Back
कठुआ में आतंकवादियों के संदेहास्पद संचार सेट का पता चला!
Jammu,
Location - Kathua
Searches launched in upper reached of Kathua after communication set of suspected terrorists intercepted
A communication set belonging to suspected terrorists has been intercepted near Najot area which falls in Billawar...
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jind, Haryana:
*19 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जुलाना में*
ब्रेकिंग न्यूज़
*गुलशन चावला रिपोर्टर*
जुलाना विधानसभा में अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे
यह अभिनन्दन जुलाना के नंदगढ़ गांव में किया जाएगा
जुलाना के नन्दगढ़ गांव में जन्म हुआ था रेखा गुप्ता का
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के 51 वे में जन्मदिन को मनाया जाएगा अभिनंदन समारोह में
मुख्यमंत्री नायब सैनी व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा दे सकती है बड़ी सौगात
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_रेलवे कमर्चारी की रेलवे स्टेशन परिसर से रात्री में बाइक चोरी,फुटेज सीसीटीवी में कैद
बाइक चोरी और थार गाड़ी में डाल कर ले गए चोर
BODY_ डिडवाना जिले के नावां में इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा होने लगा है। कल रात्री 3 बजे के बाद नावा रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी रेलवे कर्मचारी की स्पलेंडर बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। जानकारी अनुसार रात्री3 बजे बाद एक युवक रेलवे स्टेशन के मुख्य दरवाजे से स्टेशन परिसर में दाखिल होता है और आराम से स्टेशन परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल को लेकर बाहर निकल जाता है जिसका फुटेज मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आजकल चोरी करने वाले आरोपी भी हाईटेक तरीको से चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी कर चोर द्वारा उसे लग्जरी थार गाड़ी में डाल कर ले गया जिससे कि कही बाइक सीसीटीवी में नही आ सके। सूचना पर नावा पुलिस मौके पर पहुची लेकिन मामला जीआरपी का होने के चलते वापिस लौट आई। मामले की जांच जीआरपी पुलिस द्वारा की जा रही है।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - KURDAYAN
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET SINGH
REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता के कुरडायां गांव में रात को घर की छत पर सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की वारदात को दिया अंजाम
INTRO - कुरडायां गांव में अमरचंद जैन के दो मकान आमने-सामने बने हैं। शुक्रवार की रात अमरचंद और उनकी पत्नी किरण अलग अलग घर में सोने चले गए। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने घर की छत पर सो रही थी रात को चोरी की नियत से घर में घुसे लोगों का विरोध करने पर चोरों ने उसका मुंह दबाकर हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया । सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने मौके पर पंहुच मौका मुआयना किया और वारदात का खुलासा होने तक अस्थाई चौकी लगाने के निर्देश दिए।
BODY- मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के कुरड़ायां गांव में बीती रात घर की छत पर सो रही वृद्ध महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने की खबर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, मेड़ता पुलिस उपाधीक्षक रामकरण मलिंडा, डीएसटी और एफएसएल टीम सहित कई थाना अधिकारी मौके पर पंहुचें। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा हत्या का खुलासा करने एवं क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एक बार शव उठाने से मना कर दिया लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा गणमान्य लोगों से बात कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देने पर शव उठाने पर सहमति बनी।
कुरडायां में बनेंगी अस्थाई चौकी
गांव वालों की मांग पर पुलिस अधीक्षक नागौर ने वारदात का खुलासा नहीं होने तक गांव में अस्थाई चौकी बनाकर ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान कराने के निर्देश दिए
आपको बता दें कि कुरड़ायां गांव में बुजुर्ग दंपति अमरचंद जैन और उनकी पत्नी किरण अकेले ही रहते हैं जिनके दो मकान आमने-सामने बने हैं। बुजुर्ग दंपति के चार पुत्र हैं जो व्यापार के लिए आसाम,जसनगर और कालू- केकीन गांव में रहते हैं।
BG - गांव में हुई इस वारदात के पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस को खरी खोटी सुनाई और कहा कि पूर्व की घटनाओं पर कार्रवाई की होती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों और नशाखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लगाए जाने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
बाइट - 1. नारायण टोगस एसपी नागौर
KAWALJEET SINGH
ZEE MEDIA
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- कौशांबी में बुआ के बेटे ने रिश्ते किए तार-तार, मामी की बेटी से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
ANCHOR- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां एक युवती ने अपने ही बुआ के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले महीने उसका बुआ का बेटा अजय कुमार उसके घर आया था और कहा कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। उसने युवती से कहा कि बच्चों की देखरेख के लिए वह उसके साथ घर चले। भरोसे के चलते युवती उसके साथ चली गई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद ही आरोपी अजय की नीयत बिगड़ गई। पहले उसने अश्लील हरकतें शुरू कीं और जब युवती ने विरोध किया तो उसे डराया और धमकाया। एक रात आरोपी ने परिवार के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। सभी परिजन गहरी नींद में सो गए तो उसी रात आरोपी ने मामी की बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि वह कई दिनों तक उसे डरा-धमका कर रेप करता रहा। घटना के कुछ दिनों बाद जब युवती अपने घर लौटी तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद 3 जुलाई को पीड़िता पिपरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया और कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि तीन जुलाई को एक पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी कि उसके बुआ के बेटे ने उसके साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया गया है। फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
BYTE- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
अतिक्रमण पर गरजा नगर निगम का महाबली
आगरा कैंट स्टेशन रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सड़क और फुटपाथ पर लगी दुकानों पर गरजा महाबली
दर्जनों अतिक्रमण को हटाया गया
लोगों ने बांस बल्ली से बना ली थी दुकानें
सड़क व फुटपाथ पर लगी ठेल ढकेल को भी हटाया गया
अतिक्रमण करने वालों को दी गई चेतावनी
दुबारा अतिक्रमण कर सड़क व फुटपाथ घेरा तो होगी कानूनी कार्यवाही
शाम को लोगों का निकलना हो जाता है मुश्किल
आगरा कैंट और लाल कुर्ती का पुलिस फोर्स रहा मौजूद
पुलिस की मौजूदगी में चला अभियान
बाइट प्रदीप गौतम/निगम अधिकारी
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
फतेहाबाद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे
स्कूल परिसर में अचानक दिखे 2 साँप
सांप दिखाई देने के बाद बच्चों और स्टाफ में मचा हड़कंप
तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया मौके पर, स्नेक केचर ने एक सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
स्नेक कैचर ने बताया यह इंडियन रेड स्नेक है, जो बेहद फुर्तीला होता है, घोड़ा पछाड़ के नाम से भी जाना जाता
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार
6 साल बाद भी शहरी गरीबों को नहीं मिला आवास
आसरा आवास योजना के तहत बनाए गए थे मकान
35 करोड़ की लागत से बनाए गए आवास नहीं किए गए आवंटित
1.5 करोड़ से कमी से नहीं हो सका सेनेटरी का काम
विभागों के बीच तालमेल की कमी से लटक गई योजना
डीएम ने लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई का दिया आदेश
सीडीओ का सौंपी मामले की जांच
बाइट-जितेंन्द्र प्रताप सिंह-DM kanpur
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र- खंडार
खबर लोकेशन-झोझेश्वर धाम(खंडार)
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- रणथंभौर अभ्यारण्य में तेज बारिश से झोझेश्वर महादेव का झरना हुआ जलप्रपात में तब्दील, देखने उमड़ी भीड़।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र में हो रही लगातार तेज बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को नया रूप दे दिया है। विशेषकर झोझेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित झरना एक बार फिर पूरे वेग से बहने लगा है। लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना अब एक शानदार जलप्रपात का रूप ले चुका है, जिसे देखने के लिए दूर-दराज़ से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
खबर:- झोझेश्वर महादेव मंदिर धार्मिक ही नहीं, प्राकृतिक दृष्टि से भी एक आकर्षक स्थल माना जाता है। मानसून के दौरान यहां का झरना जीवंत हो उठता है, और इस बार की भारी बारिश ने इसे और भी भव्य बना दिया है। पहाड़ियों से गिरते पानी की गर्जना और हरियाली से आच्छादित वातावरण ने इस स्थान को एक अद्भुत दृश्य में बदल दिया है। झरने के आसपास के गांवों जैसे लहसोड़ा, बोदल, भैरूपुरा, और खंडार क्षेत्र से सैकड़ों लोग झरने और आसपास गिरते अन्य पहाड़ी झरनों को देखने पहुंचे। स्थानीय युवाओं और परिवारों ने मोबाइल कैमरों से वीडियो और फोटो लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह स्थल और भी चर्चा में आ गया।
बैकग्राउंड:- अभ्यारण्य क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे झरने के अत्यधिक पास न जाएं क्योंकि फिसलन और पानी के तेज बहाव से हादसे की आशंका बनी रहती है। वन विभाग की टीम भी सतर्क है और भीड़ पर निगरानी रख रही है। झोझेश्वर महादेव का यह झरना न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता का उदाहरण है, बल्कि मानसून के दौरान क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन महत्व को भी उजागर करता है।
विजुअल अटैच।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी के ग्रामीण इलाकों में हुई जोरदार बारिश का ढीमरखेड़ा के गर्राघाट पुल पर चढ़ा पानी, बेलकुंड समेत कई नदियाँ उफान पर..ग्राउंड रिपोर्ट
एंकर - कटनी जिले में बीते दो दिनों से जारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत बेलकुंड, मोरी, हिरन और सुआ नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया है। बेलकुंड नदी में उफान के चलते गर्राघाट पुल के ऊपर कटनी में बारिश का कहर:गर्राघाट पुल पर बाढ़ का पानी, बेलकुंड समेत कई नदियाँ उफान पर,आवागमन ठप
एंकर - कटनी जिले में बीते दो दिनों से जारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत बेलकुंड, मोरी, हिरन और सुआ नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया था ..बेलकुंड नदी में उफान के चलते गर्राघाट पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को पुल पार न करने की सख्त चेतावनी दी है। बावजूद इसके, कई लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते और नदी में उतरते दिखाई दे रहे हैं।से पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को पुल पार न करने की सख्त चेतावनी दी है। पिछले वर्ष आई बाढ़ के बाद लोगों में अभी भी दहशत में है हमारे संवाददाता नितिन चावरे
ने ढीमरखेड़ा में लोगों से बात की
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
कल रात पटना में व्यवसायी की हत्या पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि...
नीतीश कुमार जी ने एसआईटी गठन किया है कार्रवाई शीघ्र की जाएगी.. एक-एक बिंदु को जांच करने का काम सरकार करेगी कोई भी अपराधी किसी भी हालत में बचाने वाला नहीं है इतना जरूर स्पष्ट रखिए....
byte : सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार
0
Share
Report