Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

पहली बारिश ने शुरू की हीरे की खोज: क्या आप भी भाग्य आजमाएंगे?

DSDM Seshagiri
Aug 05, 2025 11:20:57
Hyderabad, Telangana
FOR DNA The first rains of the season bring more than just relief to the fields of Kurnool they spark a wild hunt… a diamond hunt. Written by: DM Seshagiri, Hyderabad Jonnagiri (village) Kurnool (District) Andhra Pradesh: Due to drastic change in climate direct effect is farmer, usually farmers after sowing seeds, if once the rain hits then he gets harvested. Whereas in Andhra Pradesh hundreds flock to the fields not to cultivate, they are also in the field to test their luck.. not in cultivation!! Yes not in cultivation but to test their luck in searching for precious diamonds... Locals call it a tradition, but for many, it''s a once in a lifetime gamble. As soon as the monsoon begins, people from various districts of AP even from Karnataka rush to the region’s outskirts, particularly around Pagidirayi, Jonnagiri, and Peravali, armed with nothing but hope and a sharp eye. The dusty farmlands of Tuggal, Maddikera, Jonnagiri, Upparapalli, Bollavanipalle, Husenapuram, and Peravali in Pattikonda constituency of Kurnool turn into diamond grounds for fortune seekers from dawn till dusk. Every year, during the monsoon, this scene repeats itself people camping for days or even months, combing the muddy fields from sunrise to sunset. It’s a striking sight: men, women, even entire families, walking with bent backs and focused eyes, searching every inch of soil in hope of finding that one glimmering stone that could change their life. (Please find shots)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 06, 2025 05:22:49
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: सिकंदराबाद पुलिस की शटर तोड़ गैंग के बाइक सवार दो सदस्यों से हुई मुठभेड़। पुलिस की गोली लगने से सिकंदराबाद से चोरी के 6 मुकदमों में वांछित शातिर अपराधी सचिन घायल। सचिन का दूसरा साथी कासगंज निवासी योगेश भी घेराबंदी के बाद हुआ गिरफ्तार। घायल सचिन पर क़रीब डेढ़ दर्जन संगीन मामले व योगेश पर 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज। बुलंदशहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, हापुड़, हाथरस में दुकानों के शटर व मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात कर चुके हैं शातिर। 24 घंटे पहले ही पुलिस ने गिरोह के अन्य चार सदस्यों को चोरी के माल व कार समेत गिरफ्तार करके भेजा था जेल। सचिन और योगेश के कब्जे से तमंचा, ज़िन्दा व खोखा कारतूस, बाइक और चोरी की बैटरी बरामद। अस्पताल भेजा गया घायल सचिन, सिकंदराबाद के गांव बिलसुरी में इस्माईलपुर मा
0
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 06, 2025 05:19:40
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार ग्राम अहमदपुर में घुसा बाढ़ का पानी, 150 से अधिक लोग फंसे, पुलिस ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। बहादराबाद थाना क्षेत्र की उत्तम डिस्टिलरी फैक्ट्री में देर रात बाढ़ का पानी घुसते ही मचा हड़कंप, फैक्ट्री के अंदर 150 से अधिक लोग फंस गए थे। 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और जल पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार सहित पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला, रातभर चले रेस्क्यू में 40 मजदूर और 12 ट्रक चालकों को सुरक्षित निकाला गया। फैक्ट्री परिसर से सभी लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, प्रशासन ने मौके पर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित बताया।
14
Report
RSRavikant Sahu
Aug 06, 2025 05:17:45
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में चोरी की घटना हुई। चोरी की घटना में अज्ञात चोरों ने ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के किचन से दो मोबाइल और ₹700 की चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरी की घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
4
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 06, 2025 05:17:38
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 6-8-2025 स्थान: गोरखपुर स्लग: डग्गामार बस ट्रक से भिड़ी, भीषण टक्कर में बस के उड़े परखच्चे,आधा दर्जन यात्री घायल। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास फोरलेन पर सुबह एक निजी बस गोरखपुर से विहार प्रान्त के गोपालगंज को जा रही थी। तभी NH28 पर स्थित सोनबरसा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में परिचालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
1
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 06, 2025 05:17:33
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत :: चोरी की अफवाह में गांव में धारदार हथियार लेकर घूमते युवकों का वीडियो वायरल, हाथों में लाठी डंडे और तलवार लेकर युवकों का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में आने ले लिए नए नए तरीके अपनाकर वीडियो वायरल कर रहे युवक, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव का बताया जा रहा हैं वायरल वीडियो
4
Report
KCKumar Chandan
Aug 06, 2025 05:17:25
Ranchi, Jharkhand:
रांची कुमार चन्दन Slug ZBJ_RNC_Rahul_Pol_R राहुल गांधी के चाइबासा कोर्ट में पेशी पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा, राहुल गांधी आदतन झूठ बोलते हैं , और झूठ बोलने के कारण फंसते भी हैं। चाइबासा कोर्ट में जो उनकी पेशी है इसी झूठ बोलने की आदत के कारण है जिसमें अमित शाह पर तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए थे जिसके कारण अदालत के चक्कर काट रहे हैं। राहुल गांधी को नसीहत होगी अब तो सच बोलना शुरु कर दीजिए क्यों अपनी फजीहत करवाते हैं। बाइट ...प्रतुल शहदेव, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, झूठ कौन बोलता है, झूठ बोलने में महारत किसे हासिल है , झूठ की बुनियाद पर किस पार्टी की नींव है सर्वाधिक झूठ बोलने में सत्ताधारी दल के नेताओं से कोई बराबरी नहीं कर पाएगा। हमें विश्वास है कोर्ट में जो फैसला आएगा राहुल गांधी के पक्ष में आएगा। राहुल गांधी कानून को मानने वाले हैं। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो राहुल गांधी के चाइबासा कोर्ट में पेशी पर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा, राहुल गांधी कानून का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। वो बताना चाहते हैं देश संविधान से चलता है। भाजपा के लोग खुद को कानून और संविधान से ऊपर समझने लगते हैं। नेता प्रतिपक्ष के ऊपर केस होना और भाजपा के किसी सीएम के ऊपर केस नहीं होता है। इनके कार्यकर्ता चपरगंजू हैं। उनके आका की हैसियत नहीं है। वे राहुल गांधी के सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं। जज साहेब ने कह दिया है 7 को हाजिर होना है बाइट ....राजेश कच्छप, विधायक कांग्रेस
3
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 06, 2025 05:16:49
Udaipur, Rajasthan:
एंकर - उदयपुर के खेरवाडा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बाइक चोरी का मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन पॉवर बाइक की बरामद भी की है। पुलिस ने इस मामले में हरिश मीणा, राजू मीणा, राहुल मीणा को गिरफ्तार किया है। हरीश मीणा संगठित गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस गहनता से अनुसंधान में जुट हुई है।
1
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 06, 2025 05:16:41
Udaipur, Rajasthan:
पवित्र सावन महीने में उदयपुर के लोसिंग गांव से कावड़ यात्रा निकाली गई। लोसिंग गांव से निकली कावड़ यात्रा कुंडेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां कावड़ियों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। गांव से कावड़ यात्रा निकालने की है परंपरा 50 वर्षों से चली आ रही है।
2
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 06, 2025 05:16:33
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पावर बाइक बरामद की है।
4
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 06, 2025 05:16:01
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम रतलाम में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। झोलाछाप डॉक्टरों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 4 दिनों में 6 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील कर दी हैं। वहीं, कई ऐसे डॉक्टर भी जांच के घेरे में आए हैं, जो आयुर्वेदिक पंजीकरण के बावजूद एलोपैथिक इलाज कर रहे थे। बतादे कि 5 दिन पहले ज़ी मीडिया ने एक मासूम बच्चे की मौत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसमें झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से बच्चे की मौत हो गयी थी । खबर में प्रमुखता से जिले के आदिवासी बहुल इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के फैलते झाल और उनकी लापरवाहियों से हो रही मौतों को उजागर किया गया था। खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं मैदान में उतरे और टीम के साथ दबिश देकर झोलाछापों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई सिर्फ यहीं नहीं रुकी है, बल्कि अब भी सतत रूप से जारी है, और प्रशासन का कहना है कि जिले को झोलाछाप डॉक्टरों से मुक्त करने तक ये अभियान नहीं रुकेगा। बाइट - डॉ संध्या बैलसरे ( जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी रतलाम
4
Report
SNShashi Nair
Aug 06, 2025 05:15:52
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा का आदमपुर हल्का हरियाणा के सियासी गढ़ के रूप में जाना जाता है। लेकिन पिछले 4-5 साल से इस वक्त आदमपुर की सड़कों के हालात ऐसे हैं कि इस सियासी गढ़ की रौनक खो गई है। सड़कें लापता गंज बन गई हैं। विकास के नाम पर आलम यह है कि आदमपुर के अंदर की मेन रोड लापता हो गई है। इसके एक तरफ मार्केट कमेटी का दफ्तर है, तो दूसरी तरफ सिविल हॉस्पिटल है। लोगों का कहना है कि महीनों से इस पर पाइपलाइन डालने के नाम पर यह मेन रोड अब किसी दलदल से भरे जंगल जैसी हो गई है। बाइट - पीटीसी -
3
Report
SDShankar Dan
Aug 06, 2025 05:15:51
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 पुलिस थाना लाठी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 155 ग्राम डोडा पोस्त बरामद लाठी,जैसलमेर जिले के लाठी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 02 किलो 155 ग्राम डोडा पोस्त बरामद जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार प्रवीण कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशानुसार में समस्त थानाधिकारियों एवं भीमराव सिंह प्रभारी डीएसटी व थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा की ईतला पर धौलिया गांव में लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव,हेड कांस्टेबल इन्द्राराम, मय जाब्ता द्वारा आरोपी भागीरथराम पुत्र लाधुराम जाति विश्नोई निवासी धौलिया के घर दबिश देकर अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 155 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर पुलिस थाना लाठी में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
14
Report
VRVIJAY RANA
Aug 06, 2025 05:15:47
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली में की भाजपा सांसदों से मुलाकात  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया सख्त आदेश  सांसदों के कामों में कोई रुकावट या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसदों के कामों को टाला गया तो होगी कार्रवाई  मुख्यमंत्री के  इस कड़े रुख को सिस्टम में बदलाव और अनुशासन  जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के इस कड़े रुख को 2029 चुनाव की तैयारी से भी जोड़ा जा रहा है  मुख्यमंत्री नायब सैनी ने  छह सांसदों  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल, राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा और भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा से की मुलाकात  सीएम ने सांसदों से कहा है कि वे विकास कार्यों के प्रस्ताव दें, उन्हें लागू किया जाएगा।
4
Report
Aug 06, 2025 05:09:15
New Delhi, Delhi:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया। सत्यपाल मलिक का पिछले काफी दिनों से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में इलाज चल रहा था और लंबी बीमारी के बाद 5 अगस्त को उनका निधन हो गया। जम्मू-कश्मीर से पहले मलिक बिहार मेघालय और गोवा के राज्यपाल भी रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दोपहर 1 बजे आखिरी सांस ली।

14
Report
SDShankar Dan
Aug 06, 2025 05:08:51
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तारबंदी में फंसे घायल हिरण की बचाई, उपचार कर वन विभाग को सौपा हिरण को l जैसलमेर जैसलमेर जिले मे स्थापित 38वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट एक हिरण को सीमा तारबंदी में फंसा हुआ पाया। जिस पर BSF के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया और घायल हिरण को तारबंदी से सुरक्षित बाहर निकाल कर BSF की सीमाचौकी पर तैनात पशु चिकित्सा सहायक द्वारा मोके पर बुला कर घायल हिरण को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। वही कुमार यादव, कार्यवाहक कमांडेंट, 38वीं वाहिनी, BSF के निर्देश पर भारेवाला वन रेंज के रेंजर अधिकारी को सूचना दी गई। वन विभाग के कर्मचारी को हिरण को उपचार हेतु अपने सुपुर्द लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने BSF जवानों की तत्परता एवं मानवीय पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
13
Report
Advertisement
Back to top