Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में नकली किन्नरों का आतंक, असली किन्नरों की छवि को खतरा!

ADAbhijeet Dave
Aug 27, 2025 09:50:37
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर शहर में नकली किन्नरों द्वारा दुकानदारों और आम लोगों से अवैध रूप से बधाई वसूलने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण असली किन्नरों की पहचान धुंधली होती जा रही है और उन्हें समाज में गलत नजर से देखा जाने लगा है। दुकानदारों और परिवारों द्वारा उन्हें नकली समझ लिया जाता है, जिसके चलते असली किन्नरों को बधाई तक नहीं मिल पाती और उनका आर्थिक नुकसान होता है। इसी तरह की नाराजगी आज उस समय देखने को मिली जब अजमेर के नल बाजार क्षेत्र में असली किन्नर मनीषा ने एक नकली किन्नर की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मनीषा ने पहले नकली किन्नर को पकड़कर सबके सामने खरी-खोटी सुनाई और फिर डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मनीषा बाई का कहना है कि नकली किन्नरों की वजह से समाज में असली किन्नरों की छवि खराब हो रही है और उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे फर्जी किन्नरों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि असली किन्नरों की पहचान और सम्मान सुरक्षित रह सके। बाइट - मनीषा किन्नर
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 27, 2025 12:24:38
Chandausi, Uttar Pradesh:
. संभल की विवादित जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर प्रकरण के कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर देश भर में सुर्खियों में चल रहे संभल जिले में गणेश चतुर्थी के मौके पर मुस्लिमों की गजानन भक्ति की अनोखी तस्वीरें सामने आई है । संभल जिले में चंदौसी के मुस्लिमों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर आपसी सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने के लिए डोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति को 2 कुंटल बूंदी का विशाल लड्डू का भोग अर्पित किया है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 27, 2025 12:20:11
Bettiah, Bihar:
Reporter _____dhananjay dwivedi Anchor ________ बेतिया से खबर है राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोट अधिकार यात्रा में जिस बुलेट की सवारी कर रहे है वह बुलेट बाइक बेतिया के मैनाटाड के पुरैनिया गांव के महताब आलम के पत्नी नौशीन की है और जिस बाइक पर तेजस्वी यात्रा कर रहे है वह जिशान जुल्फिकार की है बुलेट बाइक का नंबर BR 22 BQ 4709 है दोनो आपस में रिश्तेदार है बता दे की राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा में बाइक से सवारी करने की इच्छा जताई तो आफताब आलम ने फौरन अपनी और अपने रिश्तेदार की दोनो बाइक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को दिया आफताब आलम ने बताया है की हमारे संबंध राहुल गांधी जी से बहुत अच्छे है संबंध है बाइट_____ आफताब आलम
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 27, 2025 12:19:45
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली जिले के भगवानपुर से है जहां आवास योजना में नाम काटने की सूचना मिलते हैं करहरी पंचायत के मुखिया महिलाओं की झुंड लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जब आवास योजना में नाम जोड़ा जा रहा था तब करहरी पंचायत से 1306 लोगों का नाम जोड़ा गया था. लेकिन प्रखंड कार्यालय से 130 लोगों का नाम सेलेक्ट किया गया. जैसे ही इसकी सूचना करहरी पंचायत में आम जनता को लगी लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और उसके बाद जमकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि कभी भी हमारे पंचायत में आवास सहायक या जांच टीम नहीं पहुंची की बिना जांच किया हमारे नाम को काट दिया गया. प्रखंड कार्यालय में लोगों ने करीब तीन घंटा तक प्रदर्शन किया. लेकिन जब प्रदर्शन शुरू हुई तो मुखिया जी फरार नजर आए. प्रदर्शन करने के लिए पंचायत अपनी जनता को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे.मुखिया लखिन्द्र दास ने बताया की आवास योजना में जब नाम जोड़ा जा रहा था तो मेरे पंचायत से 1306 लोगों का नाम जोड़ा गया लेकिन अब जब नाम सेलेक्ट का समय आया तो 130 लोगों का ही नाम सेलेक्ट हुआ है इसके बाद हमने आवास सहायक से बात की उन्होंने कहा कि हम अभी इसमें कुछ नहीं किए है. जिसके बाद हमने पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को हमने कहा कि सभी पब्लिक को लेकर प्रखंड कार्यालय चलो और वहीं बातचीत होगी. लेकिन बीडीओ साहब नहीं थे और बात नहीं हो सकी जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया है. बाईट लखींद्र दास (मुखिया करहरी पंचायत ) बाईट--- अनिल कुमार करहरी पंचायत की जनता
4
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 27, 2025 12:19:28
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- राहुल -तेजस्वी के सामने स्थानीय राजद विधायक का विरोध, निरंजन राय मुर्दाबाद के लगे नारे,उधर पप्पू यादव बन गये गार्ड खुद भिड़ को लगे हटाने Anchor - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर पहुंचे, मुजफ्फरपुर के गायघाट में राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, तेजस्वी यादव, स्टालीन सहित कई बड़े नेता पहुंचे, इस दौरान कई ऐसी तस्वीरे सामने आई है जिसको लेकर इलाके में चर्चाओ का बाजार गर्म है. जैसे ही मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में राहुल -तेजस्वी पहुंचे, वहां राजद के ही लोगो ने वहां के स्थानीय राजद विधायक निरंजन राय के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगो ने जमकर निरंजन राय मुर्दाबाद के नारे लगाए और सीट से निरंजन राय को टिकट न देने की मांग की. लोगों का सॉफ्टवेयर कहना था कि हम लोगों ने मोड़ दिया लेकिन आज तक विधायक निरंजन है लोगों से ना ही मिला और लोगों का ना ही काम किया. वहीं दूसरी तस्वीर गायघाट के ही शाही दरबार की है, जहाँ राहुल, तेजस्वी रुके थे और स्टालीन का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान जब भिड़ बेकाबू होने लगी तब पप्पू यादव गार्ड की तरफ राहुल -तेजस्वी के लिए भिड़ को साइड करने लगे. PTC - *इनपुट - मणितोष कुमार*
1
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Aug 27, 2025 12:19:20
Lucknow, Uttar Pradesh:
Elements thane के बाहर सीज की गई गाड़ी के साथ wkt स्कूल के बाहर से wkt राजधानी लखनऊ में एक दरोगा को भाजपा का झंडा और विधायक की स्टीकर लगी एसयूवी से कुचलने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सिर्फ एसयूवी सीज की और आरोपी फरार हो गया लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में नारायण स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी को जब दरोगा राम गोपाल यादव ने रोकने का प्रयास किया तो उनको एसयूवी से कुचलने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि वह बच गए हालाकि स्कूल ने इसकी शिकायत की लेकिन गाड़ी विधायक के नाम का स्टीकर लगी थी इसलिए मामले को दबाने में लग गई lakin स्कूल के एक छात्र ने जो चश्मदीद था उसने सारी घटना की जानकारी ज़ी मीडिया के कैमरा पर दी । *बच्चे की बाइट ( चेहरा ब्लेयर कर ले*
3
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 27, 2025 12:19:01
Hyderabad, Telangana:
SLUG: HYD RAIN GANESH FEED: LIVE U 97-144 CENTER: HYDERABAD Hyderabad: Ganesh Chaturthi was celebrated with great devotion on Wednesday, even as rains lashed the city. From colonies to major pandals, devotees thronged temples and mandaps to offer prayers to Lord Ganesha. Hyderabad: Ganesh Chaturthi was celebrated with great devotion on Wednesday. Even as rains lashed the city. From colonies to major pandals, devotees thronged temples and mandaps to offer prayers to Lord Ganesha. In several parts of the city, idol processions and cultural programs continued despite intermittent showers. Traffic movement slowed down at key stretches near Khairatabad bada ganesh the popular ganesh its over 69 feet hight, while the city police and GHMC made special arrangements to ensure smooth festivities. The rains failed to dampen the festive spirit as chants of ‘Ganapati Bappa Morya’ echoed across the heritage city Hyderabad.”
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 27, 2025 12:18:52
Jammu, :
जम्मू में भीषण बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न जगाओं पर हुआ भूस्खलन. भूस्खलन की वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवा जाहि बाधित. JCB मशीनों द्वारा बड़े बड़े पथरों को काटने और मलबा हटाने का काम तेज़ी से जारी. *TWO WALKTHROUGHS FRIM JAMMU-SRINAGAR NATIONAL HIGHWAY.* *ONE FROM HIGHWAY AND ONE OVER A JCB* REPORTER: RAJAT VOHRA VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 27, 2025 12:18:19
Agra, Uttar Pradesh:
27 अगस्त आगरा स्लग नकली दवा विगत दिनों से नकली दवा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर चल रही कार्यवाही पांचवे दिन भी जारी रही,बंसल मेडिकल और हे मां मेडिकल पर ड्रग विभाग की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल नकली दवाओं के बड़े कारोबार का ड्रग विभाग की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए है,जिसने दो मुकदमे कोतवाली और एक मुकदमा थाना मदन मोहन गेट पर दर्ज कराया गया है नकली दवा माफियाओं पर कार्यवाही के दौरान 20 से ज्यादा अफसर इस कार्यवाही में जुट है,जिसमें बस्ती मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर नरेश मोहन दीपक,आगरा मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय और मेरठ,कानपुर,एटा,मैनपुरी के ड्रग इंस्पेक्टर्स के साथ एसटीएफ की यूनिट भी इस कार्यवाही में जुटी है,अब तक दो मेडिकल संचालकों के नाम सामने आए है जिनके यहां लगातार जांच चल रही है,अभी तक सबसे बड़ा नाम हे मां मेडिकल का सामने आया है जहां से अब तक चार करोड़ से ज्यादा की दवाओं को जब्त किया गया है,जबकि 14 सैंपल भी लिए गए है,साथ ही बंसल मेडिकल के यह से अब तक 7 सैंपल लिए गए है इन सभी सैंपल को लेब में जांच के लिए भेजा गया है,फिलहाल अधिकारी लेब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है हे मा और बंसल मेडिकल की सप्लाई चैन तमिलनाडु से जुड़ी है जहां का बड़ा दवा कारोबारी राजा सिंह विलियप्पन का नाम सामने आया है जिसकी दो फार्मा कंपनियों के नाम भी सामने आए है जिनके बिल भी टीम ने जब्त किए है,हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल के यहां दोनों ही फर्मों के बड़ी संख्या में बिल मिले है साथ ही ड्रग विभाग की इस पूरी कार्यवाही में लखनऊ के दो दवा कारोबारियों के नाम भी सामने आए है जहां तमिलनाडु से दवाइयों की सप्लाई होती थी,जिसमे न्यू बाबा फार्मा अमीनाबाद लखनऊ और दूसरा पार्वती ट्रेडर्स आशियाना लखनऊ का नाम शामिल है जांच में फर्मों के नाम सामने आने के बाद सप्लाई का जरिया ट्रेन से होता था जहां कभी लेदर तो कभी मेडिसिन के नाम से पार्सल आते थे,इसका खुलासा जांच के दौरे दिन आगरा के कैंट स्टेशन से पकड़ी गई 87 लाख की दवाओं से हुआ,अब इस मामले की जांच का दायरा भी बढ़ सकता है कि रेलवे से जुड़े कौन कौन कर्मचारी या अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल है,क्योंकि बिना मिली भगत के ये काला कारोबार हो पाना संभव नहीं अब तक इस पूरी जांच में सबसे चौंकाने वाला मामला सामने आया जब बस्ती मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर नरेश मोहन दीपक को प्रचलित कार्यवाही से हटा दिया गया,जो अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है,हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है कि आखिर क्यों जांच के दौरान अधिकारी को बताया गए,कोई दलालों को सक्रिय बताकर कार्यवाही की बात कह रहा है तो कोई राजनीतिक मामले से जोड़कर इस मामले को देख रहा है बाइट अतुल उपाध्याय/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर आगरा मंडल
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 27, 2025 12:18:15
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक, आरयूआईडीपी के कामों को लेकर पार्षदों का हंगामा,जहा मर्जी आए वहां सड़के खोद दी, सीवरेज और नल कनेक्शन किए ही नहीं, टूटी फूटी सड़कों से लोग परेशान, सभापति के साथ पार्षदों ने जताया आक्रोश एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में नगर परिषद डूंगरपुर की बैठक आज बुधवार को सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त प्रकाश डूडी की मौजूदगी में हुई। बैठक में सभापति से लेकर पार्षदों ने शहर में आरयूआईडीपी के चल रहे सीवरेज व पेयजल लाइन के कार्यों पर जमकर हंगामा किया। वही बैठक में शहर के विकास व स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बॉडी - बैठक में सीवरेज लाइन को लेकर सभापति के साथ ही पार्षदों का आक्रोश फूट पड़ा। पार्षदों ने कहा कि रूडीप के ठेकेदार ओर अधिकारियों ने मिलकर शहर की सड़कों को जहां तहा खोद दिया है। हालत ये है कि शहर में कई कालोनियों में 2 साल से टूटी हुई है। कोई अधिकारी ओर ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है। शहर के लोगो के अब तक न तो सीवरेज के कनेक्शन हुए है और न हीं पानी की लाइन के। अधूरे काम से शहर के लोग परेशान है। गड्ढे ओर टूटी फूटी सड़कों से हादसे हो रहे है। सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि उनके काम से मै खुद परेशान हूं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सभापति ने कामकाज में लापरवाही पर नोटिस देने ओर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। पार्षदों ने नल कनेक्शन देने में भी आनाकानी करने के भी आरोप लगाए। बैठक में शहर के प्रमुख 4 एंट्री रोड पर प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा। परिषद के जेईएन ने ड्राइंग दिखाते हुए कहा कि 2 लेन के अनुसार गेट बनेगा। जिसमें 13 -13 मीटर का गैप होगा। ऊपर की तरफ छतरियां बनेगी। शार्दूल सिंह राठौड़ ने बलवाड़ा पत्थरों से इसका निर्माण करवाने की बात कही। वही पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर नए पार्क बनने पर चर्चा के दौरान वसुंधरा विहार, नवाडेरा के अलावा भी बांसडवाड़ा, पातेला तालाब के पास, घाटी सारणेश्वर मंदिर रोड, मस्तान बाबा दरगाह के पास पार्क बनाने की मांग उठी। वही जिन पार्कों में टूट फूट हुई है उनकी भी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। शहर की तंग सकरी गलियों के लिए एक छोटी बोलेरो फायर ब्रिगेड खरीदने पर भी सहमति बनी। वही सरकार की ओर से भी 3 फायर ब्रिगेड आने की प्रॉसेज चल रही है। बैठक में पान मसाला, गुटखा बेचने को लेकर सभापति ने शहर में लाइसेंस जारी करने की बात कही। वही स्कूल, मंदिरों के पास किसी तरह की धूम्रपान सामग्री बेचने पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। हालांकि गुटखा सामग्री बेचने को लेकर नगर परिषद की ओर से मंजूरी को लेकर पार्षदों ने विरोध भी जताया। वही पंकज जैन और मोहनलाल जैन ने शहर में अवैध रूप से खुली नॉनवेज की दुकानों को एक जगह शिफ्ट करने या बंद करवाने की मांग रखी। जिस पर सभी पार्षदों ने समर्थन किया। बाइट - अमृतलाल कलासुआ सभापति नगरपरिषद अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 27, 2025 12:17:53
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @SureshRawatIN बगरू (जयपुर) जहर सा जहरीला हुआ बांध का जल, बगरू विधानसभा के नेवटा बांध का मामला, प्रदूषित पानी से लाखों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध और बदरंग पानी से पर्यावरण हो रहा दूषित, ग्रामीणों के स्वास्थ्य, पशुओं ओर खेती पर पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव, पर्यटन की संभावनाओं पर भी गहराया संकट, सिंचाई विभाग की लापरवाही आमजन पर पड़ रही है भारी। एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू विधानसभा का नेवटा बांध जो कभी स्थानीय लोगों के लिए पेयजल ओर सिंचाई का एक बड़ा स्रोत हुआ करता था, आज इस नेवटा बांध का पानी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते जहर से भी जहरीला हो गया है, कल तक जो बांध स्थानीय लोगों के लिए जल का एक महत्वपूर्ण साधन था ओर पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश दे रहा था, आज उसी बांध के जहरीले पानी में तैरती हजारों मरी हुई मछलियां, चारों ओर फैली तीव्र दुर्गंध, और बदरंग पानी अब पर्यावरण के लिए संकट बन चुका है, इस जलाशय का पानी अब जहर से भी ज्यादा जहरीला हो चुका है, जिम्मेदारों की कुंभकर्णी के कारण नेवटा बांध इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले रासायनिक पानी ने इस जलाशय को दूषित कर दिया है, नतीजतन लाखों मछलियाँ तड़प-तड़प कर मर चुकी हैं और उनके सड़ते हुए शव पानी में तैरते नजर आ रहे है।जल में ऑक्सीजन की भारी कमी और रासायनिक विषाक्तता से लाखों मछलियाँ काल का ग्रास बन चुकी हैं, यह स्थिति न सिर्फ जलीय जीवन, बल्कि स्थानीय वन्यजीवों, पशु-पक्षियों और मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक बन चुकी है। कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला नेवटा बांध अब वीरान नजर आने लगा है, हर महीने हजारों की संख्या में आने वाले पर्यटकों ने अब इस बदबूदार और खतरनाक माहौल की वजह से यहां आना बंद कर दिया हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता ने हालातों को और भी गंभीर बना दिया है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अगर समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो यह न केवल एक पर्यावरणीय त्रासदी बन जाएगा, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन और जैव विविधता के लिए भी एक स्थायी संकट खड़ा कर देगा। बाइट 01 - अशोक कटेवा, स्थानीय निवासी। (पहचान - सफेद कुर्ता पहने हुए) बाइट 02 - महेश यादव, स्थानीय निवासी (पहचान - आसमानी रंग की टी शर्ट पहने हुए) बाइट 03 - कमल मेहता, स्थानीय निवासी (पहचान - सफेद चेक शर्ट पहने हुए)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 27, 2025 12:17:46
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-1 के ठीक बगल में हाथ ठेलों पर रखे पानी के डिब्बों के अंदर रख कर खुलेआम शराब बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां पर देसी, अंग्रेजी शराब और बियर बेचने का काम ठेला संचालक पिछले कई दिनों से करते आ रहे है। शराब बेचने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। वी/ओ.1- दरअसल यहां पर शराब बिक्री का कारोबार पुलिस की अनदेखी के कारण चल रहा है। पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे यह साफ होता है कि पुलिस की अनदेखी के कारण ठेला संचालकों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिस चौकी के पास ही शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं। और ठेला संचालकों को पुलिस का कोई डर नहीं है। वे बेखौफ होकर शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 27, 2025 12:17:37
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ट्रक के टोल बूथ में टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है. इस हादसे में टोलकर्मी की बाल-बाल जान बची है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहा था. जैसे ही वह हापुड़ में एनएच-9 हाईवे पर पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर टोल बूथ में जा घुसा. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आते हुए टोल बूथ में घुस रहा है. जबकि बूथ के अंदर बैठा कर्मी विनीश अचानक यह घटना होने से पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गया. विनीश के मामूली तौर पर चोटें तो आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई. घटना के बाद टोल कर्मी ने ट्रक चालक के खिलाफ पिलखुवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि इस हादसे में टोल बूथ में रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 27, 2025 12:17:28
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस और DST की कार्रवाई जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान कालाडेरा इलाके में कार्रवाई को दिया अंजाम आरोपी से करीब 305 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद आरोपी संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार ASP रजनीश पुनिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई एंकर -जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में कालाडेरा इलाके में ऑपरेशन नॉकआउट के तहत कालाडेरा पुलिस और DST ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है....पुलिस ने एक आरोपी से 305 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है...कालाडेरा थानाधिकारी बाबुलाल मीणा ने बताया कि आरोपी संजय सांसी को गिरफ्तार किया गया है.. SP राशि डोगरा में कहा जयपुर ग्रामीण में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.... आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 27, 2025 12:17:18
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में गंगा लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। काशी के अस्सी घाट समेत सभी 84 घाट गंगा में पूरी तरह डूब चुके हैं। CLOSE PTC- बनारस के दर्जनों इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में शरण ले.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 12:17:14
Sikar, Rajasthan:
सीकर गणेश चतुर्थी का पर्व जिले भर में मनाया जा रहा है धूमधाम से सीकर के फतेहपुरी गेट स्थित गणेश मंदिर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व जा रहा है मनाया भगवान गणेश के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लगी है लंबी लाइन भगवान गणेश का मंदिर फूलों से सजाया गया है पुलिस प्रशासन ने भी कर रखी है व्यवस्था एंकर सीकर में रिद्धि सिद्धि के दाता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव इस बार और भी धूमधाम से मनाया जा रहा है फतेहपुरी गेट स्थित ऐतिहासिक विजय गणेश मंदिर में रविवार 24 अगस्त से चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हुआ जिसका समापन आज भव्य शोभायात्रा और महा आरती के साथ होगा पूरे चार दिन के कार्यक्रम में रविवार सुबह 11:15 बजे 151 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक किया गया और शाम 5:15 बजे पोशाक आरती हुई जिसके बाद सोमवार को 1008 लड्डू और मोदक भगवान गणेश को अर्पित किए गए इसके बाद मंगलवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और शाम को मेहंदी लगाकर भगवान गणेश के सिंजरे मनाए गए वही आज मुख्य आयोजन के तहत दोपहर 12:05 पर महा आरती हुई और शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा जिसके बाद रात्रि 12:15 बजे भजनों की अमृत गंगा बहेगी जिसमें शेखावाटी के संत और भजन गायक शामिल होंगे सिद्दीपेट गणेश मंदिर 334 साल पहले राव राजा देवी सिंह ने युद्ध में विजय पानी के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को कासली से लाकर सीकर में स्थापित किया था मान्यता है कि दक्षिण मुखी यह मूर्ति संकट हरने और शत्रुओं पर विजय दिलाने का काम करती है हर बुधवार हजारों वक्त यहां भोग लगाते हैं शादी विवाह और अन्य शुभ कार्यों का पहला निमंत्रण भी गणेश जी को ही दिया जाता है बाइट पवन पुजारी गणेश मंदिर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top