Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर में खरीफ बुवाई का जादू, किसान जुटे खेतों में!

ASAkhilesh Sharma
Jul 24, 2025 06:05:32
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - डूंगरपुर में खरीफ की बुवाई जोरो पर, खेतों में जुटे धरतीपुत्र एंकर इंट्रो- जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में मानसून की मेहर बरसने के साथ ही किसान पूरी मेहनत से खेती बाड़ी के कार्य में जुट गए है| किसान इन दिनों अपने खेतो में जुताई, पाटा मारने, बुवाई आदि कार्य में लगे हुए है| जिले में खरीफ की फसल के लिए कृषि विभाग के लक्ष्य की 85 प्रतिशत बुवाई पूरी हो चुकी है वही अगले कुछ दिनों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा|  बॉडी - कृषि विभाग के उप निदेशक परेश पंड्या ने बताया कि डूंगरपुर जिले में इस साल खरीफ की फसल के लिए एक लाख 34 हजार 110 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य रखा गया था जिसके मुकाबले अब तक एक लाख 14 हजार 391 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है | जिसमे सर्वाधिक बुवाई मक्का और सोयाबीन की हुई है | खरीफ में बुवाई का लक्ष एवं अब तक बुवाई की स्थिति  (क्षेत्र हेक्टेयर में) फसल             लक्ष्य                  बुवाई  धान                15000              10500 मक्का             58000               57280 छोटा धान         2000                560 उड़द               10000              8000 सोयाबीन           45000             35100 अरहर               100                 70 तिल                  1000               100 गन्ना                   10                   25 अन्य                  3000              2756 ------------------------------------------------- टोटल               134110           114391 किसानों को निशुल्क मिले मक्का बीज के मिनी किट  उप निदेशक परेश पंड्या ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत टीएसपी क्षेत्र के जनजाति काश्तकारो को मक्का बिज मिनी किट निशुल्क वितरण करने की योजना के तहत इस वर्ष जिले के एक लाख 54 हजार , अनुसूचित जाति के 4 हजार 986 काश्तकार तथा सामान्य वर्ग के 30 हजार 914 लघु सीमांत काश्तकारो को 5 किलो मक्का बिज निशुल्क वितरित किये गए थे जिस कारण से जिले में रिकॉर्ड मक्का की बुवाई हो रही है| पंड्या ने बताया कि डूंगरपुर जिले में वर्तमान में बारिश का जो पैटर्न चल रहा है वो फसलो के लिए उपर्युक्त है| पंड्या ने कश्ताकारो को सलाह दी है कि बारिश के कारन फसलो के बिच उगने वाली खरपतवर को समय समय पर निकालते रहे| बाईट : परेश पंड्या, उप निदेशक कृषि बहरहाल  डूंगरपुर जिले में अभी तक 369 एम एम औसत बारिश दर्ज की गई। जो कि जिले की औसत बारिश का 50 फीसदी है। इधर 50 फीसदी बारिश के चलते किसानों ने 85 फीसदी तक बुवाई कर ली है। वही बुवाई का शत प्रतिशत लक्ष्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।  ऐसे में विभाग व किसानों को उम्मीद है आगे भी इंद्रदेव की मेहरबानी ऐसे ही बनी रहेगी और आने वाले समय में किसानों को उनकी मेहनत का फल भी मिल सकेगा।  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Jul 25, 2025 15:03:56
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का शनिवार को प्रस्तावित राजसमंद दौरा, प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक, सूचना केंद्र में राज्य सरकार के 18 माह में हुए विकास कार्यों, उपलब्धियों, सफलताओं आदि पर आधारित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन एवं अवलोकन, राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को देंगे दिशा निर्देश, राजसमंद। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा 26 जुलाई यानि शनिवार को अपने प्रभार जिले राजसमंद के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे सूचना केंद्र में राज्य सरकार के 18 माह में हुए विकास कार्यों, उपलब्धियों, सफलताओं आदि पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे। तत्पश्चात दोपहर 12:30 पर प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 15:03:47
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-रील के लिये जान से खिलवाड़ -अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 25 जुलाई 2025 एंकर-रील बनाने का शौक़ या रिल बनाने का नशा कई युवक युवतियों में ऐसा चढ़ा है कि वह अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे । रील बनाने के चक्कर में कई लोगो की जान जा चुकी है ,बावजूद लोग समझने को तैयार नही है ।सोशल मीडिया पर चंद व्यूज और लाईक पाने के लिए आजकल के कई युवक युवतियां अपनी जान से खिलवाड़ कर अपनी जान जोख़िम में डालकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है । रील बनाने का जुनून लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने का जुनून आज सवाई माधोपुर में एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि युवक बनास नदी में गिर गया ,जिसका अब तक कोई अता पता नही लग पाया है ,सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश में नदी में सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है । जानकारी के मुताबिक एक युवक लालसोट कोटा मेगा हाईवे स्थित बनास नदी की पुलिया की रेलिंग पर बैठकर रील बना रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वो करीब 90 फिट ऊँची बनास पुलिया से बनास नदी में गिर गया । युवक के बनास नदी में गिरने पर उसके साथ मौजूद अन्य साथियों ने शोर शराब मचाया तो आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना पर खिरनी चौकी एंव सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ एंव सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया । जिसने युवक की तलाश में बनास नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया मगर अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है । जानकारी के मुताबिक रील बनाने के चक्कर मे बनास नदी में गिरने वाला युवक चंदू पुत्र रामस्वरूप खटीक निवासी बांसड़ा नदी बौंली का निवासी है। फिलहाल युवक की तलाशी को लेकर एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम द्वारा बनास नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । लेकिन युवक के बारे में अभी तक कोई सुराग नही लग सका है । कुछ इसी तरह बीते दिवस भी एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में इसी पुलिया से बनास नदी में छलांग लगा दी थी वो तो गनीमत रही की उसी वक्त बकरियां चरा रहे दो ग्रामीणों ने बनास नदी में कूद कर युवक को डूबते ने से बचा लिया था । जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भी इस पुलिया पर मोनू मीना जो कि बड़ा गांव कहार क्षेत्र का रहने वाला था । वह अपने दोस्त के साथ डेरिंग रील्स बनाने बनास नदी पर आया था। मोनू डेयरिंग रील बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करता है। इसी जुनून के चलते दोनों युवकों ने बनास नदी में कूदने पर ₹21000 की शर्त लगाई और रील के व्यूज लेने के चक्कर में मोनू मीणा ने बनास नदी की ऊंची पुलिया से छलांग लगा दी ।जब युवक डूबने लगा तभी बकरी चराने वाले अन्य ग्रामीणों ने बनास नदी में तैर कर इस युवक की जान बचाई। बड़ी बात यह है कि गुरुवार को तो मोनू मीना की जान ग्रामीणों ने बचा ली मगर आज रील बनाने के चक्कर मे बनास नदी में गिरे चंदू नामक युवक का अभी तक कोई पता नही लग पाया है ।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 25, 2025 15:03:36
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, जेसीबी से निर्माण कराया गया ध्वस्त जिला पंचायत क्षेत्र में अनियंत्रित विकास को नियमित किए जाने के उद्देश्य से अवैध प्लॉटिंग व निर्माण पर रोकथाम की कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी नवाबगंज व पुलिस बल की मौजूदगी में आज अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। अवैध प्लॉटिंग व निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राम सभा रसूलपुर लतीफनगर, मथुरानगर व तेलवारी में की गई, जहां बिना अनुमति के की जा रही प्लॉटिंग पर रोक लगाते हुए निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत दिए गए निर्देशों के तहत अवैध रूप से काटे जा रहे प्लॉटों को चिन्हित कर जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण कराया गया। प्रशासन की टीम ने ग्राम सभा रसूलपुर लतीफनगर, ग्राम मथुरानगर, ग्राम तेलवारी में अवैध प्लॉटिंग कर रहे अरविंद कुमार व अन्य के विरुद्ध भी सख्ती बरती गई। कुल मिलाकर प्रशासन ने 3.6568 हेक्टेयर भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को हटाया। इस कार्रवाई में जिला पंचायत एवं राजस्व टीम के साथ पुलिस बल की संयुक्त टीम ने भाग लिया।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 25, 2025 15:03:26
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- तबीयत बिगड़ने से एक छात्र की मौत, 12 विद्यार्थी बेहोश, घटनाओं से मचा कोहराम, स्कूलों की व्यवस्थाओं पर उठी उंगली -स्कूल से घर वापस जा रहा छात्र रास्ते में बेहोश होकर गिर गया। सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर अलग अलग जगहों पर स्कूलों में 12 छात्र छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाया गया। सुधार होने पर परिजन इन्हे घर लेकर चले गए। इन घटनाओं को लेकर परिजन परेशान हैं और स्कूलों की व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं। -बाराबंकी के कोतवाली क्षेत्र के दीवान खेड़ा मजरे जासेपुर गांव निवासी विकास रावत पुत्र संतलाल कस्बा हैदरगढ़ स्थित एक विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र था। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर वापस आते समय रास्ते में चक्कर आने पर वह बेहोश हो गया। गांव के ही सहपाठियों ने उसे तत्काल घर पहुंचाया। परिजन उसे लेकर सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे, जहां पर इमरजेंसी डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला ने बताया कि छात्र की मौत कार्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। उधर जिला मुख्यालय स्थित महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज व एक अन्य कॉलेज में एक साथ कुल आठ छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने इनका इलाज शुरु किया। एक साथ ही बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। उधर सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। हालत में सुधार होते ही परिजन छात्राओं को लेकर घर चले गए। विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय लखैचा में भीषण गर्मी के चलते एक छात्रा चक्कर खाकर बेहोश हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फतेहपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरौली में शुक्रवार को तीन छात्र अचानक बेहोश हो गए थे, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। -स्कूली बच्चों के साथ हो रही घटनाओं के पीेछे स्कूल भी कम जिम्मेदार नही हैं। सीमित दायरे वाले कमरों में बच्चों को ठूंसना, पर्याप्त रोशनी व गर्म हवा निकलने की इंतजाम न होना व पंखों की गड़बड़ी भी मामूली वजह नही है। एक छात्रा के परिजन ने विद्यालय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस कदर भीषण गर्मी में एक-एक कक्षा में 60–70 बच्चे भरे होते हैं, जिनमें महज़ तीन-चार पंखे लगे हैं। वह भी बिजली होने पर चलते हैं। यहां तक कि जेनरेटर तक नहीं चलाया जाता। यही कारण है कि बच्चे बार-बार बीमार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस पर तुरंत ध्यान दिया जाए और विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुसार पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। बाइट- अभिभावक।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 25, 2025 15:03:13
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के रोजगार सहायकों नरसिंहपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला CEO को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है की एक वर्ष में 48 ग्राम रोजगार सहायकों की ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है इन रोजगार सहायकों के परिवार वालों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए,,,बही जनपद पंचायत नरसिंहपुर और करेली से 7 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कर दी गई है जिसमे उनकी कोई विशेष गलती नहीं थी उनको बहाल किया जाए ,,अगर माँगे पूरी नही होती है तो रोजगार सहायक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे बाइट- प्रकाश कौरव रोजगार सहायक बाइट- अनुराधा मेहरा रोजगार सहायक बाइट- रंजीत दुबे जिला संयोजक रोजगार सहायक बाइट- दिलीप कुमार ( जिला CEO नरसिंहपुर)
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 25, 2025 15:03:05
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग....GIRAFTAR स्थान...गरियाबन्द गरियाबंद ..गरियाबंद पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामले में देवभोग और राजिम थाना से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।देवभोग में संचालित सेटीन क्रेडिट केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक के डीआरएम उमाकांत पुरी ने महिला समूहों और कुछ ग्राहकों को लोन प्रीमियम की राशि 6 लाख 54 हजार रुपए बैंक के खाते में जमा करने के बजाए स्वयं उपयोग कर लिया।महिला समूह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही राजिम थाने में भी राजस्व विभाग में चपरासी और लिपिक की नौकरी लगाने के नाम 12 लाख की ठगी करने वाले योगेश ठाकुर और ओंकार चौरे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों प्रकरणों के तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बाईट 1...जितेंद्र चंद्राकर,एडिशन एसपी गरियाबंद
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 25, 2025 15:02:51
Thane, Maharashtra:
शहापूरात पावसाची पुन्हा जोरदार‌ सुरूवात... काही काळ विश्रांती नंतर पुन्हा संततधार सुरू... ॲंकर... रात्री पासून संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे सर्वत्र नदी नाल्यांना पूर आला असून जागोजागी पूरसदृश्य परिस्थिती निर्माण झाली आहे. यामुळे जनजीवन विस्कळित झाले आहे. संध्याकाळी पावसाचा जोर कमी झाला होता. मात्र आता पुन्हा पावासाचा जोर वाढलायं. यामुळे नागरिकांची धावपळ उडाली असून नद्यांच्या पाणी पातळीत कमालीची वाढ होण्याची भिती व्यक्त होत आहे.
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 25, 2025 15:02:16
Thane, Maharashtra:
शहापूर. मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो... मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेक ने पाण्याचा विसर्ग सुरू.. ॲंकर... मुंबईला पाणी पुरवठा करणारे धरण दुसऱ्यांदा ओव्हर फ्लो झाले आहेत. मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो झालेत. मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेकने पाण्याचा विसर्ग सुरू असून वैतरणा नदीला पुर परिस्थिती निर्माण होण्याची शक्यता असून पालघर जिल्ह्यातील वैतरणा नदी काठी गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. शहापूर तालुक्यातील रात्री पासून संततधार पाऊस बरसत असून धरणाच्या पाण्याच्या पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. मुंबईला पाणी पुरवठा करणाऱ्या तिन्ही धरणांचे दरवाजे उघडण्यात आले असून मोठ्या प्रमाणात नदीत विसर्ग सुरू आहे. यामुळे वैतरणा नदी व तानसा नदी दुथडी भरून वाहत आहेत. म्हणून नदी काठी असलेल्या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे, तर दुसरीकडे नदी काठी असलेल्या शेतात शेतकऱ्यांनी जावू नये अशा प्रशासनाच्या वतीने सुचना देण्यात आल्या आहे.
0
Report
HKHitesh Kumar
Jul 25, 2025 15:01:57
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया में लोजपा रामविलास पार्टी के नये जिला अध्यक्ष मनीष कुमार को बनाए जाने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव सहित 38 नेताओं ने दिया इस्तीफा तीन दर्जनों से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ हीं प्रदेश महासचिव रतन पासवान जिला के प्रधानमहासचिव सम्मी पासवान समेत सभी नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने खगङिया सासंद राजेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्मान नही दिया जाता है। ऐसे में सभी लोजपा रामविलास पार्टी के कार्यकर्ता अपने पद से इस्तीफा देते है और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक मार्मिक पत्र भेजकर पुरी स्थिति से अबगत कराएगें। हालांकि सभी पार्टी में अभी बने रहेंगे। Byte शिवराज यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, लोजपा रामविलास पार्टी।
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 25, 2025 15:01:43
Mandla, Madhya Pradesh:
एक्सक्लुसिब वीडियो मण्डला - नगर के व्यस्ततम चौराहे लालीपर में लोग उस वक्त अचंभे में पड़ गए जब वंहा खड़ी एक क्रेन बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी । चली भी ऐसी की दुकान ओर बिजली के तार रौंदते हुए काफी देर तक हिचकोले खाते रही । सीन ऐसा था जैसे कोई बुलडोजर चल रहा हो और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो रही हो । बिना चालक के चलते इस क्रेन को देख वंहा भगदड़ मच गई तो, कुछ लोग क्रेन का कांच तोड़कर क्रेन बंद करने का प्रयास करते नजर आए । कांच तो टूट गए पर चूंकि क्रेन का ऊपरी हिस्सा बिजली के तारों से टच था तो कोई क्रेन बंद करने की हिम्मत नही जुटा सका । बमुश्किल क्रेन बंद की जा सकी । इस घटना से कोई जनहानि तो नही हुई परंतु एक - दो दुकानों को क्षति हुई है और एक बडी दुर्घटना टल गई । पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात सामान्य हुए । लेकिन इस घटना के बाद एक बड़ा हादसा तो टल गया परन्तु अब सवाल यह है कि क्या अब इस चौराहे पर भारी वाहनों को पार्क करना प्रतिबंधित किया जाएगा ? बता दें कि उक्त चौराहे पर हमेशा बुलडोजर, क्रेन, डम्फर ओर भारी वाहनों की पार्किंग रहती है जबकि उक्त लालीपुर चौराहा नगर का अति व्यस्त चौराहा कहलाता है ।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 15:01:22
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA भाजपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा उत्तर प्रदेश में गैंगवार जैसी घटनाएं वहां योगी ने गैगस्टरो को अच्छी तरह से सफाया करने का काम किया पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने उत्तर प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए सख्ती से योगी गैंगस्टर का सफाया कर रहे हैं ।हरियाणा में अपराध की स्थिति स्पष्ट करते हुए महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्य में अपराध का स्वरूप अलग-अलग होता है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले पर बोलते हुए कहा कि बड़े ही दुखदाई घटना है इसमें जो कोई भी दोषी है वह बचेंगे नहीं हर हाल में ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। महिपाल ढांडा ने कहा कि जो भी इस प्रकार के गतिविधिया कार्य करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जा सकता है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेकर इस तरह के कार्य करते हैं उन पर तगड़ा शिकंजा कसा हुआ है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ ने गैंगस्टरों को खत्म करने का जो बेड़ा उठाया है उस पर बोलते हुए मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हम किसी राज्य के साथ तुलना नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा की वहां का अपराधिक घटनाक्रम अलग तरह के गैंगस्टर टाइप के अपराध होते हैं लेकिन हमारे यहां पारिवारिक कलह, आपसी जमीनी जयदाद जैसे अपराध होते हैं । शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराध का अलग-अलग तरह का तरीका होता है उत्तर प्रदेश में गैंगवार होती होगी इसी इसलिए वहां गैंगवार खत्म करने जरूरी थे उसे मुख्यमंत्री योगी ने तसल्ली से साफ किया है उन्होंने गंदगी को साफ किया इसलिए हर कोई चाहता है कि उत्तर प्रदेश की तरह दूसरे राज्यों में भी अपराध करने वालों को सफाया हो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अपराध का स्वरूप है उन सब को ध्यान में रखकर कार्रवाई बनती है । महिपाल ढांडा ने कहा कि जिस भी राज्य में इस तरह का अपराध होता है उसी तरह का प्रशासन सख्ती से काम करता है। यदि किसी राज्य में यदिसरकार ही संरक्षण दे रही है तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन कोई भी राज्य नहीं चाहेगा किसी भी तरह का गलत अपराध हो इसलिए हर राज्य अपने अनुरूप कार्रवाई करता है यह सब मजबूती से हो इसकी हम पक्षधर है । बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 25, 2025 15:00:36
Kushinagar, Uttar Pradesh:
NEWS -- SCRIPT SLUG -- 1.28 करोड़ का गाजा बरामद DATE -- 25-07-2025 REPORT -- Pramod Kumar Gour/ KUSHINAGAR एंकर -- नेपाल देश से जुड़े होने के कारण यूपी व बिहार के रास्ते बड़े पैमाने पर गाजा तस्करी के गोरखधंधे को आसानी से अंजाम दिया जाता है...... गाजा तस्कर बिहार के रास्ते यूपी सहित अन्य राज्यों में इस मादक पदार्थ की तस्करी करते है..... इसको देखते हुए कुशीनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज अन्तर्राज्यीय गाजा तस्करी गैंग का खुलासा हुआ है..... पुलिस टीम ने जान पर खेल कर हाइवे के रास्ते कंटेनर ट्रक से तस्करी कर ले जाई जा रही 1.13 करोड़ रुपये का गाजा बरामद की है..... वाहन सहित 1.28 करोड़ रुपये की बरामदगी के साथ 2 अन्तर्राज्यीय गाजा तस्कर भी गिरफ्तार किये गए है......। वी.ओ. -- कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पडरौना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है...... मुखवीर से मिले सुचना के आधार पर चौकन्ना हुई पडरौना कोतवाली के बांसी पुलिस चौकी एक बड़ी सफलता हाथ लगी..... दरअसल सुचना मिलते ही बांसी पुलिस चौकी की टीम काफी सघनता से वाहन चेकिंग करना शुरू कर दी..... जिस दौरान एक कंटेनर ट्रक संख्या HR 38 V 2465 को रोक कर तलासी ली गई...... इस दौरान गाजा होने का अंदेशा हुआ तो टीम ने ड्राइवर सहित 2 गाजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर ट्रक से 50 बण्डल में 5 कुंटल 65 किलोग्राम अवैध गाजा बरामद कर लिया...... अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद गाजा की कीमत 1 करोड़ 13 लाख रुपये बताया जा रहा है...... पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार किये गए गाजा तस्कर बिहार प्रान्त के निवासी निकले...... गिरफ्तार गाजा तस्करों की पहचान बिहार राज्य के बेतिया पश्चिमी चम्पारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के निवासी साबिर अंसारी पुत्र ढोडा अंसारी व विपिन कुमार पुत्र विश्वनाथ राम के रूप में हुई...... पुलिस ने गिरफ़्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनों गाजा तस्करों को जेल भेज दिया.....। बाईट -- संतोष कुमार मिश्रा , पुलिस अधीक्षक - कुशीनगर ।
0
Report
SKSandeep Kumar
Jul 25, 2025 15:00:29
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-जुवारिओ का जुआ खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हार जीत की बाजी लगाकर जुवा खेलने में मशगूल दिखे जुवारी, जुए के फड़ में जुआरी लगा रहे हजारों का दाव, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी, राठ कोतवाली क्षेत्र के जुगियाना इलाके का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 25, 2025 15:00:18
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh भाजपा नेता पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने लगाया अपहरण, मारपीट और जान माल का खतरा, पुलिस से लगाई न्याय तथा कार्यवाही की गुहार। Anchor :- आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के पास से 2 दिन पूर्व अपरहण के मामले में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही तथा न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया कि बीते 23 जुलाई की शाम को बिना नंबर फॉर्च्यूनर कार द्वारा 4 से 5 लोग फिल्मी अंदाज में अपहरण कर ले गए और उसे मारापीटा तथा नशीला पदार्थ खिला दिया। आज जब वह सामान्य हुवे तो उसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे। पीड़ित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने यह आरोप भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर पर लगाया है। V.O. 1 :- भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर अक्सर विवादों में रहे, चाहे वह ज़मीन को लेकर विवाद और अब उनकी अध्यापिका पत्नी के कारण हुए विवाद को लेकर प्रधानाध्यापक के अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है। बताया गया कि भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर की पत्नी अनुप्रिया यादव जो प्राथमिक विद्यालय सोहिला, शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में अध्यापिका है। उस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर श्याम बिहारी पाठक ने बताया कि बीते 4 जुलाई को अध्यापिका अनुप्रिया का फोन आया कि स्कूल में लेट में पहुंचेंगी, स्कूल पहुंचने के बाद 12 बजे एमडीएम और स्कूल का कार्य करने के बाद चली गई। थोड़ी देर बाद उनके पति पंकज मोहन सोनकर ने फोन कर अपनी पत्नी के बारे में जानकारी ली। प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी पाठक का आरोप है कि उस दिन शाम को फोन पर पंकज मोहन सोनकर ने अभद्र टिप्पणी करते हुए धमकाया था। इस मामले को लेकर जब 8 जुलाई को भाजपा नेता पंकज मोहन स्कूल में कई लोगों के साथ पहुंचे, और उन्होंने मारपीट की। जब प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत थाने पर की तो वहां सुलह समझौता करा दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि बीते 2 दिन पूर्व 23 जुलाई की शाम लगभग 7:30 बजे जब वह ब्रम्हस्थान पुलिस चौकी के बगल में खड़े थे कि उस रंजिश को लेकर अचानक सफेद रंग की बिना नम्बर की फार्च्यूनर गाड़ी से पंकज मोहन सोनकर अपने 4 अन्य साथियों के साथ आये और मुझे पिस्टल लगाकर जबरदस्ती खींचकर फार्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया। वहीं मौजूद लोग तथा पुलिस चौकी के दरोगा ने रोकने का प्रयास किया तो जान से मारने की नीयत से उनके उपर फार्च्यूनर चढ़ाने का प्रयास किया, किसी तरह लोग बाल-बाल बचे। मुझे निजामाबाद बाजार में आईस्क्रीम फैक्ट्री के सामने वाले मकान में लगभग 3 घण्टा बन्द कर मारापीटा तथा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिये और मेरा मोबाईल अपने पास रख लिया है। रात्रि में उसे शहर में बन्द फार्च्यूनर गाड़ी से घुमाते हुए मिशन हास्पिटल के सामने स्थित मन्दिर में एक कमरे में लगभग डेढ़-दो घण्टे तक रखने के उपरान्त मुझे रात्रि 12 बजे नशीला पदार्थ खिलाकर मोहल्ला आराजी बाग में लाकर फेंक दिया। आज मुझे सही ढंग से होश आया तो मैं पुलिस कार्यालय में पहुंचकर शिकायत करने आया हूँ। Bite :- 1. श्यामबिहारी पाठक, पीड़ित प्रधानाचार्य, प्राथमिक विद्यालय सोहिला, शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर V.O. 2 :- वहीं भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर पर आरोप की सफाई देते हुए कहा कि उस अध्यापक की बहुत शिकायतें हैं वह महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत करते हैं, इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। Bite :- 2. पंकज मोहन सोनकर, भाजपा नेता
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 25, 2025 15:00:12
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/Ratlam रतलाम में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार रात चोरों ने एक ही थाना क्षेत्र – स्टेशन रोड अंतर्गत तीन सूने मकानों को निशाना बनाया और लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना समता कॉलोनी में हुई, जहाँ कांग्रेस नेता किसान सिंघाड़ की बहन के घर चोर घुसे। बहन गांव गई हुई थीं और घर सूना था। चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर अलमारी का लॉक तोड़कर गहने लेकर फरार हो गए। दूसरी वारदात भी समता कॉलोनी में ही हुई, जहां आरपीएफ पुलिसकर्मी के घर चोरों ने सेंध लगाई। परिवार कई दिनों से घर से बाहर था। सूचना मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को लॉक कर दिया है और अब परिवार के लौटने पर जांच आगे बढ़ेगी। तीसरी चोरी सालाखेड़ी क्षेत्र में हुई, जहां परिवार एक मौत के कारण दूसरे घर पर था। इसी दौरान चोरों ने इस सूने मकान को भी निशाना बना डाला। फिलहाल तीनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही चोरियों ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है। बाइट = ज्योति सिंघाड़ (मकान मालिक रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
Report
Advertisement
Back to top