Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर शिक्षा का बुरा हाल बताया!

AKAjay Kashyap
Jul 25, 2025 12:18:50
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.... बरेली पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य लोक मोर्चा के कार्यक्रम में ,जहां उन्होंने स्कूल बंद होने को लेकर सीएम पंर जुवानी हमला बोलते हुए कहा कि स्कूल बंद कर के सरकार पाप कर रही है । यह सरकार सबको अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रतुआ तोते की तरह जीरो टॉलरेंस की बात को रटते रहते हैं। साइन प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के मस्जिद में मीटिंग करने को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि जब अजमेर शरीफ में ज्यादा चढ़ने से मोदी मुला मोदी नहीं हो सकते तो अखिलेश यादव मुसलमान कैसे हो सकते हैं। बरेली में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी नौजवानों को मिलना बंद हो गई है देश में सरकारी नीतियों से बेरोजगारी बड़े पैमान बड़ी है। गरीबी इस स्तर तक बढ़ गई है कि 140 करोड़ की आबादी में 80 करोड लोगों की जिंदगी केवल 5 किलो 10 किलो चावल पर आकर ठहर गई है महंगाई आसमान पर है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के बंद हो रहे स्कूलों को लेकर योगी सरकार का निशान सादाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी 27000 स्कूल बंद करने का पाप कर रहे हैं जिससे 13 लाख बच्चों की पढ़ाई बाधित होने जा रही है इसका मतलब 13 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित होंगे, जबकि डबल इंजन की भाजपा सरकार नारा देती है कि पढ़े बेटियां बड़े बेटियां और उधर स्कूल बंद करती है जबकि गांव के स्कूल में गरीब, मजदूर, किसान, दलित आदिवासी पिछड़े समाज के बच्चे पढ़ते हैं। और यह सरकार सबको अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर 400 मीटर पर शराब की दुकान खोली जा रही हैं । इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पंर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो अपने आप को योगी कहता है वह शराब को महत्व देता है शराब की दुकान खुलवा रहा है और स्कूल बंद करवा रहा है ,यही नहीं इन स्कूलों के बंद होने से लाखों लाख रसोई ,शिक्षामित्र की नौकरी भी खटाई में पड़ जाएगी । उत्तर प्रदेश की पूरी की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है यहां तक की आज पूरे प्रदेश में रोजाना कहीं ना कहीं नौजवानों की हत्याएं हो रही है बहन बेटियां बलात्कार की शिकार बनाई जा रही हैं न्याय देना तो दूर एफआईआर भी नहीं लिखी जाती। स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसे रटूआ तोता होता है वैसे ही योगी जी रतुआ तोते की बात 24 घंटा करते रहते हैं । जीरो टॉलरेंस जीरो टॉलरेंस योगी जी को यह नहीं मालूम की जीरो टॉलरेंस का अर्थ क्या होता है। वह लगातार बोलते रहते हैं रतुआ तोते की तरह । जब की कहीं ना कहीं रोज एससी एसटी नौजवान की हत्या हो रही है बहन बेटियां बलात्कार की शिकार बनाई जा रही है । बलात्कार के बाद हत्या कर दी जा रही है और हत्या को आत्महत्या साबित करने की साजिश की जाती है। और एफआईआर दर्ज नहीं की जाती । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 99% अपराधी या तो भाजपा के हैं या मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं इसीलिए वह कार्रवाई करने से बचते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी पूरे उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने पर आमादा है शराब की दुकान खोल करके लोगों को बर्बाद करने पर तुले हुए है ।आज इनको स्कूल और शराब की दुकान में अंतर नहीं होता एक ओर वह कंपोजिट स्कूल खोलते हैं तो दूसरी ओर कंपोजिट शराब की दुकान भी खोलते हैं एक और मॉडल स्कूल खोलने हैं तो दूसरे और मॉडल बियर की शॉप खोल देते हैं आज जिस तरह का माहौल है उसको देखते हुए लोक मोर्चा ने मिशन कर लिया है कि हम 2027 में भाजपा की विदाई जरूर करेंगे और उत्तर प्रदेश को बचाने का काम करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि एक चाय वाला है जो जो देश बेच रहा है जो कभी चाय बेचता था । जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं सभी बंदरगाह ,एयरपोर्ट, एयर इंडिया एक-एक करके सबको बेच दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह तो ईस्ट इंडिया कंपनी से भी खतरनाक हैं जो पूरे देश को बेचने का काम कर रहे हैं अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद का रट लगा करके लोगों का ध्यान भटकने का काम करते हैं। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री ने कहा कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं और कानपुर में एक मंत्री इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठ गई । इसका मतलब है कि सरकार नहीं चल रही है यह केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का एक क्षत्र राज चल रहा है और अंदर-अंदर यह सरकार कभी गिर सकती है कमजोर हो चुकी है रोज मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में हाजिरी देना पड़ता है। समाजवादी पार्टी के नेताओं की दिल्ली की मस्जिद में मीटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि अगर अजमेर शरीफ जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं और मुस्लिम टोपी लगाते हैं तो मोदी जी को मुला मोदी क्यों नहीं कहते, अगर अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने से मुस्लिम टोपी पहनने से मोदी जी मुला नहीं हो सकते तो मस्जिद में बैठक करने से अखिलेश मुसलमान भी नहीं हो सकते। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू मुस्लिम के बहाने समाज को देश को बांटने का पाप बीजेपी कर रही है। यह लोग कहते कुछ है करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबके अधिकारों पर डकैती डाल रही है और सबसे आरक्षण ऊपर डकैती डाल रही । आसुरक्षा का माहौल है पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज बन गया है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसीलिए लोक मोर्चा 2027 में सरकार बनाने की तैयारी कर चुका है। कावड़ियों के द्वारा तोड़फोड़ करने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हो जिसका आराध्या इतना भोला भला हो कि लोग उसको भोले बाबा कहते हैं तो उसका अनुयाई ,उसका भक्त अपराधी हो ही नहीं सकता । सड़क पर चलते गुंडागर्दी करें या मारपीट करें गाड़ी तोड़े फिर भी हो रहा है कौन कर रहा है यह सरकारी गुंडे माफिया अपराधी हैं सत्ता का संरक्षण में पल रहे गुंडे माफिया अपराधी हैं जो कावड़ियों के भेष में कवियों को भी बदनाम कर रहे हैं और गुंडागर्दी के माध्यम से भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं । बाइट स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी जनता पार्ट
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:46:59
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 मालासेरी में शमशान भूमि पर टीन सेट नहीं होने के कारण ग्रामीण हो रहे हैं परेशान शनिवार सुबह प्रजापत समाज के एक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार में बारिश हो जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार पंचायत प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक टीन सेट नहीं लगाया एवं नहीं बैठने की व्यवस्था खुले में बारिश में अंतिम संस्कार करने को मजबूर है ग्रामीण
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:46:34
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 बदनोर थाने के अंतर्गत पड़ासोली चौराया पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल बदनोर थाना क्षेत्र के पड़ासोली चौराहे के पास शुक्रवार को लगभग शाम 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि ओजियाड़ा निवासी बलवीर उर्फ बबलू रावत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओजियाड़ा निवासी मुकेश भील दिनेश भील और नेनु रावत इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद, तीनों घायलों को एंबुलेंस 1033 से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रैपर किया गया वही मृतक बबलू रावत के शव को आसींद मोचरी में रखवाया वहीं पुलिस ने जानकारी देते हो बताया कि परिजनों की ओर से भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं घटनास्थल से ट्रक को जप्त कर बदनोर थाने में खड़ा करवाया गया
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:46:26
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 बदनोर थाने के अंतर्गत पड़ासोली चौराया पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत और तीन घायल बदनोर थाना क्षेत्र के पड़ासोली चौराहे के पास शुक्रवार को लगभग शाम 7 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि ओजियाड़ा निवासी बलवीर उर्फ बबलू रावत उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओजियाड़ा निवासी मुकेश भील दिनेश भील और नेनु रावत इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद, तीनों घायलों को एंबुलेंस 1033 से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रैपर किया गया वही मृतक बबलू रावत के शव को आसींद मोचरी में रखवाया वहीं पुलिस ने जानकारी देते हो बताया कि परिजनों की ओर से भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं घटनास्थल से ट्रक को जप्त कर बदनोर थाने में खड़ा करवाया गया
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 06:46:15
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में हुआ आम सभा का आयोजन बड़ी संख्या में ग्रामीण स्तर से पहुंचे जनप्रतिनिधि अधिकारियों की कार्य शैली पर उठाए सवाल बिजली पानी के मुद्दे छाए रहे जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर तानाशाही के लगे आरोप Intro - श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रशासक पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में इस आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पानी की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई और समय पर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। वहीं कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने के भी आरोप लगाए तो कहीं कुछ लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर तानाशाही करने के भी आरोप लगाए सतासर सरपंच सुनील मलिक ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों पर बेतुके के जवाब देने के भी आरोप लगाए जिस पर सभा में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि अधिकारियों को फोन करने पर सटीक जानकारी की जगह गलत जवाब देकर लोगों को भ्रमित किया जाता है जब यह अधिकारी जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनते तो आम लोगों का क्या हाल होगा।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:46:08
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara Location-mangrop Reporter- shyam gurjar Mob- 94140 61369 मौत के बाद भी दाह संस्कार समय पर नशीब नहीं, जिले के मंगरोप क्षेत्र के पाटनिया गांव मे मौत के बाद भी मरने को दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ा, श्मशान घाट मे टिन शेड की व्यवस्था नहीं होने से बारिश के समय दाह संस्कार को लेकर ग्रामीणों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, तिरपाल सहीत अन्य वकलीप व्यवस्था से दाह संस्कार करने मे मजबूर है ग्रामीण, पातलियास सरपंच राजेंद्र कंजर के खिलाफ ग्रामीणों मे आक्रोश है, @Reportershayam06
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:45:56
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा। ग्राम पंचायत के माताजी खेड़ा, अमरपुरा 1 जुलाई से स्कूल खुल गए लेकिन बच्चों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है , यही हालात बनेड़ा के झातल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हुए हैं वह की अच्छा कमरे हैं जिनमें पानी तक पता है हालात खराब हैं स्थानीय निवासी विक्रम बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया स्कूल के कमरों में पानी भरा हुआ है, बरामदा कीचड़ से लथपथ है, और बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ स्थान का अभाव है। ऐसी स्थिति में मासूम बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे,क्या उनकी सुरक्षा और शिक्षा का अधिकार यूँ ही अनदेखा किया जाएगा स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से निवेदन करते हैं की विद्यालय भवन से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बच्चों के लिए वैकल्पिक स्थान (पंचायत भवन/सामुदायिक भवन) में पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।बच्चों का भविष्य हम सबकी जिम्मेदारी है। बाइट 01 ग्रामीण विक्रम बंजारा
0
Report
STSATISH TAMBOLI
Jul 26, 2025 06:45:49
Kawardha, Chhattisgarh:
भावना बोहरा की कांवड़ यात्रा अंतिम चरण में, डोंगरिया में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी शुभकामनाएं कवर्धा पंडरिया विधायक भावना बोहरा की 7 दिवसीय कांवड़ पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने 21 जुलाई को मध्यप्रदेश के पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा अब रविवार को भोरमदेव बाबा के दरबार में जलाभिषेक के साथ पूर्ण होगी। भवना बोहरा डोंगरिया पहुँची जहां रात्रि विश्राम की सुबह सुबह प्राचीन जालेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पण कर भोरमेदव मंदिर के लिए प्रस्थान किया यहां का धार्मिक माहौल शिवभक्तों से सराबोर रहा। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अचानक डोंगरिया पहुँचकर विधायक भावना बोहरा से भेंट की, उन्हें श्रीफल और शॉल भेंट कर उनकी कठिन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कांवड़ यात्रा में भावना बोहरा के साथ 300 से अधिक बम श्रद्धालु लगातार पदयात्रा कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने लायक था। "हर हर नर्मदे" और "बोल बम" के जयघोषों से पूरा डोंगरिया क्षेत्र गूंज उठा।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:45:40
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara Location-mangrop Reporter- shyam gurjar Mob- 94140 61369 मौत के बाद भी दाह संस्कार समय पर नशीब नहीं, भीलवाड़ा। जिले के मंगरोप क्षेत्र के पाटनिया गांव मे मौत के बाद भी मरने को दाह संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ा, श्मशान घाट मे टिन शेड की व्यवस्था नहीं होने से बारिश के समय दाह संस्कार को लेकर ग्रामीणों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा, तिरपाल सहीत अन्य वकलीप व्यवस्था से दाह संस्कार करने मे मजबूर है ग्रामीण, पातलियास सरपंच राजेंद्र कंजर के खिलाफ ग्रामीणों मे आक्रोश है, @Reportershayam06
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 06:45:29
Bhilwara, Rajasthan:
खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा ग्राम पंचायत के माताजी खेड़ा, अमरपुरा 1 जुलाई से स्कूल खुल गए लेकिन बच्चों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है , यही हालात बनेड़ा के झातल गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हुए हैं वह की अच्छा कमरे हैं जिनमें पानी तक पता है हालात खराब हैं स्थानीय निवासी विक्रम बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया स्कूल के कमरों में पानी भरा हुआ है, बरामदा कीचड़ से लथपथ है, और बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ स्थान का अभाव है। ऐसी स्थिति में मासूम बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे,क्या उनकी सुरक्षा और शिक्षा का अधिकार यूँ ही अनदेखा किया जाएगा स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से निवेदन करते हैं की विद्यालय भवन से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बच्चों के लिए वैकल्पिक स्थान (पंचायत भवन/सामुदायिक भवन) में पढ़ाई की व्यवस्था की जाए।बच्चों का भविष्य हम सबकी जिम्मेदारी है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 26, 2025 06:45:21
Jalore, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए कल हादसे के बाद प्रशासन और सरकार की ओर से स्कूल के जर्जर भावनाओं को लेकर संवेदनशीलता जताई जा रही है लेकिन जालौर जिले के अलग-अलग उपखंड क्षेत्र में कहीं विद्यालय के भवन जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में है ऐसे में यहां हादसे की आशंका बनी रहती है सरकारी आंकड़ों के अनुसार विभाग ने इस बार 109 भवन कमरे आदि मरम्मत करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है साथ ही 10 स्कूलों में जर्जर भावनाओं को जमीदार किया जाएगा लेकिन जालौर के मांडवला,आहोर के भाद्राजून,आहोर, उम्मेदाबाद,मेंगलवा,रामा, सहीत ऐसे कहीं विद्यालय हैं जिनकी सात और विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है जिसकी वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा जी मीडिया की टीम ने भीनमाल के धोराढाल विद्यालय भवन का जायजा लिया जिसमें स्कूल का भवन पुराना हो चुका है जिसमें छत से पानी टपकता है और स्कूल के पिलर भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिसकी वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों में भी डर बना रहता है। हैरानी की बात यह है कि यहां के प्रधानाचार्य लादूराम बिश्नोई से जी मीडिया टीम की ओर से बातचीत की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कहा कि इससे कुछ होना नहीं है जो पुराना भवन है उसमें पांच कक्षाएं चल रही है खबर प्रकाशित होने के बाद उनको भी विभाग की ओर से बंद करवा दिया जाएगा इसलिए उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया ___बता दें कि जिले के 109 विद्यालय ऐसे हैं जो जिसमें विभाग ने उनके मरम्मत को लेकर प्रस्ताव भेजे गए हैं अब देखना होगा कि जिले के क्षतिग्रस्त और जर्जर विद्यालयों के भावनाओं को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं क्या इनका निर्माण होगा या फिर महज कागजो तक ही सीमित रहेंगे।
0
Report
Jul 26, 2025 06:41:10
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना — को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से टाटा आईजी, स्वाति तथा यूपीएनपी प्लस के संयुक्त सहयोग से एक समन्वित अभियान जिले में चलाया जा रहा है।
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 06:36:20
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 वाहन पार्किंग नीलामी बोली से ग्राम पंचायत को 72 लाख 50 हजार की राजस्व आय रामदेवरा, जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव भादवा मेले के दौरान वाहन पार्किंग की खुली नीलामी बोली लगवाई गई जिसमें 9 से अधिक लोगों ने भाग लिया सरकारी बोली 60 लाख रुपए से शुरू हुई जो बोली दाता द्वारा लगातार बोली बोलने से यह बोली अंतिम जयपाल सिंह के नाम से 72 लाख ₹50 हजार में छुट्टी ऐसे में मेले के दौरान आने वाले सभी वाहनों को ग्राम पंचायत के द्वारा निर्धारित किए स्थान पर खड़ा करवाने की व्यवस्था की जाएगी...... राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित शुल्क इन वाहन मालिकों से वसूल किया जाएगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं सुगमता पूर्वक मिले इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू की जा रही है.... ग्राम पंचायत रामदेवरा को पार्किंग से 72 लाख ₹50 हजार की राजस्व आय हुई जिससे मेले में और भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करवाने में सहयोग मिल पाएगा......इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ सरपंच समंदर सिंह तवर सहित खुली नीलामी बोली बोलने वाले बोली दाता सहित अन्य जन भी उपस्थित रहेl
3
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:36:11
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना: बांगड़ अस्पताल में गर्मी से परेशान मरीज आईसीयू वार्ड में एयर कंडीशनर खराब एयर कंडीशनर खराब होने से मरीज हो रहे परेशान मरीजों को घरों से लाने पड़ रहे पंखे एंकर - डीडवाना के सबसे बड़े राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के लिए मरीजों को तरसना पड़ रहा है। मरीज को जहां उपचार के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, वहीं उपचार के बाद भी कई दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बांगड़ अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लंबे समय से एयर कंडीशनर खराब पड़े हैं, जिसका मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मरीज गर्मी के मौसम में पसीने से परेशान हैं। हालात यह है कि मरीजों को अपने घरों से पंखे लाकर अपने परिजनों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। हैरत की बात है कि एयर कंडीशनर की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किए गए थे, मगर अब तक इस दिशा में काम नहीं हुआ है, जिससे मरीज बेहद परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा बार-बार बिजली चले जाने और ट्रिपिंग होने की वजह से भी मरीज को कोई राहत नहीं मिल पा रही। वहीं सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतरी हुई है। जिसका खामियाजा भी मरीजों को उठाना पड़ रहा है। पानी के लिए भी मरीजों को बेहद दिक्कतें उठनी पड़ रही हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन इसका समाधान की और कोई ध्यान नहीं दे रहा। बाइट 01 परिजन बाइट 02 परिजन
4
Report
STSharad Tak
Jul 26, 2025 06:36:04
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही आबूरोड क़े पांडूरी बंजाराफली स्कूल का प्लास्टर गिरा प्लास्टर गिरने से मचा हड़कंप, गनीमत रही प्लास्टर गिरे तब नहीं नीचे बच्चे वरना हो सकता था बड़ा हादसा स्कूल क़े दो कमरे पहले से है क्षतिग्रस्त, डर क़े साए में है बच्चे स्कूल प्रबंधन ने कई बार उच्चअधिकारियो को करवाया अवगत बाहर खुले में और पास की आंगनवाड़ी में बच्चे पड़ने को मजबूर
1
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 06:35:54
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सावन माह की दूज पर दर्शन करने के लिए उमडा भारी जन सैलाब समाधि स्थल के सामने दर्शन करने के लिए लगी है लंबी-लंबी कतारें रामदेवरा,जैसलमेर भीषण गर्मी व उमस की परवाह किए बिना सावन माह के शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर देश के अलग-अलग स्थान से हजारों की तादाद में लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे..... ऐसे में समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लंबी कतारे लगी हुई नजर आ रही है....बाबा रामसापीर की जय जयकार करते हुए श्रद्धालुओं का जोश व उत्साह देखते ही बनता है समाधि स्थल का मुख्य द्वार खोलने से पहले ही हजारों की तादाद में लोग मुख्य प्रवेश द्वार के सामने जमा हुए नजर आए.....भीड़ को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ सहित दर्जनों पुलिसकर्मी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए नजर आए..... अल सुबह 3 बजे बाबा रामदेव समाधि स्थल पर अभिषेक आरती के पश्चात समाधि स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया..... ऐसे में हाथों में पचरंगी ध्वज लिए हुए रामसापीर की जय जयकार करते हुए सभी लोग बाबा की समाधि के सह परिवार दर्शन कर रहे हैं.... 8 बजे की आरती में बाबा रामदेव समाधि स्थल पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया दर्शन करने के पश्चात मेला मैदान में लगी विभिन्न दुकानों से श्रद्धालु भक्तजन अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीद रहे हैं...... ऐसे में सुबह से ही यहां पर मेलानुमा माहौल देखने को मिल रहा है....... पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी बड़े वाहनों को मेला मैदान में आने पर रोक लगा दी गई है..... ऐसे में मैला मैदान के बाहर वाहनों का भारी जमघट लगा नजर आ रहा है..... धार्मिक स्थल रामदेवरा इन दिनों आस्था व भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैl
4
Report
Advertisement
Back to top