दो बार सदन को स्थगित करना पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं। इन्हें संयुक्त संसदीय समिति को भी भेजा जाएगा। विपक्ष ने इन विधेयकों को अलोकतांत्रिक बताया। ये विधेयक प्रधानमंत्री या किसी मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाने से जुड़े हैं, अगर वे किसी गंभीर अपराध में गिरफ्तार होकर 30 दिनों तक जेल में रहते हैं। शाह ने जैसे ही ये विधेयक पेश किए, विपक्षी सांसदों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने विधेयकों की प्रतियां फाड़कर शाह की तरफ फेंकी। इसके साथ ही वे नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में पहुंच गए। गृहमंत्री शाह ने स्पष्ट किया कि ये विधेयक जल्दबाजी में नहीं लाए गए हैं और इन्हें संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) को भेजा जाएगा, जिसमें सभी दलों के सांसद सुझाव दे सकेंगे। शाह ने कहा, हम इतने बेशर्म नहीं हो सकते कि गंभीर आरोपों के बावजूद सांविधानिक पदों पर बने रहें। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे संविधान और संघीय ढांचे के खिलाफ बताया।
12
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 20, 2025 13:06:48Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ सराय थाना की पुलिस टीम ने मद्द निषेद विभाग पटना द्वारा मिली सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच 22 से एक ट्रक विदेशी शराब पकड़ा है।साथ ही पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस ट्रक पर भूसा की नीचे छुपाकर 698 कार्टन विदेशी शराब रखा गया था जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है।जिसकी कूल मात्रा 6228 लीटर है और बरामद शराब की कीमत 49 लाख 19 हजार रुपया है।इस बारे में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि पटना मद्द निषेद ने सूचना दी थी कि अंबाला से एक ट्रक शराब एनएच 22 होते हुए मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही है जिसके बाद सराय थाना की पुलिस ने एनएच पर वाहन चेकिंग शुरू किया इसी बीच ट्रक पटना की तरफ से आता हुआ दिखा लेकिन पुलिस टीम को देख कर ट्रक चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया और भागने लगा जिसे पुलिस टीम में खदेड़ कर पकड़ लिया।और जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक के बयान पर ट्रक चालक सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है और पुलिस टीम आगे की जांच में जुट गई है।
बाइट-गोपाल मंडल,एसडीपीओ सदर-2
1
Report
GKGovindbhai Karmur
FollowAug 20, 2025 13:06:25Khambhalia, Gujarat:
द्वारका जिले में मेघराजा की शाही सवारी आ गई है.. खंभालिया तालुका के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के आगमन से किसानों में खुशी का माहौल है.. खंभालिया तालुका सहित लाल परदा, लालूका, जूनी फोट, मोटी खोखरी गांवों में मेघराजा की शाही सवारी आ गई है.. ग्रामीण इलाकों में बारिश के माहौल से किसानों में खुशी का माहौल है.. कई ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश के बाद किसानों में खुशी की लहर..
1
Report