Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Puri752001
ପୁରୀରେ ଗୋପ ପୁଲିସରୁ ଅପରାଧୀଙ୍କର ଚମ୍ପଟ, କେମିତି ହେଲା ଏହି ଘଟଣା?
SMSanjay Mohapatra
Jul 30, 2025 14:32:19
Puri, Odisha
Property offender () ଗତକାଲି ପୁରୀ ଜିଲ୍ଲା ଗୋପ ଥାନାରୁ ଦୁଇଜଣ ଅପରାଧୀ ଚମ୍ପଟ ମାରିବା ଘଟଣା। ପୁରୀ ଏସପି ପିନାକ ମିଶ୍ରଙ୍କ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା। ସମ୍ପତ୍ତିଗତ ମାମଲାରେ ଗୋପ ପୁଲିସ ଦୁଇଜଣଙ୍କୁ ଥାନାକୁ ଆଣି ଅଟକ ରଖିଥିଲେ। ମାତ୍ର ସେମାନେ ପୁଲିସର ଅଜାଣତରେ ଥାନାରୁ କୁଆଡେ ପଳାଇଯାଇଛନ୍ତି। ଏନେଇ ଘଟଣାର ଛାନବିନ ଚାଲିଛି। କିଭଳି ଓ କେଉଁ ପରିସ୍ଥିତିରେ ସେମାନେ ଥାନାରୁ ପଳାଇଲେ ତାହା ଉପରେ ତଦନ୍ତ କରାଯାଉଛି। ଅତିରିକ୍ତ ଏସପି ଆଜି ଗୋପ ଥାନାକୁ ଯାଇ ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛନ୍ତି। ତଦନ୍ତ ରିପୋର୍ଟ ଆସିବା ପରେ ଯିଏ ଅବହେଳା କରିଥିବେ ତାହା ଉପରେ କଡ଼ା କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠାନ ଗ୍ରହଣ କରାଯିବ ବୋଲି ଏସପି କହିଛନ୍ତି।,, ବାଇଟ୍- ପିନାକ ମିଶ୍ର ଏସପି ପୁରୀ
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 31, 2025 12:34:11
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-गवर्नर का दौरा/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:--इटावा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एकदिवसीय इटावा दौरे पर पहुंची जहां पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पर पहुंचकर लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया वही वृक्षारोपण भी किया है इस मौके पर डीएम एसएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस पर मौजूद रहे वी. ओ:-इटावा में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय इटावा दौरे पर पहुंची जहां पर उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पर पहुंचने पर डीएम एसएसपी और विधायक में स्वागत किया इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया और वहां पर लगे पेड़ पौधों के बारे में जानकारी ली वहीं उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया है वहीं कृषि विज्ञान की तरफ से लगाए गए स्टॉल को जाकर देखा और स्टालों पर मौजूद कर्मियों से स्टॉल के संबंध में जानकारी ली, इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे इस मौके पर इटावा के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल इटावा कै एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे है।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 31, 2025 12:33:51
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA 10 वीं क्लास की छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण कर किया गैंगरेप दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार छात्र के पड़ोसी ही निकले आरोपी पानीपत के मतलौडा कस्बे में 10 वीं की छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण कर गैंगरेप किया। आरोपियों ने स्कूल जा रही छात्रा को उसके स्कूल के बाहर से ही बाइक पर बैठाकर ले गए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि मतलौडा की छात्रा है पीड़िता ने दो आरोपियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाए है। डीएसपी ने बताया कि छात्रा के बयान व मेडिकल करवाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी ने बताया कि 16 साल की लड़की 9 वीं या दसवीं क्लास की छात्रा है और आरोपी उसके ही पड़ोसी हैं । उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की को किसी होटल में लेकर गए थे होटल में जाकर रेप किया यह जांच का विषय है इन्वेस्ट जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा उन्हें बताया कि स्कूल के बाहर से अपहरण कर चाकू की नोक पर लड़की को उठाकर ले गए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं बाइट सतीश डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 31, 2025 12:33:01
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो चुका है नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में बारिश ने अपना कहर बरपाया है देखे ZEE मीडिया की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट जी हा लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते नादिया बिलेहरा के बीच पड़ने वाली नदी ने रौद्र रूप ले लिया है जिससे ग्राम नांदिया,,बिलेहरा और देवरी ग्राम जलमग्न हो गए हैं ग्राम देवरी में लोगो के घरों के अंदर 5 फिट पानी भर गया है जिससे पूरा गांव डूब क्षेत्र में आ गया है,,,3 दिन हो गए लेकिंन पानी की निकासी नही हुई ,,,लोगो के घरों में रखा अनाज,,और खाने पीने की सभी सामग्री पानी में खराब हो चुकी है ग्रामीण बताते है कि हमारे गांव में करीव 3 करोड़ के लगभग नुकसान हो गया है,,और जो अनाज पानी से खराब हो गया है उसको ट्राली में भरकर बाहर फेंकने को मजबूर रहवासी ,,,और लोगों का जन जीवन पूर्णता प्रभावित हो गया है,, ग्रामीणों ने शासन प्रशासन सर्वे कराकर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है ,,,फिलहाल खाने पीने का संकट से जूझ रहे हैं ग्रामवासी,, मौके पर पहुंचे तहसीलदार के द्वारा पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन के द्वारा रास्ता निकाला जा रहा है बाइट- निर्मल पटले ( तहसीलदार तेंदूखेड़ा) बाइट- ग्रामीण
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 31, 2025 12:32:45
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 जुलाई को अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाने को निकले थे जयपाल सिदार , इसके बाद पर जिन्होंने ले लूंगा थाने में गुमशुदगी की किया था रिपोर्ट दर्ज पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया सुनियोजित हत्या का खुलासा –तीन आरोपी गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद 7 जुलाई को पैसा वसूली के बहाने बुलाकर कार में गमछे से की गई गला घोंटकर हत्या हत्या के बाद शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया, मोबाइल मैनपाट जंगल में और गाड़ी बिना नंबर छोड़कर हुये थे फरार हत्या में प्रयुक्त गमछा को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश, शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया गिरफ्तार आरोपी – शुभम गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार, हत्या की पूरी योजना जून माह में बनी थी पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में साइबर सेल और लैलूंगा-धरमजयगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में कुछ देर में पुलिस करेंगी खुलासा,
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 31, 2025 12:32:40
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- पचमढ़ी में भूटान आर्मी के 27 वर्षीय जवान शिवांग गेलसेन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह आर्मी एजुकेशन कोर (एईसी) के करियप्पा कंपनी परिसर में ट्रेनिंग ले रहा था। शिवांग गेलसेन रॉयल भूटान आर्मी में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। और 7 मई 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक पचमढ़ी में 5 महीने की ट्रेनिंग पर पचमढ़ी आया था। जवान एईसी के आरएम कोर्स में बैंड सीखने की ट्रेनिंग ले रहा था। शिवांग गेलसेन की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मामले में पचमढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीओ01- पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके ने बताया कि बुधवार को दोपहर का खाना खाने के बाद शिवांग सेंटर परिसर के तालाब के पास गया था। उसी दौरान वह अचानक तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। शिवांग की आवाज सुनकर उसके साथी तेजसिंह समेत अन्य जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे तालाब से बाहर निकालकर तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइट- अनूप सिंह उइके ( पचमढ़ी थाना प्रभारी )
0
Report
JPJai Pal
Jul 31, 2025 12:30:56
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी के लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमेशा से हिंदुत्व और सनातन को बदनाम करने की कोशिश हुई है लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद अब यह साफ हो गया है कि कोई भी सनातनी हिंसा का पक्षधर नहीं है और ना ही कभी आतंकी बन सकता है इसीलिए कोर्ट को धन्यवाद देते हुए लोगों ने कहा अब स्पष्ट हो गया है कि सनातनी किसी भी आतंकी साजिश में शामिल नहीं है। बाईट- 1 - शिवानंद राय बाईट-2 -शशांक बाईट -3- सात्विक
0
Report
MSManish Sharma
Jul 31, 2025 12:30:51
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर।अलीगढ़ थाना लोधा के गांव नंदपुर पला में यहां मामा-भांजे की पांच मिनट के अंतराल में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाने का भी समय नहीं मिला। गले और पेट मे दर्द, शरीर मे ऐंठन की शिकायत बताई गयी है,पुलिस शवो को पोस्टमार्टम को भेजने के साथ जांच में जुटी है। वही अचानक मामा भांजे की मौत से गांव में अफरातफरी मची है। वीओ। थाना लोधा क्षेत्र के गांव नन्दपुर निवासी सलीम के साथ उनका भांजा 7 वर्षीय सुफियान रहता था। बुधवार रात्रि दोनों मामा भांजे छत पर सोए हुए थे। रात्रि में अचानक बारिश आने पर दोनों छत से नीचे उतर आए। गुरुवार सुबह 4:00 बजे अचानक दोनों की संदिग्ध परिस्थिति में तबीयत बिगड़ गई। दोनों के पेट में दर्द होने के साथ शरीर में ऐंठन सी होने लगी। मामा भांजे को उपचार के लिए राइट गांव स्थित एक झोला छाप डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां भांजे सुफियान की मौत हो गई। वही मामा सलीम को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल ले जाया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया।जहां आगरा रोड स्थित रूसा हॉस्पिटल में सलीम की भी मौत हो गई। बाइट। राजकुमार ग्रामीण
0
Report
DSDeepesh shah
Jul 31, 2025 12:30:42
Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - पिछले दो दिनों के दौरान विदिशा में हुई तेज बारिश की वजह से बेतवा नदी ऊफान पर थी। लगातार जलस्तर बढ़ रहा था। बुधवार को बारिश कम होने के बाद आज गुरुवार को बेतवा नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। दो दिनों के दौरान बेतवा के बडवाले घाट पर बने मंदिर डूबे रहे। आज मंदिर के पट खोले गए और साफ सफाई कर मंदिर में पूजा अर्चना की गई है। यदि और बारिश होने के साथ जलस्तर बढ़ने की आशंका है। बाइट - संजीव तिवारी, पुजारी ।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 12:30:28
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना- मुरैना में 15 साल के बच्चे का अपहरण का मामला, 28 जुलाई को संदिग्ध हालत में लापता हुआ था 15 वर्ष का छात्र,, आज इंस्टाग्राम पर दोस्त पर आया 30 लाख रुपए फिरौती का मेसेज, लापता छात्रा के इंस्टाग्राम से ही आया कॉल, 15 वर्षीय छात्रा की किडनैपिंग एवं 30 लाख की फिरौती की सूचना पर पुलिस में मचा हड़कंप,, अंबाह थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव का पूरा मामला, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी,,
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 31, 2025 12:30:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। बरसात मे भारी बारिश से नदी -नाले उफान पर ,रेत माफिया हुये सक्रिय ,धसान नदी मे रेत का अवैध उत्खनन जोरो पर ,अवैध रेत निकालने के लिए रेत माफिया अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं नदियों नालों से वह रेत निकाल रहे हैं नदियों में पानी का भराव है और भराव होने के बावजूद भी जान जोख़िम में डालकर ट्रैक्टरों से रेत निकाली जा रही है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल ,अधिवक्ता रवि पांडे ने कहा है कि पूरे जिले में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है जबकि बरसात के मौसम में नदियों से रेत निकालना प्रतिबंध है और बिना परमिशन के नियम विरुद्ध तरीके से खनिज विभाग के संरक्षण में यह कारोबार हो रहा है, जिला प्रशासन को अवैध रेत पर अंकुश लगाना चाहिए, रेत माफिया के हौसले बुलंद है वह खुलेआम उत्खनन कर रहे हैं, छतरपुर जिले में दुपहरिया , गैरोली,गौरिहार ,और राजनगर क्षेत्र में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है, वही इस संबंध में कलेक्टर का कहना है कि अवैध रेत के उत्खनन के लिए उनके द्वारा खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है और कार्रवाई की जाएगी । बाइट-रवि पाण्डेय,अधिवक्ता बाइट-पार्थ जैसवाल, कलेक्टर
0
Report
PSPiyush Sahu
Jul 31, 2025 12:18:20
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर का ईको पार्क बना अश्लीलता का अड्डा, जगह जगह बैठकर अश्लील हरकतें करते हैं नाबालिग बच्चे एंकर - सागर शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वर्ष 2017 में एक इको पार्क बनाया गया था, जिसका उद्देश्य सागर में टूरिज्म बढ़ाना और स्थानीय लोगों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करना था, लेकिन वन विभाग की अनदेखी के कारण ईको पार्क कुछ ही सालों में अपने उद्देश्य से भटक गया है। रखरखाव की कमी और प्रशासन की अनदेखी के चलते अब ये पार्क शर्मनाक हरकतों का अड्डा बन चुका है। वीओ - ईको पार्क की ये तस्वीरें देखिए... जहां कभी हरियाली और मनोरंजन के लिए लोग जाया करते थे, लेकिन अब वहां सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता का माहौल साफ दिखाई देता है। पार्क के झूले टूट चुके हैं, सड़कें जर्जर हैं, और चारों ओर गंदगी फैली हुई है। हालत ये है कि अब यहां स्कूल और कॉलेज की यूनिफॉर्म में युवक युवती खुलेआम अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं। लोग यहां अपने बच्चों को घुमाने नहीं ला सकते। कारण जगह-जगह कपल्स बैठे रहते हैं, जो हरकतें करते हैं, वो शर्मनाक हैं। और प्रशासन सब कुछ देखकर भी अंजान बना हुआ है। पार्क की दुर्दशा देखकर साफ है कि वन विभाग और प्रशासन का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है। सुरक्षा गार्ड नदारद हैं और पार्क में कहीं कैमरे भी दिखाई नहीं देते हैं। ईको पार्क कभी शहर का एक आकर्षण हुआ करता था, लेकिन अब ये जगह शर्मसार करने वाली बन चुकी है। सवाल ये है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा? या ऐसे ही सड़ती-सिसकती रहेगी सागर की ये खूबसूरत विरासत? । बाइट, चन्द्र शेखर सिंह, DFO सागर WT :- पीयूष साहू, जी मीडिया सागर
5
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 12:18:11
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में लगातार बढ़ रहा चंबल का जलस्तर, कई गांव में बने बाढ़ के हालत, गांव में बाढ़ का खतरा होने के कारण करीब आधा दर्जन गांवों में चला ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू,, जिले के सबलगढ़ एवं अंबाह इलाके के आधा दर्जन गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,, एसडीआरएफ की टीम ने अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को निकाल सुरक्षित बाहर,, सेफ हाउस में किया शिफ्ट,, करीब 432 लोगों को अब तक प्रशासन द्वारा बनाए गए 10 रिलीफ कैंप में किया गया है स्विफ्ट,, 2 घंटे से चंबल नदी का जलस्तर यह स्थिर, खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बह रही है चंबल नदी
5
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 31, 2025 12:17:07
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भैरु आमेटा मो.6376036003 लसाड़िया,सलुम्बर एक्स-@BheruLalAmeta3 जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत सलुम्बर के लसाड़िया से बड़ी खबर, लसाडिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाइक चोर गैंग का किया खुलासा, तीन शातिर बाइक चोरो और दो खरीददार को किया गिरफ्तार, दो बाल अपचारी को भी किया डिटेन, गैंग का मुख्य सरगना है बाल अपचारी, पुलिस ने चोरी की एक बाइक,बाइक के पार्ट्स और चोरी की वारदात में प्रयुक्त दो बाइक की जब्त, थानाधिकारी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, पुलिस कर रही मामले में अग्रिम अनुसंधान,
4
Report
DSdevendra sharma2
Jul 31, 2025 12:16:56
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के केलवा से इस वक्त की बड़ी खबर, केलवा थाना इलाके में ओवरलोड वाहन हादसों को दे रहे न्योता, केलवा चौपाटी,केलवा थाने के पास सरपट दौड़ रहे ओवरलोड डम्पर, केलवा थाने के पास लगे नाकाबंदी बोर्ड के पास से निकल रहे ओवरलोड डम्पर, जी मीडिया के कैमरे में कैद हुए थाने के पास से निकलते हुए ओवरलोड डम्पर, तो वहीं केलवा चौपाटी से प्रतिदिन निकल रहे ओवरलोड डम्पर और ट्रैक्टर, कुछ माह पूर्व मार्बल के टूकड़ों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ था हादसा, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उस वक्त दो व्यक्तियों की गई थी जान, क्या अब फिर कोई हादसे के इंतजार में हैं संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, राजसमंद। राजसमंद के केलवा थाना इलाके में ओवरलोड वाहनों का चलना बदस्तूर जारी है। मानो ऐसा लगता है कि इन वाहन चालकों को ओवरलोड वाहन दौड़ाने की किसी ने खुली छूट दे रखी है। केलवा थाना इलाके में स्थित केलवा चौपाटी से ब्रिज के नीचे से लगातार ओवरलोड डम्पर और ट्रेक्टर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं थाने के पास में लगा रखे नाकाबंदी बोर्ड के पास से ओवरलोड डम्पर के निकलने का वीडियो जी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ है। आपको बता दें कि हाल ही में कुछ माह पूर्व मार्बल के खंडों यानि टूकड़ो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा सामने आया था जिसमें दो व्यक्तियों की जान गई थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या जिले के आला अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं कि फिर कोई हादसा हो तब कोई कार्रवाई करें। आखिरकार हाईवे पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड डम्पर पर क्या परिवहन विभाग और राजसमंद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर क्यों नहीं पड़ती है। जिला—राजसमंद, जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
5
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 31, 2025 12:16:47
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। अंगदान महादान को लेकर गुरूवार को शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बारां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी मीणा ने अस्पताल के स्टाफ व वहां मौजूद लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई।                                  इस अवसर पर डॉक्टर सीपी मीणा ने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव महोदय के निर्देश पर राजस्थान में अंगदान महादान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज हमने पेरा मेडिकल स्टाफ, मरीज व मरीज के परिजनों को अंगदान का महत्व समझाते हुए अंगदान की प्रतिज्ञा कराई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर आज हम रेली निकलकर शहर के लोगों को भी जागरूक करेंगे। बाइट _डॉक्टर सीपी मीणा प्राचार्य मेडिकल कॉलेज। @dcdmbaran @baran_news
8
Report
Advertisement
Back to top