Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
कश्मीर में 14 साल की लड़की की हत्या: बहन ने कबूला अपराध!
WMWaqar Manzoor
Aug 19, 2025 08:48:29
Ganderbal,
A 14-year-old girl was found murdered in central Kashmir’s Ganderbal district on Sunday, and the accused was arrested within 48 hours. Addressing a press conference, SSP Ganderbal Khalil Ahmad Poswal said police received information about a girl found unconscious in Sehpora. A team rushed to the spot and confirmed her death. An FIR was registered, a special investigation team was constituted, and forensic experts from Srinagar were called. The body was sent for post-mortem, while CCTV footage and technical evidence were thoroughly examined. “During the investigation, inconsistencies were noticed in the initial claims. Forensic evidence, including blood stains on clothing and hair samples, pointed towards the victim’s elder sister. On sustained questioning, she confessed that an argument with her younger sister escalated into violence, leading to the tragic death. The weapon has been recovered, the accused arrested, and further investigation is ongoing. The case is being handled with full transparency, with all forensic and legal procedures documented. We urge the public not to believe rumors,” the SSP said.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Aug 19, 2025 17:45:05
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात सुजलाम सुफलाम नहर को नर्मदा कैनाल से जोड़ने की रखी मांग जालौर व सिरोही को पेयजल और सिंचाई जल उपलब्ध कराने का किया आग्रह सांसद ने खोसला कमेटी रिपोर्ट व माही जल बंटवारा समझौते का दिया हवाला कडाणा बांध से राजस्थान को 2/3 पानी मिलने की बात दोहराई 27 बार ओवरफ्लो होकर 1.30 लाख एमसीएम पानी समुद्र में बहने का किया उल्लेख जल शक्ति मंत्री की मौजूदगी में गुजरात-राजस्थान बैठक बुलाने की मांग
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 17:32:57
Makdone, Madhya Pradesh:
पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी बेटे को बड़नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 19, 2025 17:31:44
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद के भीम से खबर रोंग साइड से आ रहे ट्रेलर ने दो कारों को मारी टक्कर, दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, सूचना मिलते ही जस्सा खेड़ा चौकी और भीम पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया गया भीम अस्पताल, भीम थाना इलाके के NH58 स्थित जस्सा खेड़ा की घटना, राजसमंद। राजसमंद ज़िले के भीम थाना क्षेत्र से दुर्घटना की खबर सामने आई है। बता दें कि नेशनल हाईवे 58 पर स्थित जस्सा खेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर रॉन्ग साइड से आ रहा था और अचानक सामने से आ रही कारों में जा घुसा। इस भीषण टक्कर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही जस्सा खेड़ा चौकी और भीम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को भीम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 19, 2025 17:30:57
Gazipur, Dhaka Division:
गाज़ीपुर तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे 4 लोगों को कुचला हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव की घटना शराब के नशे में था ट्रैक्टर ड्राइवर, नियंत्रण खो बैठा ग्रामीणों ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया, 1 को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर गाजीपुर में एक बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे छह लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव की है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जिनमें से एक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और स्टेयरिंग सीट पर खड़े होकर नाचते हुए ट्रैक्टर चला रहा था। अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और मकान के बाहर शेड में बैठे हरिश्चंद्र, सोनू प्रजापति, गोपी प्रजापति, राहुल, बंडल प्रजापति और रोहित को कुचलते हुए मकान से जा टकराया। इस दौरान हरिश्चंद्र और गोपी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक संतोष राजभर की जमकर पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बाइट – डॉ. अभय गुप्ता, ईएमओ, सैदपुर सीएचसी बाइट – प्रत्यक्षदर्शी  
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 19, 2025 17:30:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
लोकेशन: गोरखपुर Date: 19-8-2025 रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी स्लग: विनोद वन में दंपति से लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार एंकर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसुमी जंगल स्थित विनोद वन में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। क्योंकि यहां कुछ बदमाश लोगों निशाना बनाने के बाद उन्हें लूट लेते हैं। विनोद वन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां घूमने आए एक दंपति के साथ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने उन्हें प्रेमी-प्रेमिका बताकर पहले खूब धमकाया और मोबाइल से उनका वीडियो बनाकर रुपये की मांग की। जिसकी सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर पीड़ित दंपति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 अगस्त को वह कुसुम्ही जंगल स्थित विनोद वन घूमने गए थे। इसी दौरान दो बदमाश आ धमके और उन्हें प्रेमी-प्रेमिका कहकर अभद्रता करने लगे। आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। बदमाशों ने गला दबाकर उनसे नकदी रुपए छीन ली और महिला से मोबाइल नम्बर लेकर बाद में मोबाइल पर वीडियो कॉल कर और पैसे की मांग करने लगे जिससे दम्पत्ति सदमे में पड़ गए थक हारकर उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुसुमी जंगल में आज घेराबंदी कर दोनों आरोपियों अभिषेक राजभर और अरुण यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
3
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 19, 2025 17:30:37
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में किसानों पर लाठी चार्ज को लेकर डीएम अयोध्या ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस। लाठी चार्ज के वीडियो का किया खंडन। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था लाठी चार्ज का वीडियो। थाना खंडासा क्षेत्र के कुरावन सहकारी किसान केंद्र पर खाद वितरण के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है कि वीडियो में दिखाई गई घटनाओं पर खंडन जारी करते हुए कहा कि यह वीडियो कल का है और इसमें कहीं भी लाठीचार्ज जैसी कोई स्थिति नहीं है।जिलाधिकारी के मुताबिक अधिक भीड़ होने और पीछे खड़े लोगों द्वारा आगे लाइन में घुसने की कोशिश को रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती जरूर दिखाई थी लेकिन हालात सामान्य रहे। उन्होंने साफ किया कि जिले में उर्वरक और खाद की किसी भी प्रकार की किल्लत नहीं है।प्रशासन के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद और उर्वरक उपलब्ध हैं। सभी सहकारी एवं निजी केंद्रों पर पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है। खाद वितरण से पहले किसानों को टोकन दिया जाता है और उसी के आधार पर खाद व उर्वरक उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिले के सभी किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराई जा रही है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। अब सवाल यह उठता है कि अगर जनपद में खाद की किल्लत नहीं है तो सरकारी किसान केंद्रों पर भीड़ क्यों उमड़ रही है और क्यों पुलिस को बल प्रयोग करने का मौका मिल रहा है। Byte - निखिल टीकाराम फुंडे, डीएम अयोध्या
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 19, 2025 17:30:24
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर मंच पर बिखरा लोक संस्कृति का जादू, कार्यशाला प्रतिभागियों ने दी सामूहिक प्रस्तुति मधुरम महोत्सव के दूसरे दिन लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुति पारंपरिक लोक नृत्य कार्यशाला का हुआ समापन जयपुर में मधुर लोकगीतों की गूंज और पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर राजस्थानी संस्कृति के सौंदर्य को अपनी नृत्य प्रस्तुति में साकार करते कलाकार। जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार को यही नजारा देखने को मिला। मौका रहा केन्द्र की ओर से आयोजित मधुरम महोत्सव के दूसरे दिन का। इस अवसर पर पारंपरिक लोकनृत्य कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित हुआ। 4 अगस्त से नृत्य गुरु पं. राजेन्द्र राव के निर्देशन में यह कार्यशाला शुरू हुई जिसमें प्रतिभागियों ने पारम्परिक लोकनृत्य का प्रशिक्षण हासिल किया। 40 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुति दी। मधुरम महोत्सव के तीसरे दिन 20 अगस्त को रंगायन सभागार में शाम 6:30 बजे गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृन्दावन के कलाकार नृत्य नाटिका 'भ्रमर' पेश करेंगे। इसका लेखन छैल बिहारी उपाध्याय 'छैल' ने जबकि परिकल्पना व निर्देशन प्रो. दिनेश खन्ना ने किया है। राधा, कृष्ण व गोपियों के वेश में तैयार कलाकार संगीत और रंगमंच के रंग में रंगी प्रस्तुति में भगवान श्रीकृष्ण की लीला को मंच पर साकार करेंगे। बाइट– पंडित राजेन्द्र राव, नृत्य गुरु
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 19, 2025 17:30:17
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर उदयपुर से बड़ी खबर, उदयपुर फाइल्स फिल्म के निर्माता-निर्देशक अमित जानी की बिगड़ी तबीयत, शहर के एक निजी चिकित्सालय में कराया गया है भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत पर होने पर हॉस्पिटल में कराया भर्ती, फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उदयपुर आ रहे थे अमित जानी, लेकसिटी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म देखने का था कार्यक्रम, लेकिन रास्ते में तबीयत बिगड़ने से सिधा हॉस्पिटल में कराया गया है भर्ती, चिकित्सकों की टीम रखी हुई है अमित जानी के स्वास्थ्य पर नजर,
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 19, 2025 17:30:06
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर के एसएल मार्ग स्थित एक निजी बैंक के बाहर हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने लूट की वारदात के मास्टरमाइंड छैलु उर्फ छैल सिंह को गिरफ्तार किया है। लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि बीती 25 जुलाई को एसएल मार्ग स्थित एक निजी बैंक के बाहर बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे परिवादी से 9 लाख 55 हजार रुपए लूट की वारदात सामने आई थी। वारदात के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मुखबिरों के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने वारदात के मास्टरमाइंड और अंतरराज्यीय साइबर ठगी के गिरोह के सरगना छैलु सिंह और इसके साथी मोती सिंह, ओम सिंह बना, पूरर्ण सिंह की तलाश में जोधपुर और पोकरण में दबिश दी। इस दौरान आरोपी छैलु सिंह अपने साथियों के साथ जोधपुर सिटी में नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर 12 अगस्त को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी छैलु सिंह को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस ने छैलु सिंह से पूछताछ के बाद उसके कब्जे से लूटी गई राशि में से 2 लाख रुपए भी बरामद किए। फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छैलु सिंह ऑनलाइन यूएसडीटी का काम करता है और रोकड़ में यूएसडीटी हवाला के जरिए से खरीदता है। टेलीग्राम एप के जरिए वह एक साइबर ठगी के गिरोह से जुड़ा हुआ है, जिसमें यूएसडीटी खरीदने वाले लोग भी जुड़े है। जो करीब 30 से 40 हजार रुपए में खाता नंबर, सिम,चेक बुक और एटीएम कार्ड कोरियर के जरिए भिजवाते है। जिसमें साइबर ठगों से पैसा डलवाने के बाद चेक से पैसा रोकड़ करवा देते है। जिसके बाद उन पैसों से फिर हवाला के जरिए यूएसडीटी खरीदते है। साइबर ठगी के पैसों को यूएसडीटी के माध्यम से विदेशों में भेजते है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते है। बाइट— आदित्य पूनिया, एसीपी– मालवीय नगर नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 19, 2025 17:16:03
Jammu, :
Breaking अखनूर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले डोरी डगैर इलाके में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, सुरक्षा बलों ने बरामद किए 5 जंग लगे ग्रेनेड, भारतीय सेना व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कारवाई में हुई यह बरामदगी, सुरक्षा बलों अब इस इलाके में चला रहे तालाशी अभियान, यह ग्रेनेड यहां कैसे पहुचें इस की सुरक्षा बल कर रहे जांच !
6
comment0
Report
Aug 19, 2025 17:10:55
Patran, Punjab:
आज पातडा़ं के नज़दीकी गांव नागरी में शिरोमणि अकाली दल का कार्यक्रम गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया गया। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, प्रेम सिंह चंदू माजरा, परिंदर सिंह ढींडसा और करण सिंह (सेवानिवृत्त डीटीओ) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए अकाली दल प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है। अगर पंजाब को बचाना है तो अकाली दल का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सब एकजुट होकर 2027 में अकाली दल को मज़बूत बनाएं। इस मौके पर शिक्षा शास्त्री प्रिंसिपल मोहन लाल शर्मा अकाली दल में शामिल हुए।
7
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 19, 2025 17:02:13
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu कोटा बूंदी एयरपोर्ट की सौगात पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी पीएम मोदी को बधाई दिलावर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह हाडोती संभाग के लिए बड़ी सौगात है एयरपोर्ट बनने के बाद क्षेत्र की दूसरे शहरों से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी एयरपोर्ट के कारण लोगों को सहुलियत होगी वहीं व्यापार भी बढ़ेगा
7
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 19, 2025 17:02:02
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग चार जिलों के डीसी बदले गए IAS मनोज कुमार महेंद्रगढ़ के डीसी लगाए गए IAS विश्राम कुमार मीणा कुरुक्षेत्र के जिला उपायुक्त होंगे IAS सचिन गुप्ता रोहतक के डीसी नियुक्त IAS अखिल पिलानी नुहं के डीसी लगाए गए प्रदेश सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी किए
8
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 19, 2025 17:01:41
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में एक युवती के सुसाइड करने पर परिजनों ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती पूर्व मंगेतर द्वारा शादी का दबाव बनाने और वर्तमान मंगेतर को फोटो भेजने से परेशान थी। मृतका के पिता ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मृतका के पिता तारा चंद ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति (22) की शादी पहले मिश्रियापुरा निवासी त्रिलोकी के साथ तय की थी। त्रिलोकी और उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद तारा चंद ने प्रीति की सगाई टांडे का पुरा निवासी शनि के साथ कर दी। इसके बाद त्रिलोकी ने प्रीति पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने प्रीति के फोटो शनि के मोबाइल पर भेज दिए। इस घटना से परेशान होकर उसने फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 108 बी के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी शैतान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है बाइट 1 शैतान सिंह थाना प्रभारी
7
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 19, 2025 17:01:33
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का बयान कोर्ट के फैसले के बाद दिलावर ने कहा सामूहिक निर्णय लेंगे मुख्यमंत्री विजय लाल शर्मा अन्य साथी मंत्रियों के साथ इस मामले पर चर्चा कर निर्णय लेंगे इस दौरान मदन दिलावर ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील के भी दिए संकेत हाई कोर्ट का फैसला अंतिम नहीं है, इस पर विचार किया जाएगा गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने प्रशासक वाली पंचायत के चुनाव कराने के आदेश दिए है। वहीं चुनाव आयोग ने एक हफ्ते में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। स्पीच पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर का यह बयान राजनीतिक लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
6
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top