Back
किसान ने जंजीरों में बंधकर खाटू तक की पदयात्रा, क्या होगी सरकार की प्रतिक्रिया?
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 28, 2025 01:31:32
Sikar, Rajasthan
रींगस सीकर
जमीन अवाप्ति को रोकने की अर्जी लगाने किसान जंजीरों में जकड़ कर रींगस से खाटू तक कर रहा पदयात्रा पदयात्रा
एंकर
किसान भाईयों की जमीन बचाने के लिए रींगस से खाटू धाम की 17 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अपने आप को जंजीरों में जकड़ कर किसान बंशीधर शर्मा ने पद यात्रा की। किसान बंशीधर ने जयपुर के वार्ड नंबर एक नींदड़ में सरकार द्वारा आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन का अधिग्रहण का विरोध जताया और खाटू धाम तक पद यात्रा की।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 06:32:33Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के घड़साना से खबर
शराब ठेके के सैल्स मैन ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या,
शराब ठेके के अंदर ही फंदा लगाकर की आत्म हत्या,
मृतक सागर पुत्र कारज सिंह निवासी 2STR का है निवासी है
मृतक के पास पुलिस को मिला सुसाइड नोट,
घटना स्थल पर मोके पर पहुंची पुलिस,
एम्बुलेंस की मदद से शव को पहुंचाया CHC घड़साना,
घड़साना के NH-911 पर अलौख होटल के पास का है मामला,
@ pradeepsuthar01
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 06:32:02Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
नोखा से बड़ी खबर
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को मिली सफलता।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 28, 2025 06:31:57Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - नोखा से बड़ी खबर
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को मिली सफलता।
intro - नोखा में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज नोखा सीओ हिमांशु शर्मा के निर्देशन पर थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम को सफलता हाथ लगी है अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 103 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी माडिया गांव निवासी मांगीलाल विश्नोई के पुत्र श्रवण व पंकज विश्नोई है। पुलिस मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 28, 2025 06:31:49Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले में आज हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जगह जगह अनेक आयोजन किए गए. महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर इस आयोजन को खास बना दिया .अलवर शहर के कंपनी बाग में बाकायदा झूला लगाकर कान्हा जी को झुलाया गया और यहां महिलाएं रंग बिरंगी साड़ियां, लहरिया साड़ियां पहनकर कार्यक्रम में शरीक हुई. इस आयोजन में बच्चे भी शरीक हुए. महिलाएं कान्हा जी को झूलते हुए आनंद विभोर होते हुए नृत्य करती रही. यहां सबसे बड़ी बात है कि महिलाएं आज कान्हा जी की सखियां बनकर इस हरियाली तीज के कार्यक्रम को मना रही हैं.महिलाओं ने बताया कि यह शिवजी और पार्वती की आराधना का महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. क्योंकि शिव जी को खुश करने के लिए पार्वती जी ने शिवजी की आराधना की थी. इसी परंपरा को आगे निभाते हुए हरियाली तीजका पर्व लगातार परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. यहां महिलाओं ने झूले लगाए घरों में पकवान बनाकर खाये. आयोजन स्थल पर भी घेवर सहित अनेक व्यंजन खा गए .इसके अलावा एक दिन पहले सिंजारा का आयोजन किया गया. जिसमें सुहाग पिटारी तैयार की गई. जो आज भोले बाबा को अर्पित की गई. आज सबसे बड़ी बात यह रही कि इन महिलाओं ने सुबह से ही इस कार्यक्रम को मनाने के लिए चार चांद लगाए और बड़े स्तर पर कंपनी बाग में कार्यक्रम आयोजित किया. कंपनी बाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पहले पौधारोपण किया गया. फिर हरियाली तीज का आयोजन किया गया.
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 28, 2025 06:31:34Delhi, Delhi:
मौलाना साजिद रशीदी की बाइट समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के मस्जिद जाने पर दिए गए बयान को लेकर हुई fir पर
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई समाजवादी पार्टी के सांसद पार्लियामेंट मस्जिद गए थे जिसमें उनकी पत्नी डिंपल यादवभी मौजूद थी।
जिसको लेकर मौलाना साजिद रशीद ने एक बयान दिया था जिसके चलते उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 28, 2025 06:31:24Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खारा आज जोधपुर प्रवास पर है जहां सर्किट हाउस में उन्होंने आमजन से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ चर्चा की बारिश के बाद बदहाल सड़कों पर बात करते हुए कहा कि सड़कों की स्थिति खराब है यह सही बात है गत वर्ष और इस वर्ष राजस्थान में मानसून मेहरबान रहा है सर्वाधिक बारिश राजस्थान में हुई है जोधपुर में भी अच्छी बारिश हुई है बरसात के मौसम में बहुत जगह सड़के श्रतिग्रस्त हुई है एक बार तात्कालिक रूप से खड्डे भरने के निर्देश सभी निकायों को दे दिए गए हैं सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी अपने-अपने अधिकारियों को संबंध में निर्देशित कर दिया है बरसात का मौसम निकलने के बाद इनकी व्यापक रूप से मरम्मत का काम होगा जहां नवनिर्माण की आवश्यकता होगी वहां नया निर्माण करवाया जाएगा निकाय चुनाव पर बोलते हुएखर्रा ने कहा कि हमारे 312 नगर निकाय है 312 निकालो में से पांच निकाय ऐसे हैं जिनके प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के कारण हमने वार्डो का परिसीमन की अधिसूचना जारी करने में अभी असमर्थ हैं उसमें भी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने यह निर्णय ले लिया है कि तैयारी रखें अगर न्यायालय खारिज करता है तो अपने हिसाब से वार्ड जो पुनर्सीमन कर के प्रस्ताव तैयार हो उनका नोटिफिकेशन हो जाएगा वरना न्यायालय जो भी निर्णय करेगा उसके मुताबिक तुरंत नए सिरे से पुनर्शिमांकन के प्रस्ताव तैयार करके उनका नोटिफिकेशन हो जाए इस 312 निकायों में से 307 का काम पूर्ण हो चुका है जल्दी हम उनका नोटिफिकेशन जारी कर देंगे उसके बाद हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि वह मतदाता सूची बनाने का काम शुरू करें उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा मतदाता सूची बनने के बाद सरकार राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि वह दिसंबर माह में अपनी सुविधा के अनुसार एक राज्य एक चुनाव के अंतर्गत अगर संभव हो तो चुनाव करवा दे अगर उनके पास किसी प्रकार की मैनपावर की या अन्य कोई दिक्कत हो तो तिथियां में 312 के चुनाव एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू करें निकायों के दिन आने वाली स्कूलों की जर्जर हालत पर बोलते हुए खर्रा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने इसे गंभीरता से लिया है और सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 5 दिन में केवल विद्यालय नहीं आंगनबाड़ी पटवार घर उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र या कोई भी सरकारी भवन हो सबका निरीक्षण होकर सुरक्षा निश्चित हो अगर कोई भवन झज्जर पाया जाता है तो उसकी मरम्मत होने योग्य है तो मरम्मत करवाई जाए और मरम्मत नहीं हो और बहुत ज्यादा जर्जर हो तो विद्यालय का भवन हो तो विद्यालय का अवकाश घोषित करना पड़े तो अवकाश घोषित किया जाए और सुरक्षित स्थान पर विद्यालय संचालित किया जाए राजस्थान के सभी निवासियों से मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि राज्य सरकार ने अपने गत वर्ष के बजट में ढाई सौ करोड रुपए का सरकारी भवनों के मरम्मत का बजट रखा था और इस बजट में भी 375 करोड़ का प्रावधान सरकारी भवनों के मरम्मत के लिए रखा गया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विधायक स्थानीय निधि को से 20% तक राशि सरकारी विद्यालयों के मरम्मत के लिए अधिकृत किया गया है अब विधायक सभी भवनों की रिपेयर करवा सकते हैं इसके लिए उन्हें अधिकृत किया गया है राज्य सरकार के हर भवन की हर साल सुरक्षा जांच हो उसके लिए एक मेकैनिज्म बनाने के लिए तैयारी की गई है
बाईट झाबर सिंह खर्रा मंत्री
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowJul 28, 2025 06:31:11Poonch, :
एंकर: एक तरफ सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे ,,,,,,,जम्मू कश्मीर में सरकारी स्कूल में काफी सुधार हुआ है,,,,, पर सरकारी दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है,,,,,,, पुंछ के एक स्कूल में हालात इतने खराब हैं कि 100 से ज्यादा छात्रों के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात है,,,,,, अब मजबूरी में सीनियर छात्र ही जूनियर छात्रों को पढ़ा रहे हैं ,,,,,,,
वीओ: जम्मू कश्मीर में सरकार के बड़े बड़े दावो के बाबजूद भी पुंछ जिले में कई स्कूलों की हालत आज भी खस्ता है आज हम बात कर रहे पुंछ ज़िले के मंडी तहसील के प्रीमेरी स्कूल बस्तिवाला दूनो गांव की इस स्कूल में 100 से ऊपर छात्र और ,,,,,,इस स्कूल में टीचरो की भारी कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में कुल छात्रों की संख्या 100 से ऊपर है, लेकिन सिर्फ एक ही स्थायी शिक्षक है। हालात ऐसे हैं कि कुछ सीनियर छात्र खुद ही क्लास लेकर बाकी छात्रों को भी पढ़ा रहे हैं। पहले इस स्कूल में दो टीचर हुआ करते थे पर पिछले कुछ अरसे से एक ही टीचर है इस स्कूल की महिला टीचर की बीमारी के चलते नजदीक के स्कूल ने attached कर दिया गया पर शिक्षा विभाग की तरफ से यहां पर दूसरा टीचर नही भेजा गया जिस के चलते स्कूल सफर कर रहा है
वही गांववालों का कहना है की सरकार कहती है कि शिक्षा सबका अधिकार है, लेकिन हमारे बच्चों के पास पढ़ाने वाला कोई नहीं। मजबूरी में बच्चे ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं। हुम् ने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन नतीजा आज तक शून्य है। हमारी मांग हैं कि स्कूल में तुरंत अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।
वीओ: जहां एक ओर देश डिजिटल और स्मार्ट क्लास की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इन बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी टीचर नहीं। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब नींद से जागते हैं।
शॉट्स और बाईट
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 28, 2025 06:30:47Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । लायन्स क्लब ब्यावर सिटी के तत्वावधान मे वन्दे गौमातरम चेरिटेबल ट्रस्ट परिवार को मूक पशुओ के उपचार हेतु 38000/- मूल्य की दवाईयों का वितरण किया गया।मूक पशुओ की सेवार्थ लायन्स क्लब ब्यावर सिटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मेड़तवाल के नेतृत्व मे निरन्तरता के साथ सहयोग की भावना से गौ भक्तो का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाता रहा है और भविष्य मे अधिक करने की भावना रखती है।अन्त मे क्लब परिवार द्वारा भामाशाह लायन रतनप्रकाश कोठारी परिवार का व वन्दे गौमातरम चेरिटेबल ट्रस्ट का हादिॅक आभार प्रकट किया गया।
0
Report
MPManish Purohit
FollowJul 28, 2025 06:30:26Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के गांधी सागर क्षेत्र में पुलिस के डायल 100 वाहन में एक अजगर घुस गया हालांकि राहत की बात यह रही की समय रहते ऐसे देख लिया गया और अजगर वहां से निकलकर जंगल में चला गया इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,,
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा श्रावण मास के तृतीय सोमवार दिनांकः 28.07.2025 को गंगा स्नान एवं श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं/कांवड़ियों/दर्शनार्थियों के सुगम/सुरक्षित दर्शन एवं यातायात के दृष्टिगत मैदागिन, गोदौलिया, रमापुरा, दशाश्वमेध घाट, बुलानाला, चौक, दशाश्वमेघ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर 04, श्री काशी विश्वनाथ तीर्थक्षेत्र परिसर, श्री काशी विश्वनाथ कारीडोर का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से समस्त परिसर का अवलोकन कि
1
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 28, 2025 06:19:37Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर के नवगछिया से इस वक़्त की बड़ी खबर , इस्माइलपुर बिंद टोली बाँध के स्पर संख्या 9 में हुआ भीषण कटाव, 70 मीटर से अधिक बोल्डर क्रेटिंग हुआ ध्वस्त, 30 जून को 6 करोड़ की लागत से कटाव रोधी कार्य हुआ था पूरा, 6 करोड़ पानी में बहे, इसी बांध का 7 - 8 स्पर के बीच का बांध हुआ था ध्वस्त कई गांव बाढ़ की चपेट में आया था , भ्रष्टाचार की आ रही है बू , जल संसाधन विभाग पर उठ रहे सवाल ,
EXCLUSIVE
7
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 28, 2025 06:19:27Raipur, Chhattisgarh:
दीपक बैज के सोशल मीडिया पर पत्र जारी करने के मसले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, कहा-
ये राजनीति का विषय नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के ही पदाधिकारी-कार्यकर्ता नहीं, बल्कि किसी भी प्रकार का मिस बिहेव अधिकारी किसी के साथ करेंगे तो उसपर कार्रवाई होगी. राजनीतिक लोगों से ही नहीं बल्कि सामान्य जन से भी कोई इस तरीके का व्यवहार करता है तो अति गंभीर विषय है, सरकार उचित निर्णय लेगी
घुसपैठियों की पहचान के लिए पंचायत स्तर पर रखा जाएगा पंजी. गृहमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा-
यह निर्णीत नहीं है, लेकिन इस विषय पर चर्चा है. पंचायत में 16 तरह की पंजी संधारित होती है. उसके अलावा और कुछ पंजीयों पर चर्चा कर रहे हैं. एक पलायन पंजी है जो आने वाले वक्त में श्रमवीर पंजी बनेगा. गांव में निवासरत परिवार की सूची बना रहे हैं. घुसपैठ करने वाले कई लोग आकर गांव में रहने लगते हैं. पहले गांव में कितने लोग रहते थे और बाद में कितने लोग रह रहे हैं ये जानकारी मिल पाएगी, उससे मिलान कर पहचान किया जा सकेगा. जल्द इस पूरे मामले में निर्णय किया जाएगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 30 जुलाई को दिल्ली दौरे और मंत्रिमंडल विस्तार के सुगबुगाहट के सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा-
मंत्रिमंडल तो बना है, सभी जगह कुछ न कुछ पद खाली होता है, मुख्यमंत्री जब चाहेंगे और मंत्री बना लेंगे, इसमें दूसरे को छटपटाने की जरूरत नहीं
बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
7
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 28, 2025 06:19:22Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए रवाना. पवित्र सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान भोरमदेव का करेंगे जलाभिषेक. श्रद्धालुओं और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर करेंगे भव्य स्वागत और अभिवादन. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी रवाना. कवर्धा रवानगी से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कवर्धा के कार्यक्रम को लेकर बयान, कहा-
पवित्र सावन महीने का तीसरा सोमवार है. पिछले साल भोरमदेव में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी, इसबार भी ऐसा होना है. दोनों डिप्टी सीएम, स्पीकर साथ जा रहे हैं. क्षेत्रों के हजारों शिव भक्त अमरकंटक से पैदल चलकर आते हैं. भोरमदेव महादेव से मनोकामना है कि प्रदेश में खुशहाली हो. स्वदेश दर्शन योजना में 146 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं. अमरकंटक में सरकार अगर जमीन देगी तो कावड़ियों के लिए रहने की व्यवस्था वहां भी करेंगे
बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़.....
3
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 06:19:13Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद सूरजपुरा चैनपुरिया पंचायत के विद्यालय की छत गिरी, बड़ा हादसा टला
आसींद-हुरडा विधानसभा क्षेत्र के सूरजपुरा चैनपुरिया पंचायत, भोजरास स्थित एक राजकीय विद्यालय की जर्जर छत अचानक से गिर गया। गनीमत रही कि अवकाश के कारण स्कूल परिसर में में विद्यार्थी मौजूद नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने झालावाड़ में हाल ही में हुए विद्यालय हादसे की याद दिला दी, जिसमें बच्चों की जान गई थी।
ग्रामवासियों और विद्यालय स्टाफ द्वारा कई बार लिखित शिकायतें दिए जाने के बावजूद विद्यालय की जर्जर हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था, जिसका परिणाम आज यह छत गिरने के रूप में सामने आया।
सूचना मिलते ही गुलाबपुरा एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को निर्देश दिए कि तत्काल गांव में किसी उपलब्ध कमरे में बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जाए, ताकि उनकी शिक्षा बाधित न हो।
यह तो गांव का सौभाग्य था कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने प्रशासन से तुरंत विद्यालय के पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके और वे सुरक्षित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।
5
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 06:19:07Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
आफ़त की बारिश
कोटडी क्षेत्र में रविवार शाम से सोमवार सुबह 7 बजे तक कोटडी क्षेत्र में जमा-जमाया चल रही है।जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हाजीवास गांव में किसानों के खेतों में पानी भरने से फसले जलमग्न हो गई है। वहीं तेज बारिश के चलते हाजीवास के खाल तूफान पर चल रहे हैं। जिससे कोटडी काछोला मार्ग अवरुद्ध हो गया है वही पारोली की पुलिया पर 3 फीट पानी आने से कोटडी जहाजपुर मार्ग बंद हो गया ।जिसके चलते पुलिया पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
7
Report