Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
बंदिपोरा में कल शुरू होगा महा-ध्यानेश्वर यात्रा का वार्षिक तीर्थाटन!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 08, 2025 11:48:26
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 0808ZS_BPR_PRESSER_R A press conference on: Annual pilgrimage of Maha_Dhayaneshwar (Chotya Amarnath ) yatra in North Kashmirs Bandipora District is set to begin tomorrow Anchor:-The Annual Pilgrimage of Maha-Dhyaneshwar (Chota Amarnath) Yatra in North Kashmir’s Bandipora district is set to begin tomorrow. Maha Daneshwar temple, affectionately known as “Chhota Amarnath” lies within the dense forests of Dardpora Village where a naturally formed ice lingam, showered by delicate water droplets from above, graces the sacred site. The pilgrimage to this mystical cave spans just one day and accommodates a group of 7 to 8 individuals due to its narrow confines. Traditionally observed on ‘Sharvani Purnima,’ the yatra involves not only paying homage at the Maha Dnyaneshwar temple near the cave but also navigates the area’s challenging terrains. Deputy Commissioner Bandipora, will flag off the 100 devotees who will commence their journey at 5 am from the Sharda temple in Kaloosa village. Coordinator of the pilgrimage, Opendra Koul, while addressing a press conference at Sharda Mandir Kaloosa said that the Pilgrims will depart at 5 PM, traveling by bus to Arin Dardpora before trekking to the cave and returning in the evening. Koul said that approximately 100 pilgrims are expected, with comprehensive support from the Bandipora Administration, including the water, forest, agriculture, and police departments. Koul said that the pilgrimage plays a vital role in fostering peace and harmony, drawing visitors from various regions, including those new to Bandipora. Koul further said that they face existing infrastructure challenges but are working diligently to boost tourism and awareness. “We are including trekking and cultural experiences to appeal to a broad audience.” The event will continue to evolve, aiming to attract both locals and tourists, with future plans to enhance its scope and visibility, he said.  Byte By Opendar Koul Cordinator
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAbhishek Aadha
Aug 08, 2025 14:32:13
Noida, Uttar Pradesh:
abhishekaadha नई दिल्ली सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का बयान उत्तरलाई एयरपोर्ट को लेकर सदन में उठाए सवाल का मिला सरकार से जवाब सरकार ने कहा उत्तरलाई एयरपोर्ट को उड़ान योजना में किया है शामिल उम्मेदाराम ने कहा सरकार ने कर दी थोथी घोषणा, लेकिन अभी तक काम नहीं किया शुरू बाड़मेर में रिफाइनरी के काम और रेल सुविधा न होने के कारण एयरपोर्ट की सख्त जरूरत है- बेनीवाल लेकिन सरकार बाड़मेर के उड्डयन विकास पर गंभीरता से नहीं कर रही काम सत्यपाल मलिक को लेकर बोले बेनीवाल सत्यपाल मलिक के जीवन के आखिरी दिन कष्टदायी रहे सत्यपाल मलिक को नहीं मिला राजकीय सम्मान, इससे देश के किसानों में निराशा
0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 08, 2025 14:32:09
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी पूंछ थाना क्षेत्र के भारद्वाज मार्केट उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्केट के दुकानों की छत पर गाय की बछिया चढ़ गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मार्केट के लोग छत पर गाय को देखकर घबरा गए और गाय देखकर छत पर भागने लगी तभी इसकी सूचना गौ रक्षक दल को दी गई। इसके बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने आसपास के लोग की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद गाय की बछिया को छत से नीचे उतारा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 08, 2025 14:31:41
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर विशिष्ट न्यायाधीश SC/ST कोर्ट, अनीता सिंदल ने बानसूर थाना क्षेत्र में 11 वर्ष पुराने दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. विशेष लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना ने बताया कि 18 दिसंबर 2014 को मृतक महेन्द्र गुर्जर के भाई रामस्वरूप ने FIR दर्ज कराई थी. कि उसका भाई महेन्द्र और महेश किसी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल से खोहरी से इंद्राणा जा रहे थे. जैसे ही वे चासी का वाला तिराहे पर पहुंचे. आरोपियों सेडाराम, महेश उर्फ मुरेश और अनिल सिंह ने पूर्व योजना के तहत घात लगाकर दोनों पर लाठी, फरसी और माउजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत के चलते सबसे पहले अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. उसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (एसएमएस) में भर्ती कराया .जहां गंभीर चोटों के कारण दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. कोर्ट ने इसे नृशंस और जघन्य हत्या मानते हुए तीनों को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बाइट___योगेन्द्र सिंह खटाना ,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 08, 2025 14:31:33
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है नेशनल हाईवे 21 पर सड़क हादसा ट्रेलर व कार में भिड़ंत हादसे में दो लोगों की हुई मौत आधा दर्जन लोग हुए घायल पुलिस घायलों को निकालने में जुटी लोगों की भीड़ हुई जमा तीन घायल घायलों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल, सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई के पास की घटना दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में न 21 पर कैलाई गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो युवती सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बमुश्किल कार से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक और युवती के शवों को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस की माने तो कार सवार लोग जयपुर से अपने गांव टोडाभीम क्षेत्र में स्थित भजेड़ा जा रहे थे उस दौरान ट्रॉले का पीछे का हिस्सा निकलकर हाईवे पर रह गया और आगे का हिस्सा रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ आ गया और कार से भीड़ गया हादसे के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी थम गया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और यातायात को सुचारू करवाया साथ ही हादसे को लेकर भी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने हादसे की सूचना जब मृतक के परिजनों को दी तो वहां भी रो-रोकर कोहराम मच गया । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
Report
RSRajendra sharma
Aug 08, 2025 14:31:25
Kota, Rajasthan:
KOTA चंबल नदी की डाउनस्ट्रीम में दो बच्चों के डूबने से जुड़ी खबर, नगर निगम के गोताखोरों ने सफलतापूर्वक दोनों शवों को किया बरामद, नदी किनारे पर नहाने गये दोनों बालक,15 व 16 वर्षीय दोनों बालको का नाम अली, इसी दौरान एक फिसला, दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा, 35 फीट अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग गोताखोर गौरीशंकर एवं जितेंद्र सालवी ने निकाले बच्चों के शव
0
Report
VPVinay Pant
Aug 08, 2025 14:31:16
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– राखी के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में निर्भया स्क्वाड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों में विशेष एहतियात बरतने और मनचलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को फील्ड में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। बाइट– डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर– जयपुर नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
0
Report
STSharad Tak
Aug 08, 2025 14:31:11
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही पर्यटक स्थल माउंट आबू में बेखौफ हुए बदमाश मिनी नक्की लेक पर दिनदहाड़े हुई वारदात पर्यटक की कार का कांच तोड़कर बैग किया पार, बदमाशों ने मौके से रफूचक्कर होकर दिया पुलिस को चकमा सूचना मिलते ही देलवाड़ा चौकी प्रभारी दलपत सिंह व महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे मौके पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जुटाई जा रही घटना से जुड़ी जानकारी पर्यटक स्थल पर बढ़ती चोरी की घटनाओ से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत
0
Report
SASALMAN AMIR
Aug 08, 2025 14:31:00
Naugarh, Uttar Pradesh:
other cctv footage
0
Report
AKAtul Kumar
Aug 08, 2025 14:30:52
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - PWD कर्मचारी के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा टूल, PWD कर्मचारियों के प्रदेश भर में शुरू किया धरना रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 08/08/2025 एंकर - मैनपुरी में दबंग ठेकेदार द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर क्लर्क के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी न किये जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया है, PWD कर्मचारियों का आरोप है कि अधिशाषी अभियंता धनुषधारी की शह पर ठेकेदार द्वारा क्लर्क के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। PWD कर्मचारियों ने 3 मांगो को लेकर धरना शुरू किया है, कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी की जाए वहीं ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ अधिशादी अभियंता धनुषधारी का अंतर्जनपदीय तवादला किया जाए। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना शुरू कर दिया तो वहीं जल्द से जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। बाईट 1 - बबलू, पीड़ित क्लर्क PWD बाईट 2 - कुलदीप सिंह, महामंत्री, कर्मचारी एसोसिएशन बाईट 3 - बीके चौधरी, अधीक्षण अभियंता, मैनपुरी
0
Report
ASAMIT SONI
Aug 08, 2025 14:30:43
Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी PLACE - ललितपुर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में होम लोन के नाम पर बजाज फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन पास करवाकर धोखाधड़ी करने का खुलासा करते हुये दो पुलिस टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मियों और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर आम लोगों के कूटरचित डॉक्यूमेंट का उपयोग करते हुये फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन ले लिया गया । जिस लोन के पैसे को इनके द्वारा ग्राहकों के ऑनलाइन बैंक एकाउंट खुलवाकर उस पैसे को निकालकर धोखाधड़ी की गई । इस पूरे गिरोह के द्वारा पहले कुछ लोगों को लोन दिलाया भी गया लेकिन बाद में लोगों के डॉक्युमेंट्स और अन्य होम डिटेल्स लेकर फाइनेंस कंपनी से लोन पास करवाया गया और उस पैसे की धोखाधड़ी कर हड़प लिया । इसकी जानकारी तब हुई जब फाईनेंस कंपनी के जांच टीम ने उन लोगों से संपर्क किया जिनके नाम पर लोन पास किया गया था ,जिन्होंने बताया कि कम्पनी के लोगों ने उनके दस्तावेज तो लिये थे लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला । जब कम्पनी ने इसकी जांच कर पुलिस में शिकायत की तो पूरे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया । फिकहाल अब तक 1 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है अन्य की भी जांच हो रही है जिसकी वजह से यह पैसा और भी बढ़ सकता है । पुलिस टीम ने अभी महेंद्र बरार निवासी ललितपुर नेहरूनगर और नवनीत निवासी उरई को गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेज दिया गया वही आगे जांच की जा रही है । Byte - मोहम्म्द मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 08, 2025 14:30:35
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में नगर पालिका ने सरकारी नालों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की है CLOSE PTC- नगर पालिका ने अतिक्रमण को लेकर सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 08, 2025 14:30:25
Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- सपा जिलाध्यक्ष,भतीजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सहित 12 आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सरफराज हुसैन उर्फ सोनू समेत पांच आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 2 साल की सजा लगाया 11000 रुपए का जुर्माना, वहीं दूसरे प्रथम पक्ष के सात आरोपियों को भी न्यायालय ने सुनाई 7 साल की सजा,7 आरोपियों पर न्यायालय ने लगाया 64250 रुपए का जुर्माना,11 साल बाद आया सितंबर 2014 में हुए बलवा और मारपीट मामले में फैसला, न्यायाधीश व पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार तृतीय सुनाया गया फैसला, सितंबर 2014 में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई थी मारपीट और बलवा।
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 08, 2025 14:30:11
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदा वाटिका से हुई यहां उन्होंने बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और उन पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद वे शिवांजलि गार्डन गए, जहां बहनों ने उन्हें राखी बांधी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालिदास अकादमी में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 4.5 करोड़ बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कई काम हो रहे हैं। उन्होंने रायसेन से उज्जैन तक के अपने दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा कि परसों मध्य प्रदेश में रेल कोच फैक्ट्री का भूमि पूजन होने वाला है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यहां मेट्रो कोच और वंदे भारत मेट्रो के कोच भी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान का भी ज़िक्र किया और इसे सैनिकों को समर्पित बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है। यह अभियान हमारी सेनाओं के पराक्रम और साहस को समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। बाइट - मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव
0
Report
Aug 08, 2025 14:22:38
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
विकास खण्ड बहादुरपुर के कलवारी-बस्ती मार्ग पर स्थित एक्सड़ा चौराहे के पास गड़ही के जमीन मे बने तीन मकानों को हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया।यह कार्यवाही एक व्यक्ति द्वारा बेदखली के मुकदमे के बाद की गई। जिसमे आरोप लगाया था कि ये मकान सरकारी भूमि के गाटा संख्या 373,374 गडही को कब्जा कर अवैध रूप से बनाया गया था। यह कार्यवाही राजस्व विभाग व नगर पुलिस की मौजूदगी मे नायब तहसीलदार स्वाती सिंह की मौजूदगी में की गई। बताया जा रहा है कि पूर्व मे भी एक दो मंजिला मकान जो रईश अहमद का था ध्वस्त किया जा चुका है। सड़क के पूरब तरफ गड़ही में कई अवैध मकान बने हुए हैं, जो प्रशासन के निशाने पर थे।
2
Report
PKPrashant Kumar
Aug 08, 2025 14:18:45
Munger, Bihar:
धरहरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में युवक की मौत। अब तक पहचान नहीं सकी 13334 पटना-दुमका डाउन एक्सप्रेस शुक्रवार को लगभग 11:50 बजे धरहरा रेलवे स्टेशन क्रॉस कर रही थी, तभी एक लगभग 25 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक का शव कटकर अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हाफ पैंट और चेकदार हाफ शर्ट पहना हुआ था। सब इंस्पेक्टर जे.आर. मीना ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
7
Report
Advertisement
Back to top