Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

दमोह में ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत, क्या है सच्चाई?

MDMahendra Dubey
Aug 15, 2025 03:04:07
Damoh, Madhya Pradesh
ट्रक में हुई ड्राइवर की संदिग्ध मौत.. एंकर/ दमोह में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जब ट्रक में एक ड्राइवर की मौत हुई है। दरअसल देर रात शहर के अस्पताल चौक के पास एक ट्रक खाफी देर से खड़ा था लोगो को शक हुआ तो आसपास के लोगो ने पता किया और जब देखा तो ट्रक के अंदर एक शख्स पड़ा था जबकि उसके साथ एक और शख्स था, लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पड़े हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ग्वालियर का रहने वाला ट्रक ड्राइवर गणेश है जो कि आक्सीजन सिलेंडर भर कर सफर कर रहा था, मृतक गणेश के साथ चल रहे क्लीनर ने बताया कि दमोह से करीब 20 किलोमीटर पहले अभाना के पास गणेश की तबियत बिगड़ी थी और उसमें अभाना में ही एक मेडिकल से दवाई खरीदी थी और उसे ट्रक में लिटाकर गाड़ी वो चलाकर लाया है। पहली नजर में मामला संदेहास्पद लग रहा है और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बाईट- मृतक का साथी बाईट- साहब सिंह ( उप निरीक्षक कोतवाली दमोह)
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Aug 15, 2025 05:32:30
Ranchi, Jharkhand:
79वें स्वतंत्रता दिवस पर हाई कोर्ट में हुआ ध्वजारोहण मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण इस अवसर पर हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, महाधिवक्ता, अधिवक्ता और उनके परिवार के सदस्य रहे मौजूद
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 15, 2025 05:31:47
Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग। शासकीय नरहरदेव मैदान में 79वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कांकेर सासंद भोजराज नाग ने किया ध्वजारोहण किया। हालांकि बारिश के बाद भी उमड़ी लोगों की भीड़। परेड की सलामी मुख्य अतिथि भोजराज नाग ने लिया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में नागरिकगण।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 15, 2025 05:31:40
DMC, Chandigarh:
आज पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है इस राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई - मुख्यमंत्री दिन-रात देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों को विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस की बधाई मुख्यमंत्री ने आजादी के लिए मर-मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित आजादी का यह पर्व जन-जन का पर्व है, हर मन का पर्व है, हर भारतवासी के लिए गर्व और गौरव का दिन इस बार भी ‘हर घर तिरंगा अभियान’ से पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हम सबके लिए गर्व की बात है कि हरियाणावासियों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई सन् 1857 की क्रांति की पहली चिंगारी अम्बाला छावनी से फूटी - मुख्यमंत्री युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशी बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की शहीदों के 410 आश्रितों को नौकरियां दी और अग्निवीरों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी लिया आज हम दुनिया की चौथी बड़ी आर्थिक शक्ति बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने का देशवासियों से किया आह्वान हमारी सेनाओं ने अपने पराक्रम और शौर्य से पूरी दुनिया को भारत की सामरिक शक्ति और सामर्थ्य का परिचय दिया माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को आजादी की 100वीं वर्षगांठ वर्ष-2047 तक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने का रखा है लक्ष्य पिछले साढ़े 10 वर्षों में प्रदेश की जनता को भेदभाव करने वाली व्यवस्था से आजादी दिलाई हमारी बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने, ऑनलाइन ट्रांसफर, पढ़ी-लिखी पंचायतों और अंत्योदय अभियान की आज पूरे देश में है चर्चा विधानसभा चुनावों के दौरान लिये गये 217 संकल्पों में से 41 को पिछले 10 मास में ही किया पूरा सरकार ने तीसरे कार्यकाल में 30 हजार युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरियां दी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित किया किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया पिछड़ा वर्ग-बी को पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तनों का कारोबार चलाने के लिए 1700 गांव में दी जमीन गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 1 लाख 47 हजार मकान दिये गये किडनी के इलाज के लिए मुफ्त डायलिसिस की सेवा भी की गई शुरू मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ नौकरियां भी दी जा रही हैं- मुख्यमंत्री प्रदेश में अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया ड्रोन दीदी योजना‘में 100 महिलाओं को मुफ्त ड्रोन व प्रशिक्षण दिया गया गरीब महिलाओं को ₹500 में दिया जा रहा है गैस का सिलेंडर प्रदेश में गत साढ़े 10 वर्षों में 7 लाख 66 हज़ार सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग लगे अक्टूबर-2014 से अब तक 2 हजार 147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया ग्राम पंचायत द्वारा बिना टेंडर के काम करवाने की लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर किया 21 लाख संपत्तियों के विवादों को खत्म करने के लिए लाल डोरा प्रथा को भी किया समाप्त महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं भी की गई शुरू स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने के लिए कठोर परिश्रम करने का संकल्प लें - मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Aug 15, 2025 05:31:09
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया दतिया के पुलिस लाइन ग्राउंड में देश का 79बॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ मनाया । इस दौरान दतिया में जिले के प्रभारी , मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण कृषि विभाग मंत्री मंत्री एदल सिंह कंसाना ध्वजारोहण ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान हुआ ।सशस्त्र बल ने तीन चक्र हर्ष फायर किये, मुख्यअतिथि के साथ जिला कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 15, 2025 05:30:42
Sasaram, Bihar:
- खबर सासाराम से है। आज सासाराम में स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित की गई। जिसमें रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने झंडोतोलन किया। इस दौरान रोहतास के डीएम उदिता सिंह तथा एसपी रौशन कुमार भी मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। साथ ही पुलिस कर्मियों ने फुल ड्रेस परेड भी किया। बाद में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री तथा भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने सरकार की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। वही कहा कि सरकार आम लोगों की तरक्की एवं प्रदेश की विकास के लिए लगातार काम कर रही है। जिसमें सबका सहयोग भी मिल रहा है। बाइट -- जयंत राज (प्रभारी मंत्री) रोहतास जिला।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Aug 15, 2025 05:30:25
Koderma, Jharkhand:
आजादी का जश्न कोडरमा में भी धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बागीटांड स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां आन बान और शान से तिरंगा लहराया। मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। जिला पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों की ओर से आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मौके पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि आज का दिन स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानों को नमन, जिनके बदौलत देश को आजादी मिली। इस मौके पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे हैं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह समेत तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे। संबोधन :- ऋतुराज, उपायुक्त, कोडरमा
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:29:21
Karnal, Haryana:
79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पतंजलि योग समिति की नियमित कक्षा आर्य समाज सेक्टर 6 कर्नल ने स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया इस उपलक्ष्य पर प्रमुख योग शिक्षक कृष्ण लाल अरोड़ा जी, सोम राणा, विवेक जी एवं सभी साधक उपलब्ध रहे। पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय तेजपाल जी एवं सेक्टर 6 करनाल की पार्षद मैसेज भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में उपलब्ध रहे। शहर के कई प्रमुख संस्थाओं और जाने-माने व्यक्तित्वों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभा गीता की।
1
comment0
Report
Aug 15, 2025 05:25:05
Shazadpur Khaga, Uttar Pradesh:
खागा - नगर के गढ़ी मुहल्ला स्थित 1857 के अमर बलिदानी ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक में आज 79 वें स्वतंत्रता दिवश की पूर्व संध्या पर फ़तेहपुर के बारह वाहिनी पीएसी के जवानों ने बैडबाजे से राष्ट्रगान की धुन बजाकर अमर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रंद्धाजलि दिया इस मौके पर खागा कोतवाल,आर के सिंह, महेंद्र गुरु, रामप्रताप सिंह ,खागा चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह ,हरिश्चंद्र सिंह सहित नगर के गणमान्य लोग रहे मौजूद
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 15, 2025 05:24:21
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के रतलाम में दहकते अंगारो पर चले हजारों लोग,हुसैन टेकरी शरीफ टेकरी का मामला* - रतलाम के जावरा हुसैन टेकरी पर चूल मेले का आयोजन हुआ जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा जायरीनों ने इमाम हुसैन की याद में दहकते हुए अंगारों पर आस्था के साथ पैदल चलकर निकले लगाए याहूसैन के नारे.... - सरकारी सिस्टम के सामने अंधविश्वास का खुल्ला खेल... - मुस्लिमों के धार्मिक चूल परिसर पर दिखे देश भक्ति के तिरंगे झंडे और लाइट भी देश के तिरंगे की तरह लगाई गई। - रतलाम जिले की जावरा तहसील में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर वार्षिक चूल मेले का आयोजन 14 अगस्त की रात में हुआ जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा जायरीनों ने आस्था के साथ चूल के दहकते हुए अंगारों पर चलते नजर आए... - इस वर्ष मुस्लिमों के मध्यप्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर देश भक्ति का नजारा देखने को मिला है। चूल परिसर को तिरंगे के रंग से सजाया गया हैं और चारों तरफ देश के झंडे को लगाया गया हैं ऐसा नजारा जावरा हुसैन टेकरी पर पहली बार दिखाई दिया जब मुस्लिमों के धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर चूल मेले के आयोजन के समय देश भक्ति के रंग में माहौल दिखाई दिया। चूल परिसर पर तिरंगों को लगाया गया हैं और डेकोरेशन की बात की जाए तो सभी लाइट में भी देश भक्ति का तिरंगा रंग दिखाई दिया। - जावरा सीएसपी युवराज सिंह ने बताया कि हुसैन टेकरी पर चूल मेले का आयोजन हैं और 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी लगाए गए हैं पूरे मेले परिसर पर निगरानी रखी जा रही हैं हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिससे निगरानी की जा रही हैं। सभी व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा जा रहा हैं - वहीं त्रिलोचन गौड SDM जावरा ने बताया कि चूल मेले का आयोजन हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों दर्शन करके निकले हैं और स्थानीय प्रशासन सहित कई जिलों का पुलिस बल यह तैनात है। ओर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की हर बात का खास ख्याल रखा जा रहा हैं। - वहीं आने वाले जायरीन दिलावर खान ने बताया कि हर वर्ष चूल मेले का आयोजन होता है पर इस बार कुछ खास बात दिखाई दी यह धार्मिक रंग के साथ साथ देश भक्ति का रंग ओर जज्बा भी दिखाई दिया।यह चूल परिसर पर तिरंगे झंडे लगाए गए जो बहुत ही अच्छा लगा। बाइट - अब्दुल हकीम खान ( EO जावरा हुसैन टेकरी शरीफ ) बाइट - दिलावर खान ( जायरीन ) बाइट - युवराज सिंह CSP बाइट - त्रिलोचन गौड SDM जावरा
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 15, 2025 05:24:16
Mumbai, Maharashtra:
1508ZN_KALYANDOMBIVALIWT TVU 47 Server 101 कल्याण डोंबिवली में 15 अगस्त को चिकन मटन की दुकानों के बंद रखने के आदेश के बाद आज 15 अगस्त के दिन कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात की गई है, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ने नहीं इसलि ऐतिहातनतौर पर पुलिस सूत्रों की माने तो 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से कुछ स्थानिक शिवसेना ऊबता के नेता है और खटीक समाज (चिकन मटन की दुकान चलने वाले कसाई समाज) की भी कुछ लोग उसमें मौजूद है। POV information अब से कुछ देर में 11 बजे के करीब कुछ राजनीतिक पार्टियां मुर्गियों के साथ प्रदर्शन कर सकती है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 15, 2025 05:24:11
Noida, Uttar Pradesh:
*EXCLUSIVE* *मंदिरों में शान से फहराया तिंरगा,मस्जिदों में देश की शान से गुस्ताखी* - आज आजादी की वर्षगांठ है हर जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है... मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मंदिरों में साधु संतों ने मंदिरों में हिंदुस्तान के सम्मान का सिरमौर तिरंगे का ध्वजारोहण कर नेशनल एंथम का गान किया... भारत माता की जय जयकार करते हुए साधु संत नजर आए साधु संतों ने कहा हमने प्रमाण दे दिया है अब मस्जिद वाले प्रमाण दें यह जो तिरंगा नहीं भरा था वह तो इसरोही है उसे देश में रहने का अधिकार नहीं... - भोपाल के बीचों बीच खाटू श्याम में भगवान का श्रंगार तिरंगा रंग का हुआ...अखिल भारतीय संत समाज के एमपी कार्यकारी अध्यक्ष अनिलानंद महाराज ने मंदिर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया... भारत माता की जय जयकार की.... (वॉक थ्रू - मंदिर में ध्वजारोहण) - ये गुफा मंदिर है भोपाल का जंहा साधू संतो ने ध्वजारोहण किया...भारत माता की जय जय कार की... (शॉट्स) - ये भोपाल का मदरसा बोर्ड का दफ्तर है जंहा तिरंगा फहराया गया...मदरसा बोर्ड में मौजूद लोगों ने कहा तिरंगा देखते ही देश भक्ति का भाव जाग उठता है... (वॉक थ्रू - मदरसा बोर्ड दफ्तर से) - मस्जिदों में मनमानी जारी है... मस्जिदों से तिरंगे की दूरी साफ नजर आई... भोपाल के कई मस्जिद तक ज़ी मीडिया की टीम पहुंची लेकिन कहीं भी भारत का सम्मान राष्ट्रध्वज लहराता है या लगा नजर नहीं आया.... - जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा भोपाल की सुल्तान जहां मस्जिद पहुंचे जहां पर प्रमोद शर्मा ने मस्जिद के इमाम से बातचीत करना चाही पर उन्होंने बातचीत नहीं की हालांकि मौजूद मुसलमान ने इमाम का मैसेज प्रमोद तक पहुंचाया और कहा कि राष्ट्रीय ध्वज नही फहराया है नहीं फहराएंगे... लेफ्ट राइट टाला मटोली वाले मस्जिद में मौजूद जमात के लोग जवाब देते नजर आए... पिछले कई सालों से सुल्तान जहां मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आ रहा है एक व्यक्ति ने कहा अब तक हमने मस्जिद के ऊपर या मस्जिद पर कभी नमाज के अलावा तिरंगा फहराते हुए नहीं देखा हालांकि बाहर मस्जिद से बाहर साइड में तिरंगा फहराने से कोई दिक्कत नहीं... (वॉक थ्रू-ओपनिंग) (मस्जिद में मौजूद मुस्लिमो से बातचीत) (मुस्लिम व्यक्ति से बातचीत) (वॉक थ्रू - क्लोजिंग मस्जिद से)
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 15, 2025 05:23:38
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:1508ZT_WSM_FLAG_HOISTING रिपोर्टर: गणेश मोहळे,वाशिम अँकर: भारतीय स्वातंत्र्याच्या ७९ व्वा वर्धापन दिनानिमित्त आज वाशिमचे पालकमंत्री तथा राज्याचे कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे यांच्या हस्ते वाशिम जिल्हाधिकारी कार्यालय प्रशासकीय इमारत येथे शासकीय ध्वजारोहण समारंभ पार पडला.यावेळी वीर सैनिकांच्या पत्नी,पोलिस अधीक्षक,अधिकारी,कर्मचारी यांच्यासह जिल्ह्यातील नागरिक उपस्थित होते.यावेळी जिल्ह्यातील प्रशासनात काम करणाऱ्या विविध अधिकारी,कर्मचारी यांचा सत्कार करण्यात आला.
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 15, 2025 05:23:10
Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर आज जो तस्वीर मैं आपको दिखाने जा रहा हु वो शिक्षक को सलाम करने वाली खबर है बलरामपुर जिले के खड़िया डामर ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम बचवार पारा है जो पहाड़ो के ऊपर बसा हुआ है और यहाँ तक पहुंचने के लिये शिक्षक को 8 किलोमीटर का दुर्गम और पहाड़ी रास्ते का सफर तय करना पड़ता है ,इसके अलावा रास्ते मे नदी नालों में अलावा जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है ,,वावजूद इसके बचवार पारा में पदस्थ शिक्षक पंकज एक्का शिक्षा की अलख को जगाने के लिये पहाड़ो में बसे ग्रामीणों के बच्चों को पढ़ाने के लिये जोखिम भरे रास्ते को तय करके स्कूल पहुचते है और पहाड़ो पर रह रहे बच्चों को शिक्षित करने में जुटे हुए है । स्वतन्त्रता दिवस मनाने के लिये बलरामपुर से सामग्री लेकर जब शिक्षक पंकज एक्का बचवार जा रहे थे तो ज़ी मीडिया की टीम भी उनके साथ मे गांव तक पहुची थी और आज सुबह गांव में बने स्कूल में झंडा फहराया गया ,,ग्रामीण और स्कूल के बच्चों को मिठाई बांटी गई जिसके बाद सभी के चेहरे पर खुसी दिखाई दे रही थी ,,,ग्रामीणों ने बताया है कि 2010 से पहले गांव में झंडा नही फहराया जाता था लेकिन गांव में जबसे पंकज एक्का की पोस्टिंग हुई है उसके बाद से हर वर्ष यहाँ स्कूल में झंडा फहराया जाता है !! शिक्षक पंकज ने बताया है की गांव तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन पहाड़ो में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी शासन ने दी है उसी का निर्वहन करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं आपको बता दे की बचवार पारा में दो शिक्षको की पोस्टिंग है और शिक्षकों के हौसले और उनके कार्य की सराहना जिला शिक्षा अधिकारी भी कर रहे ,,साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है पंकज एक्का जैसे शिक्षक से अन्य शिखको को भी सीख लेनी चाहिए जो संसाधन के अभाव में भी अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन कर रहे है Wt SHOTS बाइट डीएन मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 15, 2025 05:21:39
Karauli, Rajasthan:
महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने किया ध्वजारोहण, करौली। शिकारगंज स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान में संस्थान अध्यक्ष प्रेमसिंह माली ने ध्वजारोहण किया। महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि तुलसीराम सैनी, अध्यक्ष जिला कर्मचारी अधिकारी संघ करौली ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय प्रांगण में नन्हे विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 15, 2025 05:21:32
Karauli, Rajasthan:
जिलेभर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्रों का आयोजन, करौली। मातृ और शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलेभर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्रों का आयोजन किया गया। इन सत्रों में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के साथ-साथ पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जयंतीलाल मीना ने जिला मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 35, मासलपुर गेट स्थित वार्ड संख्या 33 और पोस्ट ऑफिस के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सत्रों में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए और सभी एएनएम को टीकाकरण के समय यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड धारण करने के निर्देश पाबंदी से पालन करने को कहा।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top