Back
शेखपुरा पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा ठगी रैकेट पकड़ा!
RKRohit Kumar
FollowJul 21, 2025 12:32:28
Sheikhpura, Bihar
रविवार को संपन्न हुए सिपाही भर्ती परीक्षा का शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है ।परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गिरोह के सदस्य बायोमेट्रिक ऑपरेटर या फर्जी ऑपरेटर बनाकर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को चीटिंग कराने का खेल कर सकते हैं ।जिस पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर परीक्षा के पहले ही 15 लोग को गिरफ्तार किया ।जिसमें मास्टरमाइंड सहित अभ्यर्थी और बायोमेट्रिक के फर्जी ऑपरेटर शामिल है। परीक्षा के पहले ही सभी की गिरफ्तारी और उनके पास से मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान गिरफ्तारी और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर एसपी बलराम कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।शेखपुरा समाहरणालय के एसपी कार्यालय में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पूरे रैकेट का भंडाफोड़ की विस्तृत जानकारी दी ।एसपी ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले सूचना प्राप्त हुई थी बायोमेट्रिक ऑपरेटर के जगह गिरोह के सदस्य फर्जी ऑपरेटर को तैनात किया है।जो चिट लेकर दूसरे अभ्यर्थियों तक पहुंचाएंगे। जिस पर पुलिस टीम ने इस्लामिया स्कूल के सेंटर से एक बायोमेट्रिक ऑपरेटर को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पूरे खेल का खुलासा हो सका।जबकि बायोमेट्रिक सुपरवाइजर सहित एजेंसी की भूमिका को संदिग्ध बताया है।जिसकी भी जांच किए जाने की बात कही है।एसपी ने कहा कि जिले के तीन सेंटर पर धांधली को लेकर एजेंसी से संपर्क करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में अंतर जिला गिरोह के सदस्य लगे थे।लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मनसूबे पर पानी फेड 15 आरोपी को गिरफ्तार किया है।जबकि तीन अन्य सदस्य फरार चल रहे है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहनें की बात कही ।साथ ही एसपी ने इस पूरे खेल में अभ्यार्थियों से 2 से 3 लाख रुपया तक के बसूली किए जाने की भी सामने आ रही है जिसकी जांच भी किए जाने की बात एसपी ने कहा।जबकि पुलिस की पूरी करवाई के दौरान 12 मोबाइल,चार फर्जी आधार कार्ड,फर्जी बायोमेट्रिक ऑपरेटर/सुपरवाइजर का आई कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया है।
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAvaj PANCHAL
FollowJul 21, 2025 16:35:03Jaipur, Rajasthan:
पैकेज के लिए
Note - एडिशनल कमिश्नर की धरना समाप्त वाली बाइट लगाए।
Note - डीसीपी ईस्ट की बाइट tvu 76 सर्वर 51 से उठाए,
Feed -ofc , or बाकी photo विजुअल अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
विपिन नायक हत्याकांड पर धरना समाप्त
धरनास्थल पर परिजनों, पुलिस और जनप्रतिनिधियों में बनी सहमति
MLA कैलाश वर्मा व रवि नैय्यर की मौजूदगी में बनी सहमति
परिजनों को संविदा नौकरी, उचित मुआवजा, एक डेयरी बूथ का आवंटन नियमानुसार दिया जाएगा,
FIR में निष्पक्ष व त्वरित जांच का भरोसा।
परिजनों के घर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
पोस्टमार्टम के बाद होगा ससम्मान अंतिम संस्कार।
एंकर
जामडोली हत्या कांड में समझौता | आरोपी घायल | परिवार को मुआवजे का आश्वासन।
"जयपुर के जामडोली इलाके में युवक विपिन की बेरहमी से हत्या के बाद मचे हंगामे और विरोध के बीच आखिरकार 18 घंटे बाद प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। इस पूरे घटनाक्रम में जहां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई रही, वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान फिल्मी अंदाज में ड्रामा भी देखने को मिला। आईए आपको दिखाते हैं इस हाई वोल्टेज केस की पूरी कहानी ग्राउंड रिपोर्ट के ज़रिए।"
VIVO
"रविवार देर रात जयपुर के जामडोली थाना क्षेत्र के मीणा पालड़ी में युवक विपिन की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को दो बार आगरा रोड हाईवे को जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान QRT का एक जवान घायल हुआ, जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।"
"विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में रह रहे असामाजिक तत्वों और बाहरी लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
बाइट - कैलाश वर्मा, स्थानीय विधायक
VIVO
"एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह और डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम की निगरानी में पुलिस ने कार्रवाई तेज की और 14 घंटे के भीतर कुल सात आरोपियों को पकड़ लिया गया। चार आरोपियों को रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन सोमवार को मुख्य आरोपी अनस उर्फ शूटर और शादाब को पकड़कर जब भट्टा बस्ती से जामडोली थाने लाया जा रहा था, तभी एक चौंकाने वाला मोड़ आया।"
"अनस ने कांस्टेबल की गन छीनकर भागने की कोशिश की, तभी रिवॉल्वर का बटन दब गया और गोली उसी के पैर में लग गई। शादाब भी गाड़ी से कूदकर भागने लगा, लेकिन गिरने से उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं। दोनों आरोपी इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं।"
बाइट - तेजस्विनी गौतम डीसीपी
VIVO
"इधर धरनास्थल पर मृतक की बहन की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन परिजन डटे रहे। हालात को संभालने पहुंचे ADM साउथ संतोष कुमार, DCP ईस्ट तेजस्विनी गौतम, करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और भाजपा नेता रवि नैयर ने परिजनों से लंबी वार्ता की।"
VIVO
"बातचीत के बाद परिजनों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सहमति बनी। बगरू विधायक कैलाश वर्मा और रवि नैयर की मौजूदगी में परिजनों को संविदा नौकरी, नियमानुसार मुआवजा और डेयरी बूथ आवंटन का आश्वासन दिया गया। एफआईआर में निष्पक्ष व त्वरित जांच और मृतक के घर पर सुरक्षा का वादा भी किया गया।"
"मृतक के पिता और छोटे भाई ने समझौते पर सहमति जताई। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।"
बाइट - मृतक के पिता,
बाइट - छोटा भाई
VIVO Close
"जामडोली मर्डर केस प्रशासन और परिजनों के बीच संवाद से खत्म तो हो गया, लेकिन इसने कई सवाल भी खड़े कर दिए। कानून का खौफ क्या अब भी बना हुआ है? और क्या जयपुर की शांति को कोई चुनौती नहीं देगा? इस पर नज़र रखना ज़रूरी है।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
1
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 16:34:55Bundi, Rajasthan:
बून्दी
DST टीम पर हमला करने के आरोपी बजरी माफिया नरेश को किया गिरफ्तार
एंकर।बून्दी
जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध नाकेबंदी कर रही DST टीम पर बजरी माफियाओ द्वारा अपने एस्कॉर्टिंग वाहनों से हमला करके घायल करने के मामले में फरार चल रहे बजरी माफिया नरेश को हिंडोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल हासिल कर ली है,
अब हिंडोली थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी नरेश से पूछताछ कर रही है।
एसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि जीएसटी टीम पर हमले की रिपोर्ट 14 5 2025 को पुलिस निरीक्षक रामलाल मीणा ने हिंडोली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी
जिसमें बताया था कि डीएसटी टीम अवैध बजरी परिवहन और भंडारण की धर पकड़ के विरुद्ध नाके बंदी करके
बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही थी।
पुलिस को अवैध बजरी से भरे डंपर के आने की सूचना मिली थी
जिसे डीएसटी टीम ने रुकवाने का प्रयास किया
इस दौरान बजरी माफियाओ की तेज गति से आ रही है एस्कॉर्ट गाड़ी और डंपर पुलिस की गाड़ी के टक्कर मार दी थी
जिससे मौके पर ही कुछ कांस्टेबलो के चोट आई थी
जिन्हें घायल अवस्था में बून्दी के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था
उक्त मामले में हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने कार्रवाई करते हुए मामले में फरार चल रहे आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है।
इससे पूर्व भी हिंडोली थाना पुलिस द्वारा टीम पर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
2
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 16:34:48Bundi, Rajasthan:
लोकेशन बूंदी
संवाददाता राम फूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725
@ramphool_mehra
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर नशे के सौदागरों पर शिकंजा
2 किलो 145 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त ।
दो आरोपी राहुल नायक व कुलदीप को किया गिरफ्तार ।
परिवहन मे प्रयुक्त बलेनो कार जप्त ।
दो आरोपी रात्री का फायदा उटाकर मोके से हुये फरार जिनकी तलाश जारी है ।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 21, 2025 16:34:42Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने अनजान लोगों को हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर धमकी देने कर रुपए ठगने के मामले में शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला महंगी गाड़ी में सवार लोगों से लिफ्ट मांग कर उनके साथ रुपए ऐंठती थी. अलवर में प्रारंभिक पूछताछ में करीब 15 लोगों से अब तक इस महिला ने अब तक ठगी की है.
थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि परिवादी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 जून 2025 को रात 10: बजे अपनी दुकान से अपनी कार द्वारा अपना घर शालीमार जा रहा था. तो मंगलम सिटी के सामने 200 फीट रोड पर परिवादी की कार के आगे एक महिला आई. जिसने अपने आप को डॉक्टर बता कर लिफ्ट मांगी. जिसको परिवादी द्वारा अंसल टाउन अलवर छोड़ दिया गया. कार में लिफ्ट के दौरान उसने बात करने के लिए अपने नंबर एक्सचेंज कर लिए .उसके बाद परिवादी की कॉल व मैसेज पर बातें होती रहती थी .तो महिला ने बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की. जो करीब 20 दिन पहले परिवादी से 45000 रुपए मांगे. उसके बाद उक्त महिला द्वारा मोबाइल से बार-बार कॉल करके रुपयों की मांग कर रही थी. परिवादी ने 25000 पहले दे दिए. इस बात की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद परिवादी से 500 के 40 नोट कुल 20 हजार रुपए प्राप्त कर 20 जुलाई 2025 को बीएसआर (बाबू शोभा राम )कॉलेज के पास मुताबिक मांग महिला को बुलाकर परिवादी को 20000 नंबर के नोट दिए जाकर. सादा कपड़ों में महिला पुलिस व पुरुष पुलिसकर्मियों को भेजा गया. उक्त महिला मौजूद मिली परिवादी द्वारा 20000 के नंबर नोट दिए गए. जिस पर महिला को नंबरी नोट मिलते हुए पकड़ा गया .आरोपियां से मौके पर मिले 20000 जप्त किए गए .इत्यादि पर मुकदमा दर्ज अनुसंधान किया गया .आरोपियों के बाद पूछताछ में जुर्म कबूल करने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया .
यह महिला पूर्व में भी अरावली विहार थाना पुलिस, वैशाली नगर व सदर थाना में भी वारदात को अंजाम दे चुकी है. इस महिला के खिलाफ जयपुर के बनी पार्क, झोटवाड़ा ,मानसरोवर ,मालवीय नगर ,अशोक नगर ,जवाहर नगर, सांगानेर, आजाद नगर, जोबनेर और वैशाली नगर में भी 14 मुकदमे दर्ज हैं. महिला के खिलाफ 2003 से मुकदमे दर्ज हैं.
थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि यह महिला मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित एकता नगर कॉलोनी की रहने वाली है. जो अलग-अलग नाम से लोगों को ठगती है. कभी किसी को तृषा खान और तृषा राठौड़ उर्फ डॉक्टर तृषा राठौर बताती है. यह महिला कार में लिफ्ट लेने के बाद बताती है कि वह सरिस्का घूमने आई है. और अपनी बातों से कार सवार को प्रभावित करती है. 20 साल से यह महिला इसी काम में लगी हुई है.अलवर में भी 15 लोगों को ठग चुकी है.कार में सवार होने के बाद यह महिला कार सवार से नंबर लेती है. फिर बातें करना शुरू करती है. की धमकी देकर कहती है कि मैं तुम्हारे खिलाफ सबूत इकट्ठा कर ली है .अब मैं बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराऊंगी. उसके बाद परिवादी घबराकर इसको पैसे दे देता है.
बाइट__विनोद सांवरिया ,थाना अधिकारी शिवाजी पार्क
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 21, 2025 16:34:21Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : गाँव में मगरमच्छ
Place : मीरजापुर
Date : 21.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर जिले में संतनगर थाना क्षेत्र के पियूरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक नहीं बल्कि दो मगरमच्छों को खेतों में घूमते हुए देखा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए एक मगरमच्छ को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। जबकि दूसरा मगरमच्छ पानी में जा घुसा। एक रिपोर्ट
Vo 1: मगरमच्छ की सूचना मिलने पर सिरसी वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची । पकड़े गए मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सिरसी डैम में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वहीं, दूसरे मगरमच्छ की तलाश में ग्रामीणों की मदद से वन विभाग जुटा रहा।
बताते चलें कि जिले में बीते कुछ दिनों से मगरमच्छों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन कहीं न कहीं मगरमच्छ देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। नदी और जलाशयों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ अब गांवों के नजदीक खेतों में पहुंच रहे हैं।
पियूरी के अलावा ककरद गांव में भी विशालकाय मगरमच्छ देखे गए हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की सक्रियता के कारण अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन डर का माहौल बना हुआ है।
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 21, 2025 16:34:11Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अलीगढ के थाना अकराबाद और हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली चौकी क्षेत्र के ओसाफा की नगरिया हुआ भीषण सड़क हादसा
कई घायलों की हालत गंभीर
प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में हुई टक्कर,
मोके पर ही 1 की मौत, 20 से अधिक घायल,
मौके पर कई थानों का फोर्स मौजूद
घायलों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा,
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 21, 2025 16:34:05Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई 2025 की सुबह करीब 6 बजे जब वह घर पर सो रहे थी. तभी आरोपी के परिवारजन जबरन घर में घुस आये और उन्होंने लात-घूंसे से मारपीट की. और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये. पीड़िता ने किसी तरह साहस जुटाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी.
NEB थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ IPC की विभिन्न गंभीर धाराओं व BNS की धारा 115(2), 126(2), 64(1), 333 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है .और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
बाइट_पीड़िता
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 21, 2025 16:33:52Bihar:
समस्तीपुर में शादी समारोह में हुई विवाद, भाग रहे डीजे पिकअप ने युवक को रौंदा, युवक का हुआ मौत। मौत के बाद 10 घंटा तक दूल्हा-बाराती को बनाया बंधक ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर सकरा पंचायत के वार्ड 11 में एक शादी समारोह में रविवार रात एक मामूली कहासुनी के बाद भाग रहे डीजे लदे पिकअप ने शादी समारोह के समीप ही मुस्तफापुर मिश्रोलिया के मुख्य पथ पर पानी टंकी के पास गांव के ही मोहम्मद मोफिल के 29 वर्षीय एकलौता पुत्र मोहम्मद शहजाद को रौंद दिया। जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर दूल्हा और बारातियों को 10 घंटे तक बंधक बनाए रखा। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आपसी समझौते के बाद बंधक बने दुलहा और बराती को मुक्त कराया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महम्मदपुर सकरा पंचायत के वार्ड 11 निवासी कलामउद्दीन की पुत्री रुकसार खातून की शादी रविवार रात को सरारंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर इशूफ वार्ड 14 निवासी मोहम्मद सगीर के पुत्र मोहम्मद जमशेद के साथ हो रही थी। बारात डीजे साउंड के साथ आई थी। शादी समारोह के दौरान पटाखा छोड़ने को लेकर बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख डीजे साउंड लदे पिकअप का चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। इसी दौरान मोहम्मद शहजाद पिकअप की चपेट में आ गया जिसे रौंदते हुए चालक फरार हो गया। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े शहजाद को देखकर सहायक कैमरा मैन मणि भूषण कुमार ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और शहजाद को इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मणि भूषण ने बताया कि जख्मी हालत में शहजाद ने पिकअप द्वारा रौंदे जाने की बात बताई थी।
शहजाद की मौत होने की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने तुरंत दूल्हा, उसके परिजनों और बारातियों को बंधक बना लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। हालांकि, दुल्हन के परिजनों की विनती के बाद किसी तरह शादी संपन्न कराई गई। शादी के बाद भी दूल्हा और बाराती बंधक बने रहे। कुछ बाराती भागने में सफल रहे। वहीं घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने दुलहा के भाई के आदेश पर पिकअप चालक द्वारा यह घटना करने का आरोप लगा रहे थे।
सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच गई । आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच बनी आपसी समझौता होने के बाद करीब 10 घंटे बाद दूल्हा और बारातियों को बंधक मुक्त किया गया। इसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने घर गया।
इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक छह बहनों में इकलौता भाई था। पत्नी शबरूण खातून अपने चार वर्षीय पुत्र मोहम्मद सुफियान आलम और दो वर्षीय पुत्री शाहीन परवीन को लेकर बार-बार बेहोश हो रही थी।
इस संबंध में विभूतिपुर थाना प्रभारी
आनंद कुमार कश्यप ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वाइट: मणिभूषण कुमार,बंधक बाराती
वाइट : मृतक का परिवार
वाइट : स्थानीय
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 21, 2025 16:32:35Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर थाना पुलिस ने एक सुने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी किया बरामद गिरफ्तार आरोपियों में दो व्यक्ति मकान में चोरी करने वाले तथा दो व्यक्ति चोरी का सामान खरीदने वाले शामिल हैं।
थानाधिकारी सोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दस दिन पूर्व वार्ड नंबर 08 निवासी जोगेश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि रात्रि को अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और गैस सिलेंडर आदि चोरी कर लिए थे।
जिस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण, स्थानीय सूचना तंत्र और साक्ष्यों के आधार पर जांच की गई। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों अजय हरिजन और भूपेन्द्र कुमार उर्फ मनोज सैनी को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों बाबूलाल माली और महेश कुमार खटीक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 21, 2025 16:32:29Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- दिव्यांग दलित के मकान को गिरवाने के मामले ने तूल पकड़ा, डीएम ने विठाई मामले में जांच
एंकर- फतेहपुर जिले में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की करतूत ने एक दिव्यांग के आशियाने को एक पल में जमीदोंज कर दिया है, जिला प्रशासन को एक विकलांग दलित के मकान को अवैध निर्माण बताकर जेसीबी के जरिए गिरवा देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जहां एकजुटता दिखाई पड़ रही है वहीं क्षेत्रीय विधायक ने भी पूरे मामले को शासन तक पहुंचा दिया है और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उनका घर वापस दिलवाया जाएगा। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरमतपुर गांव में 16 जुलाई को राजस्व की टीम पहुंची थी और बिना किसी नोटिस के गांव के अनिल कुमार जो कि दलित बिरादरी से आते हैं के मकान को अवैध बात कर गिरा दिया अनिल कुमार व उनकी पत्नी दोनों विकलांग है दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अपने मकान पर 40 वर्षों से रह रहे हैं और अपनी भूमिधरी जमीन पर उन्होंने मकान बनवा रखा था मकान बनवाने का पैसा भी सरकार ने दिया था लेकिन सरकारी तंत्र ने कोई नहीं सुनी और बिना किसी पूर्व के नोटिस दिए ही मकान को गिरवा दिया, पीड़ित ने बताया कि मामले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है।
वीओ- इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी आ गई पार्टी के जिला अध्यक्ष मुक्लाल पाल ने बाकायदा जिलाधिकारी से मुलाकात करके इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषी कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई किये जाने का भरोसा जिलाधिकारी ने दिया है और उन्हें मकान भी पुन वापस दिया जाएगा उधर इस मामले को लेकर बिंदकी विधानसभा के विधायक जयकुमार जैकी ने भी शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार को पूरे मामले से अवगत करा दिया क्षेत्रीय विधायक जयकुमार जैकी की माने तो यह कार्य प्रशासन के द्वारा गलत किया गया है मुख्य सचिव ने भरोसा दिया है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल करवा के कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट- जय कुमार जैकी, बिंदकी विधायक
बाइट- मुखलाल पाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष
बाइट- पीड़ित
0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowJul 21, 2025 16:32:12Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavedra singh
Location basti up
2107ZUP_BST_HUNGAMA_R
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बाजार में जम कर हंगामा हुआ आरोप है कि धार्मिक टिप्पणी को लेकर यह बवाल शुरू हुआ, जिसके बाद मामला उग्र हो गया, कांवड़ियों ने हाइवे को जाम कर दिया, हाइवे पर आगजनी की गई कांवड़ियों ने पुलिस की जीप को भी तोड़ दिया, घटना की सूचना के बाद भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया, मामले को जिला प्रशासन ने शांत कराने की कोशिश की,
बता दें अयोध्या से शिव भक्त कांवड़िए जल लेकर बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ वापस आ रहे थे, कुछ कांवड़िए बैठ कर ताश का पत्ता खेल रहे थे, उसी दौरान एक विशेष समुदाय का युवक भी पहुंच गया, बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का युवक डीजे लेकर गया था, उसी दौरान उनके बीच आपस में कहा सुनी शुरू हो गई आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने कुछ धार्मिक टिप्पणी कर दी जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया, युवक को कांवड़ियों ने पीटना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए चौकी में ले गई, जिसपर कांवड़िया और उग्र हो गए और पुलिस पर भी हमला बोल दिया, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, आगजनी शुरू कर दी
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शिव भक्त जो कांवड़ लेकर जा रहे थे, उनका कुछ अन्य लोग से विवाद हो गया, मौके पर हम लोग उपस्थित हैं मामले का समाधान करा दिया गया है
बाइट प्रतिपाल सिंह चौहान, एडीएम, बस्ती
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 21, 2025 16:32:05Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2107ZUP_AMR_LIVE_PITAI_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में युवक की LIVE पिटाई, आधा दर्जन युवकों ने बेल्ट-लात-घूंसे से की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक की आधा दर्जन युवकों ने खेत के किनारे बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा गया। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां अज्ञात कारणों के चलते एक युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर डाली , वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 21, 2025 16:31:53Bihar:
महिला ने दो बच्चों संग लगाई फांसी; बेटी की मौत, बेटा बचा, देवर संग प्रेम प्रसंग बना विवाद की वजह, परिजनों में मचा कोहराम ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड कर ली ।जिसमें महिला का एक छोटा लड़का फंदा से गिरकर बच गया । लेकिन महिला और बेटी की मौत हो गई ।मृतक महिला की पहचान मनियारपुर वार्ड 12 निवासी रौशन कुमार की पत्नी सुमन देवी और मृतक बेटी आराध्य कुमारी के रूप में हुई है ।जिसके बाद महिला के मायके बालों ने घर पर आकर जमकर वबाल काटा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुटी ।हालांकि मृतक महिला के पति और परिजन ने बताया कि मृतक महिला अपने देवर से करना चाहती थी शादी । घटना के संबंध में मृतक महिला की बहन संतोषी देवी का बताना है कि उसकी बहन की शादी 7 वर्ष पूर्व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के रहने वाले रौशन चौधरी से हुई थी । उसकी बहन को एक पुत्र एवं एक पुत्री थी । महिला का पति बाहर रहकर मजदूरी करता था । कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव लौटा था । मृतक महिला की बहन का आरोप है कि उसकी बहन सुमन कुमारी को उसका देवर छेड़छाड़ करता था । जिसकी शिकायत मृतिका अपने पति और ससुराल के लोगों को दिया । बाबजूद ससुराल के लोग मामला संभालने के बजाय उसे ताना मारने लगे। जिससे तंग आकर उनकी पुत्री सुमन कुमारी अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ फंदे से झूलकर खुदखुशी कर ली । हालांकि उसके पुत्र की जान बच गई। वंही घटना को लेकर मृतक महिला के पति का बताना है कि वह राजमिस्त्री में मजदूरी करने गया था । तभी उसे घटना की जानकारी मिली । पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसके छोटे भाई से पिछले तीन साल एक तरफा प्यार करती थी । उसका भाई पिछले छह महीने से मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है । इसको लेकर आये दिन पत्नी के साथ नोकझोंक होती थी । इसी बात को लेकर पत्नी ने पुत्री के साथ खुदखुशी कर ली । मृतक महिला के पति का कहना है कि उसके भाई ने उसकी पत्नी के साथ कुछ भी गलत नही किया है । इधर ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है । इस संबंध में कल्याणपुर पुलिस के एसआई विश्वत विश्वास ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक महिला अपने बच्चे के साथ सुसाइड कर ली है । घटनास्थल पर पहुंचे है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है ।
बाइट : संतोषी कुमारी , मृतक महिला की बहन
बाइट : रौशन चौधरी , मृतक महिला का पति
बाइट :विषवत विश्वास ,एसआई कल्याणपुर
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 21, 2025 16:31:46Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर... देवरिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक निरीक्षण के दौरान जमकर बरसते हुए नजर आ रहे हैं।
जिसमें वह बोल रहे हैं की जंगला निकालकर बाहर फेंको कल तक हट जाना चाहिए नहीं तो जान ले लूंगा।
सड़ी लकड़ी यहां से हटाओ बाहर फेंको ।
फिर भोजपुरी में बोलते हैं दो साल में घुन लग जाई ..घर चल जईब पैसा लेके....
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो यह वीडियो देवरिया जनपद के नगर पंचायत हेतिमपुर के वार्ड नंबर 14 का निकला ।
जहां राम जानकी मठ का जीणों धार हो रहा है ।
पर्यटन विभाग के पैसे से हैं यहां हाल ,टॉयलेट इत्यादि का निर्माण हो रहा है ।
विगत कल कृषि मंत्री इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे तो हाल में लग रहे खराब लकड़ी को देखकर कृषि मंत्री बिफर पड़े और वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कहा कि यह सड़ा हुआ जंगला निकालकर बाहर फेंको।
इस संबंध में जब हमने मोबाइल पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मैं कल निरीक्षण करने गया था गलत लकड़ी लगाई गई थी।
1
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 21, 2025 16:31:37Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सुसाइड नोट लिखकर दर्जी ने की आत्महत्या, पंखे के सहारे लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में कांखभार गांव निवासी राजकुमार राम ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। विगत 3 वर्षों से जीयनपुर क्षेत्र के लाटघाट बाजार में किराये पर दुकान लेकर कपड़ा सिलने का काम करता था। आज घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
V.O. :- बताया गया कि राजकुमार राम दुकान के सामने टहल रहा था, फिर वह अपने कमरे में चला गया। पड़ोस में रहने वाले दुकानदार के अनुसार वह कुछ चिट्ठी लिख रहा था पर उस समय कुछ पता नहीं चल सका। आज पड़ोस के पैथोलॉजी संचालक जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दर्जी के दुकान का शटर खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार राम का शव फंदे से लटक रहा था। उसने पड़ोसी को बताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां सुसाइड नोट मिला। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है, वह अपनी मर्जी से मर रहा है, पुलिस किसी को परेशान न करें। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार राजकुमार राम काफी कर्ज से डूबा हुआ था, पारिवारिक कलह भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है।
1
Report