Back
बबेरू में कुएं से मिली युवती का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप!
Banda, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
*Anchor*- बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव में एक युवती का कुएं में शव मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया। जैसे ही ग्रामीणों ने शव को कुँए में पड़ा देखा तो संबंधित पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती का शव कुएं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,और मामले की जांच में जुट गई है ।
*V/O*- बता दें की घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव की है, जहां की रहने वाली युवती दो पूर्व शाम को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी, जिसके बाद परिजनों ने देर रात तक तलाश करते रहे लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर सूचना दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने पिता की सूचना दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के किनारे पूर्वी दिशा में स्थित कुएं में देखा तो युवती का शव कुएं में पड़ा था, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतका का शव कुएं से बाहर निकलवाया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सभी एंगल से जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मृतक किशोरी के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले दिलीप नाम के युवक के साथ किशोरी के प्रेम प्रसंग की बात कही है, और प्रेमी युवक पर युवती की हत्या कर कुएं में शव को फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है,पुलिस के द्वारा बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोरी के मौत का कारण स्पष्ट होu पाएगा उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
*B 1 - सौरभ सिंह ( सीओ बबेरू*)
*B 2- मानसिंह (मृतक का पिता)*
*B 3 - बच्छराज (परिजन)*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement