Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik422001

त्र्यंबकेश्वर में लुटेरों का तंत्र: भक्तों के दर्शन खतरे में

YKYOGESH KHARE
Sept 22, 2025 12:22:22
Nashik, Maharashtra
Nsk_trymbkpkg Feed by 2C and live u Anchor नाशिक जिल्ह्यातील त्र्यंबकेश्वर तीर्थ नगरी सध्या लुटारूंची नगरी झालीये. इथे येणाऱ्या भाविकांना लुटणाऱ्या टोळ्या कार्यरत आहेत. सुनियोजित पणे या टोळ्या स्थानिक प्रशासनाच्या संगनमताने आपलं उखळ पांढरं करून घेत आहेत Vo 1 त्र्यंबकेश्वर मध्ये महाधिदेवांचं दर्शन करायचं असेल तर सावधान...तुम्हाला पावलोपावली लुटण्यासाठी सज्ज असणाऱ्या इथे गुन्हेगारी प्रवृत्तीच्या टोळ्या आहेत... GFX त्र्यंबकेश्वर मध्ये प्रवेश हवा असेल वा मोखाडा पालघर जायचे असेल तरी तुम्हाला प्रवेश कर 50 रु वसूल केला जातो तुम्हाला थेट गाडी मंदिराच्या मागच्या बाजूस नेण्याचे आमिष दाखवले जाते त्यासाठी तुम्हाला 500 ते 1000 रु मोजावे लागतात गाडी तिथे पोहोचल्यानंतर तुम्ही मंदिरात दर्शनासाठी गेलात की तुम्हाला व्हीआयपी दर्शनासाठी दोनशे रुपयांच्या रांगेत लागावे लागत नाहीतर तासंतास रांगेमध्ये तिष्ठत उभे राहावे लागते तुम्हाला तातडीने दर्शन हवे असेल तर त्यासाठी एजंटला तीन ते पाच हजार रुपये मोजावे लागतात , मग तुमचे तातडीने थेट मंदिराच्या गाभाऱ्याच्या दरवाजापर्यंत प्रवेश होतो मात्र प्रवेश करून परत आलात तर तुमची कार पोलिसांच्या ताब्यात असते..कधी चाकाला लॉक तर कधी गाडी उचलून नेलेली असते.. त्याचा दंड 2000 हजार रुपये मात्र तुम्ही एजंटकडून 1000 रु मध्ये गाडी सोडवू शकतात Byte 1 बाईट नाव संजय पांडे दुरिस्ट करण शहा समीर शिंदे पालक शहा भाविक भाविक all bytes by live u Vo 2 इतकच नाही तर फुलांचा दर हवाचा सव्वा असतो कधी पेढ्यांचा दर अधिक असतो...थेट रिक्षाने निवृत्तीनाथ समाधी, कुशावर्त, गौतमी तलाव, पाहायचे प्रलोभन देऊन 500 1000 चुना लावला जातो अगदी ब्रह्मगिरीवरही चढाई करायची असेल तर तुम्हाला स्थानिक गावकरी आणि वन विभागाचा टोल भरल्याशिवाय गोदावरीचा उगम दिसत नाही. याविषयी आपण तक्रार करायला गेलात तर केवळ कारवाई करू असं सांगून वेळ मारून नेली जाते.. त्यामुळे या शैवनगरीत गुंड पोसले जातात असे म्हणायला हरकत नाही. नाशिकचे आमदारही यामुळे त्रस्त आहेत Byte देवयानी फरांदे आमदार भाजप( लाईव्ह u ) Vo 3 स्थानिक नगर परिषद, हॉटेल चालक रिक्षा चालक आणि व्यावसायिक यांच्या संगनमताने आणि वाहतूक पोलिसांच्या आशीर्वादाने राजरोस लयलूटीचा कारभार चालतो. इथे येणारे अधिकारी या गुंडांना पोहोचतात आणि गब्बर होतात. नुकतेच इथल्या मुख्य कार्यकारी अधिकाऱ्यांना त्यांच्या या पराक्रमामुळे विभागीय चौकशी लागली आहे तसेच तातडीने बदली ही करण्यात आली आहे . मात्र आगामी कुंभमेळा बघता आता शिर्डी प्रमाणे त्रंबकेश्वर मंदिरावर एका आयएएस अधिकाऱ्याची नियुक्ती होणे आवश्यक आहे Byte गिरीश महाजन कुंभमेळा मंत्री (attached with 2ç Vo त्र्यंबकेश्वर मधली वाढती माफियागिरी आणि त्यांच्याकडून होणारी लूट ही कायदा सुव्यवस्थेला आव्हान देणारी ठरते आहे. गरज आहे ती मुख्यमंत्र्यांनी याकडे गंभीरतेने लक्ष देण्याची
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Sept 23, 2025 03:18:12
Ranchi, Jharkhand:17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा सदर अस्पताल रांची की गई थी। डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” कार्यक्रम से जुड़े सभी गतिविधियां अब विशेष अभियान के रूप में चलाई जा रही हैं। इस अभियान में महिला, पुरुष और बच्चों की जांच की जा रही है, साथ ही सर्जरी की संख्या भी बढ़ी है और उन्हें भी इसमें शामिल किया गया है। रांची जिले में रविवार और छुट्टी के दिनों में भी यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकें। हमारा जिला इस अभियान में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अन्य जिले भी बेहतर काम कर रहे हैं। इससे निश्चित रूप से अच्छा परिणाम सामने आएगा और लोगों को काफी फायदा होगा। खासकर महिलाओं की वे स्वास्थ्य समस्याएं, जिन्हें वे सामान्यतः बता नहीं पाती थीं या जिन तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती थीं, अब गांव-गांव जाकर समाधान किया जा रहा है। हर दिन इस अभियान की रिपोर्टिंग हो रही है और पूरी तरह सही व जेन्युइन रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। सामान्य दिनों की तुलना में इस अभियान के दौरान काफी बेहतर उपलब्धियां दर्ज की जा रही हैं बाइट: डॉ प्रशांत कुमार सिविल सर्जन।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 03:16:36
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Sept 23, 2025 03:15:48
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 23, 2025 03:15:27
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - अज्ञात एक व्यक्ति का शव ने बरामद एंकर - खूँटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सहिलौंग-सेताहुरू गांव के मुख्य सड़क किनारे झाड़ी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव कर्रा पुलिस ने बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्रामीणों ने देखा कि सहिलौंग गांव से सेताहुरू गांव जाने वाली मुख्य सड़क किनारे झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। तभी ग्रामीणों ने घटना कि जानकारी कर्रा पुलिस को दिया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया और शव की पहचान हेतू ग्रामीणों से पुछताछ किया गया। लेकिन शव को ग्रामीणों ने पहचान नहीं कर पाये। जिसे मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूँटी भेजा जाएगा। साथ ही , शव की पहचान के लिए विभिन्न थानों में व्यक्ति के मृत शरीर का फोटो भेज दिया है ताकि उस अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो सके। वहीं शव को देखने से हत्या का मामला होने की सम्भावना जताया जा रहा है। लेकिन हत्या कहीं और हुई या फिर घटनास्थल पर ही उसकी हत्या हुई है। जिसपर शव की पहचान के बाद ही अनुसंधान किया जा सकेगा। जिसके बाद पुलिस शव का मृत्यु समीक्षा प्रपत्र भरकर शव को कर्रा थाना लाया गया है। बता दें कि हाल ही के दिनों में इसके पहले दो अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पायी है । जिसमें एक महिला का शव सारिदकेल के कुएं से बरामद किया गया था। और दूसरा एक अन्य व्यक्ति का सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हुआ था। । जिसपर भी पुलिस प्रशासन शव की पहचान के लिए लगी हुई है। विजुअल।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 23, 2025 03:15:13
Noida, Uttar Pradesh:आत्मजा -पटना - शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है , आज के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है जिन्हें ज्ञान और तप की देवी माना जाता है दुर्गापूजा के दौरान भक्त मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह से आराधना और साधना में जुटे हैं. ऐसे ही पटना के नवलखा मंदिर में एक भक्त पुजारी नागेश्वर बाबा हैं, जो सीने पर 21 कलश रखकर मां की आराधना में जुटे हैं. ऐसा नहीं कि नागेश्वर बाबा कोई ये पहली बार कर रहे हैं. ये उनका 29 वा साल है। पुजारी का कहना है माता उन्हें शक्ति देती है साथ ही उन्होंने खा कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है ।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 23, 2025 03:03:26
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। श्रीमती कचंन देवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में 69 वीं जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयनित खिलाडिय़ों के सम्ममान में समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक सुयश तातेड़ ने बताया कि केडी जैन स्कूल के 25 खिलाडिय़ो ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर शाला का नाम रोशन करते हुए राज्य स्तर पर दस्तक दी है। समारोह का संबोधित करते हुए तातेड ने बताया कि केडी जैन शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं वरन खेलकूद की दुनिया में भी एक जाना-माना नाम है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी कुश्ती, बॉक्सिंग, कराटे, वुशु, जूडो, राईफल शुटिंग तथा शतरंज जैसे खेलों में खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। वुशु एवं राईफल शूटिंग जैसे खेलों में चैंम्पियनशिप जीतते हुए एक नया इतिहास लिखा। 
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 23, 2025 03:01:57
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना दानापुर रेल मंडल में अब रेलवे वेंडरो की पहचान अलग होगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर वेंडरो को क्यू आर कोड वाले पहचान पत्र दिया गया है. इस नई आईडी कार्ड से वेंडरो की जानकारी तुरंत जांच की जा सकेगी और स्टेशन पर बेचने वाली वस्तुओं की क्वालिटी और सुरक्षा सुनिश्चित होगी. रेलवे ने दानापुर मंडल में वेंडरो की पहचान और सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल की है. क्यूआर कोड स्कैन करते हैं वेंडर का नाम, आधार संख्या, मेडिकल फिटनेस, सर्टिफिकेट, पुलिस सत्यापन की तिथि और वैधता तैनाती वाले यूनिट और लाइसेंस धारा का नाम सामने आ जाएगा. इस तरह रेलवे के वेंडर अब आसानी से पहचाने जा जा सकेंगे और उनके काम की पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी साथ ही अवैध वेंडिंग पर रोक लगेगी और यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिलेगी. दानापुर मंडल में यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल और कोई प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड को आधारित आईकार्ड वेंडरो को दिए गए . क्यूआर कोड वाले आई कार्ड से अब अवैध वेंडिंग पर भी रोक लगाई जाएगी. रेलवे अधिकारियों को तुरंत पता चल जाएगा कि कौन वेंडर लाइसेंस धारी है और कौन नहीं जिससे बिना अनुमति के स्टेशन या ट्रेन में सामान बेचने वाले vendrobको रोका जा सकेगा. जिससे यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित सेवा मिलेगी. WT
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top