Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

हाई कोर्ट ने 1100 एकड़ के दावे को ठुकरा दिया; 2.34 एकड़ तय

ARAarti Rai
Sept 22, 2025 09:16:13
Noida, Uttar Pradesh
“How can there be 1,100 acres of land when only 2.34 acres is owned? Nellai Mosque – Chennai (Madras) High Court delivers a sensational verdict in Waqf case!” The Chennai (Madras) High Court has dismissed a case filed claiming 1,100 acres of land as Waqf property for a mosque in Tirunelveli when the mosque is entitled to only 2.34 acres of land. Justice M. Dhandapani ruled that, based on the grant made by the then ruler of the Madurai Samasthanam in 1712, the mosque is entitled only to 2.34 acres. The new Waqf Amendment Act came into force on 4 April 2025. Petitions challenging this Waqf Amendment Act were heard by a bench consisting of Chief Justice Sanjiv Khanna and Justices Sanjay Kumar and K.V. Viswanathan. During the hearing, the Supreme Court raised several questions to the Central Government. Subsequently, on September 15, the judges refused to impose an interim stay on the Waqf Amendment Act, though they stayed some provisions and ordered the suspension of others. In this context, the Chennai (Madras) High Court dismissed the claim of a mosque in Tirunelveli district which had sought recognition of over 1,100 acres of land as Waqf property. It ruled that under the copper-plate inscription grant made by the then ruler of the Madurai Samasthanam in 1712, the mosque is entitled only to 2.34 acres. Justice Dhandapani delivered this verdict after allowing a civil revision petition filed in 2018 by the Tamil Nadu Government challenging an order dated 18 August 2016 of the Waqf Tribunal (Tirunelveli Principal Sub-Court) in favour of the Kanmiya Pallivasal (mosque) Muthavalli at Kandiaperi. In the revision petition, the State Government argued that the mosque had no ownership over any land. Senior Advocate V. Raghavachari for the Tamil Nadu Waqf Board and Amicus Curiae Sevanan Mohan also presented detailed arguments, which were heard by the judge before he arrived at his decision. Additional Advocate General Veera Kathiravan argued that all the survey numbers listed by the mosque in its civil case filed in the Waqf Tribunal in 2011 had been notified under the provisions of the Tamil Nadu Inam (Abolition and Conversion into Ryotwari) Act, 1963 in the year 1966. The Government stated that the properties were declared as Ryotwari lands, thereby extinguishing the Waqf’s ownership, and many portions of those lands had been distributed to landless poor. It was also brought to the court’s notice that 362 people are cultivating those lands on the basis of patta (title deeds) allocation. While rejecting some of the Government’s contentions, the judge said once a property is declared as Waqf, it remains so. He said the copper-plate Telugu inscription had been deciphered as early as 1925, so the 1712 grant to the mosque cannot be doubted. That inscription states that it is “Sarva Manyam for the benefit of the mosque dharma” and that “as long as the sun and moon exist, this will pass from son to grandson.” The tax-free grant made by the former ruler of the Madurai Samasthanam is also recorded in the Inam Fair Register of 1865 and 1866. The Subordinate Court of Tirunelveli (then called Tinnevelly) had also confirmed the mosque’s ownership over the grant on March 8, 1955. The judge noted that although the government had been a party to that case, it had not appealed the order, and hence it had become final. However, as far as the extent of land the mosque is entitled to, the copper-plate inscription mentions only 75 “Kottas” of land. The judge pointed out that a Google search shows that each Kotta/Katta equals 0.03124 acres. Therefore, the judge ruled that the mosque has ownership of only 2.34 acres in total and nothing more. He directed the Tamil Nadu Waqf Board to identify the land based on the description and boundaries given in the copper-plate inscription. He also noted that the Land Measurement and Boundaries Act came into effect only in 1923, and before that there was no practice of assigning survey numbers to lands. In such circumstances, the mosque had failed to explain how it claimed ownership over several survey numbers covering 1,100 acres. Concluding his judgment, the judge recorded his appreciation: “This Court places on record its gratitude to the learned Amicus Curiae Mr. Sevanan Mohan for his valuable assistance in presenting a sound interpretation of the legal position on this issue, which enabled this Court to express its opinion on all aspects of the law relating to the problem at hand.” R.Amarvannan Zee News From Chennai
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GZGAURAV ZEE
Sept 22, 2025 11:06:46
Kasganj, Uttar Pradesh:सावित्री हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत,अस्पताल हुआ सीज गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नमा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दरअसल मामला जनपद कासगंज के कस्बा पटियाली के सावित्री हॉस्पिटल का है प्रसूता करीना को अस्पताल में भर्ती कराया प्रसव के दौरान महिला के एक बेटा पैदा हुआ कुछ घंटे बाद प्रसूता करीना की मौत हो गई परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इधर सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टर उत्कर्ष यादव ने सावित्री हॉस्पिटल को सीज किया साथ में तहसीलदार भी मौजूद रहे। बाइट डॉक्टर उत्कर्ष यादव
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 22, 2025 11:06:34
Betul, Madhya Pradesh:एंकर – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश से एक अनोखा नज़ारा सामने आया। यहाँ की जनता उस वक्त अचंभित हो गई जब उनके सांसद विवेक बंटी साहू रामलीला में राजा जनक के भेष में मंच पर नज़र आए। छोटी बाजार स्थित रामलीला मंच पर सीता स्वयंवर की पौराणिक कथा का भव्य मंचन हुआ, जिसमें सांसद साहू का अभिनय दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। संवादों और सशक्त अभिनय से उन्होंने सभी का मन मोह लिया। मंचन के बाद सांसद ने कहा कि रामलीला मंच पर प्रवेश करते ही उन्होंने दैवीय और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया और यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय है। यह पहला अवसर है जब छिंदवाड़ा के किसी सांसद ने रामलीला मंच पर अभिनय किया है। विशेष बात यह भी है कि उनके दादा जयशंकर साहू श्रीरामलीला मंडल समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं, वहीं पिछले वर्ष उनके पुत्र वंश ने भी राजा की भूमिका निभाई थी। परंपरा,संस्कृति और राजनीति का यह अनूठा संगम छिंदवाड़ा की जनता के लिए यादगार बन गया। बाइट - विवेक बंटी साहू,सांसद छिंदवाड़ा
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 22, 2025 11:06:17
Jaspur, Uttarakhand:Slug: I Love मोहम्मद’ जुलूस के दौरान बवाल Reporter: सतीश कुमार Location: काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड Anchor : काशीपुर का माहौल अचानक बेकाबू हो गया… बिना अनुमति निकले जुलूस ने शहर को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश की… पथराव, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला भी हुआ… लेकिन खाकी के तेज़ एक्शन ने चंद मिनटों में हालात काबू में कर लिए। और अब तस्वीर साफ है— कानून के साथ-साथ बुलडोजर की गड़गड़ाहट भी गुंडों पर भारी पड़ेगी। VO 1: काशीपुर के अलीखान इलाके में अचानक कुछ लोग ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल लाए। न प्रशासन से अनुमति थी, न पुलिस को खबर। देखते ही देखते भीड़ बढ़ी और माहौल बेकाबू हो गया। पथराव, धक्का-मुक्की और पुलिस से मारपीट तक की नौबत आ गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अभय सिंह मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के साथ हालात पर काबू पा लिया। पुलिस के तेज़ एक्शन की वजह से न तो कोई बड़ी जनहानि हुई और न ही उद्योग-व्यापार पर असर पड़ा। Byte: एसपी सिटी अभय सिंह VO 2 : अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर, दानिश चौधरी, हनीफ गांधी और अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जुलूस में 400 से 500 लोग शामिल थे और मंच से भड़काऊ भाषण दिए जा रहे थे। जब रोका गया तो भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई… बवाल के बाद अलीखान इलाके में धामी सरकार का बुलडोजर भी गरज पड़ा। जिस जगह से उपद्रव हुआ, वहां अतिक्रमण पर धामी का पीला पंजा चला। संदेश साफ है— जो फिजाओं में नफरत घोलेंगे, उन्हें कानून के साथ-साथ बुलडोजर की दहशत भी झेलनी पड़ेगी। Final VO: तो साफ है… काशीपुर को दंगे की आग में झोंकने की कोशिश जरूर हुई, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और खाकी की सख्ती ने हालात संभाल लिए। और अब बुलडोजर की गड़गड़ाहट ने यह मैसेज भी दे दिया है— काशीपुर में गुंडाराज नहीं, सिर्फ कानून और धामी सरकार का राज चलेगा।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 22, 2025 11:06:07
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली जिले के पातेपुर से जहाँ पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पहले बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के जनसभा को संबोधित बिहार अधिकार रैली के अंतर्गत किया था जिसमें पातेपुर भाजपा विधायक लखिन्दर कुमार रोशन को गाली देने का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर पातेपुर थाने में भाजपा नेता जय प्रकाश पासवान के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था आवेदन में लिखा गया था 20 सितंबर को समय लगभग 7 बजे शाम में सोसल मिडिया पर देखा कि बिहार विधान सभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के बहुआरा चौक से बरडीहा चौक रोड शो के दौरान पातेपुर के विधायक लखेन्द्र कुमार रोशन को अनिकेत सुमार एवं अन्य राजद कार्यकर्ता के द्वारा गाली दिया जा रहा है। आवेदन मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा निवासी मनोज कुमार उर्फ मुन्ना राय के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुआ है पुलिस के द्वारा इस कांड में शामिल और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है बताया गया कि फिर में एक नाम जज और पांच अज्ञात पर पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। पातेपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि माननीय विधायक को गाली देने का आवेदन प्राप्त हुआ था और एक वीडियो भी प्राप्त हुआ था जिस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 22, 2025 11:05:30
Jaipur, Rajasthan:जीएसटी पर बीजेपी नेताओं की जनता के साथ आज से बैठकें शुरू हो रही हैं,,,कृपया उनसे जुड़े शॉटस भी काम में लीजिये ANCHOR जीएसटी के सरलीकरण से उपभौक्ताओं में खुशी की लहर है तो सियासत भी अपनी पूरी चमक बिखेर रही है,,,,बीजेपी जीएसटी उत्सव के जरिये मास आउटरीच प्रोग्राम शुरू कर चुकी है,,,, जीएसटी के फायदे गिनाने के लिए पार्टी नेता जनता का रूख कर रहे हैं,,,तो कांग्रेस पीएम मोदी की सौगातों में भी अब कमियां निकालने में जुटी हैं,,, VO जीएसटी पर पीएम मोदी के एतिहासिक फैसलों से देश की जनता में नवरात्र के पहले ही दिन जबरदस्त उत्साह देखा गया,,,,बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी,,,,,रोजमर्रा की जरूरत की चीजों से लेकर कारें तक सस्ती हो गई,,,,,इलेक्ट्रोनिक उत्पादों समेत कोई चार सौ से ज्यादा चीजों की बाज़ार में कीमतें घट गई हैँ,,,, पीएम मोदी की देश की जनता को दी गई सौगातों से लोगों को रूबरू कराने के लिए बीजेपी जनता का रूख कर रही है,,,,रोजाना बीजेपी के नेता आम जनता के बीच जाकर जीएसटी में दी गई रियायतों से आम जनता को रूबरू करायेंगे,,,,बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का दावा है कि जीएसटी का सरलीकरण देश की न केवल इकॉनोमी के लिए बूस्टर डोज होगा,,बल्कि आम उपभौक्ताओं की परचेजिंग पॉवर भी बढेगी,,,देश की जनता के लिए तिवाड़ी इसे मोदी सरकार का एतिहासिक कदम करार दे रहे हैँ,,,, BYTE घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा सांसद VO मोदी सरकार जीएसटी बचत उत्सव के जरिये स्वदेशी पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है,,,,सरकार का आत्मनिर्भर भारत पर भी पूरा फोकस है,,,,इसलिए मंत्रियों से लेकर विधायकों तक और पार्टी पदाधिकारियों से लेकर पार्टी से जुड़े बुद्धिजीवियों तक सबको जनता के बीच सक्रिय कर दिया गया है,,,,सप्ताह भर सभी बड़े नेताओं को जनता के बीच कम से कम एक घंटा गुजारना होगा,,,इसकी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तक भेजी जायेगी,,,बीजेपी जीएसटी बचत उत्सव के दौरान पार्टी की छवि को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी,,,,अब तक जीएसटी को लेकर जनता के बीच बने भ्रम और जनता के मन में उपजे सवालों का भी नेता बखूबी जवाब देंगे,,,जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने वाली कांग्रेस पीएम मोदी की सौगातों में भी अब सवाल ढूंढ रही है BYTE डॉ.अरूण चतुर्वेदी अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग BYTE प्रताप सिंह खाचरियावास कांग्रेस नेता VO एक तरफ जीएसटी पर सौगात ए मोदी का शोर है,,,तो दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमे में इसे लेकर बेचैनी,,,आखिर लंबे समय तक जीएसटी पर विपक्ष के चौतरफा हमलों का सामना करने वाली पार्टी इस मौके को उत्सवी माहौल में बदल देना चाहती है,,,अब तक उपजी नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलकर बीजेपी शहरों से लेकर गांवों तक माहौल को अपने पक्ष में करने में जुटी है,,,,ताकि न तो केंद्र के खिलाफ और न ही राज्य की सरकार के खिलाफ कहीं सत्ता विरोधी लहर को पनपने से पहले ही रोका जा सके,,, PTC BABULAL धायल
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 22, 2025 11:05:24
Shamli, Uttar Pradesh:एंकर ...शामली जनपद के कांधला कस्बे में 15 सालों से कब्रिस्तान पर पठान जाति के लोगो का कब्जा है। पीड़ितों ने जिले लेवल से लेकर मुख्यमंत्री डीजीपी तक शिकायत करने के बाद भी कब्रिस्तान से कब्जा मुक्त नहीं हुआ।वही पीड़ितों अंसारी समाज ने आज कब्रिस्तान के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन कर अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है वही उन्होंने कहा कि यहां मारने के बाद भी अभय मुस्लिम जाति के लोगो को जलालत झेलनी पड़ती है। .....दरअसल मामला शामली जनपद के कांधला कस्बे के कबिस्तान का है। जहां अंसारी व अन्य मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान के बाहर धरना प्रदर्शन कर के स्थानीय शासन प्रशासन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है जहा उन्होंने बताया कि करीब 15 साल से पठान जाति के लोगो ने मुस्लिम कबिस्तान पर कब्जा किया हुआ है जिस पर हम लोगो में स्थानीय थाना पुलिस से लेकर एसडीएम कैराना ओर जिला अधिकारी त व अब मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ओर डीजीपी तक शिकायत का4 चुके है।लेकिन पठानों जाति के लोगो पर कई कार्यवही नही हुई,जबकि मारने के बाद भी हमारे लोगो को बेज्जत होना पड़ता है।जहा मरने वाले परिवार के लोगो को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बाइट ...हासिम स्थानीय निवासी बाइट ....रकीब बाइट .....जाकिर राणा आप को बता दे कि मरने वाले को दफ़नने के लिये दूसरे कबिस्तान में लोगो को रुपये तक देने पड़ते है।जबकि कबिस्तान व श्मसान घाट सरकारी जगह होती है। अगर इस मामले में अब कोई कार्यवाही नही हुई तो हम लोग उग्र पदर्शन करेंगे।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 22, 2025 11:05:10
Patna, Bihar:Location patna Reporter: Sunny TRE 4 में 26000 शिक्षकों की होगी बहाली हालांकि छात्रों के मांग है कि डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली की जाए इसको लेकर लगातार छात्र आंदोलन भी कर रहे हैं.... राजद ने इस घोषणा पर कहाँ की डबल इंजन की सरकार नौकरी देने वाली सरकार नहीं है यह युवाओं के बीच भ्रम फैलाने वाली सरकार है.. शिक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि बिहार की सरकार नौकरी और रोजगार के प्रति गंभीर नहीं... तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जो हमारा संकल्प है नौकरी रोजगार को लेकर उसको हम आगे बढ़ाएंगे.. यह सरकार सीट भी नहीं बढ़ाना चाहती है और चुनाव के पहले प्रक्रिया को भी लटकाए रखना चाहती... Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता... भाजपा ने कहाँ की सबका विकास सबका साथ के साथ एनडीए की सरकार काम करती है शिक्षा मंत्री ने जरूरत के हिसाब से बहाली की घोषणा की है.. चुनाव के बाद एक बार फिर से शिक्षकों की बहाली होगी... उसके बाद फिर घोषणा की जाएगी.. Byte : अरविन्द सिंह भाजपा प्रवक्ता.... कोंग्रेस ने कहाँ की डेढ़ लाख बहाली छात्र मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने मात्र 26000 घोषणा करके वह छात्र हितैषी बताने की कोशिश कर रहे हैं... कब से इन सभी बहालियों पर कुंडली मार कर सरकार बैठी हुई थी और चुनावी वर्ष में लाभ लेने के लिए इस तरह के बहाली सरकार की ओर से की जा रही है... छात्रों की जो डिमांड है उससे कहीं कम सरकार की ओर से पूरा किया जा रहा है.... Byte: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस.. jdu ने कहाँ की हम तमाम शिक्षा कभी हर जियो से यह कहना चाहेंगे कि नीतीश कुमार जी में भरोसा रखिए नीतीश कुमार हैं तो नौकरी है इसके पहले जिनको सरकार चलाने का मौका मिला उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिखवाया... इसके पहले भी लाखों शिक्षकों की बहाली हुई है और आगे भी होगी धैर्य रखे विश्वास रखें...किसी के झांसे से में ना आए.. byte: मनीष यादव JDU प्रवक्ता...
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 22, 2025 11:04:52
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया के पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ बहियार में एसटीएफ और खगङिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस ने इस छापेमारी में तीन हथियार बनाने बाले लोग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो लोग मुंगेर जिला के रहने बाले है। इस छापेमारी के दौरान सात निर्मित देशी कट्टा,चार अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा के साथ साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने बाले समान भी बरामद किया है। खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया की चुनाव के पुर्व इस तरह की कार्रवाई पुलिस के लिए एक बङी सफलता है और यह छापेमारी लगातार जारी है। BYTE राकेश कुमार, एसपी खगड़िया।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 22, 2025 11:03:48
Agra, Uttar Pradesh:आगरा से बड़ी खबर आगरा से हथियारों की अवैध फैक्ट्री का खुलासा* आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना डोकी ने किया खुलासा। अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मचाया हड़कंप थाना प्रभारी की मेहनत लाई रंग, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से तीन आरोपी दबोचे फैक्ट्री से बरामद हुए 15 अदद अवैध असलहा। फैक्ट्री से 09 तमंचे .315 बोर, 03 रायफल .315 बोर जब्त। 01 रायफल 12 बोर और असलहा बनाने का सामान भी मिला। हथियार बनाने के उपकरण और लोहे की पाइपें भी बरामद आरोपियों से मोबाइल ओर 8000 रुपए भी हुए बरामद थाना प्रभारी योगेश कुमार की सूझबूझ और तत्परता से हुआ खुलासा आगामी पंचायत चुनाव से पहले अवैध असलहा तस्करों को लगा बड़ा झटका थाना डौकी क्षेत्र का पूरा मामला बाइट सैय्यद अली अब्बास/डीसीपी ईस्ट कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 11:03:33
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 अग्रसेन जयंती पर निकाला गई शोभायात्रा। रामलीला मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा।जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई । एंकर नीमकाथाना में आज अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। अग्रसेन जयंती के पर्व पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही विशाल शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए।शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई जो शहर के शाहपुरा रोड सुभाष मंडी,कपिल मंडी सहित मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया।इस दौरान यात्रा का सामाजिक,राजनीतिक,धार्मिक सहित अनेक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।इस दौरान समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।शोभायात्रा से पूर्व अग्रसेन भवन में अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना की गई।जिसमें विधायक सुरेश मोदी,पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान,नगर पालिका उपा अध्यक्ष महेश मेगाटिया,अशोक अग्रवाल सहित बड़ी संख्य में समाज के लोगो मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 22, 2025 11:03:21
Jodhpur, Rajasthan: FEED BY TVU 79 जोधपुर शारदीय नवरात्रा की शुरूआत के साथ ही जोधपुर में माता चामुंडा के दर्शनों को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा था खासकर महिलाओं में मा चामुंडा के दर्शन के लिए उत्साह देखा गया। जोधपुर के अधिंकाश लोग अल सुबह से ही मेहरानगढ किले में बने मॉ चामुंडा के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंच रहे थे। ऐसे में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था महिलाओं का कहना था कि जब तक किले की ज्योत के दर्शन नही होते है तो भोजन भी नही करते है । महिलाओं की माने तो उनकी हर मुराद मॉ के दरबार में आने के बाद पूरी हुई है ऐसे में मन्नत के बारे मे कहा कि वो तो मॉ के सामने ही प्रकट कर सकते है। महिलाओं ने कहा कि सुबह सबसे पहले नवरात्रा को घर से पैदल ही मॉ के दरबार में हाजरी लगाने के बाद अपने अपने घरों में स्थापना करेंगे। उन्होने कहा कि जोधपुर का रिवाज आज भी चल रहा है। वॉक थ्रू कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 11:03:19
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 22, 2025 11:03:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_ श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में श्री बालाजी परिवार द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत श्री श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों और भक्तों ने श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था भी करवाई। शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों की भारी भागीदारी रही, जिससे पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्री बालाजी परिवार द्वारा कल 23 सितंबर को चौथा विशाल जागरण धान मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 11:03:04
Sikar, Rajasthan: जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 घट स्थापना के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रा महोत्सव।घर-घर पूजा अर्चना के साथ ही कस्बे में सजे दुर्गा पूजा पंडाल, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडालों में मां शैलपुत्री की पूजा आराधना के साथ महोत्सव शुरू।दुर्गा पूजा महोत्सव में होंगे अनेक कार्यक्रम आयोजित। एंकर नीमकाथाना में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ हुई, जिसमें घर-घर पूजा-अर्चना की गई और कस्बे में दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पंडालों में मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई।नीमकाथाना शहर में शाहपुरा रोड पर जीण भवानी मित्र मंडल द्वारा दुर्गा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है इस दौरान घट स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया जीण भवानी मित्र मंडल के पदाधिकारी ने बताया की इस बार मित्र मंडल द्वारा पहला दुर्गा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें सुबह घट स्थापना के बाद मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरित किया गया। लगातार 9 दिन तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय ओर बाहरी कलाकारों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । पदाधिकारी ने बताया कि प्रातः काल की आरती सुबह 10:30 बजे ओर शाम की आरती 7:00 बजे होगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top