Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satna452013
पूर्व विधायक के घर युवती की संदिग्ध मौत: आत्महत्या या कुछ और?
OSONKAR SINGH
Jul 30, 2025 06:44:49
Indore, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती की गोली लगने से संदिग्घ मौत टॉपलीड-मध्य प्रदेश के चित्रकूट के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम कर रही 24 वर्षीय युवती सुमन निशाद ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची चित्रकूट थाना पुलिस जांच में जुट गई है, मौके पर सतना से एफएसएल टीम पहुंच गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद द्वारा पूर्व विधायक की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मरने की बात सामने आ रही है, पूरा मामला संदिग्ध है और तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, फिलहाल युवती के शव को चित्रकूट के जानकीकुंड हॉस्पिटल ले जाया गया है इसके बाद शव के पोस्टमार्टम हेतु सतना भेजा जा रहा है , बता दें कि मृतका सुमन निषाद एवं उसकी मां पूर्व विधायक के घर में कई वर्षों से कम कर रही थीं, जिसका घर के अंदर आना जाना हमेशा बना रहता था, युवती की शादी भी तय हो गई थी और शादी के दो माह पहले ही उसके आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है, मामला हाई प्रोफाइल होने से पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बाइट - सुधिया बाई (, मृतका युवती की मां)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 02:17:48
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - अधिकारियों ने जर्जर भवनों का किया निरीक्षण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाले कार्यालय भवनों का सघन निरीक्षण कर रहें हैं। इसी क्रम में तहसीलदार आसपुर एवं समसा सीबीईओ कार्यालय आसपुर कनिष्ठ अभियंता द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती वाडाकुंडली तथा नाना भाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास रामगढ़ के भवन तथा कक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवनों की स्थिति, कक्षा कक्ष, छत आदि का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी ली।
3
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 02:17:37
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन हड़माला हेडलाइन - शिक्षा जागरूकता का मिसाल बने शिक्षक दीपक जोशी एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के हड़माला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक दीपक जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित होने के बावजूद उन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावित नहीं होने दिया। जोशी मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे है। ताकि वे घर पर ही अध्ययन जारी रख सकें। उनके इस प्रयास से न केवल विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी हुई है बल्कि अभिभावकों में भी शिक्षा को लेकर जागरूकता आई है।ग्रामीणों ने कहा कि दीपक जोशी जैसे समर्पित शिक्षक ही समाज में शिक्षा का वास्तविक उजाला फैला सकते हैं। उनका यह कदम आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 02:16:52
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन घोटाद एंकर इंट्रो - घोटाद गाँव का जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना उपेक्षा का शिकार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा उपखंड के घोटाद गाँव में आंगनबाड़ी भवन पिछले लगभग 10 वर्षों से खंडहर बनकर खड़ा है। ग्रामीण लगातार नए भवन की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्तमान में भवन की स्थिति इतनी खराब है कि आंगनबाड़ी का संचालन गाँव में तीन अलग-अलग जगहों पर अस्थायी केंद्र बनाकर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि जर्जर भवन की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Jul 31, 2025 02:16:17
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर। सीएचसी से चिकित्सक की गैर-मौजूदगी के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन। नवजात बच्चे के मौत के बाद परिजनों ने सीएमओ से लगाई फोन से गुहार, लेकिन नहीं पहुंचे सीएमओ तो उनके ऑफिस पहुंच कर परिजनों ने किया प्रदर्शन। नवजात बच्चे का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, मुहम्मदाबाद सीएचसी में प्रसव के बाद नवजात की मौत का मामला। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप। मौके पर पहुंचे एसडीएम कार्यवाही का दिया भरोसा। अफसरों के आश्वासन के बाद परिजनों ने खत्म किया प्रदर्शन। एंकर : गाजीपुर के मुहम्मदाबाद सीएचसी में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की गैर-मौजूदगी में नर्सिंग स्टाफ ने डिलीवरी कराई, जिसमें लापरवाही बरती गई और नवजात की मौत हो गई। नवजात के शव को गोद में लेकर प्रदर्शन कर रहे विनोद कुमार ने बताया कि उनकी गर्भवती पत्नी को प्रसव के लिए मुहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया। लेकिन प्रसव के दौरान ही उनके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। नवजात की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मोहम्दाबाद सीएचसी से 25 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय आकर सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। परिजनों ने नवजात का शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर अभी देर रात्रि सीएमओ गाजीपुर तो नहीं पहुंचे लेकिन एसडीएम सिटी मनोज पाठक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की और कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, अफसरों के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अब देखना होगा कि प्रशासन की ओर से क्या कार्यवाही की जाती है। बाइट : अभय - मृतक नवाजात का पिता बाइट : अवनीश राय- ग्रामीण बाइट : मनोज पाठक- एसडीएम सदर, गाजीपुर
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 02:15:57
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - अपहरण कर मारपीट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की कुआं थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट के मामले में एक माह से फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुआं थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि 30 जून को गुंदलारा निवासी थावरलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था इस दौरान पलसाऊ निवासी विमल मीणा अपने दो साथियों के साथ आया और उसका अपहरण कर लिया और एक घर पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की । पुलिस ने मामले में फरार चल रहे विमल मीणा, सुखलाल ओर सवा रोत को गिरफ्तार किया है।
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 31, 2025 02:15:48
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर चौमूं में सुरक्षित नहीं हैं सरकारी कार्यालय जर्जर पटवार भवन में बैठने को मजबूर पटवारी पटवारी डर के साए में बैठकर कर रहे हैं काम छत से टपकता बारिश का पानी और प्लास्टर बारिश में भवन की दीवार ढहने का मंडरा रहा खतरा दिनभर आस पास के ग्राम पंचायतों के पटवारी बैठते है इस भवन में एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में स्कूलों भवनों के अलावा सरकारी कार्यालयो के भवन सुरक्षित नही हैं....तहसील परिसर के भवन में चलने वाले पांच दफ्तरों के कमरे भी जर्जर हो चुके है...भले फिर बात ACEM दफ्तर की हो या फिर उपकोष कार्यलय की....तहसील भवन के पास ही पटवारी जर्जर पटवार भवन में जान जोखिम में डालकर काम? करने को मजबूर हैं। बारिश के चलते छत से टपकता पानी और गिरता प्लास्टर बना खतरा बना हुआ है....इस भवन की दीवार कभी भी ढह सकती है। डर के साए में दिनभर आस-पास की ग्राम पंचायतों के पटवारी बैठते हैं इसी भवन में। सरकारी कार्यालयों की बदहाल स्थिति पर जिम्मेदार मौन हैं। सवाल उठता है कि आखिर कब तक अधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर करेंगे काम? प्रशासन की अनदेखी से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस जर्जर भवन काम? जायया लिया हमारे संवाददाता प्रदीप सोनी ने ... वॉक थ्रू प्रदीप सोनी
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 02:15:10
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को कठूमर क्षेत्र का दौरा कर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस थाने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटवाडा व ग्राम जहाडू में नरेगा से बने पौंड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि ई-फाइलिंग को अपनाते हुए कार्यालय में कार्य सम्पादित किए जावे रिकॉर्ड व दस्तावेज आदि का नियमित रूप से उचित संधारण करने, जर्जर व जीण-क्षीर्ण सरकारी व निजी भवनों का उपयोग तत्काल बंद कराने, सरकारी भवनों के मरम्मत व नये भवन के प्रस्ताव भिजवाने, विद्यालयों के आवागमन व आम रास्तों में वर्षा जल भराव नही होवें. इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराने, ढीले विद्युत तारों को कसवाने, अतिवृष्टि के दौरान जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था कराने तथा तहसील कार्यालय की जर्जर हालत को देखकर तहसील कार्यालय के कुछ हिस्से को पंचायत समिति परिसर में आगामी 10 दिन में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस थाने का निरीक्षण कर मालखाने का जायजा लिया. उन्होंने थाना अधिकारी को निर्देश दिये कि सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगावे. गश्त व सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराधियों पर नियमानुसार कार्रवाई करें. डा. आर्तिका शुक्ला ने ई-विद्या नवाचार को लेकर बताया कि हमने ई विद्या प्रोजेक्ट चलाया है. जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ई लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा है . वर्तमान में जिले में 29 नई ई लाइब्रेरी खोल दी गई है .और उनका रिव्यू लिया जा रहा है. ई लाइब्रेरी से विद्यार्थियों को पढ़ने में संबल प्रदान होगा. तहसील कार्यालय की बिल्डिंग की जर्जर हालत देखकर अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन दिन के अंदर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वाइट:- डा.आर्तिका शुक्ला, जिला कलेक्टर अलवर
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 31, 2025 02:03:30
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद आइआइटी आइएसएम में 45वे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम 1 अगस्त को होना है।दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य रूप से शामिल होंगी।साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमन्त सोरेन में भी शिरकत करेंगे।आईआईटी आइएसएम लोवर ग्राउंड में कार्यक्रम का पंडाल बनाया गया है।पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।2200 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है।8 ग्रीन रूम बनाया गया है।राष्ट्रपति आइएसएम के छात्रों को गोल्ड सिल्वर मेडल से सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है।आइएसएम प्रबंधन इसे लेकर उत्सुक है।जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था में लगे है।बरवाअड्डा हवाईअड्डा से लेकर आईआईटी आइएसएम तक 78 गेट बनाये गये है।कार्यक्रम को लेकर 8 आईपीएस,25 डीएसपी,40 इंस्पेक्टर और 800 पुलिस जवानों की तैनाती होगी। वही कार्यक्रम को लेकर डीसी एसएसपी लगातार बैठक,मोनेटरिंग कर रहे है।,1 अगस्त को राष्ट्रपति बरवाअड्डा हवाईअड्डा 11:10am में पहुचेंगी,12 बजे आइआइटी आइएसएम कार्यक्रम मंच में पहुचेंगी,मंच में 1 घण्टा 20 मिनट रहेंगी,20 मिनट का सम्बोधन राष्ट्रपति करेंगी,3 घण्टा 20 मिनट आइएसएम केम्पस ठहराव है।वही दोपहर 3 बजे रवाना हो जाएंगी। वही संस्थान के छात्राओं ने कहा कि राष्ट्रपति के आईआईटी आइएसएम में कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर है।राष्ट्रपति को नजदीक से देखने,सम्बोधन को सुनने का मौका मिलेगा। महिला राष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगी इससे छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। बाइट -- प्रभात कुमार, एसएसपी धनबाद बाइट -- दिव्या(छात्रा)बैगनी सूट में बाइट -- स्वाति चौधरी(छात्रा)चश्मा पहने हुए
1
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 31, 2025 02:03:01
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा एक विद्यालय में नौ बच्चों का है नामांकन और उनको पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों की हुई नियुक्ति वियो - सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है कि बच्चे शिक्षित हो सके। लेकिन कैमूर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां देश का इकलौता एक ऐसा विद्यालय है जिसका भवन दो मंजिला है और उस विद्यालय में सिर्फ 9 बच्चों का ही नामांकन हुआ है और उन नौ बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा कर दी गई है ,और उसमें भी खास बात यह है कि वे 9 बच्चे विद्यालय कभी कभार ही आते हैं। क्योंकि लगभग उन सभी बच्चों का नामांकन किसी न किसी निजी विद्यालय में है। विद्यालय के शिक्षक समय से जाते जरूर हैं लेकिन पढ़ने के लिए कोई बच्चा मौजूद नहीं रहता है । जिस कारण गांव के कुछ छोटे बच्चों को बुलाकर वह पढ़ाने का काम करते हैं जो नामांकित नहीं है। यह मामला कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नदोखर का है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी और शिक्षिका मीरा कुमारी ने बताया यहां पर तीन महिला शिक्षिका और एक शिक्षक मौजूद हैं। एक शिक्षक फिलहाल विभाग के निर्देशानुसार blo कार्य पर हैं और एक मैडम विशेष अवकाश में पिछले दो दिनों से हैं। यहां पर कुल नौ बच्चों का नामांकन हुआ है वह बच्चे दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं। जब उनका छुट्टी रहता है तब यहां पर आते हैं। अभी जो बच्चे देख रहे हैं बिना नामांकित के हैं इनको बुलाया गया है कि यह आए तो हमारा भी टाइम कट जाए। क्योंकि टाइम काटना भी मुश्किल हो जाता है । मैं 15 मइ को इस विद्यालय में ज्वाइन की हूं। यहां की सारी व्यवस्था बहुत अच्छी है अगर बच्चे आते तो हम लोगों को खुशी होता। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गुप्ता ने बताया इस संदर्भ में मुझे कुछ जानकारी प्राप्त नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मुझे मिली है इसलिए जांच करा कर अग्रेत्तर करवाई किया जाएगा। बाइट - राजन गुप्ता - जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर बाइट - पूजा कुमारी - प्रभारी प्रधानाध्यापीका बाइट - मीरा कुमारी - शिक्षिका
1
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 31, 2025 02:02:53
Barh, Bihar:
देश के परंपरागत खेलों को जिंदा रखने के लिए मोकामा के नन्हे खिलाड़ी खेल मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कोच सुबोध कुमार की जिद है कि इन देसी खेलों को फिर से पुरानी पहचान वापस दिलाई जाए। क्रिकेट और बैडमिंटन के ग्लैमर ने इन देसी खिलाड़ियों को कभी रोमांचित नहीं किया। सनाया और शिवांग जैसे ये होनहार खिलाड़ी अपने देसी खेलों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं। महाभारत काल का प्रसिद्ध मल्लयुद्ध अब ग्रैपलिंग के नाम से जाना जाता है। ग्रैपलिंग में एक पहलवान दूसरे को मैदान में पटखनी देकर ऐसा ग्रिप बना लेता है, जिसमें फंसकर विरोधी उसके दांव से अपने को छुड़ा नहीं पाते। मोकामा के कई ग्रैपलिंग चैंपियन खेलो इंडिया से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं मणिपुरी मार्शल आर्ट थान्गटा में मैदान में अब तलवार की जगह इलास्टिक स्टिक टकराते दिखते हैं। एक दूसरे पर खिलाड़ियों का वार इतना जोरदार होता है कि अगर हेलमेट और ढाल न हो, तो हड्डियां चटक जाने का भी खतरा होता है। थान्गटा में मोकामा के कई होनहार खिलाड़ी आज राष्ट्रीय फलक पर छाए हुए हैं। फेंसिंग में खिलाड़ी स्टील की पतली स्टिक से एक दूसरे पर धारदार वार करते हैं। हर वार से अपने आप को बचाने की कला में माहिर ये नन्हे खिलाड़ी अब मोकामा के छोटे से मैदान से निकल अब नेशनल स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।मलखम में एक पोल पर जिम्नास्ट की तरह कलाबाजियां खाते नन्हे खिलाड़ी अब नेशनल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। लेकिन परंपरागत खेलों के इन होनहार खिलाड़ियों को अपना भविष्य नजर नहीं आता। उनकी शिकायत है कि सरकार सिर्फ ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ और क्रिकेट खिलाड़ियों को ही सरकारी नौकरी में तरजीह देती है। अगर सरकार इन खिलाड़ियों की तरह देसी खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास करे, तो वह दिन दूर नहीं जब ऐसे खेल ओलंपिक खेलों में भी शामिल कर लिए जाएं। बाइट सुबोध कुमार, कोच अन्य खिलाड़ी Walkthrough
4
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 31, 2025 02:02:08
Barh, Bihar:
देश के परंपरागत खेलों को जिंदा रखने के लिए मोकामा के नन्हे खिलाड़ी खेल मैदान में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कोच सुबोध कुमार की जिद है कि इन देसी खेलों को फिर से पुरानी पहचान वापस दिलाई जाए। क्रिकेट और बैडमिंटन के ग्लैमर ने इन देसी खिलाड़ियों को कभी रोमांचित नहीं किया। ये होनहार खिलाड़ी अपने देसी खेलों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए मैदान में पसीना बहा रहे हैं। महाभारत काल का प्रसिद्ध मल्लयुद्ध अब ग्रैपलिंग के नाम से जाना जाता है। ग्रैपलिंग में एक पहलवान दूसरे को मैदान में पटखनी देकर ऐसा ग्रिप बना लेता है, जिसमें फंसकर विरोधी उसके दांव से अपने को छुड़ा नहीं पाते। मोकामा के कई ग्रैपलिंग चैंपियन खेलो इंडिया से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं मणिपुरी मार्शल आर्ट थान्गटा में मैदान में अब तलवार की जगह इलास्टिक स्टिक टकराते दिखते हैं। एक दूसरे पर खिलाड़ियों का वार इतना जोरदार होता है कि अगर हेलमेट और ढाल न हो, तो हड्डियां चटक जाने का भी खतरा होता है। थान्गटा में मोकामा के कई होनहार खिलाड़ी आज राष्ट्रीय फलक पर छाए हुए हैं। फेंसिंग में खिलाड़ी स्टील की पतली स्टिक से एक दूसरे पर धारदार वार करते हैं। हर वार से अपने आप को बचाने की कला में माहिर ये नन्हे खिलाड़ी अब मोकामा के छोटे से मैदान से निकल अब नेशनल स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।मलखम में एक पोल पर जिम्नास्ट की तरह कलाबाजियां खाते नन्हे खिलाड़ी अब नेशनल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। लेकिन परंपरागत खेलों के इन होनहार खिलाड़ियों को अपना भविष्य नजर नहीं आता। उनकी शिकायत है कि सरकार सिर्फ ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ और क्रिकेट खिलाड़ियों को ही सरकारी नौकरी में तरजीह देती है। अगर सरकार इन खिलाड़ियों की तरह देसी खेलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास करे, तो वह दिन दूर नहीं जब ऐसे खेल ओलंपिक खेलों में भी शामिल कर लिए जाएं। बाइट सुबोध कुमार, कोच अन्य खिलाड़ी Walkthrough
2
Report
PKPushpender Kumar
Jul 31, 2025 02:00:55
Charkhi Dadri, Haryana:
डीसी साहब बहुत अच्छे है...लेकिन दादरी को इतने अच्छे अधिकारी की आवश्यकता नहीं है : ग्रीवेंस कमेटी से परिवाद हटाने से रोष, लघु सचिवालय में प्रदर्शन चरखी दादरी । चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी से परिवाद हटाए जाने से खफा शिकायतकर्ताओं ने लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया है। जिले में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक को लेकर अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जागरूक नागरिकों ने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उनका कहना है कि यह समिति अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। समिति को जहां जनसामान्य की सामूहिक समस्याओं, जनहित और सार्वजनिक हित से जुड़े विषयों पर गंभीर मंथन और समाधान हेतु काम करना चाहिए, वहीं इसकी कार्रवाई अब महज औपचारिकता और छोटे-छोटे व्यक्तिगत मामलों तक सीमित रह गई है। जाने-माने अधिवक्ता संजीव तक्षक ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दादरी जिले को बने 9 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन आज भी मूलभूत समस्याओं की ओर प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। ओवरलोडिंग, अवैध खनन, अतिक्रमण, जर्जर सड़कें, विभागीय भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याएं लगातार अनदेखी की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतों को केवल औपचारिकता वश दर्ज कर लेना और फिर उन्हें बिना कार्रवाई के ठंडे बस्ते में डाल देना प्रशासन की स्थायी कार्यप्रणाली बन गई है। यहाँ तक कि कई मामलों में शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आना बेहद चिंताजनक है। नगर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि कष्ट निवारण समिति अब केवल एक दिखावटी मंच बन कर रह गई है, जिससे आम जनता का विश्वास डगमगाने लगा है। न तो गंभीर जनसमस्याएं एजेंडे में शामिल की जाती हैं, और न ही उनके समाधान हेतु कोई प्रयास दिखाई देता है। सामाजिक प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि कष्ट निवारण समिति को पुनः उसकी मूल भावना और उद्देश्य के अनुरूप क्रियाशील बनाया जाए। ऐसे विषयों को प्राथमिकता मिले जो क्षेत्र की सामूहिक जरूरतों से जुड़े हों, ना कि केवल व्यक्तिगत आग्रहों तक सीमित रह जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीघ्र कोई ठोस पहल नहीं की गई तो आमजन के मन में प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और समस्या समाधान की गंभीरता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा। साथ ही, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश उभरना तय है। अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सब जिला उपायुक्त की देख-रेख में हो रहा है। जिले में हो रहे भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में उपायुक्त भ्रष्टाचारियों का पक्ष ले रहे हैं। कष्ट निवारण समिति में सभी परिवादी परेशान है। कष्ट निवारण समिति में मनमाने ढ़ंग से उपायुक्त परिवाद रख रहे है और प्रमुख परिवादों को मनमर्जी से हटा रहे है। एक तो उपायुक्त दादरी घर से नहीं निकलते, दूसरा ग्रीवेन्स कमेटी का भी स्तर निम्न कर रहे है। इसलिए अधिवक्ताओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने प्रशासन व सरकार से यह भी मांग की है कि तुरंत प्रभाव से उपायुक्त का तबादला किया जाए और कष्ट निवारण समिति में आमजन को न्याय दिलाए जाने की दिशा में कार्य किए जाएं। शॉट्स : दादरी लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन करते, सीएम का पुतला दहन करते हुए शॉट्स बाइट : संजीव तक्षक, अधिवक्ता
3
Report
Jul 31, 2025 01:48:07
Hapur, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित NH-9 पर कार हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।इस कार हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए है। NH- 9 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अमरोहा की ओर से आ रही एक कार अचानक असंतुलित हो गई और सतगुरु होटल के सामने खड़ी वैगनआर और वर्ना गाड़ियों से जा टकराई। हादसे की सूचना पर NH-9 की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल चार लोग सवार थे जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं। पुरुषों के नाम अब्दुल और अरशद बताए गए हैं, जबकि महिलाओं की पहचान डिंपल और रेनू के रूप में हुई है।पुलिस ने तत्काल घायलों को सीएससी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की वजह कार का असंतुलित होना बताया जा रहा है।
6
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 31, 2025 01:45:16
Alwar, Rajasthan:
खेड़ली (अलवर) अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समीप खेड़ली रेल गांव में शमशान के अभाव में खुले में टूटी टीनशैड में दाह-संस्कार को ग्रामीण मजबूर हैं. यहां दो शमशान हैं. जिस पर सभी सुविधाएं है. लेकिन दूसरे श्मशान पर दावे के अनुसार कोई सुविधा नहीं है. अगर सरपंच की बात माने तो ये विवाद की जगह है. क्यों कि पहले यहां रास्ता था. लेकिन अब शमशान का दावा किया जा रहा है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी तथा बारिश तथा सर्दी में छाया, पानी, बैठने को जगह भी नहीं है. जबकि दूसरी जगह सुबिधायुक्त शमशान घाट है. लेकिन आधे गांव के ग्रामीण पुराने शमशान मानते हुए खुलें में दाह संस्कार कर रहे हैं. आज भी बरसात में एक महिला का दाह संस्कार किया गया. ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत सिंह का कहना है कि पुरानी शमशान भूमि पर विवाद है. फिर भी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे. नये शमशान में किसी भी जाति समुदाय को दाह-संस्कार में कोई रोक-टोक नहीं है. दूसरे श्मशान पर ग्रामीण टीनशैड, बाउंड्री,छाया, पानी, बैठक की मांग कर रहे हैं. इस पर विवाद है. जिसको हल किया जाना है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक रमेश खींची ने भी चुनावों के समय पुराने शमशान की दशा हालत सुधारने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया. ग्रामीणों का कहना है कि जब कभी भी राजपूत, ब्राह्मण तथा अन्य समाज द्वारा पुरानी शमशान भूमि पर दाह संस्कार होता है .तो बारिश के दिनों में चिंता जलने में परेशानी आती है. बाइट__प्रशांत सिंह ,सरपंच (नीली टीशर्ट में) बाइट__जय सिंह ग्रामीण (छतरी पकड़े हुए) बाइट__निहाल सिंह बुर्जुग (सफेद कुर्ते में)
9
Report
SPSatya Prakash
Jul 31, 2025 01:30:23
Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नई दिल्ली में की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात. रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के साथ विकास के कामों पर की चर्चा. मांगों को लेकर दिया ज्ञापन. भारतमाला प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण मामले के निराकरण और भ्रष्टाचार के जांच की मांग की. कुम्हारी टोल प्लाजा के अवैध संचालन को बंद करने सहित कुछ अन्य मांग गडकरी से की.....
12
Report
Advertisement
Back to top