Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gariaband493889

गरियाबंद में धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ मामला!

TSTHANESHWAR SAHU
Jul 25, 2025 15:03:05
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग....GIRAFTAR स्थान...गरियाबन्द गरियाबंद ..गरियाबंद पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामले में देवभोग और राजिम थाना से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।देवभोग में संचालित सेटीन क्रेडिट केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक के डीआरएम उमाकांत पुरी ने महिला समूहों और कुछ ग्राहकों को लोन प्रीमियम की राशि 6 लाख 54 हजार रुपए बैंक के खाते में जमा करने के बजाए स्वयं उपयोग कर लिया।महिला समूह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही राजिम थाने में भी राजस्व विभाग में चपरासी और लिपिक की नौकरी लगाने के नाम 12 लाख की ठगी करने वाले योगेश ठाकुर और ओंकार चौरे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों प्रकरणों के तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बाईट 1...जितेंद्र चंद्राकर,एडिशन एसपी गरियाबंद
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 08:20:36
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर झालावाड़ की दर्दनाक घटना के बाद क्या है बाकी स्कूलों की हक़ीक़त ! बीकानेर में भी हादसों का इंतज़ार करती स्कूले, शहर के बीचो बीच कोटगेट के पास प्राथमिक विद्यालय पाबू पाठशाला के खस्ता हाल, ग्राउंड जीरो पर ज़ी मीडिया की पड़ताल, बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह जर्जर, स्टाफ के कई बार लिखित में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई, बारिश में होता है जलभराव, ऐसे में कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे रहे स्कूल के हालात, स्कूल के स्टाफ ने ख़ुद की अपने स्तर पर जलभराव से बचने की व्यवस्था, सिस्टम के बड़े बड़े दावों की पोल खोलती तस्वीरे zee media संवाददाता रौनक़ व्यास की ग्राउंड जीरो से ये रिपोर्ट देखिए Logsheet shorts WT बाईट - महेश भाटी ( स्कूल स्टाफ) बाईट - सैफ़ाली अरोड़ा (स्कूल स्टाफ )
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 08:20:28
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--राजलदेसर संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 भयभीत होकर आते बच्चे यहां पर, परिजनों को सताती है चिंता, दो कमरों की गिर गई पट्टियां, दोनों कमरे काफी समय से बंद , अन्य कमरों में चल रही है स्कूल वो आंगनबाड़ी, आजादी से पहले बनी थी स्कूल, अब तक दान दाताओं के भरोसे चल रही है स्कूल चूरू। जिले राजलदेसर कस्बे में आजादी से पूर्व बनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नबर 1 भामाशाह के भरोसे अपनी दयनीय स्थिति पर आशु बहा रही है, विद्यालय प्रतिनियुक्ति किए गए एक शिक्षक के भरोसे चल रही है, इस विद्यालय में 26बच्चों का नामांकन है, ओर एक कमरे में आंगनबाड़ी भी चल रहा है, कस्बे के 11नबर वार्ड में स्थित यह स्कूल। राजलदेसर कस्बे में राजकीय विद्यालय नंबर 1 जो की 1942 में संचालित हुआ था | विद्यालय के अंदर अनेकों विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करके आज कई जगहों पर उद्योगपति के साथ सरकारी डिपार्टमेंट में भी उच्च पद पर विराजित है | लेकिन वर्तमान में विद्यालय की हालत इतनी खस्ता है कि विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बनी दीवार की हालत इतनी खराब है कि कभी भी गिर सकती है एवं इससे पूर्व में भी दीवार की हालत बहुत खराब थी जो की गिर चुकी है वर्तमान में तार बंदी की गयी है ताकि कोई जानवर अंदर ना आ सके इसके अलावा विद्यालय में बने कुछ रूम की हालत इतनी खराब है कि छत की पट्टीया भी नीचे गिर चुकी है एवं पास में ही बना स्टोर रूम की भी हालत खराब है जिससे बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है | इस विद्यालय के अंदर पूर्व में भी अनेकों बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक किसी ने नहीं सुनी। वर्तमान में विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित है उस कमरे की भी हालत ख़राब है साथ ही इस विद्यालय में प्राइमरी स्कूल होने के कारण वर्तमान में मात्र दो अध्यापकों के पद स्थापित है जिनमें से दोनों ही रिक्त चल रहे हैं उनकी जगह पर सुभाष चंद्र गोदारा है जो की डेपुटेशन पर है इसके अलावा 5 वी कक्षा तक सुभाष चंद्र गोदारा ही बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाते है | वर्तमान में विद्यालय में केवल 26 ही विद्यार्थी अध्यनरत है जिनमें 20 छात्र 6 छात्राएं हैं , क्योंकि विद्यालय की हालत खस्ता होने के कारण अभिभावक इस विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन नहीं करना चाहते साथ ही ये विद्यालय सबसे पुराना होने के कारण एवं इस विद्यालय के आसपास अन्य विद्यालय नहीं होने के कारण यह विद्यालय बहुत ही शानदार लोकेशन में है। अगर समय रहते हुए इस विद्यालय पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया तो बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना है। खस्ता हालत के कारण विद्यालय में आम जन भी आने से भी कतराते हैं इसके अलावा सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण बच्चों के द्वारा एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा सफाई की जाती है साथ ही विद्यालय में शौचालय की भी स्थिति बहुत दयनीय होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | WT_ नवरतन प्रजापत चूरू नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
Report
MMMohammad Muzammil
Jul 26, 2025 08:20:21
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रत्याशियों ने झोकी ताकत। एंकर :--- प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है... जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं वैसे ही चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के जरिए इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। सहसपुर ब्लॉक से जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान सहित सभी पंचायत पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मैदान में डटे नजर आ रहे हैं। झाझरा ग्राम पंचायत में दमखम दिखती ये रैली एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी अर्जुन कुमार की है... जिनका दावा है कि क्षेत्र में सबसे बड़ी जल भराव की समस्या को वो जीतने के बाद सबसे पहले दुरुस्त करेंगे... इसके साथ ही जनता से किए गए वादों पर भी खरा उतारते हुए अपनी ग्राम पंचायत का विकास करेंगे । वॉकथ्रू ऑन ग्राउंड जीरो
0
Report
AKAtul Kumar
Jul 26, 2025 08:20:10
Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी मैनपुरी में एक्शन मोड में दिखी योगी की पुलिस मंदिर में घुसकर युवती को गोली मारने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी राहुल दिवाकर को गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी द्वारा भी पुलिस पर की गई दो राउंड फायरिंग 3 घंटे पूर्व ही पकड़े गए आरोपी ने मंदिर में युवती को गोली मारकर किया था घायल एसपी सिटी अरुण कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी को गठित की थी 3 पुलिस टीम मैनपुरी कोतवाली पुलिस और SOG टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला जुला के पास स्थित बम्बे पर हुई मुठभेड़ बाईट - अरुण कुमार, SP सिटी
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 26, 2025 08:20:01
Shahdol, Madhya Pradesh:
शिक्षा विभाग की लापरवाही से टला बड़ा हादसा: स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे छात्र शहडोल- जिले के बोडरी ग्राम पंचायत अंतर्गत सेहराटोला स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़ाई के दौरान कक्षा की छत का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने स्कूल भवन की खस्ता हालत और विभागीय अनदेखी को उजागर कर दिया है। विद्यालय भवन वर्ष 1999-2000 में बना था और अब इसकी आयु 25 वर्ष के करीब हो चुकी है। इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक के कुल 33 छात्र अध्ययनरत हैं। शिक्षकों के अनुसार, बीते वर्ष भवन की छत में दरारें दिखाई दी थीं, जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद ना तो समय पर मरम्मत कराई गई और ना ही नए भवन का प्रस्ताव पारित हुआ। शिक्षकों और अभिभावकों की चेतावनी को नजरअंदाज किया गया शिक्षक अमर पटेल ने कहा, "हमने विभाग को कई बार लिखित में अवगत कराया था कि भवन खतरनाक स्थिति में है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब हादसा होते-होते टला, तब जागरूकता दिखाई जा रही है।" घटना के बाद कई अभिभावकों में आक्रोश है। एक अभिभावक ने कहा, "सरकार बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करती है, लेकिन क्या ऐसे खतरनाक भवनों में बच्चों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है?" बीआरसी ने दी कार्रवाई की बात बीआरसी महेंद्र कुमार मिश्रा, सोहागपुर, ने कहा, "हमें घटना की जानकारी मिल चुकी है। हमने निर्देश दिए हैं कि भवन पूरी तरह जर्जर हो तो कक्षाएं वैकल्पिक निजी भवनों में संचालित की जाएं।" तत्काल प्रभाव से विद्यालय की कक्षाएं गांव के एक निजी मकान में संचालित की जाएंगी। प्रमुख बिंदु: विद्यालय भवन 25 वर्ष पुराना, जर्जर स्थिति में। शिक्षकों द्वारा दी गई चेतावनियों की अनदेखी। छत का हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे छात्र। कक्षाएं अब निजी भवन में संचालित होंगी।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 08:19:52
Sawai Madhopur, Rajasthan:
बरसात और खुशहाली के लिए चौथ का बरवाड़ा में परंपरा निभाई सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में आज परंपरागत घास भैरू की सवारी निकाली गई। माना जाता है कि इस सवारी से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और अच्छी बारिश होती है। साथ ही बीमारियों से भी रक्षा होती है। घास भैरू मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सवारी का शुभारंभ हुआ। घास भैरू कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके बाद 10 से ज्यादा ट्रैक्टरों से सवारी को मुख्य बाजारों से होते हुए चौथ माता तालाब की पाल तक निकाला गया। रास्ते में जगह-जगह महिलाओं ने परंपरागत ढंग से भोग लगाया और जयकारे लगाए। रात्रि को जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।
1
Report
ASAJEET SINGH
Jul 26, 2025 08:19:43
Jaunpur, Uttar Pradesh:
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, डीएम बोले – देश की सुरक्षा में सभी की हो भागीदारी जौनपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन देश को परास्त कर भारत की अस्मिता की रक्षा की थी। यह दिन हमारे गौरव और शौर्य का प्रतीक है। यदि भविष्य में कोई राष्ट्र भारत की ओर बुरी नजर डालेगा, तो हमारे सैनिक फिर से उसे करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत आज हमारा देश सुरक्षित है। देश की सुरक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए। बाईट दिनेश चंद्र डीएम जौनपुर
1
Report
AMAnkit Mittal
Jul 26, 2025 08:19:35
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग मुज़फ्फरनगर में रात के अंधेरे में दिखा संदिग्ध ड्रोन, आसमान में उड़ते ड्रोन से इलाके में फैली सनसनी, लोगों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर किया वायरल, ड्रोन उड़ते देख स्थानीय लोग दहशत में आए, मुस्लिम बस्ती में संदिग्ध ड्रोन की उड़ान से हड़कंप, बुढ़ाना व जानसठ पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, संदिग्ध ड्रोन की उड़ान के पीछे साजिश या शरारत? बुढ़ाना व जानसठ के सफीपुर पट्टी व कस्बे इलाके का वायरल वीडियो।
4
Report
RKRupesh Kumar
Jul 26, 2025 08:19:24
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- बैतूल जिले के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों गंज और सदर इलाके में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। धारदार हथियारों से लैस तीन नकाबपोश चोरों ने करीब पांच दुकानों और दो मकानों को निशाना बनाकर नकदी और चिल्लर पर हाथ साफ कर दिया। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब इलाके में सन्नाटा था। चोरों ने गंज इलाके की दुकानों और सदर इलाके के एक मकान में धारदार हथियारों के साथ घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बर्तन,दवा और शराब की दुकानों के शटर चोरों ने बड़ी ही सफाई से उठाए और काउंटर में रखी नगदी व चिल्लर समेट ले गए। वहीं सदर इलाके के एक मकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने वहां भी नकदी चुरा ली। इन वारदातों से इलाके में हड़कंप मच गया है। व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है, तो वहीं नागरिकों में दहशत का माहौल है। चोरों की ये हरकतें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों चोर धारदार हथियार लिए हुए हैं और चेहरों पर नकाब पहने हुए हैं। फिलहाल गंज थाना और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है।व्यापारियों और रहवासियों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। बाइट -1- मुकेश गुप्ता,व्यापारी बाइट -2- सर्विंद धुर्वे, थाना प्रभारी गंज
2
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 26, 2025 08:19:11
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Swami yashveer input Wkt:(ढाबा से wkt) TT: यशवीर महाराज TT: लोगों से बातचीत Wkt ( ढाबा पर तस्वीर देते हुए) TT (ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से बातचीत) Wkt (ढाबा पर तस्वीर दिखाते हुए) मुरादाबाद के कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्वामी यशवीर महाराज ने दुकानदारों को भगवान वराह की तस्वीरें भेंट कीं है, उन्होंने दुकानदारों से इन तस्वीरों को अपनी दुकानों और मंदिरों में लगाने का आग्रह किया. स्वामी यशवीर ने कहा कि भगवान की तस्वीर देखकर श्रद्धालु बिना किसी संकोच के भोजन कर सकेंगे, दुकानदारों ने स्वामी यशवीर द्वारा दी गई तस्वीरों को लगाने की बात कही और तस्वीर लगाई है.उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहेगा. स्वामी यशवीर मुजफ्फरनगर से 15 किलोमीटर दूर बघरा गांव में योग साधना आश्रम चलाते हैं, हाल ही में उन्होंने मुजफ्फरनगर में एक ढाबे के संचालन को लेकर विवाद खड़ा किया था, इसके बाद उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ यात्रा मार्ग तक सभी होटल-ढाबों पर भगवान वराह की तस्वीर और भगवा झंडा लगाने की घोषणा की थी. स्वामी यशवीर ने मुरादाबाद के एक सपा नेता को को आतंकी भी बताया है, और कहा कि उसकी मिलीभगत पहलगाम हमले में थी, हालांकि उन्होंने नाम स्पष्ट नहीं किया है.
0
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 26, 2025 08:19:07
Fazalpur, Uttar Pradesh:
MBD Aman TT TT अमन ठाकुर, (यूट्यूबर मोहम्मद आमिर की शिकायत करने वाला) यूट्यूबर मोहम्मद आमिर की शिकायत की सोशल मीडिया साइट X पर अमन ठाकुर ने DGP और पुलिस से शिकायत की थी, दरअसल अमन का कहना है कि आमिर का कॉन्टेंट बेहद गलीभरा होता है, लेकिन बीते दिनों साधु संत के भेषभूषा में उसने बेहद गंदा वीडियो बनाया जिसकी शिकायत मैंने सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत की थी. अमन का कहना कि पुलिस कार्रवाई से खुश है, और चाहते हैं कि उसे सख्त हिदायत दी जाए. अमन का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसे कोई वीडियो बनाया उसने तो वो इसके खिलाफ मुहिम चलाएगा, हालांकि उम्मीद है कि इस बार कार्यवाही के बाद आमिर में सुधार आएगा. यूट्यूबर आमिर गुरुग्राम गया हुआ है, जिसके चलते उससे बात नहीं हो पाई.. परिवार ने बात करने से मना कर दिया है.
0
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 26, 2025 08:19:03
Fazalpur, Uttar Pradesh:
मुरादाबाद: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मोहम्मद आमिर को SDM सदर कोर्ट से बीती रात 10 बजे 5 लाख के मुचलके पर मिली जमानत, भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करने के लिखित आश्वासन पर SDM कोर्ट से हुई जमानत!! आमिर जमानत मिलने के बाद शूट के चलते गुरुग्राम गया हुआ है जबकि परिवार ने बात करने से इनकार कर दिया है
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 26, 2025 08:18:57
Noida, Uttar Pradesh:
2607ZUP_BLM_ACTION_WT_R1 *छांगुर का बेस कैम्प exclusive* डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार का टिकटैक है शॉट्स में ड्रोन के शॉट्स भी है गावँ के ,भारी पुलिस बल के शॉट्स भी है,आबादी के शॉट्स भी है जी मीडिया पर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छांगुर ने धर्मांतरण की राह जब पकड़ी थी तब उसने रेहरा माफी को अपना बेस बनाया इस गांव की खासियत यह है कि यह गांव के चारों तरफ एक ज्यादातर विशेष समुदाय के लोग रहते है और ज्यादातर अशिक्षित है गाँव के अंदर के रास्ते बहुत संकरे रास्ते है जहां आसानी से पुलिस या एजेंसी नही पहुंच सकती वाक थ्रू तंग गलियों को दिखाते हुए आज छांगुर के भतीजे सबरोज़ के घर पर बुलडोजर कार्यवाही हुई जो सरकारी जमीन पर बना हुआ था।इसी मकान में सबरोज़ धर्मांतरण रैकेट को ऑपरेट करता था वाक थ्रू बुलडोजर एक्शन वाली जगह से छांगुर ने अपने धर्मान्तरण गैंग की शुरुआत इसी गांव से की थी उसने अपने ससुराल की तरफ से दी गयी जमीन पर मकान बनाया था यही थे अपनी पत्नी को प्रधानी चुनाव में लड़ाया था और यही से उसने धर्मांतरण गैंग बनाना शुरू किया था और 10 कदम की दूरी पर ही अपने भतीजे को सरकारी जमीन पर कब्जा करवा दिया था और मकान बना दिया था वाक थ्रू उस जगह से छांगुर गैंग के लोग इसी गांव में एक्टिव रहे थे इसीलिए आज ध्वस्तीकरण के वक्त भी ड्रोन से नजर रखी जा रही थी वाक थ्रू ड्रोन दिखाते हुए इस गांव को छांगुर ने बेस बनाया था और इसीलिए इस गांव के लोग आज भी छांगुर के बारे में बताने से डरते हैं भारी पुलिस बल को इसीलिए आज तैनात भी किया गया था वाक थ्रू भारी पुलिस बल तैनात दिखाते हुए छांगुर ने इस गांव को बेस के लिए इसलिए भी चुना था क्योंकि वह आराम से यहां से नेपाल सीमा पर गतिविधियां कर सकता था धर्मांतरण मामले में लेकिन पैसा आ जाने के बाद उसने शाही अंदाज में जीना शुरु कर दिया इसीलिए उसने इस गांव के मकान को गिराकर दूसरी जगह पर अपनी कोठी बनवा ली
0
Report
SJSubhash Jha
Jul 26, 2025 08:18:44
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= सुपौल DM ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनावश्यक रूप से अस्पताल में भटकने वाले दलालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश। एंकर= सुपौल DM सावन कुमार ने आज सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद DM ने अस्पताल परिसर में बिना मतलब के भटकने वाले दलालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है, DM के निरीक्षण से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। दरअसल आज सुपौल DM सावन कुमार अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में DM सावन कुमार ने अस्पताल में बेवजह घूम रहे पांच लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान DM ने सदर अस्पताल गेट के पास अनाधिकृत रूप से लगे प्राइवेट एंबुलेंस को जब्त करने का भी निर्देश दिया है। वहीं सदर अस्पताल कैंपस में अनाधिकृत रूप से लगे बाईकों का चालान भी काटने का निर्देश दिया है। इस दौरान DM सावन कुमार ने मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों को अस्पताल आने-जाने वाले तमाम लोगों से रोको टोको अभियान के तहत चिन्हित कर रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि कौन लोग कब अस्पताल आता है और क्यों आता है इसकी समुचित जांच करनी है। DM ने कहा कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की सदर अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस और दलाल सक्रिय है, जिसको लेकर औचक निरीक्षण किया गया है और समुचित कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे। बाइट= सावन कुमार, DM, सुपौल।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 26, 2025 08:18:19
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम रतलाम जिले में बीती रात मेवासा गांव मे मिले युवक के शव को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों और समर्थकों ने इसे हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया, जिससे हाईवे पर आवागमन घंटों ठप रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी, आरोपियों के जुलूस की माँग, मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और पाँच बीघा जमीन देने की मांग पर अड़े रहे। घटना स्थल पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। लंबी मशक्कत के बाद उचित कार्रवाई और जांच के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में भारी तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
0
Report
Advertisement
Back to top