Back
बीजानगरी के मां हरसिद्धि मंदिर की 2000 साल से जलती अखंड ज्योत चौंका देती है
KYKaniram yadav
Sept 26, 2025 13:02:19
Agar, Madhya Pradesh
2000 सालों से जल रही मां की अखंड ज्योत – बीजानगरी हरसिद्धि मंदिर का चमत्कार
एंकर- आगर मालवा जिले के ग्राम बीजानगरी में स्थित मां हरसिद्धि मंदिर आस्था का अनोखा धाम है। कहा जाता है कि यहां करीब दो हजार वर्षों से अखंड ज्योत जल रही है, जो हवा चलने पर भी कभी बुझती नहीं। नवरात्रि के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और हर कोई इस ज्योत और माता के चमत्कार को नमन करने पहुंचता है।
वीओ- इस मंदिर का इतिहास राजा विक्रमादित्य के भानजे राजा विजय सिंह से जुड़ा है। मान्यता है कि राजा हर रोज स्नान करने के बाद घोड़े पर सवार होकर उज्जैन की हरसिद्धि माता के दर्शन के लिए जाते थे। एक दिन मां हरसिद्धि ने उन्हें सपने में दर्शन देकर आदेश दिया कि बीजानगरी में ही मंदिर बनवाओ।कहा जाता है कि राजा विजय सिंह ने मां के आदेश अनुसार मंदिर का निर्माण तो करवाया, लेकिन उन्होंने इसका द्वार पूर्व दिशा में रखा। बाद में माता ने फिर दर्शन देकर कहा कि द्वार अब पश्चिम दिशा में हो गया है। जब राजा ने आकर देखा तो सचमुच मंदिर का द्वार पश्चिममुखी हो चुका था।
पीटीसी -
वीओ- यहीं से शुरू होती है इस मंदिर की चमत्कारिक गाथा। यहां आज भी भक्त मानते हैं कि मां अपने अद्भुत स्वरूप के साथ इस मंदिर में विराजमान हैं। यहां की मूर्ति दिनभर तीन अलग-अलग रूपों में दिखाई देती है – सुबह बचपन का, दोपहर में युवावस्था का और शाम को वृद्धावस्था का रूप।
बाइट – रामचन्द्र व्यास, मुख्य पुजारी, हरसिद्धि मन्दिर
बाइट – विजय बगड़ावत, श्रद्धालु
बाइट – अर्चना जोशी, श्रद्धालु
बाइट - धर्मेंद्र, श्रद्धालु
वीओ- यहीं पर जली हुई अखंड ज्योत भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण मानी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह ज्योत लगभग दो हजार साल से लगातार जल रही है। आम दिनों में इसे जलाए रखने में डेढ़ क्विंटल तेल लगता है, जबकि नवरात्रि पर यह खपत बढ़कर 10 क्विंटल तक पहुंच जाती है।
बाइट- मांगीलाल, श्रद्धालु
वीओ- मंदिर से जुड़ी परंपराएँ भी बेहद खास हैं। भक्त जब भी कोई मन्नत मांगते हैं, तो वे मंदिर प्रांगण में गोबर से बनी सातियों को उल्टा रखते हैं। मन्नत पूरी होने पर उसी स्थान पर आकर वे उन सातियों को सीधा करते हैं। इसके अलावा यहां घटस्थापना के बाद से अष्टमी तक नारियल नहीं फोड़ा जाता।
बाइट – सोनू जाट, श्रदालु
वीओ- नवरात्रि के दिनों में यहां वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है। घंटियों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की थाप और भक्तों की जयकारों से पूरा परिसर गूंजता रहता है। दूर-दराज़ से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और मां के दर्शन कर स्वयं को धन्य मानते हैं। नवरात्रि पर यह मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां हरसिद्धि के दर्शन करते हैं और अखंड ज्योत के सामने अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं।
बाइट - विनोद राठौर, श्रदालु
वीओ- इतिहासकारों और पुरातत्वविदों के लिए भी यह मंदिर उतना ही महत्वपूर्ण है। गांव में कई बार कुओं और नींव की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख निकल चुके हैं, जो यहां की ऐतिहासिक धरोहर का प्रमाण देते हैं।
वीओ- हालांकि यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है, लेकिन इसके रखरखाव की स्थिति संतोषजनक नहीं है। ग्रामीण बताते हैं कि अनुमति संबंधी दिक्कतों की वजह से यहां विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे। इसके बावजूद मंदिर की ख्याति दिन-ब-दिन दूर-दूर तक फैल रही है।
वीओ- बीजानगरी का हरसिद्धि मंदिर सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि इतिहास और संस्कृति का भी जीता-जागता प्रमाण है। यहां जल रही अखंड ज्योत यह संदेश देती है कि भक्ति और विश्वास कभी खत्म नहीं होते। तो यह थी कहानी बीजानगरी मां हरसिद्धि मंदिर की, जहां 2000 सालों से जल रही अखंड ज्योत आज भी हर भक्त के विश्वास को रोशन कर रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AOAjay Ojha
FollowSept 26, 2025 15:16:170
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 26, 2025 15:16:070
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 26, 2025 15:15:570
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 26, 2025 15:15:440
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 26, 2025 15:15:300
Report
0
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 26, 2025 15:01:514
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 26, 2025 15:01:370
Report
VMVimlesh Mishra
FollowSept 26, 2025 15:01:180
Report
VKVIJAY KUMAR2
FollowSept 26, 2025 15:01:020
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 26, 2025 15:00:410
Report
RKRaj Kishore
FollowSept 26, 2025 15:00:280
Report
PKPankaj Kumar
FollowSept 26, 2025 15:00:200
Report
2
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowSept 26, 2025 14:48:413
Report