Back
संभल में घर से निकली 12 साल की लड़की का शव संदिग्ध हालत में दूसरे गांव में पड़ा मिला , हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका ।
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल जिले के कैला देवी थाना इलाके के बरखेड़ा सोनक पुर गांव में घर से निकली 12 साल की नाबालिग का शव दूसरे गांव में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला है , मृतक लड़की के परिजनों ने नाबालिग की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है ।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर मौके पहुंची पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम जांच को भेजने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
OTOP TIWARI
FollowJul 27, 2025 10:18:47Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में हंगामा,,
हिंदू संगठन ने केंद्रा अध्यक्ष पर
हिंदू आस्था से खिलवाड़ का आरोप,,
छात्रों के हाथ से कलावा काटकर जूते में फेकने का आरोप,,
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच समझाइश में जुटी,,
अग्रसेन चौक स्थित कन्या हाई स्कूल के परीक्षा सेंटर का मामला,,
3
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 27, 2025 10:17:21Jhunjhunu, Rajasthan:
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने झुंझुनूं में माधव सेवा सम्मान 2025 में की शिरकत
झुंझुनूं में रविवार को आयोजित माधव सेवा सम्मान 2025 कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम बृज स्मृति प्रन्यास ट्रस्ट की ओर से स्काउट गाइड मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, स्थानीय विधायक राजेंद्र भांबू और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेशचंद्र अग्रवाल की उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही। इस अवसर पर जिले के 57 लोकतंत्र सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों का योगदान अमूल्य है, जिन्हें याद रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर बृज स्मृति प्रन्यास के संयोजक सीए मनीष अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाइट 1 हरी भाऊ बागडे राज्यपाल
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
1
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 27, 2025 10:16:27Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर में 76वां वन महोत्सव आयोजित,
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश,
गजेन्द्र सिंह खीवसर का बयान
कहा - वसुंधरा राजे की सरकार के समय हमने जल स्वावलंबन की शुरुआत की,
और बीच में ये कड़ी टूट गई,
अब पर्यावरण संरक्षण पर मुख्य फोकस हमारे मुख्यमंत्री दे रहे,
पेड़ ही हमारी और भविष्य की पीढ़ियों को बचाएगा,
*सोलर प्लांट के नाम पर खेजड़ी पेड़ो की कटाई पर बोले मंत्री*
कहा - सोलर के नाम पर किसान पैसा कमा रहा है,किसान खुशहाल है योजना से,
हमारी कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कानून है कि जितने पेड़ काटेंगे उससे कई ज़्यादा लगाने होंगे
Intro - प्रदेश में आज से 76वें वन महोत्सव की शुरुआत हुई है ऐसे में बीकानेर में भी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
प्रभारी मंत्री खींवसर ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के समय जल स्वावलंबन की शुरुआत हुई थी, लेकिन वह बीच में रुक गई। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे है
उन्होंने सोलर प्लांट के नाम पर हो रही खेजड़ी पेड़ों की कटाई पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान आज सोलर योजना से खुशहाल है और हमारी सरकार ने यह तय किया है कि जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे कई गुना अधिक पौधे लगाना अनिवार्य होगा। यह कानून कैबिनेट द्वारा स्वीकृत है
कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर जिलेभर में 16 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्य समारोह में ही 2 हजार पौधे लगाए गए। ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत यह कार्यक्रम ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक चलाया जा रहा है।
Logsheet
shorts
बाईट - गजेंद्र सिंह ख़ीवसर (प्रभारी मंत्री )
2
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 27, 2025 10:16:08Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में श्रावण तीज पर झूले पर विराजमान हुए रामराजा सरकार, विराजमान हुए रामराजा सरकार को पुलिस जवानों ने दी सशस्त्र सलामी, रामराजा सरकार के दर्शन करने हजारों भक्त पहुंचे ओरछा, सावन तीज ओरछा के सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है, इस दिन भगवान रामराजा सरकार भक्तों को दर्शन देने के लिए 3 दिनों तक गर्भ गृह से बाहर रहते हैं, सावन के इस पावन दिन पर भगवान अपने पूरे परिवार के साथ झूले पर विराजमान होते हैं और अपनी प्रजा की सुनवाई करते हैं, यह परम्परा राजशी काल से चली आ रही है, ओरछा का राम मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां मर्यादा पुरूषोत्तम राम की पूजा भगवान के रूप में नही बल्कि मानव स्वरूप में राजा के रूप में की जाती है, मेले को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं, भीड़ को देखते हुए बेरिकेटिंग, एनाउसेंट, और मेडिकल जैसी सुविधाओं को मंदिर में रखा गया है, जिससे यह आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, दूर दूर से श्रद्धालु भगवान रामराजा सरकार के तीज के पर्व के विशेष दर्शनों के लिए ओरछा आ रहे हैं।
वाईट-1- श्याम सुंदर (श्रद्धालु)
बाइट-2- विनय तिवारी (श्रद्धालु)
वाईट-3- सुनील वाल्मीकि (तहसीलदार ओरछा व मंदिर व्यवस्थापक)
1
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 27, 2025 10:15:58Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ के खावासा क्षेत्र में अभी दोपहर को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक बेकाबू इनोवा कार सड़क किनारे स्थित झोपड़ी में घुस गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में झोपड़ी में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार तेज गति से आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। कार सीधे झोपड़ी में जा घुसी, जिससे वहां पर खड़ी अस्थायी झोपड़े पूरी तरह से ढह गई।
यह इनोवा कार पूर्व विधायक कलिसंग भाबर की बताई जा रही हे....जो कि वर्तमान में आदिवासी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हे..
वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। बताया जा रहा हे कि कलसिंह भाबर किसी कार्यक्रम को लेकर गांव में आए थे उन्हें उतारकर ड्राइवर गाड़ी पार्क करने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय निवासियों चालक ओर सवार को पकड़ने की कोशिश करें परंतु सभी फरार हो गये।
2
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 27, 2025 10:15:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2707ZRJ_PRTP_YATRA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : चमत्कारी शनिदेव मंदिर से गंगेश्वर महादेव तक निकली भव्य कावड़ यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के बाड़ी गांव स्थित चमत्कारी शनिदेव मंदिर से हजारों श्रद्धालु कावड़ यात्रा में शामिल होकर बंबोरी ग्राम पंचायत के गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते कावड़ियों ने महादेव की सवारी के साथ जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। गंगेश्वर महादेव पहुंचने पर कमेटी ने कावड़ यात्रियों और शनिदेव मंदिर समिति का तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत यह यात्रा बेहद भावपूर्ण रही।
2
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 27, 2025 10:05:04Jalore, Rajasthan:
चितलवाना -जालोर
चितलवाना हरियाली तीज के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम,ग्राम पंचायत चितलवाना ने लगाए 1000 पौधे,पौधारोपण कर सार सम्भाल का लिया जिम्मा,पौधरोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश,कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी मांगीलाल मेघवाल,ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार,कांग्रेस सेवा दल यंग बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
1
Report
ASAmit Shrivastav
FollowJul 27, 2025 10:04:56Dewas, Madhya Pradesh:
देवास में इंदौर-बैतूल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान सुनीता पुरोहित, नेहा पुरोहित और अभिषेक पुरोहित के रूप में हुई है। यह हादसा देवास जिले के बेड़ामऊ और पोलाय के बीच हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।...
देवास जिले के.......
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल बेड़ामऊ और पोलाय के बीच रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। गंभीर चोट लगने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीनों मृतक एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं जो नसरुल्लागंज क्षेत्र के आसपास के रहने वाले हैं।... बताया जा रहा है की कार में पांच लोग सवार थे... जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है...
1
Report
ADAnup Das
FollowJul 27, 2025 10:04:35Krishnanagar, West Bengal:
বাংলাদেশি ভারতে অনুপ্রবেশ চলছেই তবে বিএসএফ ধরে ফেলে,নদীয়ার তেহট্ট থানার খাঞ্জিপুর বি ও পির বিএসএফ এক বাংলাদেশীকে আটক করে, সে কাঁটাতারের বেড়া কেটে ভারতে ঢোকার সময় ধরে ফেলে,বিএসএফ সূত্রে জানাযায় আটক ব্যক্তির নাম জসিম হোসেন,বাড়ি ঢাকা গাজীপুর বাংলাদেশে, বিএসএফ তেহট্ট থানায় পাঠায়, তেহট্ট থানা তেহট্ট মহাকুমা আদালতে পাঠায়।
ছবি 2সি তে 270725ZG_NAD_BANGLADESI নামে 1 ফাইল
3
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 27, 2025 10:03:33Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
आदिवासी अंचल में फिर खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल,
आजादी के 77 साल बाद भी सड़क पर प्रसव को मजबूर है महिलाएं,
खस्ताहाल रास्ते की वजह परिजन गर्भवती महिला को नही पहुंचा पाए हॉस्पिटल,
बीच सड़क पर ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म,
प्रसव पीड़ा होने पर पलंग के चारो ओर कपड़े का पर्दा लगाकर कराई गई डिलेवरी,
फलासिया तहसील के खोखरिया फला की घटना,
मां-बच्चे को फलासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर कराया भर्ती,
1
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 27, 2025 10:03:20Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं में मनाया गया वन महोत्सव
76 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव पर किया पौधारोपण
अभियान के तहत लगाए गए 21 हजार पौधे
धोबलाई ग्राम पंचायत के निधि वन किया गया पौधारोपण
चौमूं उपखण्ड प्रशासन ने 3 लाख पौधे लगाने का लिया लक्ष्य
SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने आमजन से की अपील
प्रत्येक व्यक्ति से पांच पौधे लगाने की अपील
विधायक शिखा मील बराला ,SDM, दिलीप सिंह,
BDO सानू अग्रवाल,CBEO कृपानिधि सहित अधिकारी कर्मचारी रहें मौजूद
एंकर-जयपुर जिले के चौमूं में 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। धोबलाई ग्राम पंचायत के निधि वन क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें 21 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर चौमूं उपखण्ड प्रशासन ने क्षेत्र में 3 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया। कार्यक्रम में विधायक शिखा मील बराला, एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़, बीडीओ सानू अग्रवाल, सीबीईओ कृपानिधि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाए, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और हरियाली बढ़े। वन महोत्सव के इस आयोजन में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाइट दिलीप सिंह SDM चौमूं
1
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 27, 2025 10:02:40Sagar, Madhya Pradesh:
बाइट, मुन्ना सिंह लोधी, ग्रामीण
बाइट, राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य
1
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 27, 2025 10:02:18Sagar, Madhya Pradesh:
बंडा ब्लाक के बूढ़ाखेरा ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला सिसगुवां का मामला
सागर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूल भवनों के हाल बेहाल है। स्थिति ये है बच्चों की कक्षाएं खुले आसमान में पेड़ के नीचे लगाना पड़ रही हैं। बंडा तहसील के बूढ़ाखेरा ग्राम पंचायत के सिसगुवां प्राथमिक शाला में तो एक साल से कक्षाएं खुले आसमान के नीचे लग रही हैं। इस प्राथमिक शाला में 104 बच्चों के नाम दर्ज हैं। पढ़ाने वाले शिक्षक चार हैं। स्कूल का भवन बना है, लेकिन इसके जर्जर होने की वजह से इसमें कक्षाएं नहीं लगाई जाती हैं। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि सिसगुवां में अगस्त 2024 से कक्षाएं खुले में ही परिसर में पेड़ के नीचे लग रही हैं। एक साल पहले ही हमें अनहोनी की आशंका के चलते भवन में कक्षाएं न लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद न तो नया भवन बना और न पुराने की मरम्मत हुई। ऐसे में हम चबूतरों पर पेड़ के नीचे बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करा रहे हैं। वहीं बच्चों का कहना है कि सर्दी हो या गर्मी वे इन्हीं पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं। बरसात में पढ़ाई में व्यवधान होता है। इसीलिए शिक्षक छुट्टी कर देते हैं। शिक्षकों का कहना है कि समय-समय पर अधिकारी भी स्कूल का निरीक्षण करते हैं, उन्हें इसकी जानकारी है।
खतरे आशंका के बीच पक रहा मध्याह्न भोजन
स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से केवल बच्चों को ही परेशानी नहीं हो रही। इससे मध्याह्न भोजन पकाने वाली रसोइया भी परेशान है। रसोइया जहां मध्याह्न भाेजन पकाती हैं, उस कक्ष भी बदहाल है। इसके बाद भी वे बच्चों को वहीं पर भोजन पका रही हैं। रसोइयों का कहना है कि इसके अलावा घर से भोजन पाकर ले सकते हैं, लेकिन स्कूल में बच्चों की संख्या सौ से ज्यादा हैं, इसीलिए यहां भोजन पकाकर उन्हें ि खिलाते हैं। वहीं शिक्षक भी जर्जर भवन की वजह से परेशान है। स्टाफ कक्ष जहां बना है, वह भी जर्जर है।
.............................
विधायक से लेकर अधिकारियों तक शिकायत की
स्कूल भवन बहुत ही बदहाल है। छत से पानी टपकता है। भवन जर्जर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। भवन की मरम्मत को विधायक से लेकर अधिकरियों तक को शिकायत की गई, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। आम दिनों में तो स्कूल लग जाती है, लेकिन बरसात होने पर छुट्टी कर दी जाती है।
मुन्ना सिंह लोधी, ग्रामीण
......................
स्कूल के अंदर बैठने लायक नहीं
स्कूल भवन क्षतिग्रस्त है। इसका प्लास्टर गिर चुका है। गिरने की आशंका के चलते कक्षाओं को पेड़ के नीचे लगाया जाता है। पानी गिरने पर हमें घर भेज दिया जाता है।
समीक्षा, छात्रा
अगस्त 2024 में ही भवन क्षतिग्रस्त घोषित
यह स्कूल भवन अगस्त 2024 में ही प्रशासन ने क्षतिग्रस्त घोषित कर दिया है। हमें स्कूल के अंदर बच्चों को बैठाने की सख्त मनाही है। इसीलिए हम बाहर चबूतरों में कक्षाएं लगाते हैं। नया भवन बनाने के प्रस्ताव भेजा है, लेकिन इसकी मंजूरी आज तक नहीं मिली। हम जैसे-तैसे व्यवस्था कर स्कूल का संचालन कर रहे हैं। पानी गिरने पर बच्चों की छुट्टी कर देते हैं।
राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक शाला, सिसगुवां
4
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 27, 2025 10:02:07Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - इन दिनों नरसिंहपुर में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि सरकारी दवाइयों को भारी मात्रा में इकट्ठा कर जलाने का प्रयास किया गया इतना ही नहीं सरकारी दवाइयो के साथ-साथ शासकीय कार्यक्रमों में माननीय की जो फोटो खींची जाती हैं और उन्हें कार्यालय में सजा कर भी रखा जाता है लेकिन यहां तो दवाइयां के साथ-साथ उन तस्वीरो को भी जलाने का प्रयास किया गया वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह दवाइयो की खाली रैपर या बाटले नहीं है बल्कि पैक दवाइयां को जलाया गया है।
अब वीडियो को देखकर आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे की आखिर यह दवाइयां और तस्वीरें किसी सरकारी अस्पताल की हैं और इन्हें आखिर क्यों जलाया गया ।
दरअसल जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि दवाइयां और तस्वीरें जलाने का यह मामला नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय का है।
जी हां यह पूरा मामला पुराने बस स्टैंड स्थित पशु चिकित्सालय नरसिंहपुर का है जहां अस्पताल परिसर में है ढेर सारी सरकारी दवाओं और माननीय की फोटो को जलाया गया।
जब इस बारे में उपसंचालक पशु चिकित्सालय सुनील कुमार ब्रजपुरिया से बात की गई तो वह भी साफ तौर पर अपने स्टाफ को बचाते हुए नजर आए
बाइट - सुनील बृजपुरिया, उपसंचालक पशु विभाग
महोदय का कहना है की मामले की जानकारी मिलते ही जांच टीम गठित कर दी गई थी जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट भी आ चुकी है और जांच टीम ने ऐसा कहा है की दवाइयां नहीं जलाई गई बल्कि खाली खोके जलाये गए है ।
अब आप स्वयं इन तस्वीरों को देखकर बताइए की क्या वाकई आपको लगता है कि यह तस्वीरों में देख रही दवाइयां खाली खोखे हैं या फिर जांच टीम को ही खाली नजर आ रहे हैं जबकि इन तस्वीरों में आप साफ देख पाएंगे कि सील पैक दवाइयां भी इसमें आपको नजर आएंगी।
हालांकि देखने वाली बात तो यह होगी की जांच टीम द्वारा यदि गलत रिपोर्ट पेश की जाती है तो क्या जांच टीम पर भी कोई कार्रवाई होगी या फिर ऐसे ही दवाइयां को खाली कहकर मामले को दबा दिया जाएगा
3
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 27, 2025 10:01:43Madhepura, Bihar:
ब्रेकिंग न्यूज़ मधेपुरा :
मधेपुरा मे तेज रफ़्तार पुलिस कैदी वैन ने पीछे से ऑटो मे मारी टक्कर, ऑटो पर सवार दो महिला व दो पुरुष सहित ऑटो चालक घायल, सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे करवाया भर्ती, जहाँ गंभीर रूप से घायलों का चल रहा है इलाज। बताया जा रहा है कि काफी तेज रफ्तार मे सिंहेश्वर पुलिस लाइन से मधेपुरा की ओर जा रही थी पुलिस कैदी वैन। जहाँ सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबेला के पास एन एच 106 पर हुई हादसा। घटना के बाद पुलिस वैन लेकर चालक फरार हो गया। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित शंभू सादा ने बताया कि सिंहेश्वर से धबोली जा रहे थे ऑटो पर 6 लोग सवार थे जिसमे दो महिला और दो पुरुष सहित ऑटो चालक भी घायल है। इस मामले को लेकर सिंहेश्वर थानध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस कैदी वैन से ठोकर लगी है तत्काल सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे करवाया जा रहा है वैसे सभी लोग खतरे से बाहर है आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
बाइट : एमडी रसूल, ऑटो चालक का भाई।
बाइट : शंभू सादा पीड़ित।
बाइट शक्ति देवी पीड़िता।
4
Report