Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा में टवेरा पलटी, 6 लोग घायल हुए!

AOAjay Ojha
Jul 21, 2025 07:06:39
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के घोड़ी तेजपुर गांव के पास रात टवेरा गाड़ी अनीयंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे में टवेरा के चालक सहित 6 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मोके पर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मध्य रात्रि कों एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र छगन, अमृत पुत्र लक्ष्मण, संगीता पत्नी मुकेश,मांगु पत्नी लक्ष्मण,सुरज पत्नी कैलाश और तनवीर पुत्र मुकेश निवासी मुलीया जिसमें 4 लोगों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और 2 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायल लक्ष्मण ने बताया कि दिवाक माता दर्शन करने के बाद वापस घर पर आ रहे थे मगर रास्ते में टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 15 लोग मौजूद थे मगर गनीमत रही कि 6 लोगों को लगी चोट, 4 लोगों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है और 2 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया। वीओ - घायलों का इलाज बाइट - घायल
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jul 21, 2025 12:33:47
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर। आवारा सांडो का आतंक ,बीच बाजार मचाया उत्पात ,सांडो की लडाई से यातायात रूका ,लोग जान बचाकर बचते नजर आये ,साडो की लडाई मे दुकानों के बाहर रखी बाईके गिरी ,दुकानदार लाठी लेकर सांडो की लडाई रोकते नजर आये ,रोजाना सांडो की लडाई से परेशान है दुकानदार ,सांडो की लडाई का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,कोतवाली थाने के सरस्वती माकेर्ट के सामने की घटना।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 21, 2025 12:33:39
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 21/07/25 नितिन चावरे स्लग करंट बड़वारा में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, इलाके में सनसनी एंकर कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी ग्राम में आज खेत में पानी लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल बड़वारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया मृतक बाराती चौधरी के परिजनों ने बताया बाराती चौधरी रोज की तरह अपने खेत में पानी लगाने गए थे। बताया जा रहा है कि पानी की मोटर चालू करते समय बिजली का तार उनके शरीर से छू गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 21, 2025 12:33:19
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की,समीक्षा बैठकों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सभी विभागों में गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है, बैठकों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी विकास कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
0
Report
MSManish Sharma
Jul 21, 2025 12:33:08
Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ में पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध एक पति को भारी पड़ गया CLOSE PTC- पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 21, 2025 12:33:00
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- कब्र से गायब शव बनी पहेली एंकर/विओ- कुशीनगर में नाबालिग किशोरी का दफनाया गया शव अचानक कब्र से गायब होने की घटना ने ऐसी सनसनी फैलाई की लोग सोच में पड़ गए कि आखिर किशोरी का शव किसने गायब किया...परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब किशोरी के परिजन सुबह किशोरी के कब्र पर फातिया पढ़ने गए..कब्र की स्थिति देख परिजनों की आंखे फटी के फटी रह गई...मामला पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया टोला सहदौली के कब्रिस्तान का हैं..जहां कब्र से किशोरी के शव गायब होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई,कब्र के पास धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई,लोगो ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुँची पुलिस कब्र का मुआयना करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई गई,थाने से महज कुछ दूरी पर कब्र से गायब शव को लेकर पुलिस की गश्त पर सवाल ग्रामीण खड़ा करने लगे,पुलिस ने कुछ घण्टों की जांच पड़ताल के बाद किशोरी के शव को कब्रिस्तान से महज कुछ दूरी स्थित मोबाइल टावर कैंपस के झाड़ियो से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी के शव का शव बरामद किया गया,पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... शव के पास से बुर्का और एक साड़ी भी बरामद हुआ है,आशंका जताई जा रही हैं कि किशोरी के शव के साथ तंत्र मंत्र से जुड़ी कोई क्रिया की गई हैं,बता दे नाबालिग किशोरी 10 वर्षीय गुलफ्सा खातून को बुखार था और चेचक के लक्षण की वजह से तीन दिन पूर्व गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही किशोरी की मौत हो गई थी, जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा उसके शव को गांव के कब्रिस्तान के पास दफनाया गया था,फिलहाल पुलिस बरामद शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह साफ कर पायेगा की आखिर कब्र से निकाल कर किशोरी के शव के साथ क्या किया गया,मामला अब तंत्र मंत्र से जुड़ चुका है तो पुलिस बेहद गंभीरता के साथ जांच कर रही हैं,जबकि परिजन तंत्र मंत्र से जुड़े मामलें को सिरे से नकार रहे हैं। बाइट- बिस्मिल्लाह अंसारी,मृतका के पिता बाइट- कुंदन सिंह,सीओ
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 21, 2025 12:32:54
Mathura, Uttar Pradesh:
*(1) NEED FOLLOWING INPUTS / ZEE UP, इस्‍कॉन के शाकाहारी रेस्‍टोरेंट में बैग से निकालकर खाने लगा चिकन, लंदन में शख्‍स ने पार की बेशर्मी की सारी हदें पर-- • मथुरा वृन्दावन से रिएक्शन और चौपाल (ISKON मंदिर से) साधु संतों के साथ
0
Report
AKAtul Kumar
Jul 21, 2025 12:32:36
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - मैनपुरी में मुस्लिम परिवार बना मिशाल, 3 पीढ़ियों से बना रहा कांवर (स्पेशल स्टोरी) रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 21/07/2025 एंकर - उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गंगा जमुनी तहजीब की खूबसूरत मिशाल देखने को मिली है, यहां एक मुस्लिम परिवार तीन पीढियां से कांवर बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। यह परिवार निशुल्क सेवा भावना से कांवर बनाता है और धार्मिक सौहार्द की मिशाल पेश करता है। मुस्लिम परिवार ने एकता का ऐसा उदाहरण पेश किया जो पूरे देश में मिसाल बन सकता है। बीओ- मैनपुरी के मोहल्ला दरीवा निवासी बली मुहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद का परिवार 3 पीढ़ियों से सावन माह में कांवर बनाने का काम कर रहा है, बली मोहम्मद के अनुसार बचपन से वह पिता नूर मोहम्मद को कावड़ बनते देखते आ रहे थे, लगभग 25 वर्ष पूर्व पिता नूर मोहम्मद के देहांत के बाद से बली मोहम्मद ने इस प्रथा को आगे बढ़ाया और निशुल्क सेवा भाव से कांवर बनानी शुरू कर दी। हर सावन माह में सैकड़ो हिंदू भाइयों की मदद के लिए बली मोहम्मद कांवर तैयार करने का काम करते हैं। बली मोहम्मद केवल कांवर ही नहीं बनाते वो दशहरे पर रावण भी तैयार करते हैं और ताजिए भी बनाने का काम करते हैं। बली मोहम्मद की तीन पीढ़ियां निशुल्क सेवा भाव से कावड़ बनाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रही है। बली मोहम्मद की बनाई हुई कांवरो में हिन्दू समाज के लोग हरिद्वार, गंगोत्री के अलावा काशी और इलाहाबाद तक से कांवर भरकर लाते हैं भगवान शिव को अर्पित करते हैं। बली मोहम्मद द्वारा वर्षों से किया जा रहे इस कार्य की सभी समाज के लोग प्रशंशा करते हैं। बाईट - बली मोहम्मद, कांवर निर्माता
0
Report
RKRohit Kumar
Jul 21, 2025 12:32:28
Sheikhpura, Bihar:
रविवार को संपन्न हुए सिपाही भर्ती परीक्षा का शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है ।परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गिरोह के सदस्य बायोमेट्रिक ऑपरेटर या फर्जी ऑपरेटर बनाकर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को चीटिंग कराने का खेल कर सकते हैं ।जिस पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर परीक्षा के पहले ही 15 लोग को गिरफ्तार किया ।जिसमें मास्टरमाइंड सहित अभ्यर्थी और बायोमेट्रिक के फर्जी ऑपरेटर शामिल है। परीक्षा के पहले ही सभी की गिरफ्तारी और उनके पास से मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान गिरफ्तारी और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर एसपी बलराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।शेखपुरा समाहरणालय के एसपी कार्यालय में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ की विस्तृत जानकारी दी ।एसपी ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले सूचना प्राप्त हुई थी बायोमेट्रिक ऑपरेटर के जगह गिरोह के सदस्य फर्जी ऑपरेटर को तैनात किया है।जो चिट लेकर दूसरे अभ्यर्थियों तक पहुंचाएंगे। जिस पर पुलिस टीम ने इस्लामिया स्कूल के सेंटर से एक बायोमेट्रिक ऑपरेटर को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पूरे खेल का खुलासा हो सका।जबकि बायोमेट्रिक सुपरवाइजर सहित एजेंसी की भूमिका को संदिग्ध बताया है।जिसकी भी जांच किए जाने की बात कही है।एसपी ने कहा कि जिले के तीन सेंटर पर धांधली को लेकर एजेंसी से संपर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में अंतर जिला गिरोह के सदस्य लगे थे।लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मनसूबे पर पानी फेड 15 आरोपी को गिरफ्तार किया है।जबकि तीन अन्य सदस्य फरार चल रहे है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहनें की बात कही ।साथ ही एसपी ने इस पूरे खेल में अभ्यार्थियों से 2 से 3 लाख रुपया तक के बसूली किए जाने की भी सामने आ रही है जिसकी जांच भी किए जाने की बात एसपी ने कहा।जबकि पुलिस की पूरी करवाई के दौरान 12 मोबाइल,चार फर्जी आधार कार्ड,फर्जी बायोमेट्रिक ऑपरेटर/सुपरवाइजर का आई कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया है। वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
0
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 21, 2025 12:32:18
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 21/72025 संभल। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रशासन द्वारा गठित टीम के साथ जींस वाशिंग फैक्ट्री पर छापेमारी की । सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह की छापेमारी में जींस वाशिंग फैक्ट्री निकली अवैध । बिना रजिस्ट्रेशन और मानकों का बिना पालन किए संचालित की जा रही थी जींस वाशिंग फैक्ट्री । सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री की बिजली सप्लाई कटवाकर जेनरेटर को सीज कराया । फैक्ट्री को इलाके के जिम्मेदारों की सुपुर्दगी में दिया । संभल क्षेत्र में 100 से अधिक जींस वाशिंग फैक्ट्री संचालित है ..तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी को भेजी थी अंतरिम रिपोर्ट। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया की निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग , नगर पालिका , विद्युत विभाग GST विभाग के अफसरों की टीम गठित कर जींस वाशिंग फैक्ट्रियों पर की जा रही है छापेमारी । हयातनगर थाना इलाके का मामला । बाइट सुधीर कुमार सिंह ,सिटी मजिस्ट्रेट संभल
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 21, 2025 12:32:12
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने क्लीनिक किया सील, एसीएमओ की मौजूदगी में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सील, मृतक बच्चे के परिजनों को बुलाकर बयान दर्ज करते हुए क्लीनिक किया गया सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के दौरान प्राइवेट क्लीनिक का डॉक्टर मौके से हुआ फरार, बीती 14 जुलाई को डॉक्टर के गलत इलाज व इंजेक्शन से 11 बर्षीय विवेक की मुंह से झाग आने के बाद हुई थी मौत, एसीएमओ अरविंद भूषण और चिकित्सा प्रभारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी रहे मौजूद, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के रामकुंड इलाके का मामला।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
Jul 21, 2025 12:32:07
Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जाने के लिए मजबूर हैं। स्कूल तक जाने के लिए रास्ता नही होने से बच्चे बिजली के पोल के सहारे पानी से उफनाई नहर पार कर स्कूल तक पहुंचते हैं। बच्चों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए जिम्मेदारों ने भी कोई सुधि नही ली। ऐसे में मासूम बच्चों और शिक्षकों के लिए स्कूल की डगर बहुत कठिन है । रोज खतरे का सामना करते हुए स्कूल तक पहुंचने में बच्चे सहम जाते हैं। अभिभावक को भी बच्चों के साथ किसी अनहोनी की चिंता सताती रहती है। वीओ- यूपी के सन्तकबीरनगर जिले के बच्चों के लिए स्कूल की राह आसान नही है। हम बात कर रहे है खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलरिहा में पढ़ने वाले बच्चों की। यहाँ पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षक एक पोल के सहारे रोज खतरे का सामना करते हुए विद्यालय तक पहुंचते हैं। स्कूल तक पहुंचने की इस तरह की राह भी आपने अभी तक नही देखी होगी। यहां के बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए एक राह भी नसीब नहीं है । स्कूल तक जाने के लिए कोई व्यवस्थित रास्ता नहीं होने से बच्चे रोज जोखिम उठाते हुए बिजली के पोल से गुजरते हुए उफनाई नहर पार कर विद्यालय आने-जाने के लिए बेबस है। स्कूल तक जाने का चन्द कदमों का रास्ता ऐसा की हर कदम आगे बढ़ते ही सहम जाता है । स्कूल के टीचर रोजाना बच्चों का हाथ पकड़ कर पोल से होते हुए नहर को पार कराते हुए उन्हें स्कूल पहुंचाते हैं। नीचे पानी से लबालब भरी नहर और ऊपर से एक पोल से गुजर कर स्कूल तक पहुंचने वाले बच्चे हर दिन सहमे रहते है कि कही उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। बारिश से पहले बच्चे और शिक्षक नहर के किनारे पटरियों से होकर किसी तरह से स्कूल तक पहुंच जाते थे लेकिन अब झाड़- झंखाड़ और गंदगी के चलते वह रास्ता भी बंद हो चुका है। ऐसे में बच्चे जोखिम उठाते हुए किसी तरह स्कूल जा रहे है। स्कूल के शिक्षक, बच्चे और अभिभावक लंबे समय से स्कूल जाने के लिए सुगम रास्ते की मांग कर रहे है लेकिन जिम्मेदारों ने इस मामले को कभी गम्भीरता से नही लिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी विद्यालय के निरीक्षण के लिए आते है लेकिन उन्होंने भी स्कूल के रास्ते के लिए कोई पहल नही की। दो साल पहले इस स्कूल में 100 से अधिक छात्र पढ़ते थे लेकिन रास्ते की समस्या के चलते अब यह संख्या घटकर 60 हो गई है। बाइट- छात्रा बाइट- छात्रा बाइट- अनु सचान, प्रधानाध्यापिका बाइट- अभिभावक वीओ- वही इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। वर्तमान में बिजली के पोल से बच्चे आ -जा रहे हैं इसकी जानकारी मिली है। यदि वैकल्पिक रास्ते मे कोई बाधा है तो उसे दूर कराया जाएगा क्यों कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बाइट- आलोक कुमार, डीएम सन्तकबीरनगर Neeraj tripathi Zee media Sant kabir nagar .up
0
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
Jul 21, 2025 12:31:44
Budhera, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की विजयपुर नगर परिषद में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है.सोमवार को विजयपुर नगर के वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक ने नगर के लोगों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल से पहले उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी भी दी थी.आज जनसेवक रविकांत नरेंद्र कौशिक सहित अन्य लोगों ने एसडीएम अभिषेक मिश्रा को कलेक्टर अर्पित वर्मा के नाम ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.लोगों ने आवेदन में बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 21, 2025 12:31:41
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय का बड़ा बयान। पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटरों पर उठाए सवाल। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम एनकाउंटरों की जांच कराएंगे। स्कूलों की मर्जर पर नेता प्रतिपक्ष ने दिया बयान। ये शिक्षा को खत्म करने की नीति : माता प्रसाद पांडेय सपा विधायक इकबाल मोहम्मद के कावड़ यात्रा को लिए विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने किया बचाव। इस पर बहुत लोग बोलते हैं वही कहे : माता प्रसाद पांडेय सपा नेता राजेश मिश्रा के आवास पर आए थे माता प्रसाद पांडेय।
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 21, 2025 12:31:29
Rudraprayag, Uttarakhand:
आस्था की भीड़ कोटेश्वर में, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अलकनंदा का जलस्तर बढता जा रहा है। हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग -सॉवन का पहला सोमवार एंकर- सॉवन का पहला सोमवार शुरू होते ही जनपद के शिवालयां में आस्था की भीड़ उमड़ पडी है। रूद्रप्रयाग जनपद मुख्याल में कोटेश्वर में आज सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार देखने को मिली। क्योंकि आज सांवन का पहला सोमवार है। और श्रावण के मास में देश विदेश से श्रद्धालु कोटेश्वर में जप तप यज्ञ और हवन पूजा पाठ और शिव को जलाभिषेक करने के लिए पहॅूचते हैं। भगवान शिव की यह गुफा अपने आप में एक सिद्धी प्राप्त है जो भी श्रद्धालु एक लोटा जल भगवान को जलाभिषेक करता है। उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस एसडीआरएफ, जल पुलिस तैनात की गयी थी तो वहीं श्रद्धालुओं को नदी से दूर रहने को कहा जा था क्येंकि नदी अपने पूरे उफान पर हैं कल देर रात से बारिश के कारण जलस्तबर बढ रहा है। श्रद्धालु से खास बात ’--- वाइट- शिवानंद गिरी महंत कोटेश्वर महादेव वाइट- हरेन्द्र कमांडर सुरक्षा पुलिस विभाग वाइट- श्रद्धालु 1,2, 3, 4, पीटूसी कोटेवर महादेव से हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
0
Report
ADArvind Dubey
Jul 21, 2025 12:31:19
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor :- सोनभद्र । कैबिनेट मंत्री का बड़ा हमला, पार्टी तोड़ने वालों को देंगे पांच गुना जवाब सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ने सोनभद्र दौरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे हैं, लेकिन हर बार सख्त जवाब दिया गया है। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, जो जैसा करेगा, उससे पांच गुना बड़ा जवाब दिया जाएगा। Vo 1 :- इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों से संवाद के दौरान मंत्री ने सिंगापुर भेजने से लेकर AI सेंटर तक की बड़ी घोषणाएं कीं। तो वहीं मीडिया से बात करते हुए विपक्षियों और अपने ही दल के असंतुष्ट नेताओं पर भी तीखे शब्दों में हमला बोला। Vo 2 :- राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल छात्रों से सीधे संवाद करते हुए एक से बढ़कर एक बड़ी घोषणाएं कीं। मंत्री ने ऐलान किया कि कॉलेज में जो छात्र पूरे यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान लाएंगे, उन्हें सरकार की ओर से निशुल्क सिंगापुर भेजा जाएगा। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि सेकंड ईयर के छात्रों को नोएडा के डाटा सेंटर का शैक्षणिक टूर कराया जाएगा, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकों की समझ मिले। कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास बनकर तैयार है और अगस्त तक छात्र छात्रावास भी शुरू हो जाएगा। साथ ही अगले तीन से चार महीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई भी इसी कॉलेज में शुरू कर दी जाएगी सूखी रोटी खाएंगे, लेकिन नई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते रहेंगे… हमारा मकसद छात्रों को ग्लोबल लेवल की सुविधा देना है। Vo 3 :- मंत्री ने कहा, 2002 में जब हमारी पार्टी के सिर्फ तीन विधायक थे, तब भी हमें कमजोर करने की कोशिश हुई थी। आज भी हमारे खिलाफ प्रायोजित धरना-प्रदर्शन और अफवाहों का खेल चलता है, लेकिन हमने हमेशा इसका करारा जवाब दिया है। Vo 4 :- अपने ही पार्टी के एक विधायक द्वारा दिए गए बयान पर, जिसमें कहा गया था कि मंत्री सभी पदों पर कब्जा कर लेते हैं, उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, जिसे मंत्री बनना है, वह सामने आए। Vo 5 :- धार्मिक आस्था को लेकर दिए गए विवादित बयानों पर भी मंत्री ने प्रतिक्रिया दी। एसटी हसन द्वारा कांवड़ियों पर दिए गए बयान को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की आस्था पर गलत टिप्पणी स्वीकार नहीं है। वहीं, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों द्वारा CRPF जवान की पिटाई के मामले में मंत्री ने सख्त चेतावनी दी कि आस्था के नाम पर हुड़दंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। Vo 6 :- पंचायत चुनावों में गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। पल्लवी पटेल के भाजपा से मिलने की अटकलों पर उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन भाजपा से 2014 से है और आगे भी रहेगा। जो हमारे खिलाफ साजिश करेगा, उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
0
Report
Advertisement
Back to top