Back
उत्तरकाशी में MI-17 हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने का अभियान शुरू!
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 19, 2025 06:48:38
Uttarkashi, Uttarakhand
स्लग-MI-17 हेलीकॉप्टर से शुरू हुआ आपदाग्रस्त क्षेत्र में रशद सामग्री ले जाने का कार्य
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदाग्रस क्षेत्र में आज मौसम ठीक होने पर लगातार सुबह से मातली और चिन्यालीसौड़ हैलीपैड से MI-17 और अन्य हेलीकॉप्टरों के द्वारा धराली और हर्षिल में रसद सहित अन्य राहत सामग्री ले जाने का कार्य शुरू किया गया वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ के बीच में भी लगातार राफ्टिंग बोट के द्वारा लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है और एलपीजी सिलेंडरों को राफ्टिंग बोट के द्वारा नदी के पार करवा कर धारली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है डबरानी और सोनगाड़ के पास लगातार एसडीआरएफ ,आपदा प्रबंधन, अग्नि सामान सहित अन्य रेस्क्यू टीमें मौजूद है।
बाइट-शार्दुल गुसांई जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPShivam Pratap Singh
FollowAug 19, 2025 08:49:15Delhi, Delhi:
Shivam india Block
धर्मेंद्र यादव सपा सांसद
नासिर हुसैन, कांग्रेस सांसद
इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के ऐलान के बाद तमाम मुद्दों पर बातचीत
2
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 19, 2025 08:49:10Jammu, :
*Location: Poonch*
पूंछ में भारतीय सेना का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण, पूंछ के बैंच इलाके में 20 से ज्यादा लोग दरिया में फंस गए. जानकारी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस बीच पानी का बहाव काफी तेज था जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार दिक्कत आ रही थी. लेकिन भारतीय सेना ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं कल देर शाम पूंछ के ही सुरनकोट इलाके में एक नाबालिक बच्ची पानी के बहाव में बह गई, जिसके बाद रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची की बॉडी को रिकवर किया गया.
REPORTER: RAJAT VOHRA
3
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 19, 2025 08:49:01Dausa, Rajasthan:
महवा, दौसा
दौसा के महवा से विधायक राजेंद्र मीणा इन दिनों दिल्ली के दौरे पर है जहां उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर मंडावर में गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी तो वही 82 नंबर फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने और मंडावर से श्री महावीर जी वाया महवा , मेहंदीपुर बालाजी तक रेल लाइन बिछाने की मांग रखी तो वही भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों को लेकर मांग रखी दोनों ही मंत्रियों ने विधायक को मांग पूरी करने का भरोसा दिया
4
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 19, 2025 08:48:44Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जयपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज त्रिवेणी नगर में जमकर दहाड़ा,,, बुलडोजर की दहाड़ सुनकर वहां रहने वाले लोग दहशत में आ गए,,, बुलडोजर कार्रवाई इतनी सख्त रही की महिलाओं के आंसू कई घंटे तक नहीं रुके,,, जेडीए जोन 5 में पवर्तन शाखा ने त्रिवेणी नगर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया,,, इस अतिक्रमण का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और इक तरफा कार्रवाई करने के आरोप लगाए....
Vo.... 1
जेडीए प्रवर्तन शाखा ने जेडीए के जॉन 5 पांच में बुलडोजर कार्रवाई की,,, जेडीए के डीएसपी गौरी शंकर शर्मा में प्रवर्तन अधिकारी राजेश पाठक के नेतृत्व में जेडीए का बुलडोजर कई घंटे तक गरजा,,, जेडीए प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों का कहना है कि जोन -5 में त्रिवेणी नगर में नाला क्षेत्र में सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था,,, जिस पर परिवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की,,
VO l.. 2
जेडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया,,, कार्रवाई के दौरान कई महिलाओं की आंखों से आंसू बहते रहे,, स्थानीय लोगों ने कहा कि जेडीए की यह एक तरफा कार्रवाई है,,, एक तरफ के मकान तोड़ दिए गए जबकि दूसरी तरफ के मकान बने हुए हैं,,, स्थानीय महिलाओं ने कहा कि नाला क्षेत्र में करीब 30 साल से अधिक समय से मकान बने हुए हैं और सभी मकान नाला क्षेत्र में बने हुए हैं लेकिन जेडीए ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए महज कुछ मकानों को तोड़ा है जिसमें कई लोग बेघर हो गए,,,,,
ग्राफिक्स-- --
जेडीए के जोन - 5 त्रिवेणी नगर में गरजा जेडीए का बुलडोजर।
सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त।
बुलडोजर की दहाड़ सुनकर स्थानीय लोग आ गए दहशत में
बुलडोजर की दहाड़ से महिलाओं के बहते रहे आंसू।
महिलाएं सुबाकती रही बुलडोजर दहाड़ता रहा।
और अवैध अतिक्रमण को कर दिया पूरी तरह जमीन दोज।
सरकारी जमीन से हटाया गया पूरी तरह अतिक्रमण।
Vo-- -- -3
त्रिवेणी नगर में हटाए गए अतिक्रमण में जेडीए प्रवर्तन शाखा के अधिकारी व पुलिस जाफ्ते के साथ व थाने के दर्जनों जवान तैनात किए गए,,, करीब चार से अधिक पुलिस जाति के साथ जेडीए ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की,,, हालांकि जेडीए की बुलडोजर कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया जेडीए पर एक तरफा कार्रवाई करने के आरोप भी लगाए,,,,लेकिन जेडीए प्रवर्तन शाखा ने सरकारी भूमि पर और अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया,,,जयपुर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट....
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 19, 2025 08:48:39Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने रीको एरिया में कृषि विज्ञान केंद्र के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा 315 बोर बरामद किया है।
डीएसटी प्रभारी प्रेम सिंह और हेड कॉन्स्टेबल लोकेश शर्मा की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कृषि विज्ञान केंद्र के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान दिहौली क्षेत्र के छतरीपुरा जैतपुर निवासी अभय उर्फ टोनी के रूप में बताई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभय (24) पुत्र महावीर के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 19, 2025 08:48:33Ganderbal, :
The Pahalgam Development Authority (PDA) carried out a demolition drive at Hokhard, Pahalgam, against illegal constructions. The action was taken to remove encroachments and ensure proper regulation of land use in the area. Authorities emphasized that such drives are part of their ongoing efforts to preserve the natural beauty of Pahalgam and maintain planned development.
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 19, 2025 08:48:29Ganderbal, :
A 14-year-old girl was found murdered in central Kashmir’s Ganderbal district on Sunday, and the accused was arrested within 48 hours.
Addressing a press conference, SSP Ganderbal Khalil Ahmad Poswal said police received information about a girl found unconscious in Sehpora. A team rushed to the spot and confirmed her death. An FIR was registered, a special investigation team was constituted, and forensic experts from Srinagar were called. The body was sent for post-mortem, while CCTV footage and technical evidence were thoroughly examined.
“During the investigation, inconsistencies were noticed in the initial claims. Forensic evidence, including blood stains on clothing and hair samples, pointed towards the victim’s elder sister. On sustained questioning, she confessed that an argument with her younger sister escalated into violence, leading to the tragic death. The weapon has been recovered, the accused arrested, and further investigation is ongoing. The case is being handled with full transparency, with all forensic and legal procedures documented. We urge the public not to believe rumors,” the SSP said.
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 19, 2025 08:48:24Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG- मेटा ने पकड़ा सुसाइड प्लान, पुलिस ने बचाई जान
ANCHOR- कौशांबी जिले में रविवार रात एक युवक की जान समय रहते बच गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा ने युवक की सुसाइड प्लानिंग पकड़ ली और पुलिस को अलर्ट किया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर उसकी काउंसिलिंग कराई और परिवार के सुपुर्द कर दिया।
VO- पिपरी थाना क्षेत्र के औंधन गाँव निवासी 20 वर्षीय वेद कुमार पाल ने रविवार की रात इंस्टाग्राम पर जहर खाने से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में युवक हाथ में जहर की शीशी लिए नज़र आ रहा था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखते ही मेटा की टीम सक्रिय हो गई। युवक की लोकेशन और आईडी ट्रेस करने के बाद मेटा ने सीधे एक्स (ट्विटर) पर कौशांबी पुलिस को टैग करते हुए अलर्ट किया। अलर्ट मिलते ही पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह हरकत में आए और पुलिस टीम को युवक के घर भेजा। युवक को थाने लाकर उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय की मौजूदगी में काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
BYTE- राजेश कुमार, एसपी कौशांबी
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 19, 2025 08:48:19Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पुलिस ने ऑनलाइन ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लख रुपए की रकम रिकवर की है। जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ हुई ऑनलाइन ठगी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि पिछले 15 दिनों में साइबर ठगो के खिलाफ अभियान चला कर पुलिस ने 6 व्यक्तियों से हुई ऑनलाइन ठगी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने 51 लाख रुपए को रिकवर करते हुए पीड़ितों के खातों में वापस करवाया है। इसके अलावा पुलिस टीम जन जागरूकता अभियान चलाकर भी लोगों को साइबर ठगो से सचेत रहने की अपील कर रही है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने साइबर थाना पुलिस और वालेंटियर को ऑनलाइन ठगी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी रकम रिकवर की है। वही एसपी बागपत का कहना है कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।
बाईट :--- सूरज कुमार राय (एसपी बागपत)
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 19, 2025 08:48:11Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
धर्मांतरण कराने वाले आरोपी जब्बार खान गिरफ्तार, पत्नी ताहिरा खान भी मामले में नामजद
पुलिस ने दर्ज किया मामला – धारा 3/5 म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देशन में गठित टीम ने दबोचा आरोपी जब्बार को, दूसरी आरोपी ताहिरा फरार
घटना के समय ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरक्षक 15 वीरेन्द्र अहिरवार निलंबित
सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अब ताहिरा खान की तलाश तेज़
रविवार को सीहोर के हाउसिंग बोर्ड में चल रही थी ईसाई प्रार्थना सभा,
आरोपी जब्बार और उसकी पत्नी करा रहे थे धर्मान्तरण,
विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य लोगों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज ,
उक्त मामले में सीहोर एसपी दीपक शुक्ला ने अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार को भी निलंबित किया है और आरक्षक के खिलाफ जांच कमेटी भी बनाई गई है
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 19, 2025 08:48:00Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ट्रेलर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। आरोपी दुर्गेश उर्फ निक्कू वर्मा और राजकुमार निर्मलकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 40 लाख कीमती ट्रेलर हुआ बरामद।नीले स्कूटी से रोका था ट्रेलर, फिर की चोरी।ड्राइवर ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।चोरी के दौरान चबूतरा और दीवार को भी पहुंचाया नुकसान।दोनों आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 19, 2025 08:47:42Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर Sunny
नवादा में तेजस्वी यादव ने अगले चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है देश की जनता और उनके हक के लिए कोई लड़ाई लड़ता हुआ देश में नेता है तो वह राहुल गांधी...
राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं और आम जनों में जो दीवानगी है उसे ही देखकर तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है.... सबको पता है आने वाले दिनों में पूरे देश का नेतृत्व अगर किसी के हाथों में सुरक्षित रहेगा तो वह राहुल गांधी हैं.....
बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि खलनायकों की जमात है अपने ही बैठ करके कोई प्रधानमंत्री कोई मुख्यमंत्री किसी को राष्ट्रपति भी बना देंगे. ये देश के खलनायक है. बिहार के चुनाव में जितना प्रयोग कर रहे हैं बिहार के लोकतंत्र की धरती की जनता उनको सबक सिखा देगी
बाइट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार
वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग मुखिया नहीं बनेंगे मोदी जी इन लोगों के लिए जगह ही नहीं छोड़ेंगे
बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
JDU पूरे देश में देखा उत्तर प्रदेश में किस तरीके से दो यूवराज घूम रहे थे.. लेकिन जनता ने नकार दिया ठीक उसी तरीके से बिहार में दो युवराज घूम रहे हैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव.... दोनों एक दूसरे को चुनौती देना चाहते हैं ताकत दिखाना चाहते हैं... खास बात यह की एक दूसरे को राजनीतिक टोपी पहनने का भी प्रयास किया जा रहा है... राहुल जी ने अभी तक तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बताया लेकिन तेजस्वी यादव बता रहे हैं... अपना रास्ता बनाने के लिए वह बयान दे रहे हैं लेकिन बिहार और देश के लोग जानते हैं समझदार हैं . एक बात तय है ना तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बन पाएंगे और ना राहुल जी प्रधानमंत्री....
byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता....
0
Report
MSManuj Sharma
FollowAug 19, 2025 08:47:28Solan, Himachal Pradesh:
युवा कांग्रेस द्वारा सोलन मंे आज वोटों की चोरी के आरोपो को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय मंे संपन्न हुई । इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया व लोकतंत्र की हत्या को रोकने का आग्रह किया गया । यह रैली युवा कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष छत्तर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने बताया कि देश भर में वोटों की चोरी की उचित जांच कराई जाए ताकि लोकतंत्र में मताधिकार के दुरुपयोग को रोका जा सके। इस दौरान केन्द्र सरकार को उन्होंने जमकर घेरा ।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 19, 2025 08:46:54Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_NIGAM_R & R1
झारखंड में निकाय चुनाव कब तक होगा और उससे पहले ओबीसी आयोग ट्रिपल टेस्ट का रिपोर्ट कब तक राज्य सरकार को सौंपेगी इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है। झारखंड में निकाय चुनाव को लेकर जहां सियासी बयानबाजी भी सुनाई देती है वहीं ओबीसी आयोग का कहना है प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है जल्दी ही इसी साल निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।
निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आयोग के चेयरमैन जानकी यादव ने कहा ओबीसी कमीशन झारखंड के सभी जिलों और निकायों का लगभग दौरा कर मतदाताओं का सत्यापन कर चुकी है , वोटरों के आईडी कार्ड का मिलान कर रहे हैं, किस जाति और किस वर्ग से आते हैं जांच की जा रही है, ये प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है । इसमें आयोग ने संत जेवियर कॉलेज के कुछ प्रोफेसर को भी लगाया है उनसे भी डीटेल लेना है । जल्दी ही आयोग ये रिपोर्ट राज्य सरकार और चुनाव आयोग को सौंप देगी , ताकि राज्य सरकार की जो सोच है 2025 में ही चुनाव हो , उसको लेकर आयोग की तरफ से कोई विलंब नहीं होगा। इस महीने में किसी भी दिन ओबीसी कमीशन सारा प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंप देगी । आयोग ने अपना काम लगभग पूरा कर लिया है। जल्दी ही 2025 में ही निकाय चुनाव होगा।
बाइट ...जानकी यादव, चेयरमैन, ओबीसी आयोग
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने कहा जब से नई सरकार बनी है तब से निकाय चुनाव कराने की बात हो रही है , सरकार पर दबाव भी है पर राज्य की सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है । सरकार को पता है निकाय चुनाव होगा तो राज्य सरकार की फजीहत होगी।। शहरी क्षेत्रों में निकाय में बीजेपी का प्रभाव ज्यादा है इस लिए राज्य की सरकार नहीं चाहती है। निकाय चुनाव को टालने का भी काम कर रही है। ओबीसी के नाम पर राज्य की सरकार राजनीति करती है और ओबीसी को आरक्षण देने से भी सरकार को गुरेज हो रहा है। राज्य की सरकार खुद को एक्सपोज नहीं करना चाहती इसलिए अपने स्टेट मशीनरी के माध्यम से निकायों पर शासन कर रही है। जनप्रतिनिधियों से काम करवाने में नहीं सक्षम दिख रही। सिर्फ बयानबाजी होती है अब होगा तब होगा, पर कब तक होगा ये बताना चाहिए।
बाइट ...अमित मंडल, परदे प्रवक्ता, बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा , शंका तो ये भी थी कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इतनी सीटें नहीं आएगी लेकिन वोट चोरी कर सीट लाए। हम जनता पर भरोसा करते हैं , जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है जिस तरह विधानसभा चुनाव में पटकनी दिया बीजेपी को वही स्थिति नगर निकाय के चुनाव में भी होगा। बीजेपी का पूरी तरह निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ होगा। जनता इस बात को समझ चुकी है कि ये लोग बटोलेबाज हैं।न विकास इनके मुद्दे में है न देश की अर्थव्यवस्था उनके मुद्दे में है। बीजेपी भ्रम पाले सपने देखे।
बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
झारखंड में निकाय चुनाव के बहाने सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है, वार और पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे वहीं ओबीसी आयोग जल्द से जल्द ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट सरकार को सौंपने का दावा कर रही ,ताकि चुनाव का रास्ता साफ हो
रांची से कुमार चंदन की रिपोर्ट
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 19, 2025 08:46:50Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिले के अ श्रेणी प्राप्त महात्मा गांधी चिकित्सालय में एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुमान सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी खामोर, रामपुर थाना शाहपुरा को दो दिन पूर्व मेल मेडिकल वार्ड में हार्ट की बीमारी के चलते भर्ती करवाया गया था। आज इलाज के दौरान 70 वर्षीय गुमान सिंह की मौत हो गई, आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते एमजी हॉस्पिटल में कुछ देर के लिए माहौल गर्मा गया। हंगामे की सूचना पर पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ मौके पर पहुंचे और समझाइए के प्रयास किए कुछ देर की समझाइए के बाद मामला शांत हो पाया।
बाइट - डॉ अरुण गौड़, पीएमओ
बाइट - देवी सिंह, पुत्र
0
Report