Back
चित्रकूट में ताजिया उठाने से नाराज तजियादार, क्या होगी पुलिस की कार्रवाई?
Indore, Madhya Pradesh
चित्रकूट में नेशनल हाईवे 35 में बैरिकेडिंग लगाने से नाराज तजियादारो ने ताजिया उठाने से किया मना
रिपोर्ट - ओंकार सिंह
लोकेशन- चित्रकूट
टॉपलीड- मुसलमानों के मुहर्रम त्यौहार को लेकर चित्रकूट जिले में एक कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई है जिसमें नेशनल हाईवे 35 में बैरी केडिंग करने के बाद ताजिया दारू ने अपने ताजिया उठाने से मना कर दिया था किंतु देर रात में पुलिस अधिकारियों की बड़ी मान मनोबल के बाद ताजिया उठाए गए और 1 घंटे के अंदर उन्हें अपने स्थान पर रख दिया गया है।
बता दे की चित्रकूट जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार कर्वी में नेशनल हाईवे 35 में पुलिस ने ताजिया उठने के पहले सड़क में डिवाइडर लगा दिया है जिससे ताजिया के मजा में रोड जानना हो एक तरफ से वाहनों का आवागमन बना रहे। जिसको लेकर ताजियादारो ने तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर डिवाइडर हटाने की मांग की उन्होंने दलील देते हुए बताया कि ताजिया निकलते समय लगभग 10000 लोगों का मजमा रहता है जिससे सड़क से वाहन निकलते समय कोई हादसा ना हो अन्य वर्षो में भी सड़क को तीन-चार घंटे के लिए जाम कर दिया जाता था और रूट डायवर्ट कर दिया जाता था किंतु जिला प्रशासन ने ताजिया दरों की इस बात को मानने से मना कर दिया और उनको सड़क के एक तरफ ही ताजिया निकालने के निर्देश दिए। जिससे नाराज ताजिया रखने वालों ने ताजिया निकालने से मन कर दिया।
मुस्लिम नेता व सभासद मोहम्मद लतीफ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की रात्रि कत्ल की रात्रि है और ताजिया की सवारी निकाली जाती सड़क में डिवाइडर लगाने से स्थान संकुचित हो गया है । जिससे सवारियां खेलने और अलाव आदि की व्यवस्था नही की जा सकती है। हालांकि उन्होंने कानून के दायरे में रहकर त्योहार मनाने की बात कही है।
तजियादारो के ताजिया न उठाने के फैसले के बाद देर रात्रि तक पुलिस अधिकारियों ने तजियादारो से बातचीत करते रहे और अंत मे अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के मानने पर तजियादारो ने ताजिया उठाया और एक घण्टे के अंदर अपने ताजिया उन्ही स्थानों में लाकर रख दिया।
बाइट- मोहम्मद लतीफ सभासद
ओंकार सिंह
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement